अरिजीत सिंह का जीवन परिचय//Arijit Singh biography in Hindi
मुंबई एक ऐसी जगह है जो कि छोटे शहरों से आए हुए लोगों से बनी हुई है और खासकर अपना भाग्य आजमाने के लिए यहां पर लोग आते हैं लेकिन दोस्तों जो सबसे जरूरी होता है हार्ड वर्क यह बोल युवा दिलों की धड़कन और बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अरिजीत सिंह की जिन्होंने अपनी इस शानदार गायकी के दम पर म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।
![]() |
अरिजीत सिंह का जीवन परिचय//Arijit Singh biography in Hindi |
Table of contents
आज के समय में भी हर डायरेक्टर के फेवरेट सिंगर बन चुके हैं और उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मौजूदा समय में शायद ही कोई ऐसा खेल में आता है जिसमें की इसका कोई गाना ना हो लेकिन दोस्तों शुरुआत से ही अर्जित सिंह के लिए ऐसा नहीं था इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें दिन-रात कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करना पड़ा।
शुरुआत में कैसे भी करके गाने का मौका मिला और कोई ना कोई ऐसी रुकावट आ गई जिससे कि इसका गाना रिलीज नहीं हो सका और अपने खर्चों को चलाने के लिए इन्होंने छोटे एडवरटाइजिंग के लिए म्यूजिक पर कंपोज किया और लेकिन एक बार बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
और अपनी मिलोडी गाने से सभी का दिल जीत लिया अर्जित सिंह का जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जियागंज में 25 अप्रैल 1987 को हुआ था इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई राजा विजय सिंह विद्या मंदिर से की वैसे तो अर्जित सिंह को बचपन से म्यूजिक का काफी शौक था। पर इसी 100 की वजह से छोटी उम्र से ही ट्रेनिंग दिलवाई गई थी।
शुरुआती समय में उन्होंने अपनी मामी और नानी साथ घर पर ही संगीत सीखे और जब थोड़े वह बड़े हो गए तो उन्होंने हजारी भाइयों के साथ संगीत सीखना शुरू कर दिया इसमें राजेंद्र प्रसाद हजारी ने इनको इंडियन क्लासिक म्यूजिक सिखाइए वहीं उनके साथ धीरेंद्र भाई प्रसाद हजारी ने तबला बजाना भी सिखाया।
साथ ही बिरेंद्र प्रसाद हजारी से अर्जित ने पॉप म्यूजिक शिक्षा और जब वह सिर्फ 9 साल के थे तो उनके सरकार की ओर से इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में ट्रेनिंग की स्कॉलरशिप भी मिली उसके वजह से वह महारत हासिल करने में भी कामयाब रहे अर्जित के अनुसार वह अपने स्कूल के समय में एक ठीक-ठाक विद्यार्थी हुआ करती थी लेकिन वह म्यूजिक को बहुत ही ज्यादा महत्व देते थे।
अजीत के करियर की शुरुआत की जाए तो उन्होंने 18 साल की उम्र में फेम गुरुकुल के नाम के शो में भाग लिया। जेसीबी फाइनल पर पहुंचकर छठी नंबर पर रही और इसी शो के दौरान मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की नजर अर्जित की टैलेंट पर पड़ा और अर्जित के अंदर टैलेंट को पहचान कर अपनी अगली फिल्म सांवरिया के लिए उनमें यू शबनमी गाना गाया।
![]() |
अरिजीत सिंह का जीवन परिचय//Arijit Singh biography in Hindi |
लेकिन बाद में इस स्क्रिप्ट में बदलाव होने के कारण वह गाना रिलीज नहीं हो सका। और आगे चलकर टिप्स कंपनी के हेड कुमार तौरानी ने भी अजीत को एक एल्बम के लिए साइन किया लेकिन यह एल्बम भी किसी कारण से रिलीज नहीं हुई अब यह दौर था जब अरिजीत सिंह को मौके तो मिल रहे थे पर किसी न किसी वजह से उनकी गाने रिलीज नहीं हो पा रहे थे।
हालांकि इन मुश्किल हालातों में भी अर्जित ने कभी भी हार नहीं मानी अपने टैलेंट पर पूरा भरोसा रखा और आगे चलकर उन्होंने एक टीवी रियलिटी शो 10 के 10 ले गए दिल में भाग लिया और इस शो को जीतने में भी कामयाब रहे और इस शो के जरिए जो भी पैसे मिले उन्होंने उसे 2006 में मुंबई लोखंडवाला में जाकर एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाया।
जहां पर उन्होंने म्यूजिक कंपोज करना भी शुरू कर दिया साथ ही वे थोड़ी पैसों के लिए एडवरटाइजिंग कंपनी के लिए म्यूजिक भी बनाया करते थे और उन्होंने तेलुगु फिल्में केडी के लिए नेवे नेवे ना के नाम से एक गाना गाया था लेकिन उनको ज्यादा प्रसिद्ध तो नहीं मिल सकी लेकिन 2011 में वह पल्ला ही गया।
जिसका उन्हें काफी लंबे समय से इंतजार था उन्होंने मर्डर 2 फिल्म के लिए फिर मोहब्बत गाने से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया हालांकि यह गाना रिकॉर्ड तो 2009 में ही पूरा कर लिया गया था और यह गाना लोगों में काफी लोकप्रियता हुआ आपने पहले ही बॉलीवुड गाने से अर्जित ने लोगों के दिलों में अपना जगह बना लिया था।
और इसके बाद राजीव विनोद की फिल्म का राबता गाना आया और वे साबित कर दिया कि वे म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी आगे जाने वाले हैं और फिर 2013 में आशिकी 2 फिल्म में तुम ही हो ना गाना गाया और अरिजीत सिंह का आवाज का जादू फिर से लोगों में छा गया।
यह गाना काफी दिनों तक लोगों के दिलों में राज करता रहा और इसलिए अर्जित ने कई सारे अवार्ड भी जीते 2013 में अर्जित ने अपने बचपन की दोस्त कोयल रॉय के साथ शादी कर ली और फिर उनकी गाने का सिलसिला कभी नहीं रुका और आगे उन्होंने कभी जो बदल बरसे मुस्कुराने की वजह की वजह नैना फिर भी तुमको चाहूंगा नशे सी चढ़ गई जैसी कई और सुपरहिट गाने भी गाए।
और फिर आगे चलकर अजीत ने अपने म्यूजिकल करियर में ए आर रहमान और विशाल शेखर जैसे बड़े म्यूजिक कंपोजर के साथ भी काम किया सिंगिंग के अलावा एक एनजीओ लेट दे अभी लाइट से भी जुड़े हुए हैं और इसके माध्यम से गरीबी की सहायता करते हैं अर्जित आज न केवल बॉलीवुड बल्कि इंडिया की हर म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाये हुए हैं।
उन्होंने तेलुगु मराठी और गुजराती भाषा में भी गाना गाया है और दोस्तों इसका गाया हुआ हर गाना लोगों को ना केवल पसंद आता है बल्कि दिलों को छू जाता है उम्मीद करता हूं दोस्तों यह आर्टिकल अपनों को पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आप लोग इस ऑडियो को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिएगा आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
FAQ
1-अर्जित सिंह 1 साल में कितना कमाते हैं?
उत्तर-अजीत सिंह साल में 70 करोड़ रुपए के पार कमा लेते हैं।
2-अर्जित सिंह का गांव कौन सा है?
उत्तर-अजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 एक भारतीय गायक और संगीतकार हैं इनका जन्म पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था।
3-अरिजीत सिंह की मातृभाषा क्या है क्वेश्चन उत्तर-वह एक भारतीय संगीतकार और गायक हैं वह मुख्य रूप से अपनी मातृभाषा बंगाली और हिंदी में गाते हैं हालांकि उन्हें कई अन्य भारतीय भाषाओं में भी सुना गया है।
Read more
भारत के राष्ट्रीय पर्व पर निबंध
एशिया महाद्वीप पर निबंध हिंदी में
एक टिप्पणी भेजें