अदा शर्मा का जीवन परिचय//adah Sharma biography in Hindi
अदा शर्मा
अदा शर्मा एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है इन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल तेलुगु और कन्नड़ जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है अदा शर्मा अपनी हालिया रिलीज फिल्म ,द केरला स्टोरी, केडगे चर्चा में बनी हुई है सच्ची घटनाओं पर आधारित इनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और हफ्ते भर में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया इस फिल्म में अदा शर्मा के अभिनय की खूब सराहना की गई हालांकि इस फिल्म में धर्म तरह समाज में हिंदू-मुस्लिम जैसे सच्ची घटनाओं पर आधारित मुद्दों को दिखाया गया है जिसके कारण यह फिल्म बहुत ही ज्यादा विवादों में घिरी हुई है।
अदा शर्मा का जीवन परिचय//adah Sharma biography in Hindi |
Table of contents
एक बेहतरीन अदाकारी होने के साथ-साथ अदा शर्मा एक प्रशिक्षित कत्थक सालसा जैज बैले और बेली डांसर भी है इसके अलावा ही मार्शल आर्ट प्रशिक्षण भी हैं। फिल्मों के अलावा अदा शर्मा ने कई वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया है तो आइए जानते हैं अभिनेत्री शर्मा की सभी जीवन से जुड़ी कहानियां।
अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को महाराष्ट्र के मुंबई में एक मध्यम वर्गीय तमिल हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम एस एल शर्मा है जो मर्चेंट नेवी में पूर्व कप्तान थे हालांकि वे अब इस दुनिया में रहे अदा की मां का नाम शीला शर्मा है जो एक बहुत प्रतिभाशाली शास्त्री डांसर हैं और मलखंब योगा भी परंपरागत है।
अदह शर्मा की मां एक मलयालम जबकि उनके पिता एक तमिल है अदा शर्मा जन्म से पहले ही उनकी माता-पिता मुंबई आकर बस गई थी लेकिन यदि देखा जाए तो मूल रूप से इनका परिवार केरल के पलक्कड़ के रहने वाले हैं आधा अपने माता-पिता की इकलौती संतान है।
अदा शर्मा की शिक्षा
अदा शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के ऑक्सीनियम कॉमेंट हाई स्कूल से पूरी की। इसके बाद इन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई के नटराज गोपी कृष्ण कथक नृत्य विश्वविद्यालय मुंबई में दाखिला लिया और वहां से कत्थक में स्नातक की डिग्री हासिल की।
अदा शर्मा जब दसवीं कक्षा में थी तभी उन्होंने अभिनेत्री बनने का निर्णय कर लिया था जिसके चलते यह स्कूल छोड़ने का मन भी बना चुकी थी लेकिन अपने माता पिता के कहने पर इन्होंने पहले अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद अपना स्नातक भी पूरा किया।
अदा शर्मा का निजी जीवन
अदा शर्मा के अफेयर की बात की जाए तो एक 30 वर्षीय दास शर्मा मई 2023 तक अविवाहित हैं। जबकि इनका नाम अभिनेता विद्युत जामवाल और बिजनेसमैन शिखर बहरे के साथ जोड़ा जा चुका है हालांकि यह केवल एक अफवाह साबित हुई वर्तमान में अदा शर्मा का कोई बॉयफ्रेंड नहीं है अदा शर्मा अपनी मां के साथ मुंबई में रहती हैं।
अदा शर्मा का करियर
अदा शर्मा ने वर्ष 2008 में विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी जो एक हॉरर फिल्म थी इस फिल्म में इन्होंने लीला सिंह राठौर की मुख्य भूमिका निभाई थी इस फिल्म में इनके अभिनव को समीक्षकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी इन्हें अपनी पहली फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए नॉमिनेशन मिला था।
इसके 3 साल बाद वर्ष 2011 में आधा शर्मा एक बार फिर से विक्रम भट्ट की फिल्म में नजर आई हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई इसके बाद अदा फिल्म हंसी तो फंसी हम हैं राही प्यार की बाईपास रोड जैसी फिल्मों में भी अभिनय करती हुई नजर आई।
इसके बाद वर्ष 2014 में अदा शर्मा ने फिल्म हार्ट अटैक से अपना तेलुगू डेब्ल्यू किया। जिसमें यह हयाती की भूमिका में नजर आई थी इनकी फिल्म साउथ इंडस्ट्री में काफी ज्यादा हिट रही थी जिसके बाद साउथ इंडस्ट्री में भी इन्हें काफी पहचान मिली।
वर्ष 2019 में इसी साल इनकी साउथ की फिल्म सनम भी रिलीज हुई थी साबित हुई थी कि बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमिक्स बागी2 भी मना साउथ की फिल्म सनम के सुपरहिट होने की वजह से अदा शर्मा फिल्म कमांडो 3 में काम मिला जिसमें यह अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ दिखाई दी इसके बाद आजा सरमा कई और फिल्मों में भी नजर आए वर्ष 2020 में अदा शर्मा एक दीप सीरीज पति पत्नी और पंगा में काम किया था जिसमें उन्होंने एक ट्रांसजेंडर महिला की भूमिका निभाई थी।
अदा शर्मा का जीवन परिचय//adah Sharma biography in Hindi |
फरवरी 2023 में अदा शर्मा अभिनेता अक्षय कुमार डायना पेंटी और इमरान हाशमी जैसे सितारों से सजी फिल्म सेल्फी में अभिनय करते हुए नजर आए मई 2023 में अदा फिल्म द केरला स्टोरी में मुख्य भूमिका में दिखाई दे जिसमें उन्होंने सालनी उन्नीकृष्णन और फातिमा का किरदार निभाया था।
एक सच्ची घटना पर आधारित इनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लैकबस्टर साबित हुई इस फिल्म में अदा शर्मा के काम की बहुत तारीफ की गई हालांकि इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ।
FAQ
1-अदा शर्मा की कितनी उम्र है?
उत्तर-31 वर्ष 11 मई 1992
2-क्या अदा शर्मा हिंदू है?
उत्तर-अदा शर्मा का जन्म मुंबई में एक तमिल ब्राह्मण पलक्कड़ अय्यर परिवार में हुआ था।
3-अदा शर्मा अभी कहां रहती हैं?
उत्तर-मुंबई महाराष्ट्र भारत में जन्मे अदा का गृह नगर पलक्कड़ केरल भारत है। हालांकि वे वर्तमान में मुंबई महाराष्ट्र में रहती हैं आधा गर्व से अपनी पहचान हिंदू के रूप में करते हैं और भारतीय राष्ट्रीयता रखती हैं।
4-अदा शर्मा का असली नाम क्या है?
उत्तर-हाल ही में अदा शर्मा ने खुलासा किया कि लोग उन्हें अदा के नाम से पहचानते हैं लेकिन यह उनका असली नाम नहीं है केरल स्टोरी की अभिनेत्री अदा शर्मा ने एक युवक के साथ बातचीत में खुलासा किया कि उनका असली नाम बहुत लंबा है अदा शर्मा का असली नाम चामुंडेश्वरी लक्ष्मी नरसिम्हन सुंदरेसन अय्यर है।
इसे भी पढ़ें
नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया का जीवन परिचय
अर्जित सिंह सिंगर का जीवन परिचय
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय
अभिनेत्री अदा शर्मा का जीवन परिचय
एक टिप्पणी भेजें