MP Board class -6th Hindi half yearly paper 2023-24 || एमपी बोर्ड कक्षा छठवीं हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023
MP Board class -6th Hindi half yearly paper 2023-24 || एमपी बोर्ड कक्षा छठवीं हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023 |
नमस्कार प्यारे विद्यार्थियों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा कक्षा छठवीं हिंदी का पेपर संपूर्ण हल के साथ बताने वाले हैं। प्यारे विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी को पता होगा कि आपके अर्धवार्षिक पेपर 9 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं। आपको हमारी इस Website पर सभी कक्षा के पेपर उपलब्ध करवाए जाएंगे। तो इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट पर विजिट करना है। प्यारे विद्यार्थियों अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful हो तो अपने सभी दोस्तों को share जरूर करिएगा।
अर्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24
कक्षा- 6वी
विषय- हिंदी
महत्वपूर्ण निर्देश
वर्कशीट में दिए गए प्रश्नों के उत्तर वर्कशीट में प्रश्नों के नीचे/ आगे दिए स्थान में निर्धारण अनुसार लिखे जाए।
खंड - अ
बहुविकल्पी प्रश्न का प्रश्न (1-8)
निर्देश- प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए.
निर्देश: निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक और इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प पर लगाइए-
आम का पना गर्मियों में मुख्य रूप से उतरी भारत में पिया जाता है. इसे बनाने के लिए जैसे-: नमक, भुने जीरे का पाउडर, काला नमक, काली मिर्ची,।
Click Here To Join Our PDF Group
प्रश्न-1. गद्यांश में वर्णित 'पना' बनाने के लिए मुख्य सामग्री क्या होगी.
(A) काला नमक
(B) पुदीना
(C) कच्चा आम
(D) चीनी
उत्तर - कच्चा आम
प्रश्न-2.'आम' पना' औषधि के रूप में कब उपयोगी होता है-
(A) खांसी के इलाज में
(B) दांत के दर्द में
(C) कान के दर्द में
(D) लू के उपचार में
उत्तर - लू के उपचार में
प्रश्न 3- " आम" के अलावा निम्नलिखित शब्दों में से किसमें गुठली पाई जाती है -
(A) सरल
(B) सुखद
(C) कठिन
(D) कठोर
उत्तर -कठोर
प्रश्न 4- "आम" के अलावा निम्नलिखित फलों में से किसमें गुठली पाई जाती है।
(A) अंगूर
(B) केला
(C)बेर
(D) पपीता
उत्तर - बेर
निर्देश: निम्नलिखित पोस्टर को देखकर प्रश्नों के उत्तर में सही विकल्प पर गोला लगाइए।
प्रश्न 5 - पोस्टर में क्या संदेश दिया गया है-
(A) वायु प्रदूषण का
(B) मृदा प्रदूषण का
(C) जल संरक्षण का
(D) वन संरक्षण का
उत्तर -जल संरक्षण का
प्रश्न-6- 'पानी शब्द का पर्यायवाची क्या होगा?
(A)जलज
(B)नीर
(C)नीरज
(D) पंकज
उत्तर - नीर
प्रश्न -7 दिए गए पोस्टर में पानी का उपयोग-
(A) व्यर्थ हो रहा है
(B)सार्थक हो रहा है
© मितव्यई हों रहा है
(D) संरक्षण हो रहा है
उत्तर -व्यर्थ हो रहा है.
प्रश्न-8- आपके अनुसार निम्नलिखित में से अच्छी आदत कौन सी है?
(A) नल खोलकर ब्रश करना
(B) नल खोल छोड़कर फोन पर बात करना
(C) बाल्टी में पानी भरकर नहाना
(D) बहते हुए पानी पर ध्यान ना देना
उत्तर -बाल्टी में पानी भरकर नहाना
-लघु उत्तरीय प्रश्न (प्रश्न क्रमांक 9-13)
9-निर्देश:नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
जरूरत- आवश्यकता
किताब - पुस्तक
सेल- कलम
स्कूल - शाला
प्रश्न-10- निम्नलिखित शब्दों को वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
चमक ' मेरे की चमक देखकर मैं प्रसन्न हो गया।
" " "। "। "। "। "। "
पुरस्कार कक्षा 6वी में प्रथम आने पर उसे पुरस्कार दिया गया।
नीचे दिए गए वार्तालाप को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
कुलदीप ," मां, तुम सुनती हो नहीं। बड़े जोर का तूफान आया है. नदियों में बाढ़ आ गई है. स्कूल में मास्टर जी कह रहे थे, गांव के गांव बह गए। सैकड़ों आदमी मर गए। जानवरों का तो कहना ही क्या? मकान गिर पड़े हैं। बस चारों तरफ हाहाकार मचा है। मास्टर जी ने कहा है कि हमें लोगों की मदद करनी चाहिए, वहां जाना चाहिए उनको कपड़े और पैसे देना चाहिए।
मां: " सुना तू मैंने भी कहा की जोर की बाढ़ आई है अरे इतना नुकसान हो गया, यह किसी ने नहीं बताया था।" कुलदीप: " नदी का सारा पानी गांव में भर गया है और नदी अभी भी बढ़ रही है। जो युवक है और स्वस्थ है वे वहां जाकर लोगों को बचाने का काम करें। ऐसा कहा गया है मैं जा रहा हूं।
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
प्रश्न-11- उक्त वार्तालाप में किस घटना का उल्लेख किया गया है?..
उत्तर- उक्त वार्तालाप मैं गांव में आए बाढ़ का उल्लेख किया गया है।
प्रश्न 12- बाढ़ के कारण लोगों पर क्या प्रभाव पड़ा?
उत्तर- बाढ़ के कारण सैकड़ों आदमी मर गए । गांव में बहुत नुकसान हो गया।
प्रश्न 13- किसी आपदा के समय हमें क्या करना चाहिए?
उत्तर- किसी आपदा के समय हमें लोगों की मदद करना चाहिए उनको कपड़े पैसे और जरूरत का सामान, और खाना देना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें