कक्षा -11वीं हिंदी त्रैमासिक पेपर 2024-25 एमपी बोर्ड || class 11th Hindi trimasik paper solution 2024
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं हिंदी का त्रैमासिक पेपर बताएंगे। आपको इस पोस्ट में कक्षा 11वीं हिंदी के पेपर का संपूर्ण हल भी देखने को मिलेगा। पोस्ट पसंद आए तो अपने सभी दोस्तों को share जरूर करिएगा।
त्रैमासिक परीक्षा-2024-25
कक्षा-11वीं
विषय - हिंदी
Sat-A
समय- 3 घंटे पूर्णांक : 80
Click Here To Join Our PDF Group
निर्देश:-
(1) सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
(2) प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। जिनके लिए 1×32=32 अंक निर्धारित है।
(3) प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। शब्द सीमा 30 शब्द है।
(4) प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है ।
(5) प्रश्न क्र. 20 से 30 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है। शब्द सीमा का 120 शब्द है।
प्रश्न-1 सही विकल्प चुनकर लिखिए- (6)
(1) कबीर दास को ‘वाणी’ का डिक्टेटर किसने कहा है?
(अ) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(ब) माखनलाल चतुर्वेदी
(स) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(द) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
उत्तर - (स) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(2) ‘नमक का दरोगा’ पाठ के लेखक कौन है?
(अ) मन्नू भंडारी (ब) सत्यजीत राय
(स) प्रेमचंद (द) कृष्णा सोवती
उत्तर - (स) प्रेमचंद
(3) सत्यजीत राय की फिल्में किस पर आधारित है?
(अ) बाल मनोविज्ञान पर (ब) मनोरंजन पर
(स) साहित्यिक कृतियों पर (द) दर्शन पर
उत्तर - (ब) मनोरंजन पर
(4) ‘अपू के साथ ढाई साल’ पाठ की विद्या क्या है?
(अ) रेखा चित्र (ब) संस्मरण
(स) कहानी (द) पटकथा
उत्तर - (ब) संस्मरण
(5) मियाँ नसीरुद्दीन कौन थे?
(अ) नानबाई (ब) नगीनासाज
(स) रंगरेज (द) आईनासाज
उत्तर - (अ) नानबाई
(6) अर्थ के आधार पर वाक्य में भेद होते हैं-
(अ) दो प्रकार (ब) तीन प्रकार
(स) पांच प्रकार (द) आठ प्रकार
उत्तर - (द) आठ प्रकार
प्रश्न-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। (6)
(1) कबीर दास रचित ‘बीजक ग्रंथ’ के………भाग है।
उत्तर - 3
(2) ‘नमक का दरोगा’ का प्रथम प्रकाशन…………वर्ष है।
उत्तर - 1925
(3) सूर्य डूब गया में………शब्द शक्ति है।
उत्तर - व्यंजना
(4) अपू की भूमिका निभाने के लिए…………. वर्ष के लड़के की आवश्यकता थी।
उत्तर - छः
(5) रचना के आधार पर वाक्य…………… प्रकार के होते हैं।
उत्तर - 3
(6) न्याय और नीति सब……….. के ही खिलौने हैं।
उत्तर - लक्ष्मीलक्ष्मी
प्रश्न-3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए- (7)
स्तंभ (अ) स्तंभ (ब)
(1) आंखों में घूमना — बराबर याद आना
(2) आलो आंधारि — बेबी हवलदार
(3)अनौपचारिक पत्र — मैत्री भाव
(4) परिताप — बेबी हवलदार
(5) जयशंकर प्रसाद — कामायनी
(6)नान बाइयों के मसीहा — मियां नसीरुद्दीन
(7)हिंदी साहित्य का स्वर्ण युग — भक्तिकाल प्रश्न-4 एक शब्द-वाक्य में उत्तर दीजिए- (7)
1. मासिक वेतन को पूर्णमासी का चाँद क्यों कहा गया है?
उत्तर - क्योंकि वेतन भी महीने में एक दिन मिलता है और फिर घटते-घटते खत्म हो जाता है।
2. मियाँ मसीरुद्दीन ने नानबाई का धंधा किससे सीखा?
उत्तर - अपने पिता से
3. पीर का मजार का अर्थ लिखिए ।
उत्तर - कोई दर्शनीय स्थल
4. अप्पू की मां का क्या नाम था?
उत्तर - सर्वजया
5. प्रबंध काव्य के भेद लिखिए।
उत्तर - महाकाव्य, खंडकाव्य
6. ‘हम तौ एक-एक करि जांना’ में निहित अलंकार लिखिए।
उत्तर - यमक अलंकार
7. ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना भारत में कब हुई ?
उत्तर - 8 जून 1936
प्रश्न-5 सत्य /असत्य का चयन करके लिखिए- (6)
(1) ‘नमक का दरोगा पाठ में सत्य निष्ठा, धर्मपरायणता, और कर्तव्यनिष्ठा को सम्मानित किया गया है ।
उत्तर - सत्य
(2) कबीर परमात्मा के साकार रूप में आस्था रखते थे।
उत्तर - सत्य
(3) खिल्ली उड़ाना का तात्पर्य खुश होना है?
उत्तर - असत्य
(4) सरकारी कर्मचारी जरूरतमंद लोगों को खूब निचोड़ते (परेशान) हैं।
उत्तर - असत्य
(5) संचार जीवतं प्रक्रिया है।
उत्तर - सत्य
(6) मियां नसरुद्दीन छप्पन किस्म की रोटियां बनाने के लिए मशहूर है ।
उत्तर - सत्य
प्रश्न-6 कबीर ने अपने आपको दीवाना क्यों कहा है? (2)
अथवा
कबीर की दृष्टि में ईश्वर एक है। इसके समर्थन में उन्होंने क्या तर्क दिए हैं ?
प्रश्न-7 मीरा कृष्ण की उपासना किस रूप में करती है ? वह रूप कैसा है ? (2)
अथवा
ओहदे को पीर का मजार क्यों कहा है ?
प्रश्न-8 नई कविता की विशेषताएं लिखिए । (2)
अथवा
प्रयोगवादी कविताओं की दो विशेषताएं लिखिए ।
प्रश्न-9 दोहा छंद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए। (2)
अथवा
वक्रोक्ति अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
प्रश्न-10 मियां नसीरुद्दीन के व्यक्तित्व की दो विशेषताएं लिखिए । (2)
अथवा
मुंशी वंशीधर ने अपना मित्र और पथ प्रदर्शक किसे बनाया ?
प्रश्न-11 जीवनी तथा आत्मकथा में अंतर लिखिए। (2)
अथवा
कहानी तथा उपन्यास में अंतर लिखिए
प्रश्न-12 निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तित करके लिखिए। (2)
(1) ईमानदार व्यक्ति कभी झूठ नहीं बोलता। (संकेतवाचक)
(2) ढोलक की आवाज उसे उत्साहित करती है। (प्रश्नवाचक)
अथवा
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए ।
(1) रामचरितमानस सबसे श्रेष्ठतम ग्रंथ है।
(2) आपका स्वास्थ्य अब कैसा है?
प्रश्न-13 लता मंगेशकर के गायन की विशेषताएं लिखिए (2)
अथवा
कचहरी को अगाध वन क्यों कहा गया है?
प्रश्न-14 डायरी लेखन की दो महत्वपूर्ण विशेषताएं लिखिए।(2)
अथवा
जनसंचार की कोई दो विशेषताएं लिखिए ।
पप्रश्न-15 विज्ञापन लेखन में किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है लिखिए । (2)
अथवा
क्रिया विशेषण किसे कहते हैं? एक उदाहरण लिखिए ।
प्रश्न-16 कबीर अथवा मीरा का काव्य परिचय निम्न बिंदुओं के आधार पर लिखिए । (3)
(अ) दो रचनाएं
(ब) भाव पक्ष कला पक्ष
(स) साहित्य में स्थान
प्रश्न-17 प्रेमचंद अथवा कृष्णा सोबती का साहित्यिक परिचय निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर लिखिए- (3)
(अ) दो रचनाएं
(ब) भाषा शैली
(स) साहित्य में स्थान
प्रश्न-18 निम्नलिखित विषयों का भाव पल्लवन कीजिए- (3)
चरित्र सबसे बड़ा धन है ।
अथवा
एक महिला और सब्जी विक्रेता का संवाद लिखिए।
प्रश्न-19 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए- (3)
सफलता प्राप्ति का मूल मंत्र है अपने समय का सदुपयोग करना सदुपयोग का अर्थ है सही उपयोग कार्य को समझकर तुरंत कार्य में लग जाना। जीवन में अनेक दबाव आते हैं अनेक व्यस्तताएँ आती हैं व्यस्तताओं से अधिक मन का आलस घेरता है। व्यवस्थाओं का बहाना बनाकर या आलस्य में घिरकर कार्यों को टाल देता है उसकी सफलता भी टल जाती है। इसके विपरीत जो व्यक्ति सोच समझकर योजना पूर्वक कार्यों की ओर निरंतर कदम बढ़ाता है एक न एक दिन ममता उसके चरण चूम लेती है। आज के काम को कल पर टालने की प्रवृत्ति सबसे घातक है इस प्रवृत्ति के कारण मन में असंतोष बना रहता है उनके कार्यों का बोझ बना रहता है। और काम को टालने की ऐसी आदत बन जाती है कि शुभ कार्य करने की घड़ी आती ही नहीं।
प्रश्न -
उपर्युक्त गद्यांश का उपर्युक्त शीर्षक दीजिए।
कौन सी प्रवृत्ति सबसे घातक है?
निरंतर का विलोम शब्द लिखिए।
अथवा
निम्नलिखित अपठित काव्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बादल, गरजो !
घेर घेर घोर गगन, धाराधर ओ !
ललित ललित, काले घुंघराले,
बाल कल्पना के से पालि,
वज छिपा, नूतन कविता,
फिर भर दो-बादल गरजो !
प्रश्न -
(1) काव्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
(2) नूतन शब्द का पर्यायवाची लिखिए ।
(3) उपयुक्त काव्यांश का भावार्थ लिखिए ।
प्रश्न-20 निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए- (4)
हम तो एक-एक कर जाना ।
दोई कहें तिनहीं कों दोजग जिन नाहिनं पाहिंचांनां।।
एकै पवन एक ही पानी एकै जोति समानां ।
एकै खाक गढ़ सब भांडे एक कोहरा सांनां।।
अथवा
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो ना कोई
जाके सिर मोर मुकुट, मेरा पति सोई
छांड़ि दयी कुल कि कानि , करिहें कोई?
संतन ढिग बैठि बैठि - लाज कोई ?
अंसुवन जल सींचि सींचि प्रेम बेलि बोई
अब त बेलि फैल गई आनन्द फल होई
प्रश्न-21 निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए। (4)
नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत देना ,यह तो पीर का मजार है। निगाह चढ़ावे और चादरपर रखनी चाहिए । ऐसा काम ढूंढना जहां कुछ ऊपरी आय हो । मासिक वेतन तो पूर्णमासी का चांद है जो 1 दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त हो जाता है। ऊपरी आय बढ़ता हुआ स्रोत है जिससे सदैव प्यास बुझती है ।
अथवा
दुनिया सोती थी, दुनिया की जीभ जागती थी। सवेरे देखिए तो बालक- वृद्ध सब के मुंह में यही बात सुनाई देती थी। जिसे देखिए वही पंडित जी के इस व्यवहार पर टीका टिप्पणी कर रहा था ,निंदा की बौछारें हो रही थी ,मानो संसार से अब पापी का पाप कट गया।
प्रश्न-22 विद्यालय के प्राचार्य को शाला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखिए । (4)
अथवा
बड़ी बहन के विवाह में आमंत्रित करने हेतु मित्र को पत्र लिखिए ।
प्रश्न-23 निम्नलिखित विषयों पर रूपरेखा सहित निबंध लिखिए । (4)
(1) जीवन में खेलों का महत्व
(2) जल ही जीवन है
(3) विद्यार्थी जीवन और अनुशासन
(4) मेरा प्रिय खेल
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है इसका उद्देश्य सामान्य जानकारी प्राप्त कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या Blog से कोई संबंध नहीं है यदि संबंध पाया गया तो यह एक संयोग समझा जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें