Class 5th Hindi 2024 MP Board || एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी हिंदी वार्षिक पेपर संपूर्ण हल 2024
Class 5th Hindi Varshik Paper 2024 MP Board: हेलो छात्र एवं छात्राएं आज के इस आर्टिकल में हम आपको कक्षा 5 वीं का वार्षिक पेपर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको देने वाले हैं। वार्षिक पेपर के सभी प्रश्न नीचे दिए गए हैं।
एमपी बोर्ड कक्षा 5वी हिंदी वार्षिक पेपर class 5 Hindi Varshik paper 2024 MP Board का पेपर जो कि बोर्ड परीक्षा का है उसका सम्पूर्ण प्रश्न पत्र की जानकारी आपके साथ साझा करने वाले हैं। सभी प्रश्न पत्र की जानकारी ध्यान से पड़ा
एमपी बोर्ड कक्षा 5वी हिंदी वार्षिक पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी प्रश्न को अच्छे से याद कर लेना है। और कमेंट करके बताना आपको मध्यप्रदेश के किस जिले से इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं।
Class 5th Hindi Varshik Paper 2024 MP Board के सभी छात्र एवं छात्राएं इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें तभी आपका पेपर में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। इन प्रश्नों को याद तो आपको ही करना पड़ेगा।
हेलो छात्र एवं छात्राएं अब ध्यान से नीचे दिए गए प्रश्न को अपने कापी में लिख लेना है। Class 5th Hindi Varshik Paper 2024 MP Board सभी प्रश्न बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर याद कर लेना चाहिए।
Class 5th Hindi Varshik Paper 2023 MP Board
वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 सेट-D
कक्षा-5
विषय-हिन्दी विशिष्ट
परीक्षा अवधि- 2 1/2 घंटे। पूर्णांक-60
विद्यार्थी के लिए निर्देश निम्नांकित जानकारी अनिवार्यता भरे और दिए गए स्थान में उत्तर लिखें।
विद्यार्थी का नाम…
पिता का नाम…
साला का नाम…
ब्लॉक का नाम…
अनुक्रमांक…
जिला…
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्रश्न 01 से 10 तक)
निर्देश- प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए-
प्रश्न-1 'कोमल' शब्द का अर्थ है- (01 अंक)
(A) मुलायम
(B) सरल
(C) कठिन
( D) सहज
उत्तर- (A) मुलायम
प्रश्न-2 'जगमग जगमग दिये जल उठे' पक्ति में……….… त्योहार की कही गई है।
(A) दीवाली
(B) होली
(C) रक्षावन्धन
(D) इंद
उत्तर- (A) दीवाली
प्रश्न-3 निम्नलिखित शब्दों में से कोई एक विशेषण शब्द है- (01 अंक)
(A) गुलाब
(B) संजय
(C) मीठा
(D) वह
उत्तर- (C) मीठा
प्रश्न-4 'घोड़े' का पर्यावाची शब्द है- (01 अंक)
(A) अश्व
(B) भालू
(C) हिरण
(D) नील गाय
उत्तर- A) अश्व
प्रश्न-5 'क्या तुमने भोपाल घूमा है' वाक्य में कौन-सा विराम चिह्न लगेगा?. (01 अंक)
(A) ,
(B) -
(C) 1
(D) ?
उत्तर- (D) ?
प्रश्न-6 'श्री गणेश होना' मुहावरे का अर्थ है- (01 अंक)
(A) काम न करना
(B) काम प्रारम्भ करना
(C) काम आधा करना
(D) काम समाप्त करना
उत्तर- (B) काम प्रारम्भ करना
प्रश्न-7 'उपकार को मानने वाला' वाक्य के लिए एक शब्द है-
(01 अंक)
(A) परोपकारी
(B) कृतघ्न
(C) कृतज्ञ
(D) उपकारी
उत्तर- (C) कृतज्ञ
प्रश्न-8 'खूंटे का घोड़ा' कहानी में बंजारे का स्वभाव था- (01 अंक)
(A) तेज-तर्रार
(B) निर्दयी
(C) दयालू
(D) क्रोधी
उत्तर- (C) दयालू
प्रश्न-9 वैज्ञानिक जगदीश चन्द्रवसु को पेड़-पौधों और जीव-जन्तुओं से गहरा लगाव था क्योंकि- (01 अंक)
(A) उनके घर में बहुत से पेड़ पौधे थे
(B) वे प्रकृति प्रेमी थे
(C) पशु-पक्षियों के साथ रहते थे
(D) वे मनोरजंक थे
उत्तर- (B) वे प्रकृति प्रेमी थे
प्रश्न-10 निम्नलिखित शब्दों में से अलग शब्द कौन-सा है?
(01 अंक)
(A) बादल
(B) तारे
(C) आसमान
(D) घोड़ा
उत्तर- (D) घोड़ा
निर्देश- नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-..
प्रश्न-11 किन्हीं तीन त्योहारों के नाम लिखिए।.. (03 अंक)
उत्तर- दीपावली, होलीईद
प्रश्न-12 दिए गए शब्दों के वचन बदलकर लिखिए- (03 अंक)
उत्तर- शब्द वचन
(1) लहर लहरे
(2) पेड़ों पेड़
(3) दरवाजा दरवाजे
प्रश्न-13 आप अपने घर से शाला आते समय किन-किन बातों का ध्यान रखते हैं? - (03 अंक)
उत्तर-
प्रश्न-14 किसी कविता की चार पंक्तियाँ लिखिए। (03 अंक)
उत्तर-
प्रश्न-15 दिए गए शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
(i) दक्षिण रामेश्वरम , दक्षिण में हैं
(ii) आरा हमें भरपूर आराम करना चाहिए
(iii) पृथ्वी। पृथ्वी गोल है
प्रश्न-16 दिए गए मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य प्रयोग कीजिए। नौ दो ग्यारह होना- (03 अंक)
उत्तर-
प्रश्न-17 आपने कभी ट्टी या कागज से कोई कलाकृति बनाई होगी उसे बनाने का अपना अनुभव लिखिए। (03 अंक)
उत्तर-
प्रश्न-18 निम्नलिखित वाक्यों में आप रेखांकित शब्दों के लिंग बदलकर वाक्य बनाइए- (03 अंक)
(i) बालक क्रिकेट खेल रहा है।
(ii) काका बाजार से आ गये हैं।
(iii) नानी ने कहानी सुनाई।
उत्तर-
प्रश्न-19 आपने अपने विद्यालय/घर में जो पेड़ लगाया है उस पेड़ की देखभालू कैसे करते हैं? (03 अंक)
उत्तर-
प्रश्न-20 दिए गए शब्दो के विलोम शब्द लिखिए- (03 अंक)
(i) गर्मी
(ii) अन्दर
(iii) अंधेरा
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ( प्रश्न 21-22 )
प्रश्न-21 दिए गए विषयों में से किसी एक विषय पर दस वाक्य लिखिए- (05 अंक)
(प्रिय पशु / पक्षी, प्रिय खेल, राष्ट्रीय त्योहार)
उत्तर-
प्रश्न-22 आप अपने कक्षा शिक्षक को माता-पिता के साथ यात्रा पर जाने हेतु दो दिवस का अवकाश लेने के लिए एक आवेदन पत्र लिखिए। (05 अंक)
उत्तर-
एक टिप्पणी भेजें