Application letter for cheque in Hindi || चेक बुक प्राप्त करने के लिए

Ticker

Application letter for cheque in Hindi || चेक बुक प्राप्त करने के लिए

Application letter for cheque in Hindi || चेक बुक प्राप्त करने के लिए

नमस्कार मित्रों आप सभी का स्वागत है एक और नए आर्टिकल में तो बच्चों इस आर्टिकल मैं बताएंगे कि बैंक में आपको अपने खाते के लिए चेक बुक (check book) जारी करने के लिए bank cheque apply application in Hindi को कैसे लिखते हैं के बारे में फुल जानकारी बताने वाले हैं तो आप पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहें और आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों और मित्रों में जरूर शेयर करें।


Application letter for cheque in Hindi || चेक बुक प्राप्त करने के लिए


बैंक से cheque book जारी करवाने के लिए Bank check apply application को यहां से देखकर लिखकर बैंक में जमा कर सकते हैं आसानी से और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों और मित्रों में जरूर शेयर करें।


बैंक से संबंधित लेनदेन के लिए खाता धारक बैंक जाने से बचते हैं, cheque book बैंकों से संबंधित लेनदेन को करने में सुविधा देता है। किसी को अगर पैसा देना होता है तो उसको पैसा ना देकर अगर चेक दे दिया जाता है तो वह पैसा बैंक से जाकर चेक से पैसा को निकाल सकता है।


Bank cheque book apply | बैंक चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में।


सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( यहां पर आप अपने बैंक का नाम लिखें)


लखनऊ, उत्तर प्रदेश (यहां पर आप अपने बैंक का एड्रेस लिखें)


विषय- चेक बुक हेतु प्रार्थना पत्र


महोदय,


सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विनोद है मेरा खाता नंबर मैं आपके यहां 2 वर्षों से आपके बैंक का खाताथारी हूं। और महोदय,

मुझे मेरे खाते से संबंधित चेक बुक की आवश्यकता है। दरअसल मेरी चेक बुक खत्म हो गई है, इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे खाते से संबंधित एक नई बैंक चेक बुक जल्द से जल्द जारी कर दीया जाए।


अतः महोदय आपसे आशा है, कि आप जल्द से जल्द मेरे खाते से संबंधित नई चेकबुक जारी कर दीजिए। जिसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा।


आपका विश्वासी


नाम -विनोद


पता- लखनऊ उत्तर प्रदेश 


Application in form for leave कार्यालय से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र ||


अगर आप कार्यालय से छुट्टी चाहते हैं तो आपको अपने मैनेजर को प्रार्थना पत्र लिखकर सूचित करना होता है कि आज आप कार्यालय नहीं आएंगे। प्रार्थना पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए स्कूल में ही इसका अध्ययन करवाया जाता है ताकि आगे चलकर किसी प्रकार की समस्या ना आए और यदि आप भूल गए हैं कि आप  कि प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं जो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं और इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।


सेवा में,

मुख्य सचिव 

114 विकास नगर,

लखनऊ -103


विषय- अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र


महोदय,

सविनय निवेदन है कि अतुल त्रिपाठी आपकी कंपनी का सचिव मैनेजर हूं। सर मेरी तबीयत खराब है मुझे सर्दी जुकाम के साथ-साथ तेज बुखार भी है डॉक्टर से उपचार लेने के बाद उन्होंने मुझे कुछ दिनों के लिए आराम करने के परामर्श दी है इस कारण में 3 दिनों तक कंपनी में आने में असमर्थ हूं।


अतः आप मुझे 07/8/2022 से 10/8/2022 तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी।


नाम- अतुल त्रिपाठी


मोबाइल नंबर-


इसे भी पढ़ें👇👇









Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2