एमपी बोर्ड कक्षा तीसरी हिंदी वार्षिक पेपर संपूर्ण हल 2023-24 || MP Board class 3th Hindi varshik paper 2023-24
MP Board class 3th Hindi varshik paper 2024 |
नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आप लोगों को बताएंगे वार्षिक पेपर एमपी बोर्ड आप लोगों के होने वाले हैं तो कक्षा तीसरी हिंदी का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आप लोगों को इसलिए के माध्यम से बताए जाएंगे तो आप लोगों को इस लेख को पूरा पढ़ना है और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताना है कि किस सब्जेक्ट का आप लोगों को महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर चाहिए धन्यवाद दोस्तों
वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24
कक्षा-3
विषय-हिन्दी (विशिष्ट )
परीक्षा अवधि-2-1/2 घण्टे। पूर्णांक-60
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्रश्न• 1-10)
निर्देश : प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए-
प्रश्न 1 किसके कान बड़े होते हैं ?
(A) कुत्ता (B) बिल्ली
(C) हाथी (D) शेर
उत्तर- हाथी
प्रश्न 2 आपकी मम्मी के भाई आपके क्या लगेंगे ?
(A) चाचा। (B) मामा
(C) मौसा। (D) भाई
उत्तर- मामा
प्रश्न 3 चित्र में कौन सा जानवर दिखाई दे रहा है –
(A) भालू (B) शेर
(C) खरगोश। (D) मोर
उत्तर- "भालू
प्रश्न 4 इनमें से कौन जीवित प्राणी नहीं है ?
(A) इंसान (B) पेड़
(C) पत्थर (D) मोर
उत्तर- 'पत्थर’
प्रश्न-5 महंगा का विपरीत शब्द क्या होगा ?
(A) मूल्यवान (B) भार
(C) सस्ता (D) निम्न
उत्तर- "सस्ता
प्रश्न 6 भगवान श्री राम की माताजी का नाम क्या था ?
(A) कैकई (B) सुमित्रा
(C) कौसल्या (D) यशोदा
उत्तर- कौसल्या
प्रश्न 7 आप किस मौसम में इंद्रधनुष देखते हैं ?
(A) बरसात। (B) गर्मी
(C) ठंड। (D) कोई भी नहीं
उत्तर- बरसात
प्रश्न 8 डॉक्टर कौन से रंग के कपड़े पहनते हैं ?
(A) काले (B) सफेद
(C) लाल (D) गुलाबी
उत्तर- सफेद
प्रश्न 9 इनमे से सबसे ऊंचा पक्षी कौन सा है ?
(A) चिड़िया (B) तोता
(C) शुतुरमुर्ग (D) कोयल
उत्तर- शुतुरमुर्ग
प्रश्न•10 इनमें से कौन सा जानवर पालतू है ?
(A) शेर। (B) गाय
(C) हिरन। (D) चीता
उत्तर- गाय
लघुउत्तरीय प्रश्न (प्रश्न 11-20)
प्रश्न 11 शक्ति शब्द से क्या आशय है?
उत्तर- 'शक्ति' शब्द का शाब्दिक अर्थ उस क्षमता से है जिसके द्वारा कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के आचरण को प्रभावित अथवा नियंत्रित करता है।’
प्रश्न 12 सुधा शब्द का पर्यायवाची शब्द लिखिए ?
उत्तर- पीयूष
प्रश्न•13 हमें किनकी सहायता करनी चाहिए ?
उत्तर- हमें निर्धनों की सहायता करनी चाहिए।
प्रश्न 14 तीन औषधीय पौधों के नाम बताइए?
उत्तर- - 'नीम, आंवला और बरगद ।
प्रश्न• 15 मजबूत शब्द का विलोम शब्द लिखिए ?
उत्तर- कमजोर
प्रश्न 16 नीम की पत्तियों का उपयोग आप किन किन कामों में करते हैं ?
उत्तर-- नीम की पत्तियों का उपयोग सर्दी जुखाम जैसे बीमारिय 'लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न 17 आपके स्कूल के आसपास लगे पेड़-पौधों के नाम लिखिए ?
उत्तर-- 'आम, जामून, पपीता और नींबू |
प्रश्न•18 मां अपने बच्चे को लोरी क्यों सुनाती है ?
उत्तर- मां अपने बच्चें को लोरी सुलाने के लिए सुनाती हैं।
प्रश्न 19 लौहपुरुष किस प्रसिद्ध व्यक्ति को कहा जाता है ?
उत्तर- - सरदार वल्लभभाई पटेल |
प्रश्न•20 मच्छर भगाने के घरेलू उपाय लिखिए ?
उत्तर- घर से मच्छर भगाने में कई नुस्खे काम आ सकते हैं. जैसे, लहसुन की गंध मच्छरों 'का' खात्मा कर सकती है, साथ ही नींबू का टुकड़ा लेंकर और उसमें लौंग गाड़ देने से भी मच्छर घर से भाग जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें