विद्यालय के प्रबन्धक को प्रवक्ता पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र || यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी पत्र लेखन

Ticker

विद्यालय के प्रबन्धक को प्रवक्ता पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र || यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी पत्र लेखन

विद्यालय के प्रबन्धक को प्रवक्ता पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र || यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी पत्र लेखन

Application letter for appointment to the post of lecturer to the manager of the school

Application letter for appointment to the post of lecturer to the manager of the school,Application letter for appointment to the post of lecturer to the manager of the school,letter writint for the post of a clerk,job application letter,how to write application for the post of teacher,application letter for the post of teacher,how to write application for the post of teacher job,how to write application to the post of teacher,write application to the post of teacher,how to write application letter for the post of security guard,how to write application letter for job,how to write application for the post of security guard,प्रवक्ता पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र,किसी विद्यालय पर नियुक्ति हो तो आवेदन पत्र,प्रबन्धक को लिपिक के रिक्त पद की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र,स्कूल के प्रबंधक को नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र,स्कूल के प्रबंधक को नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें,प्रबन्धक अथवा जिला विद्यालय निरीक्षक के नाम प्रवक्ता के लिए नियुक्ति आवेदन पत्र
विद्यालय के प्रबन्धक को प्रवक्ता पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र

नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारे एक और नये आर्टिकल पर। आज की पोस्ट में हम आपको 'विद्यालय के प्रबन्धक को प्रवक्ता पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?'  के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में भी शेयर करिए।


1.किसी विद्यालय के प्रबंधक के नाम प्रवक्ता पद पर अपनी नियुक्ति हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए।


अथवा


अपने जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक/ प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए जिसमें उनसे अपने विद्यालय में हिंदी शिक्षक/ लिपिक की नियुक्ति हेतु आवेदन किया हो।


सेवा में,


      मान प्रबंधक महोदय,

      डी.ए.वी इंटर कॉलेज

       कानपुर नगर


मान्यवर, 


 20 अप्रैल 2023 के 'दैनिक अमर उजाला' में प्रकाशित आपके विज्ञापन के संदर्भ में मैं हिंदी प्रवक्ता पद हेतु अपना प्रार्थना पत्र आपकी सेवा में प्रेषित कर रही हूं।


मेरी शैक्षिक योग्यताओं का विवरण निम्नलिखित हैं- 



कक्षा

वर्ष

श्रेणी

विषय

1.

हाईस्कूल

2005

प्रथम

हिंदी, संस्कृत, गणित, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र

2.

इण्टरमीडिएट

2007

प्रथम

हिंदी, संस्कृत ,भूगोल, समाजशास्त्र, अंग्रेजी

3.

बी.ए.

2010

द्वितीय

हिंदी, संस्कृत ,सामान्य अंग्रेजी, समाजशास्त्र

4.

एम.ए.

2012

प्रथम

हिंदी

5.

बी.एड.

2014

प्रथम



अपने विद्यार्थी जीवन में मैंने विद्यालय की सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लिया और वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंतर्विश्वविद्यालय शील्ड भी प्राप्त की।


मैं 2015 से एस.डी. इंटर कॉलेज कानपुर में हिंदी प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रही हूं परंतु यह स्थान अस्थाई है। आपसे निवेदन है कि मेरी शैक्षिक योग्यता ऊपर विचार करते हुए मुझे अपने कॉलेज में सेवा अवसर प्रदान कीजिए। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि मैं अपने परिश्रम कार्य क्षमता एवं अध्यापन कार्य से अपने छात्रों को सदैव संतुष्ट रखूंगी और आपको भी किसी प्रकार की शिकायत का अवसर नहीं दूंगी।


दिनांक 25 अप्रैल 2023                     भवदीय

                                                   कोमल गुप्ता

                                               54, यशोदा नगर

                                                 कानपुर नगर

           

संलग्न : प्रमाण -पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि 


2. किसी उद्योग के प्रबंधक को लिपिक के पद पर अपनी नियुक्ति हेतु एक आवेदन पत्र।


अथवा


अपने महाविद्यालय में कनिष्ठ लिपिक के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु विद्यालय के प्रबंधक के नाम एक आवेदन- पत्र लिखिए।


सेवा में,

         प्रबंधक

      कागज उद्योग लि.

      कानपुर नगर (उत्तर -प्रदेश)


विषय- लिपिक के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन - पत्र


महोदय, 


मुझे दिनांक 09-04 -2023 के दैनिक समाचार पत्र 'दैनिक जागरण' द्वारा ज्ञात हुआ कि आपको अपने कार्यालय के लिए एक लिपिक की आवश्यकता है इस पद के संदर्भ में मेरी शैक्षिक एवं व्यवसायिक योग्यताओं का विवरण निम्नवत् है-


शैक्षिक योग्यता-


1.मैंने वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश बोर्ड से प्रथम श्रेणी में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है।


2.मैं हिंदी एवं अंग्रेजी के टंकण तथा हिंदी आशुलिपि में डिप्लोमा प्राप्त हूं।


3.मैं विगत 8 माह से एक फाइनेंस कंपनी में टाइपिस्ट क्लर्क के रूप में कार्य कर रहा है।


उपर्युक्त योग्यताओं के संदर्भ में मेरा आपसे निवेदन है कि आप मुझे अपने सुप्रतिष्ठित उद्योग में कार्य करने का अवसर प्रदान करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अवसर प्राप्त होने पर मैं इस पद के योग्य सिद्ध हो सकूंगा तथा अपने कार्य परिश्रम निष्ठा एवं आचरण से आप को संतुष्ट कर सकूंगा।


धन्यवाद।                                          प्रार्थी

                                                 अशोक कुमार 

                                            56, किदवई नगर

                                                कानपुर नगर


दिनांक: 23 अप्रैल 2023 





Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2