बीएससी नर्सिंग करने के फायदे- BSc nursing karne ke fayde
बीएससी नर्सिंग करने के फायदे- BSc nursing karne ke fayde |
हेलो दोस्तों अगर आप बीएससी नर्सिंग के फायदे जानना चाहते हैं। तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें जिससे आपको बीएससी नर्सिंग के फायदे के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। तो आपके दोस्त भी यह कोर्स करना चाहते हैं, तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिएगा।
BSc nursing के फायदे-
•बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप नर्स नर्सिंग ऑफिसर या स्टाफ नर्स बन सकते हैं।
•बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप ग्रैजुएट नर्स बन सकते हैं।
•बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप यूपीएससी एसएससी सीजीएल रेलवे बैंक पीओ और क्लर्क एग्जाम भी दे सकते हैं।
•बीएससी नर्सिंग करने के बाद जीएनएम कोर्स की अपेक्षा ज्यादा जॉब के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
BSc नर्सिंग क्या है?
BSc नर्सिंग (Bachelor of Science in Nursing) 4 साल का एक अंडरग्रेजुएट नर्सिंग कोर्स है, जिसमें आपको इंटर्नशिप भी करनी होती है। नर्स का काम है डॉक्टर के सहायक के रूप में काम करते हुए मरीज़ों की देखभाल करना, उनकी दवाइयों का ख्याल रखना।
BSc नर्सिंग कोर्स में पढ़ाए जाने वाले विषय
BSc नर्सिंग में पढ़ाये जाने वाले विषयों की लिस्ट नीचे दी गई है.
•एनाटोमी फिजियोलॉजी
•न्यूट्रिशन
•बायोकेमिस्ट्री
• थ्योरी एंड प्रैक्टिकल
•साइकोलॉजी
•माइक्रोबायोलॉजी
•सोशियोलॉजी
•फार्माकोलॉजी
•पैथोलॉजी और जेनेटिक्स
• मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग
• चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
•मेन्टल हेल्थ नर्सिंग
•मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग
•मैनेजमेंट ऑफ़ नर्सिंग सर्विसेज एंड एजुकेशन
•रिसर्च प्रोजेक्ट
बीएससी नर्सिंग सिलेबस
विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा निर्धारित नर्सिंग सिलेबस
वर्ष (I) के लिए सिलेबस
•एनाटॉमी फिजियोलॉजी
•न्यूट्रिशन बायोकेमिस्ट्री
• थ्योरी एंड प्रैक्टिकल
•साइकोलॉजी
•माइक्रोबायोलॉजी
•कंप्यूटर का परिचय
•अंग्रेज़ी
•हिंदी या क्षेत्रीय भाषा
वर्ष ॥ के लिए सिलेबस
•सोशियोलॉजी
• फार्माकोलॉजी
•पैथोलॉजी और जेनेटिक्स
•मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
•सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
• कम्युनिकेशन एंड एजुकेशनल टेक्नोलॉजी
वर्ष III के लिए सिलेबस
•मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
• चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
•मेन्टल हेल्थ नर्सिंग
•मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग
वर्ष IV के पाठ्यक्रम
•मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग
•सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- ॥
• नर्सिंग रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स
•मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग
इंटर्नशिप
•मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग
•सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग ॥
•मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
• चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
•मेन्टल हेल्थ नर्सिंग
•रिसर्च प्रोजेक्ट
👉 नर्सिंग का परिचय क्या है?
नर्सिंग स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के एक अभिन्न अंग के रूप में सभी स्वास्थ्य देखभाल और अन्य सामुदायिक सेटिंग्स में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, बीमारी की रोकथाम और शारीरिक रूप से बीमार, मानसिक रूप से बीमार और सभी उम्र के विकलांग लोगों की देखभाल शामिल है।
👉 नर्सिंग का फुल मीनिंग क्या होता है?
एक व्यक्ति जो बीमार है। बीमार की देखभाल करता हो। विशेष रूप से एक लाइसेंस प्राप्त स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर जो स्वतंत्र रूप से अभ्यास करता है। यह एक चिकित्सक, सर्जन या दंत चिकित्सक द्वारा पर्यवेक्षण किया जाता है। और जो स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और बनाए रखने में कुशल है लाइसेंस प्राप्त व्यवहारिक नर्स पंजीकृत नर्स की तुलना करें।
👉Nursing की शुरुआत कब हुई?
आधुनिक nursing की संस्थापक माने जाने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस को इंटरनेशनल नर्सेज डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 1974 से हुई थी इंटरनेशनल नर्सेज डे हर साल अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई को मनाया जाता है।
👉नर्सिंग की स्थापना कब हुई?
अंतर्राष्ट्रीय नर्स परिषद ने इस दिवस को पहली बार वर्ष 1965 में मनाया नर्सिंग पेशेवर की शुरुआत करने वाली प्रख्यात फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाने का निर्णय वर्ष 1974 में लिया गया।
👉नर्स को हिंदी में क्या बोलते हैं?
नर्स को हिंदी में परिचारिका कहते हैं।
👉नर्स दिवस कब मनाया जाता है?
इस दिन को मनाने की शुरुआत 1974 से हुई थी मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस यानी 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है लॉरेंस के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी थे क्रीमी अनिरुद्ध के दौरान नर्सों ने जिस तरह से काम किया था वह वाकई सराहनीय था।
👉नर्सिंग के सिद्धांत क्या है?
"विचारों या अवधारणाओं को संचालित करने का एक रचनात्मक तरीका है जो घटनाओं के एक अस्थाई उद्देश्य पूर्ण और व्यवस्थित दृष्टिकोण को पेश करता है।" सिद्धांत नर्सों को मरीज की देखभाल के बारे में उनके ज्ञान को बेहतर बनाने में मदद करता है।
👉नर्सिंग प्रक्रिया के पांच चरण क्या है?
यह निर्धारण, निदान, योजना, कार्यन्वयन और मूल्यांकन है।
👉नर्स की क्वालिटी क्या है?
एक नर्स में होने वाले अच्छे गुण (the good qualities of a nurse)-
केवल भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में नर्स का प्रोफेशन नोबेल प्रोफेशन के रूप में देखा जाता है। एक नर्स में प्रेम भाव और करुणा भाव यह दोनों को विद्यमान रहते हैं। वैसे तो एक नर्स का कार्य मरीज की सेवा व देखभाल करना होता है।
👉नर्सिंग कितने प्रकार की होती है?
Nursing में undergraduate certificateया diploma course और उनकी अवधि-
•A.N.M-इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है।
•G.N.M-इस कोर्स की अवधि 3 से 3.5 वर्ष की होती है।
•post basic BSc nursing- नर्सिंग का कोर्स भी 2 साल का होता है।
•bachelor of science in nursing (post certificate)- यह नर्सिंग कोर्स भी 2 वर्ष की अवधि का होता है।
👉एक नर्स की सैलरी कितनी होती है?
यदि आपने जीएनएम का कोर्स किया हुआ है तो आप को शुरुआती तौर पर वेतन लगभग 10,000 से लेकर 30000 तक वेतन मिल सकता है। अगर आपने बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा किया हुआ है। तो आप की शुरुआती वेतन 20000 से 70000 तक हो सकती है।
👉नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
बी •एस•सी नर्सिंग की field का मोस्ट पॉपुलर नर्सिंग कोर्स है। इसलिए इसकी डिमांड भी खूब है। इस कोर्स की खासियत यह है। कि इस कोर्स के बाद आप बेरोजगार नहीं रहेंगे, आपको किसी भी हॉस्पिटल नर्सिंग होम क्लीनिक ट्रॉमा सेंटर में जॉब मिल सकती है।
👉नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है?
सीधे यदि बात करें कि नर्सिंग कोर्स कितने साल का होता है तो असल में नर्सिंग में अलग-अलग प्रकार के कोर से ऑफर किए जाते हैं। और अलग-अलग नर्सिंग कोर्सेज की अवधि अलग-अलग होती है।
नर्सिंग के अंतर्गत डिप्लोमा यूजी और पीजी डिग्री नर्सिंग कोर्स आते हैं। और इनकी अवधि अलग-अलग होती है।
यानी कि अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर डिग्री नर्सिंग कोर्सेज उपलब्ध है। जिन की अवधि सामान्यता 2 से लेकर 4 साल तक की होती है।
इसके बाद डिप्लोमा नर्सिंग कोर्सेज भी है। यह भी अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर ऑफर की जाती है और इनकी अवधि सामान्यता एक से लेकर 3 से 3.50 साल तक की होती है।
और इसके बाद सर्टिफिकेट नर्सिंग प्रोग्राम सभी हैं। जोकि सामान्यता अंडर ग्रेजुएशन लेवल पर ही ऑफर की जाती है। और इन कोर्स की अवधि जर्नली कुछ महीनों से लेकर 1 साल तक की रहती है।
इसलिए जो भी विद्यार्थी नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेना चाहता है। उसके लिए नर्सिंग कोर्सेज कितने साल का होगा यह निर्भर करता है। कि उसने किस नर्सिंग कोर्स का चुनाव किया है।
Diploma nursing course, certificate nursing course, या degree nursing course तीनों का ही अपना महत्व है-
और विद्यार्थी अपने करियर के हिसाब से इनमें से किसी का भी चयन कर सकते हैं तो नर्सिंग कोर्स इसमें।
Degree nursing course
Diploma nursing course
Certificate nursing programs
एक टिप्पणी भेजें