BCA Full Form in Hindi / BCA कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
हम सभी ने कभी न कभी BCA कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान युग इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का युग है. ऐसे में आज के समय में कंप्यूटर प्रोफेशनल्स कैंडिडेट्स की बहुत मांग हैं. बहुत सी सॉफ्टवेयर कंपनी प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में BCA डिग्रीधारी कैंडिडेट्स को नौकरी पर रखती हैं. BCA करने के बाद आप बहुत सी सरकारी नौकरियों के लिए भी योग्य हो जाते हैं. ऐसे विद्द्यार्थी जो अपना करियर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं वे BCA का कोर्स कर सकते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं. BCA करने के लिए छात्र को कम से कम इंटरमीडिएट पास होना चाहिए.
Table of Contents
BCA कोर्स क्या है?
BCA का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Bachelor of Computer Application) होता है. 12th पास करने के बाद इस कोर्स को किया जा सकता है. 3 साल के इस कोर्स में विद्द्यार्थियों को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन से सम्बंधित विषय पढ़ाये जाते हैं.
BCA कोर्स में प्रमुख रूप से कंप्यूटर से संबधित विषय यथा Networking , Database Management System , Data Structure एवं कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि C , C ++ , Oracle तथा java आदि विषयों की पढ़ाई बहुत ही गहनता से करनी होती है जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल रहते हैं.
BCA कोर्स की समय अवधि 3 वर्ष की होती है जिसमें सम्पूर्ण पाठ्यक्रम 6 सेमेस्टर में विभाजित होता है. ऐसे सभी छात्र जिनकी रूचि कंप्यूटर के क्षेत्र में हैं वे सभी BCA कोर्स को पूरा कर इस क्षेत्र में अपना स्वर्णिम भविष्य बना सकते हैं. इस कोर्स को आप सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं.
बीसीए कोर्स का फुल फॉर्म (BCA full form in Hindi)
BCA का फुल फॉर्म 'Bachelor of Computer एप्लीकेशन' है जिसका तात्पर्य है - 'कंप्यूटर में स्नातक'
BCA कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता
> कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 12वी कक्षा पास होना चाहिए.
> कैंडिडेट्स के लिए बारहवीं कक्षा में कम से कम 50 % अंक होना अनिवार्य है. आरक्षण पाने वाले कैंडिडेट्स को 5 % अंकों की छूट दी जाती है.
> 12वी कक्षा में पढ़ने वाले कैंडिडेट्स भी इस कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं.
> बहुत से कॉलेज अथवा विश्वविद्द्यालय में BCA कोर्स में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा भी आयोजित होती है. ऐसे संस्थान में आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होगा तत्पश्चात मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उस विश्वविद्यालय या संस्थान में आप प्रवेश हेतु पात्र होंगे.
BCA कोर्स की फीस
इस कोर्स की कोई निश्चित फीस नहीं है. BCA कोर्स की फीस पूरी तरह से उस कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती हैं जहाँ से आप इस कोर्स हेतु एडमिशन लेंगे. हालांकि अगर आप किसी भी सरकारी कॉलेज से BCA कोर्स करते हैं तो इस कोर्स की फीस 15 से 20 हजार रूपए प्रति सेमेस्टर तक है. वहीँ यदि इसी कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज अथवा किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से करते हैं तो वहां पर आपको इस कोर्स की फीस 50 हजार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए प्रति सेमेस्टर तक देखने को मिल सकती हैं.
BCA कोर्स की समयावधि
BCA डिग्री कोर्स कुल तीन वर्ष का होता है. जिसमें 6 - 6 माह के कुल 6 सेमेस्टर होते हैं. इस प्रकार आप लोग यह समझ सकते हैं कि इस डिग्री कोर्स को पूरा करने में 3 साल का समय लग जाता है. BCA कोर्स को पूरा करने के बाद यदि आप मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA ) करना चाहते हैं तो आप MCA भी कर सकते हैं.
BCA कोर्स में प्रमुख रूप से क्या सिखाया जाता है?
इस कोर्स में छात्रों को प्रमुख रूप से निम्नलिखित तथ्यों से अवगत कराया जाता है-
>विद्द्यार्थियों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि C , C ++ , java एवं Oracle आदि सिखाई जाती हैं.
> Web Design के बारे में सिखाया जाता है.
> सॉफ्टवेयर को design और development कैसे करें, इसके बारे में भी बताया जाता है.
> Mobile Application Development के बारे में भी बताया जाता है.
> कंप्यूटर नेटवर्किंग के बारे में भी ज्ञान दिया जाता है.
> कंप्यूटर से सम्बंधित सभी बेसिक जानकारी छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से दी जाती है.
BCA कोर्स के प्रमुख Subjects
इस कोर्स के कुछ प्रमुख विषय निम्नलिखित हैं-
> Fundamental of Computers
> Understanding organisational behaviour
> C Programming
> Operating systems
> Multimedia systems
> Data and database management systems
> Web based application development
> Computer Lab and Practical work
BCA करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?
बीसीए कोर्स करने के बाद आपको इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की फील्ड में कई सारी जॉब मिल सकती हैं. यदि आपने बीसीए कोर्स किसी अच्छे संस्थान से किया है तो कोर्स के अंतिम वर्ष में बहुत सी प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी कैंपस प्लेसमेंट के लिए कॉलेज में आती हैं तथा मेधावी छात्रों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर करती हैं. किन्तु यदि आपका चयन कैंपस प्लेसमेंट के जरिये नहीं होता है तो भी आप बहुत सी प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी में आसानी से अप्लाई कर अपनी मनपसंद जॉब प्राप्त कर सकते हैं. प्राइवेट कंपनी में आपको निम्नलिखित पोस्ट पर जॉब मिल सकती है.
1) Software developer
2) Web developer
3) System Administrator
4) System Engineer
5) Software Tester
6) Computer Systems Analyst
7) Information systems manager
8) Junior Programmer
9) Service support analyst
10) Computer support analyst
इसके अतिरिक्त आप गवर्नमेंट जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं जहाँ पर बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री मांगी गयी हो.
BCA करने के बाद सैलरी
बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री लेने के बाद शुरुआत में आपको 20 से 30 हजार रूपए तक की सैलरी किसी प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा दी जाती है. जैसे - जैसे आपका वर्क एक्सपीरियंस बढ़ता जायेगा उसी के अनुरूप आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती जाएगी. फिर भी यदि आप अपनी सैलरी से संतुष्ट नहीं हैं तो आप BCA के बाद MCA भी कर सकते हैं जहाँ आपकी सैलरी भी अधिक होगी और पोस्ट भी बेहतरीन मिलेगी.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
1) BCA का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर - Bachelor of Computer Application
2) BCA कोर्स कितने साल का होता है?
उत्तर - यह कोर्स 3 साल का होता है जिसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं.
3) BCA कोर्स करने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?
उत्तर - 12th न्यूनतम 50 % अंकों के साथ पास होना चाहिए.
Also read :UPSC Full Form
Also read :BBA Full Form
Also read: MBBS Ka Full form
एक टिप्पणी भेजें