Up board live class- 10th निबन्ध शिक्षा की वर्तमान समस्या या शिक्षा- स्तर में गिरावट

Ticker

Up board live class- 10th निबन्ध शिक्षा की वर्तमान समस्या या शिक्षा- स्तर में गिरावट

Up board  live class- 10th निबन्ध शिक्षा की वर्तमान समस्या या शिक्षा- स्तर में गिरावट


 निबंध

शिक्षा की वर्तमान समस्या या शिक्षा- स्तर में गिरावट

(2013, 15,16,17) 


प्रस्तावना - शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास एक समग्र और अनिवार्य प्रक्रिया है। जिससे शिक्षक और विद्यार्थी ही नहीं वरन अभिभावक अभिभावक समाज और राज्य देश संभवत है। शिक्षा व प्रक्रिया है। जिससे मनुष्य को संतुलित रूप से शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है साथ ही उसमें सामाजिकता का गुण भी विकसित होता है या तक की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए मुदालियर कमीशन डॉक्टर राधे कृष्ण कमीशन कोठोरी आयोग  जैसे अनेक आयोग ने अपनी सिफारिशें प्रस्तुत की हैं तथा आर्थिक आजादी के छह दशक बीत जाने के बाद भी वर्तमान शिक्षा में अनेक समस्याएं आज भी बनी हुई है। और इस सीमा तक इस में परिवर्तन होने चाहिए थे अभी तक नहीं हो पाए हैं। 


विभिन्न स्तरों के पाठ्यक्रम में आकांक्षाओं के विपरीत परिवर्तन -  आज से विभिन्न स्तरों के पाठ्यक्रम में भी वैसे ही नहीं है जैसे आज से चार पांच दशक पहले हुआ करते थे इस में परिवर्तन हुए हैं जैसे कि व्यवसाय परक शिक्षा ,10 + 2+3 इस इच्छा 3 वर्षीय डिग्री कोर्स ए बोर्ड आदि लेकिन हमारी मानसिक शिक्षा के महत्व और हमारी आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं बन सके यह वर्तमान शिक्षा की समस्या है क्योंकि जब तक समाज की मानसिकता और उसके दृष्टिकोण में आवश्यक और अनुकूल परिवर्तन नहीं होंगे जब तक राष्ट्रीय स्तर पर लाख प्रयास करने के बाद भी हम सफल नहीं हो सकते इसके लिए समुदाय अभिभावक शिक्षक और प्रशासन सभी को शिक्षा की गुणवत्ता और मैथुन के प्रति विशेष जागरूक होना पड़ेगा । 


कक्षा में अधिक छात्र -संख्या होना - कक्षा में अधिक छात्र संख्या का होना भी एक समस्या है। कभी-कभी 100 से 125 तक छात्र की कक्षा में हो जाते हैं ।जिस दिन निर्धारित मानक में बहुत अधिक होते हैं। महाविद्यालयों में  इतने बड़े कमरे नहीं होते जहां 100 से 25 छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो सके जिससे व्यवस्था कर दी और सरकार से  पाता। 


शिक्षकों की कमी - विद्यालयों में शिक्षकों की कमी आज की शिक्षा की मुख्य समस्या है। और अधिकतर विद्यालयों में न्यू पाली व्यवस्था में शिक्षण होता है। पर जब उसने ही है जिसने एक प्याली व्यवस्था में थे ऐसी स्थिति में उचित रूप से अध्यापन नहीं हो सकता है। अध्यापकों को अधिकांश समय पर बनाना ही होता है। अतः उनके पास पर्याप्त समय नहीं बचता था छात्र में सुधार की संभावना नहीं रह जाती है। 


शिक्षा का रोजगार परक ना होना - वर्तमान शिक्षा की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे छात्रों को रोजगार दिलाने में असमर्थ है। एम ए करने के बाद छात्र शारीरिक श्रम मुक्त कार्यों को करना नहीं चाहते और उचित रोजगार के लिए अपनी बताएं भी है। इस प्रकार छात्र भ्रमित होकर आज समाज विरोधी कार्यो में जलन होने लगते हैं। 


अपनी संस्कृति पृष्ठभूमि से जुड़ा ना होना - अपनी मूल संस्कृति पृष्ठभूमि से जुड़ाव नाम होना भी आज की शिक्षा की एक मुख्य समस्या है। आज समाज में छात्रों और शिक्षकों के प्रति व्यक्ति श्रद्धा नहीं है।  जैसी हमारे प्राचीन संस्कृत में हुआ करती थी आंखों में भी वैसे आप गांव नहीं है जैसा पहले करता था इसका कारण उचित वादी संस्कृति का बोलबाला है। उसे छात्रों का चरित्र निर्माण नहीं हो पा रहा है। 


अभिभावक अध्यापक में अर्थ पूर्ण विचार विमर्श का अभाव- यदि हमें शिक्षा की समस्याओं से छुटकारा पाना है तो इसके लिए सुविधा भी उपलब्ध है वह बागदा पर प्रिया और प्रबंध में समन्वय स्थापित करना ही होगा शिक्षकों को भी अपने कार्य के प्रति समर्पित होना होगा और ट्यूशन की महामारी से बचकर अपना पूरा ध्यान शिक्षण कार्य में लगाना होगा यदि शिक्षक अपने कार्य के प्रति समर्पित होगा तो उसके हाथों से निर्मित नई पीढ़ी के व्यक्तित्व का विकास हो सकेगा और समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा फिर तो यह दायित्व केवल शिक्षक का नहीं है यह छात्र अभिभावक प्रशासन और सरकार का भी दायित्व है कि शिक्षा वर्तमान समस्याओं से अतिशीघ्र निपटा जाए। 


उपसंहार - एक बड़ी समस्या यह भी है। कि अभिभावकों का अध्यापकों से छात्रों के संबंध में उचित विचार विमर्श नहीं हो पाता आज का अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय में प्रवेश कराने के बाद कभी कक्षा अध्यापक या विषय अध्यापक से उसने नहीं जाता कि उसका बाल विद्यालय से निवेदन उसे भी आ रहा या नहीं उसकी प्रगति कैसी है। या हमें उसके लिए क्या करना चाहिए जिससे वह सम्मानित सम्मानित सहित उत्तीर्ण हो सके अब संस्कृति के प्रचार में सदन दूरदर्शन के विदेशी चैनलों ने छात्रों के भविष्य को अंधकार में बताने में किया जाता है ।


 इसे भी पढ़ें👇👇👇

दूर संचार के साधन


Writer - roshani kushwaha

Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2