Up board live class 12th Hindi पत्र लेखन- गंदगी और सड़कों की समस्या के संबंध में पत्र
पत्र लेखन
1.गंदगी और सड़कों की समस्या के संबंध में पत्र
सेवा में,
अधिशासी अधिकारी,
नगर पालिका मिर्जापुर
विषय- गंदगी और सड़कों की समस्या।
महोदय,
मैं आपका ध्यान मॉडल टाउन में व्याप्त गंदगी और दुर्दशा की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। इस वस्तु को बसे हुए 8 वर्ष हो चुके हैं। किंतु अभी भी कुछ ऐसी सड़कें हैं।जहां पर ग्रामीण भारत के साक्षात दर्शन हो जाते हैं। जो सड़कें बनी हुई है। वहीं जगह-जगह से टूटी हुई हैं और वर्षों से उनकी मरम्मत भी नहीं हुई है कई सड़कें अभी तक कच्ची हैं।
जिन स्थानों पर नालियां बनाई गई है। वह भी जगह-जगह से टूट गई है जहां नालिया है।वहां पर उन्हें सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की गई है। परिणाम का पानी हर समय सढ़ता रहता है।
आपसे निवेदन है कि कृपया इस बस्ती की दुर्दशा को देखते हुए इसकी सड़कों की मरम्मत और गंदे पानी के निकास की उचित व्यवस्था का आदेश दीजिए।
भवदीय
रामचंद्र धवन
134ए मॉडल टाउन
धन्यवाद सहित
दिनांक 15 जुलाई 2017 मिर्जापुर।
Writer Ritu kushwaha
एक टिप्पणी भेजें