MP board class 11th chemistry trimasik paper solution 2024-25/कक्षा -11वीं रसायन शास्त्र त्रैमासिक पेपर सम्पूर्ण हल 2024
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं रसायन शास्त्र का त्रैमासिक पेपर बताएंगे। आपको इस पोस्ट में कक्षा 11वीं रसायन शास्त्र के पेपर का संपूर्ण हल भी देखने को मिलेगा। पोस्ट पसंद आए तो अपने सभी दोस्तों को share जरूर करिएगा।
त्रैमासिक परीक्षा-2024-25
कक्षा-11वीं
विषय - रसायन शास्त्र
समय : 3 घंटे पूर्णांक :70
___________________________________________
Click Here To Join Our PDF Group
निर्देश:-
(1) सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
(2) प्रश्न क्रमांक 01 से 04 तक वास्तुनिश प्रश्न है , जिनके लिए 7 अंक निर्धारित हैं।
(3) प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है जिसकी शब्द सीमा 30 शब्द है ।
(4) प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है ,जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है ।
(5) प्रश्न क्रमांक 17 4 अंक का है ,जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।
(6) प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है ,जिसकी शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्र.1. सही विकल्प चुनकर लिखिए- (7)
(1) 7 ग्राम नाइट्रोजन गैस का N.T.P पर आयतन होगा–
(a) 22.4L (b)11.2L
(c) 5.6L (d) 2.24L
उत्तर - (c) 5.6L
(2) निम्न में से किसमें अणुओं की संख्या सर्वाधिक होगी ?
(a) 2 ग्राम हाइड्रोजन (b) 9 ग्राम जल
(c) 22 ग्राम Co2 (d) 45 ग्राम ग्लूकोज
उत्तर - (c) 22 ग्राम Co2
(3) K - शैल (कक्ष) के दो इलेक्ट्रोनो में भिन्नता होगी–
(a) मुख्य क्वाण्टम संख्या में
(b) दिगंशी क्वांटम संख्या में
(c) चुंबकीय क्वाण्टम संख्या में
(d) स्पिन (घूर्णन) क्वाण्टम संख्या में
उत्तर - (d) स्पिन (घूर्णन) क्वाण्टम संख्या में
(4) उच्चतम तरंगदैर्ध्य वाला विकिरण है-
(a) अवरक्त (b) (x) किरण
(c) रेडियो तरंग (d) पराबैंगनी
उत्तर - (c) रेडियो तरंग
(5) वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर कौन सा गुण सदैव बढ़ेगा ?
(a) परमाणवीय त्रिज्या (b) आयनन त्रिज्या
(c) इलेक्ट्रॉन बंधुता (d) विदयुत ऋणता
उत्तर - (a) परमाणवीय त्रिज्या
(6) निम्न में से किसमें सर्वाधिक सहसंयोजीगुण होता
है ?
(a) NaCl (b) MgCl2
(c) AlCl3 (d) SiCl4
उत्तर - (b) MgCl2
(7) यदि B की एन्थैल्पी अभिक्रिया AB होगी-
(a) ऊष्माक्षेपी (b) ऊष्माशोषी
(c) उत्क्रमणीय (d) स्वतःप्रवर्तित
उत्तर - (b) ऊष्माशोषी
प्र.2. रिक्त स्थान भरिए- (7)
(1) बर्फ के जल में पिघलने पर एण्ट्रापी …….. हैं।
उत्तर - धनात्मक
(2) नाइट्रोजन अणु में ………π- बन्ध होते हैं ।
उत्तर - 2
(3) सहसंयोजक यौगिकों का गलनांक सामान्यतः……….होता है।
उत्तर - कम
(4) कार्बन मोनो ऑक्साइड की सहसंयोजकता….. है।
उत्तर - 3
(5) आयनिक यौगिक सामान्यतः जल में ……होते हैं।
उत्तर - विलेय
(6) बंध वियोजन ऊर्जा बंधनक्रम के ………..होती है।
उत्तर - समानुपाती
(7) LCAO का पूर्ण नाम हैं ………..।
उत्तर -
प्र.3. सही जोड़ी बनाइए - (7)
(A) (B)
आयनिक बन्ध द्रव है
सहसंयोजी बन्ध गैस है
दीप्त तीव्रता कैण्डेला
मोल अंश इकाई सहित
HF इलेक्ट्रोनो का साझा
चतुष्फलकीय SF6
दुविध्रुव 3xd
प्र.4. एक वाक्य / शब्द में उत्तर दीजिए- (7)
(1) 0.00300 में सार्थक अंकों की संख्या कितनी होगी।
उत्तर - 3
(2) परमाणु के उपकक्ष में अधिकतम इलेक्ट्रॉनों की संख्या किसके द्वारा निकलते हैं ।
उत्तर - 4l+2
(3) एक तेल बूंद पर आवेश 6.39×10-19C है। तेल बूंद में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी ।
उत्तर - 4
(4) Na परमाणु के अंतिम इलेक्ट्रॉन के लिए दिगंशी क्वाण्टम संख्या (1) का मान होगा।
उत्तर - 0
(5) सबसे अधिक आयनिक त्रिज्या होती है।
उत्तर - C+
(6) शुद्ध जल की मोलरता कितनी है ?
उत्तर - 2d
(7) चुंबकीय क्वाण्टम संख्या किससे संबंधित है ।
उत्तर - अभिविन्यास
प्र.5. एक ग्राम भार में इलेक्ट्रॉनों की संख्या का परिकलन कीजिए। (2)
अथवा
2s कक्षक एवं (2) 4f कक्षक के इलेक्ट्रॉन के लिए कोणीय संवेग क्या होगा ।
प्र.6. Be तथा Mg की इलेक्ट्रॉन ग्रहण एन्थैल्पी लगभग शून्य क्यों होती है । (2)
अथवा
N की आयनन की एन्थैल्पी 0 से ज्यादा होती है। क्यों?
प्र.7. परिरक्षण प्रभाव क्या है ? (2)
अथवा
प्रभावी नाभिकीय आवेश और नाभिकीय आवेश में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
प्र.8. आबंध प्रबलता को आबंध -कोटि के रूप में आप किस प्रकार व्यक्त करेंगे ? (2)
अथवा
आकार बदलने वाले गुब्बारे ऊँचाई पर जाने पर बड़े होते जाते हैं। क्यों ?
प्र.9. गीली व शुष्क में कौन भारी होगी ? (2)
अथवा
गैस का दाब क्या होगा यदि संघटन प्रत्यास्थ नहीं होते?
प्र.10. क्वांटम संख्या को परिभाषित कीजिए । (2)
अथवा
स्थिर अनुपात का नियम लिखिए ।
प्र.11. सार्थक अंक का निकटन कैसे करते हैं ?
अथवा
N+1 का नियम लिखिए ।
प्रश्न.12. प्रकाश विद्युत प्रभाव क्या है ? (2)
अथवा
विकर्ण संबंध किसे कहते हैं उदाहरण दीजिए ।
प्र.13. आफबाऊ सिद्धांत क्या है ? (3)
अथवा
पाउली का अपवर्जन सिद्धान्त उदाहरण के साथ समझाइये ।
प्र.14. हुण्ड नियम को अधिकतम बहुलता का नियम क्यों कहते हैं ? (3)
अथवा
एन्ट्रापी क्या है ?इसकी भौतिक सार्थकता समझाइए ।
प्र.15. स्टॉक विलयन क्या है ? (3)
अथवा
इलेक्ट्रॉन ऋणात्मकता एवं इलेक्ट्रॉन लब्धि एंथेल्पी में अंतर लिखिए ।
प्र.16. कक्ष व कक्षक में अंतर लिखिए । (3)
अथवा
समस्थानिक व समभारिक में अंतर लिखिए।
प्र.17. पदार्थ द्रवैती प्रकृति क्या है ? इससे संबंधित डी- ब्रोग्ली समीकरण लिखिए (4)
अथवा
हेस का नियम उदाहरण देकर समझाइए ।
प्र.18. अंतर संक्रमण तत्व उदाहरण सहित लिखिए एवं इनके समान्य गुण लिखिए । (5)
अथवा
एक आयन का द्रव्यमान 56 है जिस पर 3 इकाई धन आवेश है एवं इलेक्ट्रॉन की तुलना में 30.4%अधिक न्यूट्रॉन है। आयन का संकेत ज्ञात कीजिये।
प्र.19. व्यत्पत्ति कीजिए- AH=AU+nRT
अथवा
हाइजेनबर्ग का अनिश्चितता सिद्धांत क्या है .? इसका गणितीय रूप लिखिए।
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है इसका उद्देश्य सामान्य जानकारी प्राप्त कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या Blog से कोई संबंध नहीं है यदि संबंध पाया गया तो यह एक संयोग समझा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें