Mp Board Class 7th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 | एमपी बोर्ड कक्षा 7वीं हिन्दी अर्धवार्षिक पेपर 2023-24

Ticker

Mp Board Class 7th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 | एमपी बोर्ड कक्षा 7वीं हिन्दी अर्धवार्षिक पेपर 2023-24

Mp Board Class 7th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 | एमपी बोर्ड कक्षा 7वीं हिन्दी   अर्धवार्षिक पेपर 2023-24

Mp Board Class 7th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 | एमपी बोर्ड कक्षा 7वीं हिन्दी   अर्धवार्षिक पेपर 2023-24


Mp Board Class 7th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 नमस्कार प्रिय छात्रों आज हम आपके लिए Mp Board Class 7th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 लेके आए है जिसकी सारी जानकारी आपको हम देने वाले है जिसमे की परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हम आपको पहले ही बता देंगे जिसके साथ आपको उन प्रश्नों का उत्तर भी मिलेगा जिसे याद करके आप अच्छे नंबर ला सकते है यदि आपको hindi half Yearly Paper के सारे प्रश्न जानने है तो इस पोस्ट को हमारे साथ लास्ट तक देखना पड़ेगा और आपको सारे प्रश्न प्राप्त होंगे और आप अच्छे नंबर से पास हो जायेंगे।


अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
कक्षा-7
विषय-हिन्दी


समय : 3:00 घंटे                                पूर्णांक :75 


महत्वपूर्ण निर्देश -


प्रश्नपत्र में प्रश्नों के उत्तर प्रश्न के निचे/आगे दिए स्थान में निर्देशानुसार लिखे जाए।


सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।

(यहाँ से वर्कशीट पर कार्य प्रारंभ करें)


बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र.1-10)


निर्देश- प्रश्न को पढ़कर निचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए (01 अंक)


प्रश्न- 1 'मोर' है -


(A) पेड़

(B) पशु

(C) पक्षी

(D) ऋतु


उत्तर - (C) पक्षी


प्रश्न- 2 उपर्युक्त पोस्टर धार पर डेंगू के बारे में कौन-सी बात सही है?


(A) डेंगू के मरीज के शर उचित अनुपात में जल जरूरी नहीं है।

(B) एडीज एजिप्टी मच्छर डेंगू फैलाने वाले वायरस के मुख्य धारक है।

(C) डेंगू मच्छरों को खुले कचरे में फलने-फूलने दें।

(D) डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छर ताउम्र इसे फैलाने में सक्षम होते हैं।


उत्तर -(D) डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छर ताउम्र इसे फैलाने में सक्षम होते हैं।


प्रश्न- 3 डेंगू के मुख्य धारक हैं. -


(A) संक्रमित मनुष्य

(B) संक्रमित मक्खी

(C) संक्रमित मधुमक्खी

(D) संक्रमित मच्छरदानी


उत्तर - (A) संक्रमित मनुष्य


प्रश्न- 4 डेंगू से गंभीर ग्रसित व्यक्ति को आप क्या सलाह देंगे? (01 अंक)


(A) उसे घर पर नहीं रहना चाहिए

(B) दवाई नहीं लेना चाहिए

(C) उसे चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए

(D) इधर-उधर घूमना चाहिए


उत्तर - (C) उसे चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए


प्रश्न- 5 डेंगू बुखार के प्रमुख कारक कितने है?


(A) चार

(B) तीन

(C) दो

(D) पाच


उत्तर - (B) तीन


प्रश्न - 6 वे शब्द जो संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं, कहलाते हैं -(01 अंक)


(A) संज्ञा

(C) क्रिया

(B) सर्वनाम

(D) विशेषण


उत्तर - (B) सर्वनाम


प्रश्न- 7 भारतीय मुद्रा का नाम है -


(A) रुपया

(B) डॉलर

(C) पाउण्ड

(D) येन


उत्तर -(A) रुपया


प्रश्न- 8 वे शब्द जो मूल शब्द के आगे जुड़कर नया शब्द बनाते हैं, कहलाते हैं -


(A) उपसर्ग

(C) तत्सम

(B) प्रत्यय

(D) उद्भव


उत्तर - (A) उपसर्ग


प्रश्न- 9 कर्मवती कहा की रानी थी -


(A) झासी

(B) कालपी

(C) मेवाड़

(D) इंदौर


उत्तर - (C) मेवाड


प्रश्न- 10 अर्द्धविराम का चिन्ह है -


(A);

(B):

(C)!

(D):-


उत्तर -(A);


निर्देश - निचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।


प्रश्न- 11 'बीती रात कमल-दल फूले' पंक्ति में कमल-दल से क्या आशय है? कमल शब्द के तीन पर्यायवाची शब्द लिखिए ।


उत्तर - कमल दल -


कमल


नीरज


(तीन पर्यायवाची)


पंकज


जलज


प्रश्न- 12 निम्नलिखित मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए -


(A) दाँतों तले अंगुली दबाना -

(B) हार न मानना-

(C) जुट जाना -


उत्तर -

(A) राजू में बहुत अच्छा करतब दिखाया जिससे देखने वाले दाँते तले अंगुली दवा लिने।

(B) महाराणा प्रताप ने अकबर से हारने के बाद भी हार नही मानी

(C) स्कूल में सारे बच्चे खेलने के लिए जुट गये।


प्रश्न- 13 वर्षा ऋतु आपको क्यों अच्छी लगती है?

उत्तर -


प्रश्न- 14 अपने जिले की नदी के बारे में तीन वाक्य लिखिए?

उत्तर -


प्रश्न- 15 डॉ. कलाम बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करते थे?


उत्तर -


प्रश्न- 16 यदि आप वैज्ञानिक बनना चाहते हैं, तो किस प्रकार की पढ़ाई करेंगे?(03 अंक)

उत्तर -


प्रश्न- 17 'जबन्त हँस रहा है।' वाक्य में कौन सी क्रिया का उदाहरण है? सकर्मक और अकर्मक क्रिया दो-दो वाक्य बनाइए । (03 अंक)

उत्तर-

FAQs Regarding 7th Hindi Half Yearly Paper 2023-24


प्रश्न 1. Mp Board Class 7th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 का प्रारूप क्या है?


उत्तर – Mp Board Class 7th Hindi Half Yearly Paper 2023-24  के प्रारूप में बहुविकल्पीय प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे।

Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2