PET परीक्षा क्या है UPSSSC exam kya |What is PET Exam in Hindi
PET परीक्षा क्या है
Table of Contents
- PET परीक्षा क्या है?
- UP PET क्या है?
- PET की परीक्षा कब होगी
- PET exam की तैयारी कैसे करे
- UP PET का syllabus
- UPSSSC PET एप्लीकेशन फीस
- PET का फुल फॉर्म
PET परीक्षा क्या है?
PET उम्मीदवारों को एक prilimas और एक man परीक्षा पास करनी होगी दोनों परीक्षा में पास होने पर उम्मीदवार भर्ती पाने के पात्र होंगे| UPSSSC PET 2021 का एक ऑफलाइन ऑब्जेक्टिव एग्जाम होगा छात्रों से दसवीं के स्टैंडर्ड के सवाल पूछे जाएंगे
UP PET क्या है?
UP अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा PET 2021 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है आवेदक अब UP PET परीक्षा 2021 की तरह तारीखों का ऐलान होने का इंतजार कर रहे हैं और इसके साथ-साथ परीक्षा की भी तैयारी कर रहै है|
PET की परीक्षा कब होगी
UP अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहली बार हो रही प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा PET की तारीख की घोषणा कर दी है यह एग्जाम 24 अगस्त 2021 को होगा यह तारीख बिल्कुल सही है इसी तारीख पर आपका एग्जाम होगा|
UPSSSC PET 2021 की तैयारी करते समय उम्मीदवारों को लेटेस्ट करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज के साथ नियमित रूप से Update रहना चाहिए यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस रणनीति के साथ UPSSSC PET 2021 की तैयारी करनी चाहिए ताकि exam में अच्छे स्कूल कर सके और आप पास हो जाए
UP PET का syllabus
UP PET का syllabus-PET Offline मोड में आयोजित एक Objective exam है. परीक्षा में दसवीं और बारहवीं कक्षा के 100 अंकों के करीब 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 marks की Negative marking भी है|
UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली PET की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किन विषयों की तैयारी करनी है यहां उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी और पूरा सिलेबस यहां पर मिल जाएगा
- भारतीय इतिहास
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
- भूगोल
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन
- सामान्य विज्ञान
- प्रारंभिक अंकगणित
- सामान्य हिंदी
- सामान अंग्रेजी
- तर्क एवं तर्कशक्ति
- सामयिकी
- सामान्य जागरूकता
- अपठित गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण
- ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण
- तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण
UPSSSC PET की परीक्षा 10वीं के बाद दे सकते या नहीं
बता दें कि प्रिलिम्नरी एलिजिबिलिटी Test मे उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक रिजल्ट घोषित होने के बाद 1 वर्ष के लिए बैलेट होंगे उम्मीदवारों को उनके PET स्कोर के आधार पर विभिन्न रिक्तियों के लिए मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.10वी class पास उम्मीदवार UPSSSC PET परीक्षा में बैठने के पात्र हैं हालांकि उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा हेतु बुलाया जाएगा
आयु सीमा-18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं|
UPSSSC PET एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 185 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.वहीं SC/ST कैंडिडेट को 95 आवेदन शुल्क जमा करना होगा.पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस सिर्फ 25 है.
सिलेक्शन प्रोसेस
UPSSSC PET group C पद की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा परिणामों को शामिल करके किया जाएगा इससे पहले UP अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन पदों की भर्ती के लिए केवल एक ही परीक्षा आयोजित की थी.
PET का फुल फॉर्म (हिन्दी/English)
PET in exams stands for primary English Test
Preliminary English Test
पॉजिट्रोन एमिशन टोमोग्राफी (PET) एक अत्यधिक विशिष्ट इमेजिंग तकनीक है जो शरीर में कार्यात्मक प्रक्रियाओं की तीन आयामी छवि का उत्पादन करती है|
इसे भी पढ़ें
Dipaka kushwaha
एक टिप्पणी भेजें