Up B.Ed Counselling Date 2023 // पहले चरण काउंसलिंग शेड्यूल जारी

Ticker

Up B.Ed Counselling Date 2023 // पहले चरण काउंसलिंग शेड्यूल जारी

Up B.Ed Counselling Date 2023: पहले चरण काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इन दस्तावेज का होना जरूरी @bujhansi.ac.in


Up B.Ed Counselling Date 2023


हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नया आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Up B.Ed Counselling Date 2023: पहले चरण काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इन दस्तावेज का होना जरूरी के बारे में बताने वाले हैं तो अगर आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और मित्रों मैं ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहे


Up B.Ed Counselling Date 2023: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी द्वारा आयोजित 2 वर्षीय यूपी B.Ed की परीक्षा 15 जून को आयोजित की गई जिनमें करीब उत्तर प्रदेश के लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा को दिए जिनके परिणाम 30 जून को ऑफिशियल रूप से जारी किया गया ऐसे में काउंसलिंग डेट को लेकर नई ताजा खबर आ चुकी है जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है जो कि इस पोस्ट की मदद से पूरी जानकारी दी गई है।


यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के एडमिशन से पहले काउंसलिंग कई चरणों में आयोजित की जाती है रैंक के अनुसार कॉलेज प्रदान की जाती है सभी उम्मीदवार को काउंसलिंग में हिस्सा लेना पड़ता है जिसके बारे में भली-भांति पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है आइए इस आर्टिकल की मदद से पूरी जानकारी को प्राप्त करते हैं।


उत्तर प्रदेश राज्य में B.Ed करने के लिए इस वर्ष 2510

कॉलेज निर्धारित हैं जिनमें 2 लाख 53 हजार सीट है, इनमें 117 राजकीय अनुदानित महाविद्यालयों में 7800 सीटें जबकि स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित 2393 कॉलेज में 2,45,220 सीटों पर एडमिशन इस बार दिया जाएगा यूपी बीएड काउंसलिंग 10 जुलाई 2023 से प्रस्तावित है।



                   

                    Table of Contents


1. Up B.Ed Counselling Date 2023: Overview

2. Up B.Ed Counselling Date 2023: जानिए शेड्यूल

3. काउंसलिंग से पहले इन यूनिवर्सिटी के बारे में जाने 

4. Up B.Ed Counselling Fees

5. Documents Required For Up B.Ed Counselling 2023

6. यूपी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 7. Up B.Ed Counselling Date 2023: FAQ's

7.1. यूपी B.Ed की काउंसलिंग कब से प्रारंभ होगी?

7.2. यूपी B.Ed की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?



  

  

परीक्षा का आयोजन

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (sieft)

Session

2023

Exam name

Up B.Ed

Examination

Entrance Exam

Up B.Ed Counselling

Date 2023



10-07-2023

Category

Up B.Ed Counselling

Official Website

https://bujhansi.ac.in



उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की परीक्षाएं 15 जून को आयोजित की गई जिनके परिणाम 30 जून को जारी किया गया जिनमें करीब लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा को दिए थे सभी के ठीक-ठाक रैंक प्राप्त हुआ है कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके थोड़ा बहुत कम रैंक होने की वजह से इस बार करीब चार लाख के आसपास रैंक निर्धारित की गई है कई चरणों में काउंसलिंग आयोजित की जाएंगी पहले चरण की काउंसलिंग 10 जुलाई से शेड्यूल जारी किया गया है।


यूपी बीएड काउंसलिंग 2023    -–     शेड्यूल


काउंसलिंग प्रारंभ तिथि              —     10/07/2023         

काउंसलिंग समाप्त होने की तिथि  —.    – – – – – – – 


  

  • लखनऊ यूनिवर्सिटी

  • डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा

  • चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली

  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी


  • संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी वाराणसी

  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर

  • दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी

  • प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज

  • साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर 

  • महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी आजमगढ़

  • सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु

  • जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया

  • ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी लखनऊ  

  • राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी अलीगढ़

  • गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा

  • डॉक्टर राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी अयोध्या

  • मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर

 

            


यूपी B.Ed काउंसलिंग फीस से संबंधित तालिका विवरण में पूरी जानकारी दी गई है।


Particulars


Up B.Ed Counselling Fees

Up B.Ed Counselling Registration Fees

€750

Advance Fees For

Appearing in Counselling



$5,000




यूपी B.Ed काउंसलिंग के दौरान क्या दस्तावेज होना उम्मीदवार के पास तो जरूरी है इन सभी के विवरण नीचे दिए गए हैं-


  • हाई स्कूल सर्टिफिकेट

  • एप्लीकेशन फार्म

  • एडमिट कार्ड

  • एलॉटमेंट लेटर

  • यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम स्कोर कार्ड

  • फीस रिसीविंग

  • इंटर सर्टिफिकेट

  • आईडी प्रूफ

  •  हस्ताक्षर

  • पासपोर्ट साइज फोटो

      


उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के काउंसलिंग करने से संबंधित जानकारी के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और मुख्य पृष्ठ पर दिख रहे B.Ed काउंसलिंग वाले विकल्प पर क्लिक करके काउंसलिंग डेट से संबंधित पूरे चरण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं मांगे गए समस्त विवरण के बारे में काउंसलिंग के दौरान दर्ज कर सकते हैं काउंसलिंग से संबंधित फीस भुगतान को करने के बाद काउंसलिंग आवेदन फार्म को सम्मिट करके पीडीएफ के रूप में फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।


  • यूपी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के आधिकारिक वेबसाइट https://bujhansi.ac.in पर जाएं।

  • मुखपृष्ठ पर दिए गए B.Ed ऐडमिशन काउंसलिंग वाले विकल्प पर क्लिक करें।

  • काउंसलिंग संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें।

  • काउंसलिंग से संबंधित फीस को भुगतान करें।

  • कॉलेज को चयन करके अंतिम चरण में लॉक करें।

  • उम्मीद है B.ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कर लिए होंगे

        



यूपी B.Ed पहले चरण की काउंसलिंग 10 जुलाई से प्रारंभ हो सकती है।


ये भी पढ़ें - 👇👇👇


👉 Up B.Ed Counselling Date 2023



Up B.Ed Counselling Date 2023: FAQ's


यूपी B.Ed पहले चरण की काउंसलिंग 10 जुलाई से प्रारंभ हो सकती है।


यूपी B.Ed काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक साइट https://bujhansi.ac.in पर जाकर मांगे तो पूरे विवरण को दर्ज करके काउंसलिंग से संबंधित रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।



Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2