Class 11th Business studies Varshik Paper Solution MP Board 2023 / एमपी बोर्ड कक्षा 11 व्यवसाय अध्ययन वार्षिक पेपर 2023
एमपी बोर्ड कक्षा 11 व्यवसाय अध्ययन वार्षिक पेपर 2023243
कक्षा 11वीं परीक्षा, 2022-23
[221114-C]
व्यवसाय अध्ययन Business Studies
(Hindi & English Version)
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनिए- 6×1=6
(i) व्यक्तिगत आर्थिक सेवाओं को कहते हैं-
(अ) उद्योग
(ब) व्यापार
(स) पेशा
(द) रोजगार।
उत्तर- (स) पेशा
(ii) सभी साझेदारों का दायित्व होता है—
(अ) सीमित
(ब) असीमित
(स) आधा
(द) पूरा।
उत्तर- (ब) असीमित
(iii) उपक्रम जिसकी स्थापना संसद के विशेष अधिनियम द्वारा की जाती है-
(अ) सरकारी कम्पनी
(ब) प्राइवेट कम्पनी
(स) लोक निगम
(द) विभागीय संगठन ।
उत्तर- (स) लोक निगम
(iv) बीमा के कार्य में शामिल नहीं है-
(अ) जोखिम का बँटवारा
(ब) पूँजी निर्माण में सहायक
(स) ऋण देना
(द) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (द) इनमें से कोई नहीं।
(v) सामाजिक उत्तरदायित्व प्रक्रिया है—
(अ) एकाकी मार्ग
(ब) द्विमार्गी
(स) त्रिमार्गी
(द) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर- (ब) द्विमार्गी
(vi) विदेशी व्यापार में शामिल नहीं है-
(अ) स्थानीय व्यापार
(ब) आयात
(स) निर्यात
(द) पुनर्निर्यात ।
उत्तर- (अ) स्थानीय व्यापार
प्रश्न 2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए- 7×1 - 7
(i) व्यापार तथा व्यापार की सहायक क्रियाओं को…….कहते हैं।
उत्तर- वाणिज्य
(ii) साझेदारी का निर्माण…….. से होता है।
उत्तर- अनुबंध
(iii) बैंक द्वारा …….खाते में अधिविकर्ष सुविधा प्रदान की जाती है।
उत्तर- चालू
(iv) B2C व्यापार अर्थात् व्यवसाय का …….से व्यापार है।
उत्तर- उपभोक्ता
(v) ऋणपत्रधारी कम्पनी के ……….नहीं होते हैं।
उत्तर- स्वामी
(vi) सिडबी का मुख्यालय ……...शहर में स्थित है।
उत्तर- लखनऊ
(vii) फुटकर व्यापारी …...तथा….. के मध्य एक कड़ी होता है।
उत्तर- थोक व्यापारी, उपभोक्ता
प्रश्न 3. सही जोड़ी बनाइए- 6 ×1 = 6
'क' 'ख'
(i) जोखिम (अ) ई-बैंकिंग
(ii) इंटरनेट (ब) इंटरनेट
(iii) ई-कॉमर्स (स) पिछड़े उद्योगों को प्रोत्साहन
(iv) ऋण आधारित कोष (द) ऋणपत्र
(v) कर में छूट (य) लाभ
(vi) माल का संग्रह (र) थोक व्यापारी
उत्तर- 1 -य, 2- अ, 3- ब, 4- द, 5- स, 6- र
प्रश्न 4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए-7×1 = 7
(i) निजी कम्पनी में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
उत्तर- 200
(ii) क्षतिपूर्ति अनुबंध किस बीमा में लागू नहीं होता है ?
उत्तर- जीवन बीमा
(iii) व्यवसायी के नैतिक आचरण को कौन नियमित करता है ?
उत्तर- व्यवसाय की आचार संहिता
(iv) अल्पकालीन ऋण कितने वर्ष के लिये होता है ?
उत्तर- एक वर्ष
(v) राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
उत्तर- 1955
(vi) थोक व्यापारी किससे माल खरीदता है ?
उत्तर- उत्पादक से
(vii) जहाजी भाड़े के अनुबंध को क्या कहते हैं ?
उत्तर- चार्टर पार्टी
प्रश्न 5. सत्य / असत्य लिखिए- 6×1=6
(i) साझेदारी फर्म का पंजीयन ऐच्छिक होता है। सत्य
(ii) ई-कॉमर्स का क्षेत्र अन्तर्राष्ट्रीय होता है। सत्य
(iii) पर्यावरण प्रदूषण का व्यवसाय पर प्रभाव पड़ता है। सत्य
(iv) समता अंशों में जोखिम अधिक होता है। सत्य
(v) लघु एवं कुटीर उद्योगों को प्रतियोगिता का सामना नहीं करना पड़ता है। असत्य
(vi) फुटकर व्यापारी उपभोक्ता तथा थोक व्यापारी के बीच की कड़ी है। सत्य
प्रश्न 6. वाणिज्य से क्या तात्पर्य है ? 2
उत्तर- किसी उत्पादन या व्यवसाय का वह भाग जो उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं की उनके उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं के बीच विनिमय से सम्ब्न्ध रखता है, वाणिज्य कहलाता है।
अथवा
स्वदेशी बैंकिंग प्रणाली से क्या आशय है ?
प्रश्न 7. एकाकी स्वामित्व के दो गुण बताइए। 2
अथवा
प्रविवरण क्या है ?
उत्तर- प्रविवरण से आशय ऐसे प्रपत्र , विज्ञापन या सूचना से है जिसके द्वारा कम्पनी अपने अंशों या ऋण पत्रों को क्रय करने के लिए जनता को निमन्त्रण देती है ।
प्रश्न 8. सार्वजनिक निगम की परिभाषा लिखिए। 2
उत्तर- एम.सी. शुक्ला के अनुसार- "सार्वजनिक निगम वह संगठित संस्था है, जिसका निर्माण विधान बनाने वाली सभा द्वारा होता है, जिसके निश्चित अधिकार तथा कार्य होते हैं, जो वित्तीय मामलों में पूर्ण स्वतंत्र होती है और जिसकी निश्चित क्षेत्र में या निश्चित प्रकार की वाणिज्यिक क्रिया में कार्य सीमा निर्धारित होती है।"
अथवा
उन सार्वजनिक उपक्रमों के नाम लिखिए जिन्हें 'नवरत्न' का दर्जा दिया गया है।
प्रश्न 9. बीमा के प्रकारों के नाम लिखिए। 2
उत्तर- मोटर बीमा ,कार बीमा ,दो पहिया बीमा ,यात्रा बीमा गृह बीमा ,अग्नि बीमा
अथवा
बैंकों के कोई दो लाभ लिखिए।
प्रश्न 10. ई-कॉमर्स के कोई दो लाभ लिखिए। 2
उत्तर- •व्यापारिक सूचनाओं के आदान-प्रदान की लागत व समय में कमी होती है।
•मार्केटिंग लागत में कमी।
• विश्वव्यापी बाजार की उपलब्धता।
•छोटे उत्पादकों को बड़े उत्पादकों के साथ प्रतिस्पर्धा से मुक्ति।
अथवा
फर्म से ग्राहक (B2C) कॉमर्स किसे कहते हैं ?
प्रश्न 11. व्यावसायिक नीति शास्त्र की दो विशेषताएँ बताइए । 2
अथवा
पर्यावरण संरक्षण से क्या आशय है ?
उत्तर- पर्यावरण संरक्षण का तात्पर्य है कि हम अपने चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखें। पर्यावरण और प्राणी एक-दूसरे पर आश्रित हैं। यही कारण है कि भारतीय चिन्तन में पर्यावरण संरक्षण की अवधारणा उतनी ही प्राचीन है जितना यहाँ मानव जाति का ज्ञात इतिहास है।
प्रश्न 12. उद्यमिता से क्या आशय है ? 2
उत्तर- उद्यमिता एक आर्थिक क्रिया है जो बाजार में व्याप्त सम्भावनाओं को पहचानने की प्रक्रिया है । किसी भी व्यवसाय का उद्देश्य लाभ कमाना होता है । परन्तु लाभ कमाने के साथ साथ जब व्यवसायी किसी उद्यम को चलाने के लिये नये तरीके से उपलब्ध संसाधनों को एकत्रित करता और साथ में जोखिम उठाता है, ऐसी क्रिया को उद्यमिता कहते हैं ।
अथवा
लघु उद्योगों में निवेशित पूँजी की सीमा क्या है ?
प्रश्न 13. श्रृंखलाबद्ध दुकानों से आपका क्या आशय है ? 2
अथवा
जी.एस.टी. से आपका क्या आशय है ?
उत्तर- जीएसटी का Full Form होता है- Goods And Services Tax । हिन्दी में इसका अर्थ होता है- माल एवं सेवा कर। इसे, वस्तुओं की खरीदारी करने पर या सेवाओं का इस्तेमाल करने पर चुकाना पड़ता है। पहले मौजूद कई तरह के टैक्सों (Excise Duty, VAT, Entry Tax, Service Tax वगैरह ) को हटाकर, उनकी जगह पर एक टैक्स GST लाया गया है।
प्रश्न 14. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के दो प्रमुख लक्षण बताइए । 2
अथवा
विदेशी बीजक की परिभाषा दीजिए।
उत्तर- माल आने की सूचना- क्रेता को माल आने की सूचना प्राप्त हो जाती है, उसे माल कहॉं से प्राप्त होगा तथा कितनी रकम का भुगतान करना पड़ेगा, इस बात की जानकारी मिल जाती है। प्राप्त माल का बीजक से मिलान करना-क्रेता माल को बीजक से मिलान करके अप्राप्त माल की जानकारी प्राप्तकर लेता है।
प्रश्न 15. कप्तान की रसीद किसे कहते हैं ? 2
अथवा
जहाजी बिल्टी किसे कहते हैं?
उत्तर- एक वाहक या उसके एजेंट द्वारा शिपर को जारी किया गया एक दस्तावेज, जो वस्तुओं के परिवहन के लिए अनुबंध के रूप में कार्य करता है। इसे गंतव्य पर कार्गो के वितरण लेते समय प्रस्तुत किया जाना चाहिए और परिवहन के लिए स्वीकार किए गए कार्गो की प्राप्ति के रूप में कार्य करता है।
प्रश्न 16. उद्योग का अर्थ एवं प्रकार बताइए। 3
उत्तर- उद्योग का अर्थ (Meaning of Industry)- उद्योग का अर्थ उन समस्त क्रियाओं से है, जो कच्चे माल को पक्के माल के रूप में अथवा विक्रय योग्य अवस्था में लाती हैं। सरल शब्दों में, उद्योग वस्तुओं में रूप उपयोगिता प्रदान करता है। उपलब्ध प्राकृतिक कच्चे पदार्थों से उत्पादक अथवा उपभोक्ता पदार्थों का निर्माण करना ही उद्योग कहलाता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ती कपड़ा बनाता है, सीमेण्ट बनाता है अथवा बिस्कुट तैयार करता है, तो उसके उद्योग को हम 'उपभोक्ता पदार्थों का निर्माण करने वाला उद्योग' (Consumer's Goods Industry) कहेंगे; क्योंकि इन पदार्थों का अन्तिम उपभोक्ताओं द्वारा प्रत्यक्ष उपभोग किया जाता है। किन्तु यदि कोई व्यवसायी उन मशीनों या उपकरणों का निर्माण करता है जिनका उपयोग कपड़ा, सीमेण्ट, कागज या बिस्कुट बनाने वाले कारखानों में किया जाता है तो उसके उद्योग को 'पुंजिगत पदार्थों का निर्माण करने वाला उद्योग'(Producer of Capital Goods Country) कहेंगे, क्योंकि इन मशीनों से अन्य उद्योग दूसरे पदार्थ का निर्माण करेंगे।
उद्योग के प्रकार (Kinds of Industry)- प्रकृति के अनुसार उदयोगों को निमन चार भागों में बांटा जा सकता है।
(1) निष्कर्षण उद्योग (Extractive Industries)- इसके अन्तर्गत वे उद्योग आते हैं, जिनका सम्बन्ध मुख्यतः पृथ्वी, सागर अथवा वायु से विभिन्न प्रकार के उपयोगी पदार्थों को प्राप्त करके उन्हें कच्चे माल अथवा निर्मित माल के रूप में उपलब्ध करने से होता है। जैसे- खनिज उद्योग, मत्स्य उद्योग, शिकार खेलना, जंगल साफ करना, आदि।
(2) जननिक उद्योग (Genetic Industries)- इन उद्योगों मे वनस्पति एंव पशुओं की विशिष्ट नसलों में प्रजनन कराके उनकी संख्या को बढ़ाया जाता है, जिससे कि उनके विक्रय द्वारा लाभ कमाया जा सके। पौधों व की नस्ल सुधार कमापनियां, मुर्गीपालन, मत्सय व मवेशी प्रजनन केन्द्र इसके प्रमुख उदाहरण हैं।
(3) निर्माणी उद्योग (Maunfacturing Industries)-
इनसे अभिप्राय ऐसे उद्योगों का है जिनमें कच्चे माल द्वारा निर्मित माल तैयार किया जाता है, जैसे कपास से कपड़े बनाना (वस्त्र उद्योग), पटसन से जूट का सामान बनाना (जूट उद्योग), गन्ने से चीनी बनाना (चीनी उद्योग), लुग्दी से कागज बनाना (कागज उद्योग), लकड़ी से फर्निचर (फर्निचर उद्योग), खनिज लोहे से इस्पात बनाना (इस्पात उद्योग), इत्यादि।
(4) रचना उद्योग (Construction Industries)- इस श्रेणी के उद्योगों में निम्न का समावेश किया जाता है- सड़कें बनाना, पुल बनाना, नहरें निकालना, आदि।
अथवा
व्यावसायिक क्रियाओं की कोई तीन विशेषताएँ लिखिए।
प्रश्न 17. निजी उपक्रम एवं सरकारी उपक्रम में अन्तर बताइए । 3
अथवा
सरकारी कम्पनी क्या है ? इसकी विशेषताएँ बताइए ।
उत्तर- एक सरकारी कंपनी का मतलब किसी भी ऐसी कंपनी से है जिसमें कम से कम 51% चुकता पूंजी केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार या आंशिक रूप से केंद्र सरकार और आंशिक रूप से एक या एक से अधिक राज्य सरकार के पास होती है, उदाहरण के लिए, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया स्टेट व्यापार निगम और इतने पर।
सरकारी कंपनी की विशेषताएं :
इस प्रकार की कम्पनी में संचालक मंडल की नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। इसके कार्य संचालन के लिये कम्पनी अधिनियम के सभी नियम लागू होते हैं। इसके कर्मचारी लोक सेवक नहीं होते। इस प्रकार की कम्पनी के अधिकांश अंश सरकार, केंद्रीय या राज्य या दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से खरीदे जाते हैं।
प्रश्न 18. स्वामित्व कोष अथवा ऋणकोष में अन्तर कीजिए। (कोई तीन) 3
अथवा
पूर्वाधिकार अंशों की विशेषताओं को बताइए ।
प्रश्न 19. स्थाई सम्पत्ति की विशेषताएँ बताइए। 3
अथवा
किन्हीं तीन विशिष्ट वित्तीय संस्थानों को संक्षेप में समझाइए।
प्रश्न 20. एकाकी व्यापार एवं साझेदारी में अन्तर बताइए । 4
अथवा
एकाकी व्यापार के वैधानिक प्रतिबन्ध लिखिए।
प्रश्न 21. लघु उद्योगों की चार समस्याएँ लिखिए। 4
अथवा
कुटीर उद्योगों की विशेषताएँ लिखिए।
प्रश्न 22. थोक व्यापारी की सेवाओं को समझाइए । 4
अथवा
जी.एस.टी. की विशेषताएँ बताइए ।
प्रश्न 23. इण्डेण्ट क्या है ? इसमें किन-किन बातों का उल्लेख होता है ? 4
अथवा
निर्यात व्यापार में प्रयुक्त होने वाले प्रपत्रों का संक्षेप में वर्णन कीजिए।
इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇
MP Board class 11th Hindi varshik paper 2023
MP Board class 11th Biology varshik paper 2023
MP Board class 11th Geography varshik paper 2023
MP Board class 11th Chemistry varshik paper 2023
MP Board class 11th political science varshik paper 2023
Class 11th Economics Annual Paper MP Board 2023
Class 11th History Annual Paper MP Board 2023
एक टिप्पणी भेजें