सुनीता विलियम्स पर निबंध हिंदी में / Essay on Sunita Williams in Hindi

Ticker

सुनीता विलियम्स पर निबंध हिंदी में / Essay on Sunita Williams in Hindi

सुनीता विलियम्स पर निबंध हिंदी में / Essay on Sunita Williams in Hindi

sunita williams,essay on sunita williams,10 lines essay on sunita williams,10 lines on sunita williams,sunita williams essay in english,10 easy lines on sunita williams,sunita williams space walk,ten easy points on sunita williams,sunita williams in india,sunita williams from space,10 easy lines on sunita williams for lkg,10 easy lines on sunita williams for ukg,10 easy lines on sunita williams in english,sunita williams at space,sunita williams live
                      सुनीता विलियम्स पर निबंध हिंदी में

नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारे एक और नये आर्टिकल पर। आज की पोस्ट में हम आपको सुनीता विलियम्स पर निबंध हिंदी में (Essay on Sunita Williams in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे एवं इस निबंध से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पर भी परिचर्चा करेंगे। ये सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित हैं। तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में भी शेयर करिए।


Table of Contents

1. प्रस्तावना

2. जन्म

3.शिक्षा

4.विवाह

5.व्यक्तिव

6.कार्य

7.अंतरिक्ष यात्री बनने का सफर

8.नासा में प्रशिक्षण

9.मिशन अटलांटिस

10.उपसंहार


सुनीता विलियम्स पर हिंदी में निबंध


1. प्रस्तावना

'अन्तरिक्ष परी' के नाम से जानी जाने वालीं और अन्तरिक्ष में 195 दिन तक रहकर रिकार्ड बनाने वालीं सुनीता विलियम्स से कौन परिचित नहीं है । विलियम्स भारतीय मूल की दूसरी अन्तरिक्ष यात्री हैं। सुनीता विलियम्स एक ऐसी महिला हैं, जिन पर उनके माता-पिता को गर्व है। आज भारत में बहुत से लोग उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं।


2. जन्म

सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितम्बर, 1965 में, क्लीवलैण्ड, ओहियो, यूएसए में हुआ था। सुनीता के पिता का नाम दीपक एन. पांडया है । 


3.शिक्षा

सुनीता ने अपनी छठी कक्षा तक की शिक्षा हिलसाइड एलीमेन्ट्री स्कूल से प्राप्त की । इसके बाद सातवीं से नौवीं तक की शिक्षा उन्होंने न्यूमैन जूनियर हाई स्कूल से प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने दसवीं से बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा निधाम हाई स्कूल से प्राप्त की। उनकी प्रिय अध्यापिका थीं-मिसेज एन्जीला डी नैपोली, जो उन्हें पांचवीं कक्षा में पढ़ाती थीं । उम्र बढ़ने के साथ-साथ सुनीता पर निधाम स्कूल का प्रभाव बढ़ता चला गया। यही वह स्कूल था, जहां से उसे बुलन्दियों को छूने की प्रेरणा मिली। सुनीता ने 1983 में निधाम हाई स्कूल पास किया। उन्होंने गणित और विज्ञान में टॉप किया। फिर भी, उनका मानना था कि वह पूरी तरह से नम्बर वन नहीं हैं, बस वह ठीक-ठाक हैं । वह हमेशा कक्षा में सभी विषयों में सबसे ऊंचे नम्बर प्राप्त करती थीं। इसके साथ ही उन्होंने तैराकी में सैकड़ों पदक जीते। 


4.विवाह

यूनाइटेड स्टेटस नेवल एकॉडमी ने कई प्रकार से सुनीता के जीवन को नया रूप दिया । सुनीता इसी एकॉडमी में माइकल विलियम्स से मिलीं, जो वहां उनके सहपाठी थे। पहले वह उनके खास दोस्त बने और अब वह 18 वर्ष से सुनीता के पति हैं । सुनीता ने एकॉडमी से बी०एस० शारीरिक विज्ञान में डिग्री प्राप्त की। मई 1987 में, उन्होंने यूनाइटेड स्टेटस नेवल एकॉडमी से यूनाइटेड स्टेसस नेवी में आधिकारिक पहचान चिह्न प्राप्त किया । उसके बाद जल्द ही सुनीता और माइकल विवाह सूत्र में बन्ध गये । वैवाहिक कार्यक्रम सेंट जॉसफ चर्च, वुडस हॉल, कैप कोड मे सम्पन्न हुआ । इस चर्च में सबसे पुराना मैरी पार्क है, जो मदर मैरी को समर्पित है। 


5.व्यक्तिव 

व्यवसायिक तौर पर, सुनीता को नेवल कोस्टल सिस्टम द्वारा छह महीने का अस्थायी कार्य दिया गया, जहां उन्होंने 'बेसिक डाइविंग ऑफिसर' का पद ग्रहण किया और फिर पॉयलट के रूप में समुद्री जहाज चालक की ट्रेनिंग ली जुलाई 1989 में सुनीता को समुद्री जहाज चालक का पद मिला। सुनीता पनामा सिटी, एफ एल गयीं और उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि उन्हें समुद्री गोताखोर के लिए आमन्त्रित किया गया। अब उनके पास दो विकल्प थे, पहला, समुद्री गोताखोर और दूसरा, समुद्री जहाज चालक ।


6.कार्य

एक ओर, समुद्री गोताखोर की ट्रेनिंग नासा में उन्हें अन्तरिक्ष यात्री बनने में दो प्रकार से मदद कर सकती थी। पहले, गोताखोर होने पर आप जीवित रहने के लिए केवल ऑक्सीजन के साथ ही आराम से पानी के अन्दर चलना सीखते हैं। दूसरे, समुद्री गोताखोर के कार्य के अनुसार, आप पानी के अन्दर काम करना, चीजों को जोड़ना, बोल्ट को टांका लगाना या कसना आदि सीखते हैं । यह अनुभव अन्तरिक्ष यात्री के अनुभव से बहुत मेल खाते हैं; क्योंकि अन्तरिक्ष यात्री को भी अन्तरिक्ष की यात्रा पर जाने के लिए भारहीन होकर कार्य करने का अभ्यास कराया जाता है। तब सुनीता एच 46, सीकनाइट की प्रारम्भिक ट्रेनिंग के लिए हैलीकाप्टर कॉमबेट सपोर्ट स्काड्रन 3 गयीं। इस ट्रेनिंग को समाप्त करने के बाद उन्हें नॉरफाल्क, विरजिनिया, मैडिटेरेनियन, रेड सी और परशियन खाड़ी में रेगिस्तान के सुरक्षा कवच और वहां सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हैलीकाप्टर कॉमबेट सपोर्ट स्काड्रन 8 ने नियुक्त किया । सितम्बर 1992 में, सुनीता हयूरीकैन एन्ट्रीयू रिलीफ ऑपरेशन के लिए मियामी, फ्लोरिडा भेजी गयी एच 46 सेना दल की ऑफिसर इन्चार्ज थीं । सुनीता को युनाइटेड स्टेटस नेवल टेस्ट पायलट स्कूल के लिए चुना गया और उन्होंने जनवरी 1993 में अपना सत्र आरम्भ किया । 


सुनीता विलियम्स,विलियम शेक्सपियर पर हिन्दी निबंध,कल्पना चावला निबंध हिंदी में,विलियम शेक्सपियर पर निबंध,सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में जाने वाली दूसरी महिला,कल्पना चावला पर हिंदी निबंध,अंतरिक्ष परी सुनीता विलियम्स,sunita williams सुनीता विलियम्स,निबंध लेखन हिंदी,कल्पना चावला पर निबंध,standard 8 hindi chapter 3 अंतरिक्ष परी सुनीता विलियम्स,class 8 gbse hindi chapter 3 अंतरिक्ष परी सुनीता विलियम्स
Essay on Sunita Williams in Hindi

7.अंतरिक्ष यात्री बनने का सफर

दिसम्बर 1993 में स्नातक के बाद, उन्हें रोटरी विंग एअर क्राफ्ट टेस्ट डायरेक्टरेट के लिए एच 46 प्रोजेक्ट ऑफिसर के तौर पर और टी-2 में वी-22 चै पायलट के तौर पर नियुक्त किया गया । जब वह 1998 में यू एस एस, साइपेन बोर्ड में थीं, तब उन्हें अन्तरिक्ष यात्री प्रोग्राम के लिए चुना गया । उन्होंने तीस से भी ज्यादा विभिन्न एयर क्राफ्ट में 2300 घण्टे तक उड़ाने भरीं । इस प्रकार वह उड़ान के पेशे में आ गयीं और फिर जब उन्हें विंगस प्राप्त हो गये, तो वह जहाजों के बेड़े में से निकलकर पैक्स रिवर, वी ए में टेस्ट पायलट स्कूल में गयीं, फिर नासा में और फिर अन्तरिक्ष यात्री के लिए ।


8.नासा में प्रशिक्षण

सुनीता ने 1998 में नासा में अपना प्रशिक्षण आरम्भ किया और इसी वर्ष स्पेस स्टेशन प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए उनका चयन किया गया । 9 दिसम्बर, 2006 को एसटीएस-116 के सदस्यों के साथ स्पेस शटल लांच होने के बाद सुनीता 11 दिसम्बर 2006 को अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पहुंची 116 दिसम्बर, 2006 को सुनीता बॉब करबीम के साथ अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन की सीमा के बाहर घूमीं। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन की रिवायरिंग समाप्त की । फिर से 31 जनवरी और 4 एवं 9 फरवरी को सुनीता ने माइकल लोपेज, अलेग्रिया के साथ तीन अन्तरिक्ष के चक्कर पूरे किये, जिसमें से तीसरा चक्कर 6 घण्टे 40 मिनट में पूरा किया। तब सुनीता विलियम्स ने महिला अन्तरिक्ष यात्री कैथ्रेटन सी० थोर्नटान द्वारा अधिक समय तक अन्तरिक्ष में घूमने के समय के रिकार्ड को तोड़ते हुए 29 घण्टे 17 मिनट तक अन्तरिक्ष में घूमने का रिकार्ड रजिस्टर्ड करवाया ।


9.मिशन अटलांटिस

16 अप्रैल, 2007 को रेस नम्बर 14000 लिखी हुई नेवी की टी-शर्ट पहनकर और कष्टदायक कवच पहनकर जब सुनीता को ट्रेड मिल पर रस्सियों द्वारा नीचे किया गया, तब सुनीता ने 4 घण्टे 24 मिनट में रेस पूरी की। इस प्रक्रिया में, उन्होंने वास्तव में 121600 किलोमीटर की दूरी तय की, जो विश्व के तीन चक्कर काटने के बराबर है ।19 जून को अन्तरिक्ष यान अटलांटिस अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी के लिए रवाना हो गया । अटलांटिस में सुनीता विलियम्स समेत कुल दस अन्तरिक्ष यात्री थे । अटलांटिस के पृथ्वी की ओर रवाना होने से पहले अटलांटिस यान के अन्तरिक्ष वैज्ञानियों ने आखिरी स्पेसवॉक भी पूरी की । यान के कमाण्डर रिक स्टर्कोप और पायलट ली आर्कमबाल्ट ने भारतीय समयानुसार रात आठ बजकर 12 मिनट पर अटलांटिस को उसके बर्थिंग पोर्ट से अलग किया और इसके बाद स्टेशन का चक्कर लगाया। अटलांटिस के अन्तरिक्ष वैज्ञानिकों ने स्टेशन पर दो नये सौर ऊर्जा पंख स्थापित किये, जिनके जरिये यूरोप और जापान द्वारा स्थापित की गयी प्रायोगशालाओं को विद्युत की आपूर्ति होगी । अटलांटिस को 21 जून, 2007 को भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 20 मिनट पर फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर पर उतरना था, लेकिन अमरीकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने खराब मौसम के कारण अटलांटिस की वापसी अगली रात्रि के लिए टाल दी। 22 जून रात 11.45 से लैंडिंग के अगले प्रयास आरम्भ कर दिये गये। 22 जून को आसमान में 80,000 फुट की ऊंचाई पर घने बादल छाये रहे । भारतीय समयानुसार 22 जून रात एक बजकर 19 मिनट पर केलीफोर्निया स्थित एडवडर्स एयर बेस पर अटलांटिस 19 डिग्री के कोण से रनवे नम्बर 22 पर सुरिक्षत उतर गया। इसके साथ ही सुनीता सितारों की दुनिया में अपना मिशन पूरा करके अपने छह सदस्यों सहित सुरक्षित धरती पर उतरीं। पूरे विश्व में खुशी की लहर दौड़ गयी ।


अटलांटिस कमाण्डर रिक स्टरको और पायलट ली आरचमबाउल्ट को मिशन कन्ट्रोल ने सबसे पहले गुरुत्वाकर्षण वायुमण्डल की परिधि कक्षा में प्रवेश की अनुमति दी । उस समय अटलांटिस की स्पीड 28000 किलोमीटर प्रति घण्टा थी । तब 16 मिनट के लिए अटलांटिस का नासा से सम्बन्ध विच्छेद हो गया, जो कि इस प्रक्रिया का एक भाग है। इसके बाद पायलट ने जब अपना पहला सन्देश नासा को भेजा, तो वैज्ञानिकों की खुशी का ठिकाना न रहा ।


10.उपसंहार

सुनीता विलियम्स एक ऐसी 'साधारण महिला' हैं, जिन्होंने अपने विलक्षण परिवार की सहायता से उन बुलन्दियों को प्राप्त किया है, जिसके कारण आज पूरा विश्व उन्हें 'अन्तरिक्ष परी' के नाम से सम्बोधित करता है। सुनीता विलियम्स ने अपने जीवन में कई चरित्रों को निभाया है जैसे समुद्री जहाज चालक, हैलीकाप्टर चालक, बाद में टेस्ट चालक, व्यवसायिक समुद्री जहाज चालक, तैराक, जानवरों से प्यार करने वाली, मैराथन में भाग लेने वाली और अब अन्तरिक्ष यात्री तथा विश्व रिकार्ड बनाने वाली भारतीय मूल की दूसरी अन्तरिक्ष यात्री ।


FAQs


1.सुनीता विलियम्स कौन थी?

उत्तर-सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री थी।


2.सुनीता विलियम्स का जन्म कब एवं कहां हुआ था?

उत्तर-सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितम्बर, 1965 में, क्लीवलैण्ड, ओहियो, यूएसए में हुआ था।


3.सुनीता विलियम्स के पिता का क्या नाम है ?

उत्तर- सुनीता विलियम्स के पिता का नाम दीपक एन. पांडया है।


4.'अन्तरिक्ष परी' के नाम से किसे जाना जाता है?

उत्तर-'अन्तरिक्ष परी' के नाम से सुनीता विलियम्स को जाना जाता है।


इसे भी पढ़ें👇👇


सुनीता विलियम्स पर निबंध


सर आइजैक न्यूटन पर निबंध




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2