DM kaise bne, DM kya h puri jankari hindi m

Ticker

DM kaise bne, DM kya h puri jankari hindi m

 DM कैसे बने?DM क्या होता है जाने पूरी जानकारी हिंदी म

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे डीएम कैसे बने तो दोस्तों आपकी इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी मिलेगी IAS की तैयारी कैसे करेंगे मुझे उम्मीद है अगर आप डीएम संबंधित जानकारी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए सहायक होगा तो क्या आप तैयार हैं तो चलिए बिना समय गवाएं चलते हैं एक नए सफर पर जहां आप जाने के सरकारी नौकरी की तैयारी के बारे में सरकारी नौकरी में अगर किसी नौकरी की सबसे ज्यादा वैल्यू है तो उससे IAS ही कहा जाएगा IAS भारत की सबसे उच्च नौकरी मानी जाती है इसे ही डीएम कहा जाता है|


  • डीएम की पढ़ाई कितने साल की होती है|

  •  डीएम की कितनी सैलरी है |

  • डीएम की पोस्ट क्या होती है |

  • डीएम बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए|

  • डीएम की तैयारी कैसे करें|

  • डीएम के कार्य

  • डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए


DM(District Magistrate) बनने के लिए उम्मीदवार को यूपीएससी(UPSC) में होने वाले एससीइ(CSE) (सिविल सर्विस एग्जाम) पास करना होता है इसके बाद आपका IAS के लिए चयन किया जाता है इसके बाद आप आईएएस IAS अधिकारी बनते हैं तथा पदोन्नति होने पर आईएएसIAS अधिकारी को जिला न्यायाधीश अथवा डीएम DM जिलाधिकारी बनाया जाता है|


डीएम की पढ़ाई कितने साल की होती है|

डीएमDM की तैयारी करने के लिए और इसका एग्जाम देने के लिए 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए इतना ही समय आपको मिलता है इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए|


डीएम की कितनी सैलरी है|

जिला मजिस्ट्रेट जिले का वरिष्ठ अधिकारी होता है इसलिए जिलाधिकारी को अच्छी सैलरी मिलती है सातवें वेतनमान के अनुसार डीएम की सैलरी 1लाख से 1.5 प्रति महीने होती है इसके अलावा जिलाधिकारी को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं जिनमें बंगला, गाड़ी, सुरक्षा गार्ड, फोन आदि की सुविधा शामिल है|


डीएम की पोस्ट क्या होती है|

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस (IAS) अधिकारी होता है डीएम किसी भी जिले का सर्वोच्च कार्यकारी मजिस्ट्रेट अधिकारी है और उनकी जिम्मेदारी जिले में प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने की होती हैं अधीनस्थ कार्यकारी मजिस्ट्रेटो का निरीक्षण करना|


डीएम बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए|

  • ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से

  • Minimum 21 year Age (1 Age se)


  • जनरल कैटेगरी वाले स्टूडेंट के लिए Age Limit-32 yrs.


  • OBC कैंडीडेट्स के लिए Age Limit -35 year

  • SC/ST कैटेगरी वाले स्टूडेंट के लिए Age 

Limit-37 yrs.



डीएम के कार्य-

  •  भूमि मूल्यांकन

  •  भूमि अधिग्रहण

  •  कृषि ऋण का वितरण

  • बकाया आयकर उत्पाद शुल्क सिंचाई बकाया को वसूलना 

  • बाढ़ सूखा और महामारी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय आपदा प्रबंधन

  • बाहरी आक्रमण और दंगों के समय संकट प्रबंधन 

  • जिला बैंकर समन्वय समिति का अध्यक्षता

  •  जिला योजना केंद्र की अध्यक्षता 

  • भूमि राजस्व का संग्रह भूमि रिकॉर्डौ का रख रखावभूमि सुधार व जोतों का एकीकरण


डीएम बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए

जिला मजिस्ट्रेट बनने के लिए आपकी हाइट कम से कम 5 फीट 6 इंच होनी चाहिए



डीएम की तैयारी कैसे करें|

DM कैसे बने डीएम बनने की तैयारी डीएम की तैयारी कैसे करें डीएम कैसे बने डीएम क्या होता है डीएम की जानकारी डीएम बनने की तैयारी डीएम की तैयारी कैसे करें जिसका अंग्रेजी मतलब है डिस्टिक मजिस्ट्रेट जिसे भारत में जिला अधिकारी कलेक्टर आईएएस याद नामों से भी जाना जाता है बाद में डीएम की सरकारी नौकरी में सबसे उच्च माना जाता है, एक डीएम जिला का मुख्य माना जाता है यह ही जिले का कानून कृषि उत्पाद व्यवसाय गांव सरकारी योजना को लागू कराने का काम करता है यह जिले के आईपीएस अफसर के कामों को भी देखता है एक डीएम बनने से पहले सफल अभ्यर्थियों को एसडीएम बनाया जाता है जो एक डीएम के अंदर में काम आता है|

 

ग्रेजुएशन पूरा करें- डीएम बनने के लिए जो पहला स्टेप है वह ग्रेजुएशन पूरा करना है आप किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर परीक्षा दे सकते हैं कई लोग मुझसे यह सवाल पूछते हैं की ग्रेजुएशन किस विषय में करें तो दोस्तों आप किसी भी विषय में कर सकते हैं बेहतर होगा आप उसी विषय में करें जिसमें आपको अच्छा ज्ञान होता कि भविष्य में आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े इसको मैं इस तरीके से भी कह सकता हूं कि उसी विषय को चुने जिसमें आपको अच्छा नॉलेज होता कि आप परीक्षा में इसका लाभ ले सके वैसे जानकारों का मानना है बीए सबसे उपयुक्त रहता है|


प्रीमियम से परीक्षा पास करें- यह परीक्षा का पहला चरण होता है इसमें 200 -200 नंबर के दो एग्जाम होते हैं दोनों एग्जाम दो 2 घंटे के होते हैं इस एग्जाम को पास करने के लिए कम से कम 33% अंक चाहिए तभी आप सेकंड एग्जाम दे सकते हैं


मेंस एग्जाम क्लियर करें- जब आप प्रीलिम्स एग्जाम निकाल लेंगे तो आपका अगला टारगेट होगा मेंस क्योंकि यह भारत की सबसे मशहूर परीक्षा कही जाती है तो आप की तैयारी भी ठीक उसी प्रकार की होनी चाहिए क्योंकि इसका सिलेबस थोड़ा लंबा है और इसमें बदलाव होते रहते हैं तो हम आपको सलाह देंगे और परीक्षा भी काफी कठिन होती है इसलिए आप की अच्छी से अच्छी तैयारी होनी चाहिए तभी आप एग्जाम निकाल सकते हैं


इंटरव्यू कैसे निकालना चाहिए- अब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा इंटरव्यू कॉल 275 मार्क्स के होंगे यहां तक आपने समझा कि एकदम कैसे बनते हैं और डीएम बनने के लिए क्या करना होता है तो दोस्तों मुझे नीद है कि इस आर्टिकल से आपको कुछ सहायता मिली होगी मैंने पूरी कोशिश की है कि आपको सटीक जानकारी दे पाऊं



DM कैसे बने?DM क्या होता है जाने पूरी जानकारी हिंदी म





इसे भी पढ़ें

👇👇👇👇👇👇👇👇

1 January ko hi kyu manaya jata hai New year


B.ed karne ke phayde in hindi


Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2