कोरोना वायरस पर हिंदी में निबंध । Covid-19 per nibandh in Hindi

Ticker

कोरोना वायरस पर हिंदी में निबंध । Covid-19 per nibandh in Hindi

 कोरोना वायरस पर हिंदी में निबंध । Covid-19 par nibandh in Hindi


प्रस्तावना : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है लेकिन कोरोना संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है।

  • कोरोना वायरस क्या है?
  • कोरोनावायरस के लक्ष्ण -
  • कैसे फैलता है यह वायरस और बचाव के उपाय-
  • कोरोना वायरस बीमारी क्या है - 
  • कोरोना के बचाव के लिए-
  • मास्क पहनने का तरीका -
  • कोरोना का खतरा कैसे करें कम, पड़े उपाय
  • कोरोना का संक्रमण फैलने से कैसे रोके।
  • कोविड-19 से बचाव के लिए 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन
  • कोरोना वायरस केस ताजा अपडेट

कोरोना वायरस पर हिंदी में निबंध । Covid-19 per nibandh ine Hindi

कोरोना वायरस क्या है-

कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसे समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी ,सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण है अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।


इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में  पकड़ में आया था। इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है।


करोना से मिलते - जुलते वायरस खांसी और छी़क से गिरने वाली बूंदों के जरिए फैलते हैं। कोरोना वायरस अब चीन में इतनी तीव्र गति से नहीं फैल रहा है। जितना दुनिया के अन्य देशों में फैल रहा है। कोविड 19 नाम का यह वायरस अब तक 70 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। कोराना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।


कैसे फैलता है यह वायरस और बचाव के उपाय- जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है उसके संपर्क में आने से सबसे पहले यह फैलता है। साथ ही किसी व्यक्ति द्वारा खांसने के बाद जो बारिक पार्टिकल आपके शरीर में प्रवेश करते हैं इससे संक्रमित होने का खतरा है। इसलिए सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि बातचीत के दौरान कम से कम 3 फीट की दूरी बनाकर रखें। इसी के साथ मास्क भी लगा कर रखें जब किसी दूसरे व्यक्ति के पार्टीकल आप के संपर्क में आते हैं तब संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है बार-बार हाथ धोएं।


कोरोनावायरस के लक्ष्ण -


इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो सामान्य सर्दी जुखाम या निमोनिया जैसा होता है इस वायरस का संक्रमण होने के बाद बुखार जुखाम सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं होती हैं यह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में बहुत आसानी से फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में सामने आया था और तब से यह बड़ी तेजी से दूसरे देशों में भी पहुंच रहा है।


कोरोना वायरस पर हिंदी में निबंध । Covid-19 per nibandh in Hindi


कोरोना वायरस बीमारी क्या है - 

कोरोनावायरस से एक ऐसा संक्रमण है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से ट्रांसफर होता है वर्तमान में इस वायरस के लक्षण ,सर्दी ,जुखाम बुखार, सुगंध नहीं आना, स्वाद नहीं आना, सांस लेने में तकलीफ और गले दुखना है पूरी दुनिया में इस वायरस पर शोध जारी है।


कोरोना के बचाव के लिए-


1.करोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखना जरूरी है।


2.हाथों को बार-बार धोना है और सफाई का पूरा ध्यान रखना है।


3.मास्क का इस्तेमाल करें।


4.हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की आदत बनाएं।


5.घर में लाई गई किसी भी चीज को पहले सेनीटाइज करें फिर उसका इस्तेमाल करें।


6.मोबाइल व लैपटॉप को भी समय-समय पर साफ करते रहें।


7.चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है यदि आपकी चेहरे को बार-बार टच करने की आदत है तो इसे तुरंत बदल डाले।


8.सीखते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढके।


9.इस्तेमाल किए गए टिशु को तुरंत बंद डिब्बे में फेंके।


10.अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं जिसके लिए आप अपनी डाइट में पौष्टिक चीजों को शामिल करें।


11.दिन भर में कम से कम एक बार हल्दी वाले दूध का सेवन जरूर करें।


12.गुनगुना पानी पीने की आदत डालें।


13.अपने तापमान और लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें।


मास्क पहनने का तरीका -


मास्क पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए।


अगर हाथ लग जाए तो तुरंत हाथ धो लेना चाहिए।


मास्क को ऐसे पहनना चाहिए कि आपकी नाक में और दाढ़ी का हिस्सा उस से धक्का रहे।


मास्क को उतारते वक्त भी मास्क की प्लास्टिक या सीता पकड़कर निकालना चाहिए, मास्क नहीं छूना चाहिए।


हर रोज मास्क बदल दिया जाना चाहिए।


कोरोना का खतरा कैसे करें कम, पड़े उपाय


करुणा से मिलते जुलते वायरस खांसी और छी़क से गिरने वाली बूंदों के जरिए फैलते हैं।


अपने हाथ अच्छी तरह धोएं।


खास थे या छे ते वक्त अपना मुंह ढक ले।


हाथ साफ नहीं हो तो आंखों ,नाक और मुंह को छूने से बचें।


कोरोना का संक्रमण फैलने से कैसे रोके।


सार्वजनिक वाहन जैसे बस ,ट्रेन, ऑटो, या टैक्सी से यात्रा ना करें।


घर में मेहमान ना बुलाएं।


घर का सामान किसी और से ना मंगाए।


ऑफिस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर ना जाएं।


अगर आप और भी लोगों के साथ जा रहे हैं तो ज्यादा सतर्कता बरतें।


अलग कमरे में रहे और साजा रसोई वह बाथरूम को लगातार साफ करें।


14 दिनों तक ऐसा करते रहें ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके।


अगर आप संक्रमित इलाके से आए हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो आपको अकेले रहने की सलाह दी जाती है अतः घर पर रहे।


कोविड-19 से बचाव के लिए 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद से पूरी दुनिया में वैज्ञानिकों द्वारा वैक्सीन पर शोध जारी है। वर्तमान में भारत रूस समेत अन्य देशों ने वैक्सीन जारी की है। भारत द्वारा 2 वैक्सीन का निर्माण किया गया है कोविशील्ड वैक्सीन, इस वैक्सीन का उत्पादन भारत में सीरम में इंस्टीट्यूट्स द्वारा किया जा रहा है।कोवैक्सीन, इस वैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक द्वारा किया जा रहा है।


भारत ने 65 देशों में पहुंचाई कोरोना वैक्सीन

भारत ने वैक्सीन के उत्पादन के बाद इसे अभी 65 देशों में उपलब्ध कराया है। भारत सरकार द्वारा यह वैक्सीन कुछ देशों को ग्रांड बेसिस पर दी जा रही है। किसी देश में भारतीय वैक्सीन की कीमत चुकाने पर उपलब्ध कराई जा रही है। भारत ने श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल मयांमार, मालदीव सहित अन्य कुछ देशों में 56 लाख कोरोना वायरस चीन के दो उपलब्ध कराए हैं।


कोरोना वायरस केस ताजा अपडेट

17 मार्च 2021 की ताजा अपडेट के अनुसार पूरी दुनिया में कुल करोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1,21,370,336 पहुंच गया है इस वायरस से मौत का आंकड़ा 26,84,236 तक पहुंच गया है। पूरी दुनिया में एक्टिव केस का आंकड़ा 20, 735,000 है। भारत में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 1,14,38,734 तक पहुंच गया है। अब तक 1,59,079 लोगों की मौत हो चुकी है देशों में एक्टिव केस की संख्या 2,34,371 है।


उपसंहार : लगभग 18 साल पहले सॉस वायरस से भी ऐसा ही खतरा बना था 2002 -03 मैं सोर्स की वजह से पूरी दुनिया में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी पूरी दुनिया में हजारों लोग इससे संक्रमित हुए थे इसका असर आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ा था कोरोनावायरस के बारे में अभी तक इस तरह के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोनावायरस पार्सल चिट्ठियों या खाने के जरिए फैलता है कोरोनावायरस जैसे वायरस शरीर के बाहर बहुत ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह सकते।


कोरोनावायरस को लेकर लोगों में एक अलग ही बेचैनी देखने को मिली है मेडिकल स्टोर्स में मास्क और सैनिटाइजर की कमी हो गई है क्योंकि लोग तेजी से इन्हें खरीदने के लिए दौड़ रहे हैं।


विश्व स्वास्थ्य संगठन ,पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) से प्राप्त सूचना के आधार पर हम आपको कोरोनावायरस से बचाव के तरीके बता रहे हैं एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग हो या फिर लैब में लोगों की जांच, सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए कई तरह की तैयारी की है इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह से बचने खुद की सुरक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं जिससे कि करो ना वायरस से निपटा जा सकता है।



इसे भी पढ़ें 

👇👇👇👇👇👇👇👇

1 January ko hi kyu manaya jata hai New year


👇👇👇👇👇👇👇👇 

New year 2022 per poem


👇👇👇👇👇👇👇👇👇

10 line 0n makara Sankranti 2022


Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2