Bihar board class 9th social science second terminal exam paper 2023 / कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान मासिक परीक्षा, सितम्बर - 2023 बिहार बोर्ड

Ticker

Bihar board class 9th social science second terminal exam paper 2023 / कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान मासिक परीक्षा, सितम्बर - 2023 बिहार बोर्ड

Bihar board class 9th social science second terminal exam paper 2023 / कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान मासिक परीक्षा, सितम्बर - 2023 बिहार बोर्ड

bihar board class 10th second terminal exam 2023,bihar board class 10 second terminal exam 2022 question paper,bihar board class 9th second terminal exam 2023,bihar board class 9th social science 2nd terminal exam 2022 original question paper,9th class social science second terminal exam 2022 original question paper,bihar board class 10th second terminal exam 2022,bihar board half yearly exam 2023 social science,bseb class 10 2nd terminal exam routine
कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान मासिक परीक्षा, सितम्बर - 2023 बिहार बोर्ड

नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारे एक और नये आर्टिकल पर। आज की पोस्ट में हम आपको 'Bihar Board Class 9th social science Second Terminal Exam Paper Solution 2023-24 / बिहार बोर्ड कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान का द्वितीय सावधिक पेपर साल्यूशन 2023-24' के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे एवं इस पेपर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पर भी परिचर्चा करेंगे। ये सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर बिहार बोर्ड द्वारा जारी सिलेबस पर आधारित हैं। तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में भी शेयर करिए।

CLASS-IX MONTHLY EXAMINATION, SEPTEMBER - 2023

कक्षा IX मासिक परीक्षा, सितम्बर - 2023

Subject - Social science (सामाजिक विज्ञान)


                समूह - 'अ' (वस्तुनिष्ठ प्रश्न )


निम्नलिखित प्रश्न - संख्या 1 से 48 तक के प्रत्येक प्रश्न के लिए एक ही विकल्प सही है। इनमें से केवल 40 प्रश्नों के सही विकल्प उत्तर - पत्र में चिह्नित करें । 40 x 1 = 40


1.किसने कहा था, "मैं ही राज्य हूँ ।'


(A) लुई XIV


(B) लुई XV


(C) लुई XVI


(D) लुई फिलिप


उत्तर - (B) लुई XV


2. फ्रांस की क्रांति के समय (1789) वहाँ का राजा कौन था ?


(A) लुई XIV


(B) लुई XVI


(C) चार्ल्स X


(D) लुई फिलिप


उत्तर - (A) लुई XIV


3. निम्नलिखित में प्रथम स्टेट में कौन आते थे ?


(A) सामंत


(B) विद्वान


(C) किसान


(D) पादरी


उत्तर - (B) विद्वान


4.'शक्ति के पृथक्करण' के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया


(A) मॉन्टेस्क्यू


(B) वाल्टेयर


(C) रूसो


(D) दिद


उत्तर - (C) रूसो


5. प्रथम विश्वयुद्ध किस वर्ष प्रारम्भ हुआ ?


(A). 1913


(B) 1814


(C) 1914.


(D) 1939


उत्तर - (C) 1914.


6. प्रथम विश्वयुद्ध में किस राष्ट्र की पराजय हुई ?


(A) जर्मनी


(B) रूस


(C) इंग्लैंड


(D) अमेरिका


उत्तर - (A) जर्मनी


7. 1917 में विश्वयुद्ध से अलग होने वाला राष्ट्र था -


(A) अमेरिका 


(B) जर्मनी


(C) रूस


(D) इंग्लैण्ड


उत्तर - (A) अमेरिका


8. वर्साय संधि ने किस महादेश का भविष्य बदल दिया ?

(A) एशिया


(B) अफ्रीका


(C) अमेरिका


(D) यूरोप


उत्तर - (C) अमेरिका


9. भारतीय वन अधिनियम पारित हुआ -


(A) 1884


(B) 1865


(C) 1874


(D) 1885 ई.


उत्तर - (D) 1885 ई.


10. तिलका मांझी का जन्म हुआ था -


(A) 1750 ई.


(B) 1774 ई.


(C) 1885


(D) 1850 ई


उत्तर - (B) 1774 ई.


11. चेरो जनजाति कहाँ रहती थी ?


(A) भागलपुर में


(B) राँची में


(C) पटना में


(D) पलामू में


उत्तर - (D) पलामू में


12. झारखंड को राज्य का दर्जा कब मिला ?


(A) 8 नवम्बर, 2000


(B) 15 नवम्बर, 2000


(C) 15 दिसम्बर, 2000


(D) 15 नवम्बर, 2001


उत्तर - (C) 15 दिसम्बर, 2000


13. निम्न में कौन लवणीय झील है ?


(A) वूलर


(B) डल


(C) साँभर


(D) गोविन्द सागर 


उत्तर - (A) वूलर


14. कोशी नदी का उद्गम स्थल -


(A) गंगोत्री


(B) मानसरोवर


(C) गोसाई धाम


(D) सतपुड़ा श्रेण


उत्तर - (C) गोसाई धाम


15. इनमें गर्म जल का जलप्रपात कौन है ?


(A) ककोलत


(B) गरसोप्पा


(C) ब्रह्मकुंड


(D) शिवसमुद्रम


उत्तर - (D) शिवसमुद्रम


16. शांग - पो किस नदी का उपनाम है ?


(A) गंगा


(B) ब्रह्मपुत्र


(C) सतलुज


(D) गोदावरी


उत्तर - (C) सतलुज


17.जाड़े में सबसे ज्यादा ठंडा कहाँ पड़ती है ?


(A) गुलमर्ग


(B) पहलगाँव


(C) जम्मू


(D) खिलनमग


उत्तर - (C) जम्मू


18.भरतपुर पक्षी विहार कहाँ स्थित है ?


(A) असम


(B) गुजरात


(C) राजस्थान


(D) पटना


उत्तर -  (D) पटना


19. प्राकृतिक वनस्पति एवं वन्य प्राणी पर्यावरण के लिए है ।


(A) महत्वपूर्ण


(B) अनावश्यक


(C) हानिकारक


(D) इनमें से कोई नहीं 


उत्तर - (B) अनावश्यक


20. सिंधु जल समझौता कब हुआ था ?


(A) 1950


(B) 1955


(C) 1960


(D) 1965


उत्तर -  (D) 1965


21. कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है ?


(A) गोदावरी


(B) कृष्ण


(C) महानदी


(D) नर्मदा


उत्तर - (C) महानदी


22. कौन-सी नदी भ्रंश - घाटी से होकर गुजरती है ।


(A) महानदी


(B) ताप्ती


(C) कृष्णा


(D) तुंगभद्रा


उत्तर - (C) कृष्णा


23. भारत की स्थलीय सीमा रेखा तटीय सीमा रेखा से लगभग कितनी बड़ी है ?


(A) आधी


(B) दुगुनी


(C) तिगुनी


(D) चौगुनी


उत्तर - (B) दुगुनी


24. भारत में दक्षिण पश्चिम मॉनसून का आगमन कब से होता है ?


(A) 1 मई से


(B) 1 जून से


(C) 1 जुलाई से


(D) 1 अगस्त


उत्तर - (B) 1 जून से


25. डेंगू बीमारी का क्या कारण है ?


(A) आग लगने से


(C) बाढ़ आने से


(B) एक बर्तन में अधिक देर तक पानी


(D) गंदे भोजन से


उत्तर - (B) एक बर्तन में अधिक देर तक पानी


26. भारत में एड्स से लगभग कितने लोग प्रभावित हैं ?


(A) 25 लाख


(B) 30 लाख


(C) एक करोड़ 


(D) 50 लाख


उत्तर - (B) 30 लाख


27. "लोकतंत्र जनता का, जनता द्वारा, जनता के लिए शासन है।" यह कथन किस


(A) जार्ज वाशिंगटन


(B) अब्राहम लिंकन


(C) अरस्तु


(D) लॉर्ड ब्राइट


उत्तर - (D) लॉर्ड ब्राइट


28. लोकतंत्र में किसी समस्या के समाधान में किसकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो


(A) विपक्षी दल की


 (B) मीडिया की


(C) सत्तारूढ़ दल की


(D) इन सबकी


उत्तर - (C) सत्तारूढ़ दल की


29. इनमें से कौन लोकतंत्र के लिए आवश्यक नहीं है ?


(A) लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार हो


(B) चुनाव निष्पक्ष हो


(C) न्यायालय पर किसी व्यक्ति का नियंत्रण हो 


(D) सरकार द्वारा दिए गए फैसलों में लोगों की भागीदारी हो


उत्तर - (C) न्यायालय पर किसी व्यक्ति का नियंत्रण हो


30. आज दुनिया में सबसे बेहतर शासन किसे माना जाता है ?


(A) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को


(C) कम्युनिस्ट शासन व्यवस्था को


(B) सैनिक शासन व्यवस्था को


(D) राजशाही शासन व्यवस्था को


उत्तर - (A) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को


31. लोकतंत्र में शासन कौन करते हैं ?


(A) जनता


(B) सैनिक


(C) न्यायाधीश


(D) चुनाव आयोग


उत्तर - (C) न्यायाधीश


32. सैनिक शासन में शासन की जिम्मेदारी किसके हाथ में होती है ?


(A) संसद के हाथ में


(C) सेना या फौज के हाथ में


(B) जनता के हाथ में


(D) न्यायाधीश के हाथ में


उत्तर - (D) न्यायाधीश के हाथ में


33. भारतीय संविधान लागू हुआ था -


(A) 1948 में


(B) 1947 में


(C) 1942 में


(D) 1950 में


उत्तर - D) 1950 में


34. दक्षिण अफ्रीका के लोकतांत्रिक संविधान की रचना में कौन-सा संघर्ष सबसे अधिक महत्वपूर्ण था ? 


(A) स्त्रियों और पुरुषों का


(B) श्वेत और अश्वेत का


(C) दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्बे का


(D) नेल्सन मंडेला का


उत्तर - 


35. निम्नलिखित में कौन-सा प्रावधान लोकतांत्रिक संविधान में नहीं होता ?


(A) सरकार के अधिकार


(B) सरकार के अंश


(C) नागरिकों के अधिकार


(D) शासकों के नाम


उत्तर - (D) शासकों के नाम


36. निम्नलिखित में कौन भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?


(A) सरकार के अधिकार


(B) संसदीय सरकार 


(C) एकात्मक शासन


(D) स्वतंत्र न्यायपालिका


उत्तर - (B) संसदीय सरकार 


37. भारत में वयस्क मताधिकार की सीमा क्या है ?


(A) 18 वर्ष


(B) 21 वर्ष


(C) 20 वर्ष


(D) 25 वर्ष


उत्तर - (A) 18 वर्ष


38. निम्नलिखित में कौन राजनैतिक कार्यपालिका का हिस्सा होता है ?


(A) जिलाधीश


(B) गृह मंत्रालय का सचिव


(C) गृहमंत्री


(D) पुलिस महानिदेशक


उत्तर - (C) गृहमंत्री


39. मानवीय संसाधनों में निवेश के मुख्य अंग हैं -


(A) शिक्षा


(B) स्वास्थ्य


(C) आवास


(D) इनमें से


उत्तर - (A) शिक्षा


40. बिहार में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत है


 (A) कम


(B) बराबर


(C) अधिक


(D) इनमें से कोई नहीं


उत्तर - (B) बराबर


41. भारत की प्रमुख आर्थिक समस्या नहीं है - 


(A) आर्थिक विषमता


(B) औद्योगिक विकास


(C) गरीबी


(D) औद्योगिक पिछडापन


उत्तर - (C) गरीबी


42. बिहार की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग गरीबी रेखा के नीचे है ?


(A) 26 प्रतिशत


(B) 36 प्रतिशत


(C) 52 प्रतिशत


(D) 41 प्रतिशत


उत्तर - (C)52 प्रतिशत 


43. भारत के किस राज्य में बिहार की तुलना में निर्धनों की संख्या अधिक है ?


(A) पश्चिम बंगाल


(B) उड़ीसा


(C) उत्तर प्रदेश


(D) महाराष्ट्र


उत्तर - (A) पश्चिम बंगाल


44. बिहार में गरीबी की समस्या के निदान के लिए आवश्यक है -


(A) कृषि विकास


(B) उचित जल प्रबंध


(C) पर्याप्त निवेश


(D) इनमें से तीनों


उत्तर - (C) पर्याप्त निवेश


45. बिहार में पायी जाने वाली बेरोजगारी है - 


(A) घर्षणात्मक


(B) चक्रीय


(C) अदृश्य


(D) इनमें से कोई नहीं


उत्तर - (A) घर्षणात्मक


46. बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में पाई जाती है -


(A) औद्योगिक बेकारी


(B) चक्रीय बेकारी


(C) अदृश्य एवं मौसमी बेकारी


(D) इनमें से कोई नहीं


उत्तर - (B) चक्रीय बेकारी


47. स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना प्रारम्भ हुई है -

(A) अप्रैल 1995


(B) सितम्बर 2003


(C) मार्च 2004


(D) मार्च 2005


उत्तर - (B) सितम्बर 2003


48. गरीबी रेखा के नीचे रहना -


(A) अमीरी का द्योतक है


(B) गरीबी का सूचक है


(C) खुशहाली का सूचक है


(D) इनमें से किसी का सचक नहीं है.


उत्तर - (B) गरीबी का सूचक है


Click Here To Join Our PDF Group

लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें

Join Telegram Channel

Click Here

Join WhatsApp Group

Click Here

Join Instagram Channel

Click Here

UP BOARD LIVE  Home

Click Here




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2