नगर निगम को प्रार्थना पत्र-मोहल्ले की सफाई हेतु।
नगर निगम को प्रार्थना पत्र-मोहल्ले की सफाई हेतु। |
1.नगर पालिका को शिकायत पत्र कैसे लिखें?
अथवा
आपके मोहल्ले में अत्यधिक गंदगी फैली है तो आप किस को पत्र लिखेंगे?
अथवा
नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र कैसे लिखें?
अथवा
गांव में सफाई ना होने की शिकायत कैसे करें?
नगर निगम को प्रार्थना पत्र-मोहल्ले की सफाई हेतु।
सेवा में,
श्रीमान कार्यकारी अधिकारी,
नगर निगम, मंधना (कानपुर)
विषय: मोहल्ले की सफाई हेतु।
मान्यवर,
हम मंधना के निवासी आपका ध्यान हमारे नगर में बढ़ रहे गंदगी की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं।सड़कों के किनारे कूड़ो का ढेर जमा हो रहा है लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। लोग अपने घर के गंदगी को सड़कों के किनारे फेंकने को मजबूर हो गए हैं।
नगर में कूड़ा दान तो है। लेकिन उसे फेकने वाला कोई नहीं है। सभी कूड़ा दान भर गए हैं अब लोग अपने घर की गंदगी को सड़कों के किनारे फेंकते हैं। कोई भी नगर निगम का कर्मचारी इन कूड़ा दान को ले जाने नहीं आते हैं सिर्फ कूड़ा दान लगाकर भूल गए हैं।
आए दिन देश में गंदगी की वजह से नई-नई बीमारियां निकलती रहती है। हमें डर है कहीं इन कूड़ो की वजह से हमारे नगर में भी कोई बीमारी न फैल जाए ऐसा कुछ हो इससे पहले हम नगरवासी आपको सूचित करते हैं, कि आप कृपया यहां की गंदगी को जल्द से जल्द दूर करें और हमारे नगर के लिए कर्मचारियों को नियुक्त करें जो कूड़ेदान की गंदगी को ले जाए। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हम नगरवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे।
अतः आपसे निवेदन है, कि आप मेरे मोहल्ले की सफाई कराने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद
मंधना निवासी
कानपुर
दिनांक:
इसे भी पढ़ें 👇👇👇
एक टिप्पणी भेजें