UP Board live solution class 12th Hindi पत्र-लेखन: बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निवेदन।
सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
मथुरा (उत्तर प्रदेश)।
विषय- बाढ़पीड़ित क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु।
महोदय,
हम कोयला, अलीपुर, पो०-बाद, तहसील- मथुरा सदर, जनपद-मथुरा निवासी आप से प्रार्थना करते हैं कि हमारा गांव यमुना तट पर बसा हुआ है। मथुरा बैराज से जैसे ही अतिरिक्त जल की निकासी की जाती है कि बाढ़ आ जाती है। ऐसा प्रायः वर्षा ऋतु में होता रहता है। इस बार भी हमारा गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है। चारों ओर पानी भरा हुआ है। लोगों ने छतों पर समय काटा है, पानी तो धीरे-धीरे उतर रहा है लेकिन मच्छर बढ़ रहे हैं। गांव में छोटे बच्चे एवं महिलाएं फ्लू ज्वर एवं मलेरिया से पीड़ित हैं। यह संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि हमारा गांव पीड़ित क्षेत्र में ही बना रहता है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए यथाशीघ्र चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को आदेशित करने की कृपा करें। अभी बीमारी का प्रारंभ है, समय रहते इस पर काबू पाना आवश्यक है जिससे और अधिक बीमारी न फैल सके। यथाशीघ्र ध्यान देकर कृतार्थ करेंगे।
साभार,
दिनांक: 15/06/21
आपका विश्वासपात्र
राधाबल्लभ शर्मा,
ग्राम- कोयला- अलीपुर, मथुरा यूपी
एक टिप्पणी भेजें