विराट कोहली जीवन परिचय | Virat Kohli biography in Hindi
विराट क्रिकेट की दुनिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे हर कोई जानता है यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है यह दाएं हाथ से खेलने वाले सबसे होनहार क्रिकेटरों में से एक है। वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं इसके अलावा सन 2003 से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कप्तान हैं। उनका क्रिकेट के प्रति बचपन से रूझाव था। जिसको देखकर उनके पिता ने इनको सही मार्गदर्शन दिया और आगे बढ़ाया जिससे आज यह इस मुकाम पर पहुंचे। क्रिकेट में दिए गए उनके योगदान के लिए इनको 2017 में पद्यनश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विराट कोहली जीवन परिचय | Virat Kohli biography in Hindi |
Table of contents
Virat Kohli birth, caste, family (विराट कोहली का जन्म जाती परिवार की जानकारी)
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है जो पेशे से आपराधिक वकील हैं। और उनकी माता का नाम सरोज को दिली है जो एक ग्रहणी है। विराट कोहली का एक भाई जिसका नाम विकास कोहली है और एक बहन भी है जिसका नाम भावना कोहली है। विराट कोहली जब 3 साल के थे तभी इन्होंने बैट को हाथ में लिया था। इसके बाद उनकी रुचि क्रिकेट में ज्यादा दिखाई देने लगी और क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने लगे। अपने संतान की रुचि क्रिकेट में देखकर विराट कोहली के माता पिता ने इनको क्रिकेट की तैयारी करने का प्रतोसाहन दिया। विराट कोहली क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने के लिए दिल्ली के प्रसिद्ध क्रिकेटर कोच राजकुमार शर्मा के पास जाया करते थे।
विराट कोहली का जीवन परिचय
विराट कोहली का करियर (Virat Kohli career history)
प्रारंभिक करियर
विराट कोहली की दुनिया के बहुत ही बड़े खिलाड़ी साबित हुए हैं। यह एक मिडिल ऑर्डर बैट्समैन है जिसे यह आराम से वेटिंग कर पाते हैं इसी के साथ यह राइट कॉमर्स के बॉलर भी हैं। सन 2002 में इन्होंने अंडर फिफ्टीन खेला था। इसके बाद सन 2004 में अंडर 17 में इनका चयन हुआ, दिनों दिन उनके खेल के तरीके में हुए बदलाव से सन 2006 में फर्स्ट क्लास डिबेट के लिए खेल तथा 2008 में यह अंडर-19 के लिए चुने गए। इनका पहला 19 विश्व कप मैच मलेशिया में हुआ तथा इस मैच में इंडिया की जीत हुई। यहां से उनके करियर ने एक अलग मोड़ ले लिया था इसके बाद इनका प्रदर्शन देखकर इनका चयन वनडे इंटरनेशनल के लिए हुआ। इन्होंने यह मैच मात्र 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ खेला यह उनके लिए बड़ी गर्व की बात थी कि इतनी जल्दी उनके एक के बाद मैच में सिलेक्शन होते गए तथा सन 2011 में वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला तथा उसमें भी इंडिया की जीत हुई इसी के साथ सन 2011 में इन्होंने टेस्ट में खेलना शुरू किया और टेस्ट मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया। सन 2013 में इन्होंने ओडीआई में शतक बनाकर खुद को साबित कर दिया। इनके बाद 20-20 मैच खेल कर उसमें भी लगातार सफल हुए तथा सन 2014 में तथा 16 में दो बार मैन ऑफ द मैच का किताब जीता। इसी के साथ इन्होंने वर्ष 14 से 17 तक लगातार एक समान खेल कर भारत की जीत दर्ज करवाई, इतनी उम्दा प्रदर्शन के बाद उनकी गिनती सबसे अच्छे बल्लेबाजी में होने लगी।
विराट कोहली की शिक्षा तथा निजी जानकारी (Education and professional information of Virat Kohli)-
इनकी प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई थी। इनका विशेष ध्यान क्रिकेट पर था जिसके चलते मात्र 89 साल की उम्र में उनके पिता ने इनको क्रिकेट क्लब में दाखिला दिला दिया। जिससे यह सही तरीके से क्रिकेट सीख सके जिस स्कूल में इनकी प्रारंभिक शिक्षा चल रही थी वहां सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दिया जाता था। खेल का प्रशिक्षण नहीं दिया जाता था तब उनके पिता ने उनकी स्कूल बदलने की सोच ही तथा ऐसी स्कूल में दाखिला दिलाया जहां पर शिक्षा तथा खेल दोनों पर ध्यान दिया जाता है वह कक्षा नवी से इनको सेवियर कौन वेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पश्चिम विहार दिल्ली में दाखिला दिला दिया। खेल में रुचि होने के कारण इन्होंने मात्र 12वी तक शिक्षा हासिल की तथा पूरी तरह से क्रिकेट पर मेहनत करी। इन्होंने राजकुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट सीखना सुमित डोगरा नाम की अकादमी में पहला मैच खेला।
विराट कोहली की शादी (Virat Kohli’s Marriage) –
अनुष्का शर्मा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है. विराट और अनुष्का ने सन् दो हजार तेरह मे एक ऐड कंपनी के लिये साथ काम किया था, यह इन दोनों की पहली मुलाकात थी. उसके बाद इनकी दोस्ती हुई तथा यह दोस्ती गहरी हुई, जिसके चलते इनकी डेटिंग की खबरे सामने आई, तथा अनुष्का अपने बहुत व्यस्त शेडूल मे भी इनका मैच देखने जाती थी. यह एक दूसरे से सही मायने मे बहुत प्यार करते थे पर बीच मे कुछ विवाद भी हुए पर यह दोनों बहुत से विवादों के बाद भी एक हुए. दिसम्बर,2017 मे विराट और अनुष्का, इटली में विवाह के बंधन मे बंध गये.
विराट कोहली की आय (INCOME OF VIRAT KOHLI)-
यह भारतीय क्रिकेट टीम के काफी महंगे क्रिकेटर है इनकी हर मैच की इनकम लाखों करोड़ो मे है. इसके अलावा भी इनके आय के कई और स्त्रोत है. इनकी आय कि कुछ जानकारी निचे टेबल में एड की गई है.
टेस्ट मैच का करियर
सन 2014 में एमएस धोनी को चोट लग जाने की वजह से यह कप्तान बने, इन्होंने पहले पारी में 115 रन बनाए यह टेस्ट में लगातार 4 शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। दूसरी पारी में 364 रन का टारगेट था। जिसमें इन्होंने 195 रन बनाए तथा 315 ही रन पर मैच बहुत अच्छे से खेला गया था। इसी तरह जब से इको टेस्ट मैच की कप्तानी दी। तब से आज तक इन्होंने बहुत अच्छा खेल तथा अपनी कप्तानी को पूरी तरह निभाया।
विराट कोहली के जीवन की दिलचस्प बाते (Interesting Facts Of VIRAT KOHLI’S Life) –
इनके जीवन की बहुत अच्छी और दिलचस्प बातें है जिसमे इनके जीवन के कई तथ्य जुड़े है जैसे-
सन् 2006 मे जब गंभीर बीमारी से इनके पिता की मृत्यु हुई थी, तब इन्होंने सब भूल कर रनजी सीरीज मे कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलने का फैसला लिया, जों इनके लिये बहुत मुश्किल था. इसमें इन्होंने अपनी टीम के लिये 90 रन बनाये.
पूरे वर्ल्ड मे मात्र आठ क्रिकेटरों ने 20 ओडीआई मे शतक बनाई है उन आठ मे यह भी आते है. यह 20 ओडीआई मे शतक लगाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर है इनके पहले सचिन तेंदुलकर का नाम था.
ये सचिन, सौरव और एमएस धोनी के बाद ओडीआई मे तीन साल मे लगातार एक हजार रन से अधिक बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बने.
यह 1000, 3000, 4000 तथा 5000 रन का रिकार्ड बनाने वाले सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर है. इसी के साथ ये रिचर्ड के साथ साझा करते हुए 5000 रन बनाने वाले सबसे तेज इंटरनेशनल क्रिकेटरों मे से एक है.
न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व कप्तान ने इनकी तारीफ मे कहा था कि, “ कोहली एक ऐसे खिलाड़ी है जों राहुल द्रविड की तीव्रता , वीरेंद्र सहवाग की उम्मीदों, तथा सचिन की सीमा के भी परे है” इन सबकी उम्मीदों को पूरा करेंगे और आज उन्होंने यह कर दिखाया.
ये अपने हाथ पर टेटू बनवाने वाले कुछ भारतीय खिलाडियों मे से एक है तथा इन्होंने गोल्डन ड्रेगन का बहुत ही अच्छा और स्पष्ट टेटू बनवाया है.
इनको पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है. मैदान पर यह एक तीव्र खिलाड़ी के रूप मे आकर भारत का नेतृत्व करते है.
यह पढ़ने मे बहुत होशियार थे, इनके शिक्षक भी यह बात बोलते थे . इनको हिस्ट्री और मेथ्स मे बहुत दिलचस्पी थी.
यह अपने फ्री समय मे क्रिकेट के हाईलाइट्स के वीडियो देखते थे. इनका खुदका दिल्ली मे एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम नूएवा है यह मांसाहारी खाने का शौक रखते है.
एक टिप्पणी भेजें