राजस्थान स्वतंत्रता आंदोलन कक्षा- 9 वार्षिक परीक्षा पेपर 2024|Rajasthan swatantrata annual exam pepar
कक्षा - 9
विषय- राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवंशौर्य परंपरा
समय 3 घंटे। पूर्णांक: 100
नोट 1: सभी प्रश्न करना अनिवार्य है
2. प्रत्येक प्रश्न के अंक प्रश्न के सामने अंकित है।
खंण्ड -अ
1. निम्न प्रश्नों में दिए सही विकल्प का चयन कीजिए -
(1) 1823 ईस्वी में अंग्रेजी में सबसे अंत में राजस्थान की रियासत के साथ संधि की -
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर
(स) बीकानेर
(द) सिरोही
(2) राजस्थान से चौथ व सरदेशमुखी कर प्राप्त करते थे
(अ) अंग्रेज
(ब) मुगल
(स) चौहान
(द) मराठा
(3) किस शासक ने अंग्रेजों से संधि करने के बावजूद मराठा सरदार होलकर को अपने यहां शरण दी-
अ) जोधपुर के जसवंतसिह
(ब) जयपुर के मानसिहं
(स) भरतपुर के राजा रणजीतसिंह
(द) इनमे से कोई नही
(4) डूंगजी जवाहरजी का संबंध है -
अ) जालोर से
(ब) सिरोही से
(स)सीकर में
(द)बाड़मेर से
(5)बिजोलिया वर्तमान में स्थित है-
अ)जालोर में
(ब)सिरोही में
(स)सीकर में
(द)भीलवाड़ा में
(6)विजय सिंह पाठक का वास्तविक नाम था-
अ)भूप सिंह
(ब)मोप सिंह
(स)चरण सिंह
(द)बाकी दास
(7)चेतावणी ‘ रा चूगीटियॉ रचना लिखी -
अ)केसरीसिंह बारहठ
(ब)जमनालाल बजाज
(स)भूप सिंह
(द)अन्य
(8)सागरमल गोपा का संबंध था-
अ)जैसलमेर से
(ब)जालोर से
(स)भीलवाड़ा से
(द)जयपुर से
(9) सम्प सभा की स्थापना की -
अ)गुरु गोविंद गिरी ने 1903
(ब)गुरु नानक देव ने
(स)कालीबाई ने
(द)भक्ति मति मीरा ने
(10)मोतीलाल तेजावत ने जन जागृति का काम किया-
अ)दिल्ली क्षेत्र में
(ब)भरतपुर क्षेत्र में
(स)मेवाड़ क्षेत्र में
(द)बीकानेर क्षेत्र में
2.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(1)1857 की क्रांति आरंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेजी सैनिक को की …..….
उत्तर 66
(2)............की अध्यक्षता में एक विशाल महिला सम्मेलन 1934 .मैंकट कटरहाथल नामक स्थान पर हुआ
उत्तर किशोरी देवी
(3)1930 ईस्वी में राव कृष्णसिंह ने बिजौलिया आंचल में एक नया कर ………नाम से लगा दिया ।
उत्तर चंवरी
(4)1822 ईस्वी मेंमेरा से गठित में मेरवाडा बटालियन ……….. मुख्यालय पर स्थापित की गई ।
उत्तर व्यावर
(5) मारवाड़ में प्रजामंडल की स्थापना………. ई. में हुई ।
उत्तर 1934
(6)स्वतंत्रता के समय राजस्थान में………. रियासतमें तीन ठिकाने व एक केंद्र शासित प्रदेश अजमेर मेरवाडा था
उत्तर -19
(7)दिनांक…….. को राजस्थान दिवस के रूप में मानने का निर्णय 1949 ई. में लिया ।
उत्तर 30 मार्च
(8)ब्रिगेडियर रघुवीर सिंह राजावत का जन्म………. ई.को हुआ
उत्तर -1923
3.अति लघुत्तरात्मक प्रश्न (निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तरएक वाक्य में दीजिए)
(1.)राजस्थान में 1857 ई क्रांति का आरंभ किस दिनांक को हुआ
उत्तर 20 मई नसीराबाद
(2)राजस्थान के उन तीन प्रमुख स्थानों के नाम लिखिए जहां 1857 ई के सैनिक विद्रोह हुए
उत्तर नसीराबाद, ब्यावर, द दैवली, खेरवाड़ा
(3)विजय सिंह पथिक ने मुख्यतः किन समाचार पत्रों का संपादन किया
उत्तर- राज केसरी नवीन
(4) डूंगरपुर के रास्तापाल ग्राम मेंकिस क्रांतिकारी की समृद्धि में स्मारक बना हुआ है
उत्तर कालीबाई
(5) प्रताप समाचार पत्र के सपादक कौन थे
उत्तर गणेश शंकर विद्यार्थी (कानपुर )
(6)1931 ईस्वी में हुए भरतपुर किसान आंदोलन के प्रमुख नेतृत्वकर्ता करता कौन थे
उत्तर- मोहम्मद हादी
(7) 1919 ई. में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कहां हुई
उत्तर -वधी ( महाराष्ट्र)
(8)किसके प्रयासों से 1945 ई में डूंगरपुर
प्रजामंडल की स्थापना हुई
उत्तर- भूगोजाल
(9) राजस्थान संघ के निर्माण की योजना सर्वप्रथम किसके द्वारा प्रस्तुत की गई
उत्तर- महाराणा भूपाल
(10) मेवाड़ का संयुक्त राज राजस्थानमें विलय कब हुआ
उत्तर- 18 अप्रैल 1948
लघु उत्तरीय प्रश्न
4. राजस्थान के तीन राजाओं के नाम उल्लेख कीजिए जिन्होंने 1857 ई की क्रांति में क्रांतिकारियों का सहयोग किया।
उत्तर-सवाई सिंह द्वितीय जयपुर कुशाल सिंह आदि।
5. सीकर क्षेत्र के उन तीन क्रांतिकारी के नाम का उल्लेख कीजिए जिन्होंने 1857 ई के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
6. बूंदी राज्य में हुए किसान आंदोलन का वर्णन कीजिए.
7. राजस्थान में मेर विद्रोह पर टिप्पणी लिखिए.
8. 19वीं साड़ी में हुए राजस्थान भील विद्रोह के कारणों को रेखांकित कीजिए।
9. मेवाड़ भील कोर का मुख्यालय कहां स्थित है.
10. राजस्थान सेवा संघ के मुख्य उद्देश्य क्या थे.
11. राजस्थान में सिरोही के विलय को समझाइए.
12. राजस्थान में अजमेर के विलय को समझाइए?
13. सौर चक्र प्राप्त करने वाले राजस्थान के किन्हीं दो सैनिकों के नाम लिखिए.
14. अभिनंदन वर्धमान को कौन सा पुरस्कार दिया गया था?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
15. राजस्थान में 1857 ई की क्रांति के आरंभ के प्रमुख कर्म को संक्षेप में समझाइए।
16. स्वतंत्रता संग्राम के अंतर्गत राजस्थान में समाचार पत्रों की भूमिका क्या रही.
17. बिजोलिया किसान आंदोलन के संदर्भ में विजय सिंह पाठक की भूमिका को रेखांकित कीजिए.
18. भील समुदाय में हुए समाज सुधार आंदोलन में गोविंद गिरी की भूमिका का वर्णन कीजिए।
19. 1857 ई के प्रथम स्वाधीनता संग्राम का राजस्थान में क्या सकारात्मक प्रभाव परीक्षित हुए.
निबंधात्मक प्रश्न
20. राजस्थान के एकीकरण के विभिन्न चरणों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए.
21 पुलवामा हमले में शहीद राजस्थान के शहीदों का परिचय दीजिए।
इसे भी पढ़ें 👇👇👇
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
एक टिप्पणी भेजें