UP Board live solution class 12th Hindi पत्र लेखन: ध्वनि विस्तारक यंत्र से उत्पन्न व्यवधान के क्रम में।
प्रतिष्ठा में,
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय
मथुरा (उ०प्र०)
विषय- ध्वनि-विस्तारक यंत्र से उत्पन्न व्यवधान के क्रम में।
महोदय,
ऊपर उल्लिखित विषय में निवेदन है कि बोर्ड की परीक्षाएं बहुत निकट हैं तथा मेरे घर के सामने फल-विक्रेता प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक ध्वनि-विस्तारक यंत्र को तेज बजाकर बाधा उपस्थित करता है। इससे मेरे बच्चों को ही नहीं बल्कि आसपास के सभी व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मैं उसे मौखिक रूप से कई बार समझा चुका हूं, किंतु वह नहीं मानता; अतः आपसे निवेदन है कि प्रशासनिक स्तर पर उसे ध्वनि-विस्तारक यंत्र बजाने से रोकने के आदेश प्रदान करें । आसपास के निवासी आपके आभारी रहेंगे।
दिनांक : 20/06/21 भवदीय
400, कृष्णा नगर, मथुरा शिवराम सिंह
एक टिप्पणी भेजें