Bihar board class 9th science second terminal exam paper 2023 / कक्षा 9 विज्ञान मासिक परीक्षा, सितम्बर - 2023 बिहार बोर्ड
कक्षा 9 विज्ञान मासिक परीक्षा, सितम्बर - 2023 बिहार बोर्ड
नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारे एक और नये आर्टिकल पर। आज की पोस्ट में हम आपको 'Bihar Board Class 9th Science Second Terminal Exam Paper Solution 2023-24 / बिहार बोर्ड कक्षा 9 विज्ञान का द्वितीय सावधिक पेपर साल्यूशन 2023-24' के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे एवं इस पेपर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पर भी परिचर्चा करेंगे। ये सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर बिहार बोर्ड द्वारा जारी सिलेबस पर आधारित हैं। तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में भी शेयर करिए।
CLASS-IX MONTHLY EXAMINATION, SEPTEMBER - 2023
कक्षा IX मासिक परीक्षा, सितम्बर - 2023
SCIENCE (Compulsory) विज्ञान (अनिवार्य )
वस्तुनिष्ठ प्रश्न / Objective Type Questions
प्रश्न संख्या 1 से 30 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर नीला या काला बॉल प्वाइंट कलम से चिह्नित करें। किन्हीं 25 प्रश्नों के उत्तर दें। 25 x 1 = 25
Question Nos. 1 to 30 have four options, out of which only one is correct. You have to mark your selected option, on the OMR Sheet with blue/black ballpoint pen only. Answer any 25 questions.
1." निम्नलिखित में कौन मूल राशि हैं ?/Which of the following are fundamental quantities ?
(A) लम्बाई, बल, समय / Length, Force, Time
(B) लम्बाई, द्रव्यमान, समय / Length, Mass, Time
(C) द्रव्यमान, आयतन, ऊँचाई / Mass, Volume, Height
(D) द्रव्यमान, वेग, दाब/ Mass, Velocity, Pressure
उत्तर - (B) लम्बाई, द्रव्यमान, समय / Length, Mass, Time
Click Here To Join Our PDF Group
2. 1 kg m⁻³ बराबर है / 1 kg m⁻³ is equal to
(A) 1g.cm⁻³
(B) 10³ g cm⁻³
(C) 10⁻³ g cm⁻³
(D) 10⁻² g.cm⁻³
उत्तर - (C) 10⁻³ g cm⁻³
3. न्यूटन किसका मात्रक है ?/ Newton is unit of
(A) बल का / Force
(B) कार्य का / Work
(C) बेग का / Velocity
(D) त्वरण का / Acceleration
उत्तर - (A) बल का / Force
4. पृथ्वी की त्रिज्या है । Radius of earth is
(A) 64 x 10⁶ m
(B) 16·3 x 10⁵ m
(C) 6·3 x 10⁻⁶ m
(D) 6·37 x 10⁶ m
उत्तर - (D) 6·37 x 10⁶ m
5.निम्नलिखित में कौन-सा समूह सदिश राशियों का समूह है ? / Which of the following groups is quantities?
(A) कार्य,ऊर्जा, बल /Work, Energy, Force
(B) चाल, त्वरण, वेग/Speed, Acceleration, Velocity
(C)वेग, त्वरण, बल /Velocity, Acceleration, Force
(D) ऊष्मा ,प्रकाश ,विधुत /Heat, Light, Electricity
उत्तर - (B) चाल, त्वरण, वेग/Speed, Acceleration, Velocity
6.निम्नलिखित में किसका इंजन न्यूटन के तृतीय नियम पर आधारित है ? / Which of the following engines is based on Newton's third law?
(A) रेलगाड़ी का इंजन / Rail engine
(B) रॉकेट का इंजन / Rocket engine
(C) बस का इंजन / Bus engine
(D) मोटर साइकिल का इंजन / Motorcycle engine
उत्तर - (C) बस का इंजन / Bus engine
7. G का मान होता है / The value of G is
(A) 9·8ms ⁻²
(B) 6·673 x 10⁻¹¹ Nm² kg⁻²
(C) 6·67 ms⁻²
(D) 9.8 kg mg² s⁻¹
उत्तर - (C) 6·67 ms⁻²
8.संवेग का SI मात्रक है / S. I. unit of momentum is
(A) किग्रा / kg
(B) मीटर / m
(C) किग्रा. मी. सेकेण्ड⁻¹ / kgms ⁻¹
(D) किग्रा मीटर / kgm
उत्तर - (C) किग्रा. मी. सेकेण्ड⁻¹ / kgms ⁻¹
9. एक वस्तु एक वृत्तीय पथ पर जिसकी त्रिज्या 1·4 m है, 2m / s की एकसमान चाल से चल रही है। एक चक्कर पूरा करने में उस वस्तु को कितना समय लगेगा ? / An object moves on a circular path of 1.4 m radius, at uniform speed of 2m / s. How much time will it take to complete one round ?
(A) 1·4s
(B) 2 s
(C) 4·4 s
(D) 8 s
उत्तर - (C) 4·4 s
10. जब 30 N का एक बल 6 kg द्रव्यमान की वस्तु पर 2 सेकंड तक कार्य करता है, तो वस्तु का त्वरण होगा / When a force of 30 N works on 6 kg body for 2 seconds, then the acceleration of the body is
(A) 5 m / s²
(B) 30 m/s²
(C) 6 m / s ²
(D) 0 (शून्य) / 0 ( zero )
उत्तर - (A) 5 m / s²
11. किसी ठोस पदार्थ का सीधे वाष्प में परिवर्तन कहलाता है / Conversion of solid directly into vapour is known as
(A) वाष्पन / Evaporation
(B) उबलना / Boiling
(C) संघनन / Condensation
(D) उर्ध्वपातन / Sublimation
उत्तर - (D) उर्ध्वपातन / Sublimation
12. 100°C ताप का केल्विन में मान होता है/ 100°C temperature in Kelvin is
(A) 200K
(C) 473K
(B) 373 K
(D) 573 K
उत्तर - (B) 373 K
13. गर्म करने पर गैस का आयतन / On heating the volume of gas
(A) बढ़ता है / is increased
(B) घटता है / is decreased
(C) अपरिवर्तित रहता है / remains same है/
(D) इनमें से कोई नहीं / none of these
उत्तर - (A) बढ़ता है / is increased
14. निम्नलिखित में कौन-सा तत्व है ? / Which of the following is an element ?
(A) पीतल / Brass
(B) स्टील / Steel
(C) आर्सेनिक / Arsenic
(D) सिलिका/ Silica
उत्तर - (C) आर्सेनिक / Arsenic
15. निम्नलिखित में कौन धातु है ?/Which of the following is metal ? "
(A) लोहा / Iron
(B) कार्बन / Carbon
(C) आर्गन / Argon
(D) पीतल / Brass
उत्तर - (A) लोहा / Iron
16. निम्नलिखित में कौन भौतिक परिवर्तन है ? / Which of the following is physical change ?
(A) लोहे में जंग लगना / Rusting of iron
(B) मोमबत्ती का जलना / Burning of candle
(C) जल का जमना / Solidification of water
(D) कोयला का जलना / Burning of coal
उत्तर - (C) जल का जमना / Solidification of water
17. निम्नलिखित में कौन मिश्रण है ? / Which of the following is mixture ?
(A) बारूद / Gunpowder
(B) चूना पत्थर / Limestone
(C) कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide
(D) नाइट्रोजन / Nitrogen
उत्तर - (A) बारूद / Gunpowder
18. निम्नलिखित मिश्रण में कौन विलयन है ? / Which is solution in the following mixtures ?
(A) मिट्टी / Soil
(B) समुद्र का जल / Sea water
(C) वायु / Air
(D) सोडा वाटर / Soda water
उत्तर - (C) वायु / Air
19. ऐबोगाड्रो स्थिरांक का मान होता है / Avogadro.constant is
(A) 6·022 x 10²⁴
(B) 6·022 × 10²²
(C) 6·022 x 10⁻²³
(D) 6·022 10²³
उत्तर - (C) 6·022 x 10⁻²³
20. अमोनिया (NH3) में नाइट्रोजन की संयोजकता है / Valency of nitrogen in Ammonia (NH3 ) is
(A) 2
(B) 0
(C) 3
(D) 4
उत्तर - (C) 3
21. प्रोटीन संश्लेषण के लिए कोशिका का कौन-सा अंगक उत्तरदायी है ? / Which organelle is responsible for protein synthesis in cell?
(A) टोनोप्लास्ट / Tonoplast
(B) माइटोकॉन्ड्रिया / Mitochondria
(C) राइबोसोम / Ribosome
(D) केन्द्रक / Nucleus
उत्तर - (C) राइबोसोम / Ribosome
22. पौधों में गैसों का आदान-प्रदान किस क्रिया द्वारा होता है ? / In which method does exchange of gases take place in plants?
(A) परासरण / Osmosis
(B) विसरण / Diffusion
(C) संकुचन / Contraction
(D) वाष्पोत्सर्जन / Transpiration
उत्तर - (D) वाष्पोत्सर्जन / Transpiration
23. विभाजन की क्षमता होती है/ Capacity of division is found in
(A) विभज्योतक कोशिकाओं में / Merismetic cells
(B) स्थाई कोशिकाओं में / Permanent cells
(C) स्रावी कोशिकाओं में / Secretory cells'
(D) इनमें से सभी / All of these
उत्तर - (A) विभज्योतक कोशिकाओं में / Merismetic cells
24. कवक में अभाव होता है / Which is not present in fungi ?
(A) कवकजाल का / Mycellium
(B) तंतु का / Hypha
(C) क्लोरोफिल का / Chlorophyll
(D) इनमें से सभी / All of these
उत्तर - (D) इनमें से सभी / All of these
25. मशरुम है / Mushroom is
(A) शैवाल / Algae.
(B) कवक / Fungi.
(C) ब्रायोफाइटा / Bryophyta
(D) मोनेरा / Monera
उत्तर - (B) कवक / Fungi.
26. प्रोकैरियोटिक कोशिका में अनुपस्थित होता है / In prokaryotic cell, which of the following is absent ?
(A) केन्द्रक झिल्ली / Nuclear membrane
(B) 80 S राइबोसोम / 80 Ribosome
(C) प्लास्टिड / Plastid
(D) माइटोकॉण्ड्रिया / Mitochondria
उत्तर - (B) 80 S राइबोसोम / 80 Ribosome
27. प्लास्टिड पाया जाता है / Plastid is found in
(A) केवल पादप कोशिका में / only plant cell
(B) केवल जंतु कोशिका में / only animal cell
(C) दोनों प्रकार के कोशिकाओं में / both the cell's
(D) केवल विषाणु में / only virus
उत्तर - (A) केवल पादप कोशिका में / only plant cell
28. माइटोकॉण्ड्रिया को कहते हैं / Mitochondria is known as
(A) बिजली घर / Powerhouse
(B) संश्लेषण घर / Synthesis house
(C) हरित घर / Greenhouses
(D) इनमें से सभी / All of these
उत्तर - (A) बिजली घर / Powerhouse
29. अमीबा में चलन होता है / Locomotion takes place in Amoeba
(A) कुटपाद के द्वारा / by pseudopodia
(B) सिलिया के द्वारा / by cillia
(C) पक्ष्माभ के द्वारा / by flagella
(D) इनमें से सभी / all of these
उत्तर - (A) कुटपाद के द्वारा / by pseudopodia
30. यीस्ट एक है / Yeast is a/an
(A) शैवाल / Algae
(B) कवक / Fungi
(C) ब्रायोफाइटा / Bryophyta
(D) इनमें से कोई नहीं / None of these
उत्तर - (B) कवक / Fungi
Click Here To Join Our PDF Group
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
एक टिप्पणी भेजें