10वीं के बाद Commerce लेने के फायदे

Ticker

10वीं के बाद Commerce लेने के फायदे

10वीं के बाद Commerce लेने के फायदे

क्या है कॉमर्स विषय ? (What is a commerce subject) ,10th के बाद कॉमर्स (commerce after 10th), कॉमर्स के विषय (commerce subject),COMMERCE के बाद स्कोर ,COMMERCE के बाद किए जाने वाले कोर्सेज,COMMERCE विषय को क्यों चुने।,जानिए कक्षा 10 के बाद कॉमर्स लेने के क्या-क्या फायदे हैं पूरी जानकारी,
10वीं के बाद Commerce लेने के फायदे



Table contents

  • क्या है कॉमर्स विषय ? (What is a commerce subject) 
  • 10th के बाद कॉमर्स (commerce after 10th)
  • कॉमर्स के विषय (commerce subject)
  • COMMERCE के बाद स्कोर
  • COMMERCE के बाद किए जाने वाले कोर्सेज
  • COMMERCE विषय को क्यों चुने।
  • जानिए कक्षा 10 के बाद कॉमर्स लेने के क्या-क्या फायदे हैं पूरी जानकारी


हर विद्यार्थी दसवीं कक्षा पास करने के बाद यह सोचने में व्यस्त रहता है कि कक्षा 10 के बाद कौन सा विषय सही रहता है। कक्षा 10 के बाद आप Art (Hummenity) ,वाणिज्य (Commerce),व विज्ञान (Science) इत्यादि विषयों का चुनाव कर सकते हैं। कक्षा 10 के बाद आपको बड़ी दिया कॉमर्स क्यों लेनी चाहिए इस विषय के बारे में हम चर्चा करेंगे। तो आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े ताकि आपको इस विषय के बारे में पूरा समझ आ सके।


कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है कि जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वह कॉमर्स ले लेते हैं या जो बच्चे कम मार्क्स ले आते हैं। वह कॉमर्स ले लेते हैं। कॉमर्स को एक एवरेज स्टूडेंट की निशानी मान ली गई है लेकिन ऐसा नहीं है। Commerce Subject एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसके जरिए आप देश की Economy को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं। कॉमर्स सब्जेक्ट के जरिए 12th के बाद आपके पास ढेर सारे career scope (B.com course details) लेकिन कहीं लोगों को जानकारी नहीं होने से वह सिर्फ बीकॉम लेकर ही रह जाते हैं अगर आप 12th कॉमर्स से करते हैं तो आप बहुत सारे करियर स्कोप के हकदार हैं।



क्या है कॉमर्स विषय ? (What is a commerce subject) 


कॉमर्स का अर्थ होता है व्यापार या व्यवसाय इसमें आपको व्यवसाय के बारे में पढ़ाया जाता है जो विद्यार्थी अपना भविष्य बैंकिंग सेक्टर में देखते हैं या वे विद्यार्थी जिनकी गणित में पकड़ बहुत अच्छी है उन सभी के लिए यह एक बेहतरीन subject है


वाणिज्य एक ऐसा विषय है जिसके बारे में काफी लोगों के मन में काफी सारे विचार रहते हैं कि वाणिज्य विषय का मूलाधार हिसाब बारूदगार में फायदेमंद के आसार पर जाना जाता है इस विषय को पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी भी व्यवसाय कंपनी व दुकान की बैलेंस शीट बा बाजार के उतार-चढ़ाव को समझ सकते हैं कॉमर्स विषय को चुनने या पढ़ने से पहले खुद को एक प्रश्न पूछे कि क्या आप इस विषय के पढ़ने में इंटरेस्ट है?


वाणिज्य विषय के चुनाव से पहले कुछ मुख्य बिंदु जिसको जान आपके लिए जरूरी है।


क्या आपका वेबसाइट विषय गणित को समझने की अच्छी क्षमता है।

क्या आप किसी विषय को अच्छे से विश्लेषण कर सकते हैं।

क्या आपको वेबसाइट संबंधित ज्ञान है या उसे पढ़ने व समझने में कौशल रखते हैं।

क्या आप त्रुटि रहित काम को करना पसंद करते हैं

क्या आप गणित के आंकड़ों को पढ़ने समझने में उनके साथ खेलने का हुनर रख सकते हैं।


10th के बाद कॉमर्स (commerce after 10th)


अगर आप कक्षा 10 के बाद कॉमर्स लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है इस विषय को आप आसानी से पढ़ व वह समझ सकते हैं। यह विषय थ्योरीकल से ज्यादा प्रैक्टिकल है। इस विषय में पढ़ने से कम समझने की जरूरत है। कॉमर्स एक व्यावहारिक विषय है साथ ही इस विषय को पढ़ने के बाद एक सामान्य सा विद्यार्थी भी व्यापारिक विषय को आसानी से समझ सकते हैं।


कॉमर्स के विषय (commerce subject)


कॉमर्स में कई तरह के विषयों को पढ़ सकते हैं।


Business Economics (बिजनेस इकोनॉमिक्स) --

इस विषय में आप व्यवसाय से जुड़ी law of supply and demand और बा इकोनॉमिक्स इत्यादि प्रकार के तथ्यों के बारे में बढ़ सकते हैं।


Cost accounting (कॉस्ट अकाउंटिंग) --

इस विषय में आप कांट्रैक्ट संबंधी तथ्य के बारे में पड़ेंगे और साथ बजट कंट्रोल से जुड़ी जानकारियों के बारे में पड़ेंगे।


Editing (एडिटिंग) -- कॉमर्स के इस विषय में ऑडिट से जुड़ी जानकारी के बारे में पढ़ सकते हैं इसमें आप कंपनी या किसी व्यवसाय से जुड़े ट्रांजैक्शन आय व्यय के बारे में ऑडिट के बारे में पढ वा समझ समझ सकते हैं।


Financial accounting (फाइनेंसियल एकाउंटिंग) --

इस विषय में आप मुख्य रूप से कंपनी या व्यवसाय के फंड से संबंधित कार्य कर सकते हैं।


Business finance (बिजनेस फाइनेंस) --

कॉमर्स के इस विषय में आप व्यवसाय के एनालाइज से संबंधित कार्य कर सकते हैं।


Income tax (इनकम टैक्स) --

इस विषय में आप इनकम टैक्स से संबंधित कार्य को कर सकते हैं वह इसका विश्लेषण भी कर सकते हैं।


COMMERCE के बाद स्कोर 


आप आकर कॉमर्स पढ़ने से पहले इस केस को आपको देखना चाहते हैं तो आप यहां देख सकते हैं।


Chartered Financial Analyst Program: अगर आपको आंकड़े के साथ खेलना पसंद है तो आप भी इस फील्ड में आ सकते हैं परंतु इसके लिए आपको लेखांकन और वित्तीय व्यवहार का ज्ञान होना भी जरूरी है इसलिए आप कॉमर्स पढ़ सकते हैं और इस फील्ड में आ सकते हैं।


Banking: अगर आप भविष्य में बैंकिंग सेवा में जाना चाहते हैं तो आप दसवीं कक्षा के बाद कॉमर्स पढ़ सकते हैं ।कॉमर्स विषय में आपको लेखांकन के बारे में बताया जाता है और बैंकिंग कार्य में भी ज्यादातर कार लेखांकन से संबंधित ही होता है।


CS: CS का सीधा सा मतलब company Secretary शेर है जो कि आप कॉमर्स के बाद कर सकते हैं एक कंपनी सेक्रेटरी कंपनी का अधिकारी होता है जो कंपनी में एक मैनेजर के तौर पर कार्य करता है साथ ही वह कंपनी में होने वाले कार्यों पर निगरानी भी कर सकता है।


CA: अगर आपको भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है तो आपको कॉमर्स विषय पढ़ना चाहिए क्योंकि इस विषय में व्यापार व व्यवसाय के बारे में बताया जाता है साथ ही लेखांकन के बारे में भी। कॉमर्स में लेखांकन और वित्तीय व्यवसाय के बारे में बताया व पढ़ाया जाता है तो आप अगर खुद को भविष्य में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट देखना चाहते हैं तो आप इस विषय को पढ़ना चाहिए।


COMMERCE के बाद किए जाने वाले कोर्सेज


क्या आप कक्षा 10 से 12 तक कॉमर्स पड़ी है और आगे कॉलेजों के लिए यह सोच रहे हैं कि कॉमर्स के बाद कौन सा कोर्स करना उचित लगता है तो आप इन कोर्सेज को देख सकते हैं।


BMS : Bachelor of management studies कोर्स का पूरा नाम है यह एक मैनेजमेंट कर डिग्री होती है।


BE: Bachelor of economics कि यह डिग्री भी 3 साल की होती है जो ग्रेजुएट लेवल की होती है इश्क ओर से भी आप फाइनैंशल फंडामेंटल के बारे में सीखते हैं।


B.com : अगर आपको 10 और कक्षा में कॉमर्स पड़ी है तो आप कक्षा 12 के बाद बीकॉम का कोर्स भी कर सकते हैं या एक ग्रैजुएट कोर्स है जो कि 3 साल का होता है।


COMMERCE विषय को क्यों चुने।


दसवीं के बाद कॉमर्स को चुन्ने के कारण

कॉमर्स आज के समय में लगभग हर प्रकार के व्यवसाय में काम आती है कॉमर्स को पढ़कर आप इससे कुछ ऐसे फंडामेंटल का ज्ञान ले सकते हैं जिसका उपयोग आप अपने व्यवसाय में कर अपना समय बचा सकते हैं।


निष्कर्ष

इस लेख में हमने दसवीं कक्षा के बाद कॉमर्स का चुनाव क्यों करें और किस उद्देश्य करें उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा और कोई जानकारी और लेनी है तो आप कमेंट कर सकते हैं।


इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇

दसवीं के बाद बायोलॉजी लेने के फायदे

Written Name: Manish kushwaha

Channel Name;Study With Manish Art




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2