माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय//Madhuri Dikshit ka jivan Parichay Hindi mein

Ticker

माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय//Madhuri Dikshit ka jivan Parichay Hindi mein

माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय//Madhuri Dikshit ka jivan Parichay Hindi mein

माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय

माधुरी दीक्षित जी को आज के युग में कौन नहीं जानता है आज इन्हीं से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय//Madhuri Dikshit ka jivan Parichay Hindi mein
माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय//Madhuri Dikshit ka jivan Parichay Hindi mein

Table of contents


माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय

माधुरी दीक्षित का जन्म कब हुआ था?

माधुरी दीक्षित का जन्म कब और कहां हुआ था?

माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म कौन सी थी?

क्या माधुरी दीक्षित हिंदू है?

माधुरी दीक्षित कितने करोड़ की मालिक हैं?

माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर से शादी क्यों की?

माधुरी दीक्षित का फिल्म का सफर

माधुरी दीक्षित की शिक्षा

FAQ


माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई सन 1967 को एक मराठी कोकनस्था ब्राह्मण परिवार में हुआ। माधुरी दीक्षित के पिता का नाम शंकर दीक्षित है और इनकी माता का नाम स्नेह लता दीक्षित है माधुरी दीक्षित का एक भाई है जिनका नाम अजीत दीक्षित है इन्हीं दो बहने हैं रूप दीक्षित और भारतीय दीक्षित। माधुरी दीक्षित ने शतक 2 बार साल 1999 में अपने भाई के खाने पर उनकी करीबी मित्र डॉक्टर राम माधव से शादी कर ली और अमेरिका शिफ्ट हो गए और इनके दो बच्चे भी हैं एक का नाम रायन नेने और दूसरा नाम आर्यन नेने है।


माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर राम माधव नेने से शादी अपने भाई के कहने पर की तरह सर डॉक्टर राम माधव ने अजीत दीक्षित के बेहद करीबी दोस्त हैं और दोनों ही अमेरिका में साथ साथ रहे हैं। पेशे से माधुरी दीक्षित के पति डॉ राम माधव नेने पेशे से एक ऑडियो वैस्कुलर सर्जन है इन्होंने अपने डॉक्टरी की पढ़ाई कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी लॉस एंड जस्सी की और एमडी और एफएससीएस की डिग्री प्राप्त की डॉक्टर राम माधव ने ने डॉक्टर माधव नेने का जन्म 11 फरवरी 1966 को लंदन में हुआ।


माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर से शादी क्यों की?

माधुरी दीक्षित ने जब डॉक्टर से शादी की तब यह सफलता की कई मंजिल पा चुकी थी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी थी सबकी फेवरेट बन चुकी थी लोग क्या अभिनेता क्या इनकी दीवानी थी यह चाहती थी किसी बड़े अनीता से भी शादी कर सकते थे लेकिन नहीं इन्होंने सब से हटकर शादी के एक डॉक्टर से कि इसके पीछे एक बड़ी वजह है दरअसल जिन से इन्होंने शादी की वह उनके भाई अजीत दीक्षित के बेहद करीबी दोस्त हैं और दोनों अमेरिका में रहते हैं तू माधुरी दीक्षित ने अपने भाई के कहने पर शादी की। तो 1 दिन माधुरी दीक्षित ने भाई अजीत दीक्षित ने अपने दोस्त डॉक्टर राम माधव नेने से शादी को लेकर मिलवाया। और दोनों एक दूसरे से मिले भी और उसके बाद में यह दोनों मिलते रहते थे और कुछ महीने बीतने बाद माधुरी दीक्षित ने अपने भाई के दोस्त डॉक्टर माधव नेने से शादी के लिए राजी हो गई और दोनों घरवालों की मर्जी से 17 अक्टूबर 1999 को इन दोनों की शादी हो गई और आज की तारीख में इनके दो पुत्र हैं।

माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय//Madhuri Dikshit ka jivan Parichay Hindi mein
माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय//Madhuri Dikshit ka jivan Parichay Hindi mein


पढ़ाई लिखाई

माधुरी दीक्षित जी ने शुरुआती पढ़ाई दिव्य बाल हाई स्कूल से की और उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई पूरी की जिसमें उन्होंने जीव विज्ञान में एमबीए किया और उसके बाद कत्थक का विधिवत प्रशिक्षण भी लिया साल 1984 में एक फिल्म आई अबोध जिसमें यह नजर आए की राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म थी।


माधुरी दीक्षित का फिल्मी सफर

माधुरी जी को नृत्य का बड़ा शौक था जिस प्रकार फिल्म इंडस्ट्री में कुछ गिने-चुने अभिनेत्री ही थे जिसने पारंपरिक तरीके से नृत्य सीखा हो। जिसमें सबसे पहले हेमा मालिनी जी का नाम आता है और कुछ अभिनेत्री थी जो नृत्य जानती थी जिसमें एक माधुरी जी भी थी तो माधुरी जी नृत्य सीखने के बाद रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक्टिंग भी सीखी।


माधुरी दीक्षित जी को पहली फिल्म 10 अगस्त साल 1984 में रिलीज हुई जो राजश्री प्रोडक्शन की तरफ से जो की फिल्म का नाम था अबोध जिसमें माधुरी जी ने अच्छी अभिनय की थी। यह फिल्म कुछ खास नहीं थी इस फिल्म में माधुरी जी ने एक बंगाली अभिनेता के साथ काम किया था जिसमें माधुरी जी गांव की एक दुल्हन के वेश में थी जिन्हें कुछ आता ही नहीं है इसके बाद माधुरी जी ने कई फिल्में की लेकिन वह सब भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए माधुरी जी फिर भी लगी रही।


फिर उसके बाद आई माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब जिसमें अनिल कपूर थे जो साल 1986 में आई जो इतनी सुपर हिट फिल्में रहे कि इस फिल्में खूब कमाई की इस फिल्म का गाना खूब चला और आज भी इस गाने को काफी पसंद किया जाता है गाने का नाम है 123 करके था माधुरी जी को एक फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड भी दिया गया जो काबिले तारीफ थी।


उसके बाद माधुरी की कई फिल्में आई वह भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही इनकी अगली फिल्म 1989 में आई जो राम लखन थी जिसमें भी अनिल कपूर साहब जीत है यह फिल्म भी सुपर हिट रही। और यह फिल्म ने भी अच्छी खासी कमाई की।


पेंटर एमएफ हुसैन माधुरी दीक्षित के बड़े फैन थे इन्होंने हम आपके हैं कौन 67 बार देखी और माधुरी दीक्षित जी की पेंटिंग भी बनाई प्रसिद्ध पेंटर एम एफ हुसैन जी ने एक फिल्म का प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित को लिया और फिल्म का नाम गजगामिनी था और पेंटर एमएफ हुसैन जी ने इनका एक नितनेम रखा जोधा धक धक गर्ल इससे पहले इनको तेजाब से मोहिनी का निक नेम मिल चुका था यह दूसरा निकनेम था।


FAQ

1-माधुरी दीक्षित का जन्म कब हुआ था? 

उत्तर-15 मई 1967 को हुआ था।


2-क्या माधुरी दीक्षित हिंदू हैं? 

उत्तर-माधुरी दीक्षित का जन्म 15 में 1967 को मुंबई वर्तमान मुंबई में शंकर और इसने नेता दीक्षित के घर एक मराठी कोकनास्थ ब्राह्मण परिवार में हुआ था।


3-माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म कौन सी थी?

 उत्तर-माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म अबोध थी जो कि 10 अगस्त 1984 को रिलीज हुई थी यह राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म थी जिसमें माधुरी ने युवा दुल्हन के किरदार को निभाया था जो कि गांव की साधारण लड़की है और उसका दिमाग एक बच्चे जैसा था फिल्म तो ज्यादा नहीं चाहिए लेकिन माधुरी के अभिनय को काफी पसंद किया गया।


इसे भी पढ़ें 

नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया का जीवन परिचय


अर्जित सिंह सिंगर का जीवन परिचय


अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय


अभिनेत्री अदा शर्मा का जीवन परिचय





Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2