छह छक्के लगाने वाली रिंकू सिंह की कहानी|Rinku Singh Biography
रिंकू सिंह का जन्म अलीगढ उत्तरप्रदेश में एक बेहद ही गरीब परिवार में हुआ था और उनका प्रारंभिक जीवन बहुत ही संघर्ष पूर्ण था, जाति यादव समुदाय से आते है उनके पिता खानचन्द्र सिंह यादव एक एलपीजी गैस डिलीवरी एजेंट थे और वो घर घर जाकर एलपीजी गैस की डेलिवरी किया करते थे। उनकी माता जी का नाम विना देवी है जो की एक गृहणी हैं।
रिंकू सिंह का जीवन परिचय | | Rinku Singh (Cricketer) Biography
रिंकू सिंह का जीवन परिचय, रिंकू सिंह की बायोग्राफी, उम्र और जीवनी {Rinku Singh (Cricketer) Biography in Hindi, Age, Wiki, IPL and Cricket Career}
रिंकू सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. वह अपनी आक्रामक और निडर बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं।
रिंकू सिंह का जीवन परिचय.
क्रिकेट
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
रिंकू सिंह का जीवन परिचय | | Rinku Singh (Cricketer) Biography in Hindi
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था. उनके पिता का नाम खानचंद्र सिंह है जो एलपीजी गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन थे और उनकी मां वीना देवी एक गृहिणी हैं. उनके दो भाई-बहन हैं; नेहा सिंह और जीतू सिंह।
रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर
उन्होंने अंडर -16, अंडर-19 और अंडर -23 स्तरों पर उत्तर प्रदेश का और अंडर - 19 स्तर पर सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व किया है।
5 मार्च 2014 को, उन्होंने 16 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 87 गेंदों में 83 रन बनाए थे।
31 मार्च 2014 को, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 5 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए थे. इसी मैच में जितेश शर्मा और कुलदीप यादव ने भी अपना T20 डेब्यू किया था।
उन्होंने 5 नवंबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल}
उन्होंने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था।
Rinku Singh IPL Auction Prices
History
आईपीएल आँकड़े {IPL Stats }
यादगार पारी
9 अप्रैल 2023 को रिंकू ने मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को हरा दिया।
लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न
रिंकू सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था।
रिंकू सिंह कौन हैं?
रिंकू सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको “रिंकू सिंह का जीवन परिचय | | Rinku Singh (Cricketer) Biography in Hindi" पोस्ट पसंद आई होगी. यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं
नियति फतनानी का जीवन परिचय । । Niyati Fatnani Biography in Hindi
रीम शेख का जीवन परिचय || Reem Shaikh Biography in Hindi निलंबित का मतलब क्या होता है? सऊदी अरब में कुल कितने राज्य हैं?
ओमान (Oman) के बारे में जानकारी ।
Rinku Singh, IPL 2023 : दिहाड़ी मजदूर जितना कमाते हैं रिंकू सिंह के पिता भाई, - बल्लेबाज को भी लाखों का नुकसान!
सुंदर सिंह, अलीगढ़ Apr 10, 2023 | 5:16PM
रिंकू सिंह का नाम इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में छाया हुआ है. केकेआर के इस बल्लेबाज ने अपनी बेमिसाल पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई.
रिंकू सिंह का परिवार आज भी साधारण जीवन बिता रहा है!
Image Credit Source: RINKU SINGH. , INSTAGRAM
नई दिल्ली. विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी..... आईपीएल में बस इन्हीं नामों की गूंज रहती है लेकिन अब एक ऐसे नाम का डंका बज रहा है जिसके सजदे में पूरी दुनिया झुक रही है. बात हो रही है रिंकू सिंह की जिन्होंने रविवार को चमत्कारिक पारी खेल कोलक नाइट राइडर्स को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई. रिंकू, सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस से जीत छीन ली. रिंकू सिंह की कामयाबी को आज दुनिया सलाम कर रही है लेकिन आपको बता दें इस खिलाड़ी ने निजी जीवन में कई तूफानों का सामना किया है.
रिंकू सिंह गरीबी की आग में जले हैं. उनके पिता सिलेंडर घर-घर पहुंचाते हैं. रिंकू सिंह के दो भाई भी साधारण सी नौकरी करते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल में खेल रहे रिंकू सिंह के परिवार की कितनी आमदनी है?
रिंकू सिंह के पिता-भाइयों की कमाई दिहाड़ी मजदूर
जैसी!
रिंकू सिंह के पिता खानचंद पिछले लंबे समय से घर-घर सिलेंडर की डिलीवरी करते हैं. उनके पिता की आमदनी सिर्फ 10 हजार रुपये महीना है. रिंकू का छोटा भाई मुकुल भी गैस एजेंसी में ही काम करता है. उनकी सैलरी भी 10 हजार महीना है. रिंकू सिंह के सबसे बड़े भाई सोनू भी ई-रिक्शा चलाते हैं. वो भी 15 से 20 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं. रिंकू सिंह का परिवार भी अलीगढ़ में 2 कमरों के मकान में रहता है.
रिंकू सिंह को भी 25 लाख का नुकसान!
आपको बता दें रिंकू सिंह की मौजूदा आईपीएल सैलरी 55 लाख रुपये है. लेकिन आपको बता दें साल 2018 से 2021 त रिंकू सिंह की सैलरी 80 लाख रुपये थे. लेकिन साल 2022 में रिंकू सिंह को रिलीज कर दिया गया और इसके बाद केकेआर ने इस बल्लेबाज को 55 लाख रुपये में खरीदा. मतलब रिंकू सिंह को पिछली
रिंकू सिंह का IPL करियर
बता दें रिंकू सिंह अबतक 18 आईपीएल पारियों में 24.93 की औसत से 349 रन बना चुके हैं. इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 140 के आसपास है. रिंकू सिंह ने पिछले साल से ही अपना दम दिखाना शुरू किया है. साल 2022 में रिंकू सिंह ने 7 मैचों में 34.80 र्व औसत से 174 रन बनाए. इस साल भी ये खिलाड़ी दो मैच जिता चुका है. बैंगलोर के खिलाफ भी रिंकू सिंह ने कमाल की पारी खेल टीम की जीत में योगदान दिया था. इस सीजन रिंकू के बल्ले से और धमाके हो सकते हैं.
खेल की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्ट हिंदी न्यूज देखे
खेल की ताजा ख़बरें, IPL 2023, फुटबॉल, टेनिस, क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें.....
Rinku Singh Net worth: घट गई थी रिंकू सिंह की कमाई, गरीबी ऐसी कि पिता घर-घर पहुंचाते थे गैस सिलेंडर... अभी है इतनी संपत्ति
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्मे रिंकू सिंह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. रिंकू को पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपये में खरीदा था. इसके अगले सीजन में वो KKR की टीम का हिस्सा बन गए.
रविवार की शाम अलीगढ़ के एक लड़के ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने हुनर का ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरे देश की जुबां पर उसका नाम चढ़ गया. सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ में पोस्ट की नदियां बह निकलीं. ऐसा नहीं है कि क्रिकेट में एक ओवर में पांच छक्के पहले कभी नहीं लगे हैं, लेकिन जिस नाजुक मोड़ पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पांच बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा वो अहम था. रिंकू सिंह गरीबी से लड़कर क्रिकेट के मैदान तक पहुंचे हैं और बीते दिन मैदान पर उनका ये जुझारूपन नजर भी आया. कभी खराब आर्थिक हालात की वजह से क्रिकेट छोड़ने वाले रिंकू सिंह की किस्मत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जमकर चमकी है और आज वो हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
पहली बार मिले थे 10 लाख
रिंकू सिंह को पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने साल 2017 की नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन आईपीएल के उस सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. साल 2018 के सीजन में रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में शामिल किया. तब से वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं.
Rinku Singh IPL 2023: पांच छक्के जड़ने वाले अलीगढ़ के रिंकू सिंह की कहानी... जो बन गया IPL का सबसे बड़ा सुपरस्टार!
रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटन्स पर तीन विकेट से जीत दिलाई. आखिरी पांच गेंदों पर केकेआर को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी, लेकिन रिंकू ने छक्कों का ऐसा पंच जड़ा कि गुजरात की टीम देखते रह गई. अलीगढ़ में पैदा हुए रिंकू की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 9 अप्रैल (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मेंएक ऐसा मुकाबला खेला गया, जिसे फैन्स कई सालों तक नहीं भूलेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए इस मुकाबले के मुख्य किरदार रहे रिंकू सिंह. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मुकाबले के आखिरी ओवर में ऐसा अद्भुत खेल दिखाया, जिसकी तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ गए.
कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे और उसकी हार लगभग तय दिख रही थी. गुजरात टाइटन्स के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के पेस बॉलर यश दयाल को सौंपी. यश दयाल की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दिया. इसके बाद रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी.
'5 गेंदें, 5 छक्के, रिंकू ने अपने ही 'दोस्त' की उड़ाई धज्जियां, दोनों में है UP कनेक्शन!
आखिरी सात गेंदों पर बना डाले 40 रन
रिंकू सिंह अपनी टीम के कप्तान नीतीश राणा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे. 25 साल के रिंकू ने अपनी पारी की काफी शुरुआत की और पहले 14 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए. लेकिन, रिंकू ने जो आखिरी सात गेंदें खेलीं उसमें उन्होंने 40 रन बनाए. कुल मिलाकर रिंकू सिंह ने 21 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था.
Rashid Khan IPL 2023: बालाजी से लेकर राशिद खान तक, IPL में हैट्रिक ले चुके हैं ये स्टार्स, युवी - अमित मिश्रा के नाम स्पेशल रिकॉर्ड
गुजरात टाइटन्स के स्पिनर राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक ली. राशिद खान ऐसे तीसरे कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक बनाई है. इससे पहले युवराज सिंह और शेन वॉटसन ही ऐसा कर पाए थे. कुल मिलाकर आईपीएल के इतिहास में अब तक 19 गेंदबाजों ने हैट्रिक लगाई है.
अफगानी स्पिनर राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली. लेग- स्पिनर राशिद ने पारी के 17वें ओवर में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट करके यह हैट्रिक पूरी की. वैसे राशिद खान की हैट्रिक के बावजूद गुजरात टाइटन्स को मुकाबले में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके पीछे की वजह रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने आखिरी पांच गेंदों पर छक्का लगाकर केकेआर को यादगार जीत दिलाई.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की यह 22वीं हैट्रिक रही. ओवरऑल आईपीएल में अब तक 19 गेंदबाजों ने हैट्रिक लगाई है. 40 साल के लेग-स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक जमाने वाले एकमात्र गेंदबाज है. उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), डेक्कन चार्जर्स (2011) और सनराइजर्स हैदराबाद (2013) के लिए हैट्रिक ली थी. युवराज सिंह ने एक ही सीजन में हैट्रिक लगाई थी. राशिद खान ऐसे तीसरे कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक बनाई है. इससे पहले युवराज सिंह और शेन वॉटसन ही ऐसा कर पाए थे
हिटविकेट, मांकडिंग और कार्तिक की गलती... आखिरी ओवर्स की कहानी जिसमें लखनऊ ने मारी बाजी
Rinku Singh is an Indian cricketer who currently plays for the Kolkata Knight Riders in the Indian Premier League and for Uttar Pradesh in domestic cricket. He is a left-handed top order batsman and a right-handed off-spinner. Wikipedia
उन्होंने मार्च 2014 में 16 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की और उस मैच में 83 रन बनाए।उन्होंने 5 नवंबर 2016 को रणजी ट्रॉफी 2016-17 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। विकिपीडिया
Born: 12 October 1997 (age 25 years), Aligarh
Current teams: Kolkata Knight Riders (Batter), Uttar Pradesh cricket team (Batter)
Parents: Khanchandra Singh, Vina Devi
Dates joined: 2018 (Kolkata Knight Riders), 2017 (Punjab Kings)
Nationality: Indian
Batting: Left-handed
Bowling: Right-arm off break
Stats
रिंकू राजपूत की उम्र कितनी है?
वीर महान रिंकू सिंह राजपूत का जन्म 8 अगस्त 1988 को उत्तरप्रदेश में लखनऊ जिला के भदोही ग्राम के एक गरीब परिवार में हुआ था।
वीर महान रिंकू सिंह राजपूत की जीवनी|Sinku Singh Rajput Biogdraphy
Rinku Singh Rajput biography in Hindi, Rinku Singh Rajput baseball, Rinku Singh Rajput age, Rinku Singh Rajput fight, Rinku Singh Rajput WWE, Rinku Singh Rajput wrestler, Rinku Singh Rajput net worth, who is Rinku Singh Rajput
हेलो दोस्तो आज हम एक ऐसे WWE रेसलर के बारे में बात करने जा रहे जिसका पहचान है, छाती पर मां नाम का टैटू और दाहिने बाजू में राम नाम का टैटू, सर पर महाकाल का तिलक,गले में रुद्राक्ष का माला, लंबी-लंबी दाढ़ी, बाल और काला शॉल पहन कर रिंग में उतरता है।
देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महाकाल का कोई अनन्य भक्त है। जो भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना छप छोर रहा है। लोग उसे वीर महान के नाम से जानते है। इनका टाइलें को देख कर हॉलीवुड बालों ने 2014 में इन पर एक फिल्म बना डाली।
वीर महान रिंकू सिंह राजपूत की जीवनी (Sinku Singh Rajput Biogdraphy
Contents
(1).वीर महान रिंकू सिंह राजपूत की जीवनी (Sinku Singh Rajput Biogdraphy in Hindi)
1.1.संक्षप्त परिचय
1.2.रिंकू सिंह राजपूत का जन्म और परिवार (Rinku Singh rajput bearth and family)
1.3.रिंकू सिंह राजपूत की शिक्षा (Rinku Singh rajput education)
1.4.रिंकू सिंह राजपूत शारीरिक संरचना (Rinku Singh Rajput body measurement)
1.5.वीर महान रिंकू सिंह राजपूत की केरियर ( Rinku Singh rajput career )
1.6.रिंकू सिंह राजपुत का बेसबॉल (rinku singh rajput baseball)
1.7.रिंकू सिंह राजपूत WWE डेव्यु (Rinku Singh rajput WWE debut)
1.8.रिंकू सिंह राजपूत की टैटू (Rinku Singh rajput taitu)
1.9.रिंकू सिंह राजपूत का गर्लफ्रेंड और अफेयर (Rinku Singh rajput girlfriend/ affair)
1.10.रिंकू सिंह राजपूत का पसंदीदा (Rinku Singh Rajput favourite)
1.11.रिंकू सिंह राजपूत का नेटवर्थ (rinku singh rajput net worth)
1.12.रिंकू सिंह राजपूत का सोशल मीडिया अकाउंट
रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेटर अलीगढ (Rinku Singh Indian Cricketer aligarh) - रिंकू सिंह बायोग्राफी, कास्ट, जाती, आईपीएल करियर, आंकड़े, और बहुत कुछ
अप्रैल 13, 2023 by crictrace_admin
रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेटर अलीगढ (Rinku Singh Indian Cricketer aligarh)- रिंकू सिंह बायोग्राफी, कास्ट, जाती, आईपीएल करियर, आंकड़े, और बहुत कुछ जो आप जानना चाहते है- अगर आप भारतीय क्रिकेटर रिंकू के बारे में डिटेल में जानना चाहते है तो आप सही जहा है, यहाँ आपको उसके जीवन, उनकी एजुकेशन, करियर, फॅमिली से जुड़ तमाम जानकारी मिलेगी.
Table of Contents
1. परिचय-
2. रिंकू सिंह बायोग्राफी
3. प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
1. रिंकू सिंह कास्ट और धर्म क्या है? 4. रिंकू सिंह क्यों है चर्चा में?
5. संघर्ष
6. Rinku Singh Indian Cricketer aligarh
- क्रिकेट में करियर
7. इंडियन प्रीमियर लीग में रिंकू सिंह के करियर आँकड़े:
8. उपलब्धियां और रिकॉर्ड
9. Rinku Indian Cricketer aligarh - नेटवर्थ (सम्पति)
10. FAQ
1. कौन है रिंकू सिंह ?
2. रिंकू सिंह की कास्ट क्या है?
परिचय-
रिंकू बाएं हाथ (left handed) के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और दाएं हाथ (right handed) के ऑफ स्पिनर हैं, जो वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. यह लेख रिंकू के जीवन, करियर के आँकड़े, संघर्ष और उपलब्धियों को कवर करेगा.
रिंकू सिंह बायोग्राफी
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
Rinku Singh Indian Cricketer aligarh - रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था. वह एक विनम्र परिवार से आते हैं और उनके पिता एक मजदूर के रूप में काम करते हैं.
रिंकू हमेशा क्रिकेट के प्रति दीवाने थे और उन्होंने कम उम्र में ही इस खेल को खेलना शुरू कर दिया था. उसने जल्दी ही वादा दिखाया और 12 साल की उम्र में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया. रिंकू की शिक्षा उनकी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण बाधित हुई.
वह केवल अपनी नौवीं कक्षा तक पढ़ सके और फिर अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए स्कूल छोड़ दिया. हालाँकि, वह हमेशा अपनी शिक्षा जारी रखने के इच्छुक रहे हैं और उन्होंने दूरस्थ शिक्षा (Distance learning) पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है.
रिंकू सिंह कास्ट और धर्म क्या है?
रिंकू सिंह कास्ट - रिंकू अलीगढ़ की हिन्दू राजपूत फॅमिली से ताल्लुक रखते है, उनके पिटा का नाम खानचंद्र सिंह है. बता दें की रिंकू की कास्ट राजपूत और धर्म हिन्दू धर्म है.
रिंकू सिंह क्यों है चर्चा में?
वह एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के 205 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को अंतिम 5 गेंदों में 28 रन चाहिए थे, सामने थे रिंकू सिंह, उन्होंने अंतिम 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई, और वो कारनामा कर दिखाया जो अब तक किसी ने नहीं किया. इस असंभव मैच को जीताने के कारण रिंकू वर्तमान में चारों और ट्रेंड कर रहे है.
संघर्ष
रिंकू का यहाँ तक (शीर्ष तक) का सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने रास्ते में कई चुनौतियों का सामना किया है, जिसमें गरीबी, शिक्षा की कमी और चोटें शामिल हैं।
हालांकि, उन्होंने क्रिकेटर बनने के अपने सपने को कभी नहीं छोड़ा।
Rinku Singh Indian Cricketer aligarh - क्रिकेट में करियर
रिंकू ने 2016 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. वह तब से खेल के तीनों प्रारूपों में राज्य के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत ए का प्रतिनिधित्व भी किया है. सिंह को 2017 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए चुना गया था.
इंडियन प्रीमियर लीग में रिंकू सिंह के करियर आँकड़े:
उपलब्धियां और रिकॉर्ड
रिंकू ने अपने क्रिकेट करियर में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत कुछ हासिल किया है। यहां उनकी कुछ सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियां हैं:
उन्हें 2017 में सीमित ओवरों के क्रिकेट में
भारत ए का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना , गया था.
उन्होंने 2017 से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेला है.
उन्होंने आईपीएल में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.
उन्होंने आईपीएल में 10 विकेट लिए हैं.
उन्होंने 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक मैच के आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाए.
Rinku Indian Cricketer aligarh - नेटवर्थ (सम्पति)
आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी रिंकू की कुल संपत्ति लगभग रु.5 करोड़ वह लगभग 1 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष का वेतन कमाते हैं.
FAQ
कौन है रिंकू सिंह?
रिंकू अलीगढ के रहने वाले एक भारतीय क्रिकेटर है, जिन्होंने हाल ही में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अंतिम 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर मैच जीताने का इतिहास रच दिया.
रिंकू सिंह की कास्ट क्या है?
रिंकू सिंह कास्ट - रिंकू अलीगढ़ की हिन्दू राजपूत फॅमिली से ताल्लुक रखते है, उनके पिटा का नाम खानचंद्र सिंह है. बता दें की रिंकू की कास्ट राजपूत और धर्म हिन्दू धर्म है.
रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेटर अलीगढ (Rinku Singh Indian Cricketer aligarh)- रिंकू सिंह बायोग्राफी, कास्ट, जाती, आईपीएल करियर, आंकड़े, और बहुत कुछ
रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेटर अलीगढ (Rinku Singh Indian Cricketer aligarh)- रिंकू सिंह बायोग्राफी, कास्ट, जाती, आईपीएल करियर, आंकड़े, और बहुत कुछ जो आप जानना चाहते है- अगर आप भारतीय
PAK vs NZ Live telecast 2023 : पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड लाइव प्रसारण 2023, शेड्यूल, टाइम टेबल और स्क्वाड | न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा 2023
IPL 2023 Match 12, GT vs KKR लाइव प्रसारण, प्लेयिंग 11, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और Best Dream11 Team | गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव प्रसारण
IPL 2023 Match 11, RR vs DC प्रसारण, मैच भविष्यवाणी, प्लेयिंग 11, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और Best Dream11 Team | राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स लाइव प्रसारण
2023 IPL 2nd Match: Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders live streaming, match details, pitch report, dream11, and match prediction
IPL 2023 GT vs CSK लाइव प्रसारण: गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स लाइव प्रसारण, मैच टाइम, वेन्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड, प्लेयिंग, मैच भविष्यवाणी और Best Dream11 टीम
Recent Article
रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेटर अलीगढ (Rinku Singh Indian Cricketer aligarh)- रिंकू सिंह बायोग्राफी, कास्ट, जाती, आईपीएल करियर, आंकड़े, और बहुत कुछ
PAK vs NZ Live telecast 2023: पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड लाइव प्रसारण 2023, शेड्यूल, टाइम टेबल और स्क्वाड | न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा 2023
IPL 2023 Match 12, GT vs KKR लाइव प्रसारण, प्लेयिंग 11, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और Best Dream11 Team | गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव प्रसारण IPL 2023 Match 11, RR vs DC लाइव प्रसारण, मैच भविष्यवाणी, प्लेयिंग 11, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और Best Dream11 Team | राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स लाइव
IPL 2023 Match 11, RR vs DC लाइव प्रसारण, मैच भविष्यवाणी, प्लेयिंग 11, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और Best Dream11 Team | राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स लाइव प्रसारण
Latest IPL ank talika 2023 (ताजा आईपीएल अंक तालिका 2023 ) - राजस्थान का फिर धमाका अंक तालिका में बड़ा बदलाव, प्ले ऑफ क्वालिफाय करेगी ये 4 Best टीमें ?
Latest IPL ank talika 2023 (ताजा आईपीएल अंक तालिका 2023)- राजस्थान का फिर धमाका अंक तालिका में बड़ा बदलाव, प्ले ऑफ में क्वालिफाय करेगी ये 4 Best टीमें?
अप्रैल 3, 2023 by crictrace_admin
Read in English | IPL ank talika 2023 : ताजा आईपीएल अंक तालिका 2023 में बड़ा बदलाव, प्ले ऑफ में क्वालिफाय करेगी ये टीमें? - आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो चूका है. जिसके लिए सीसीआई ने लीग मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है.
प्ले ऑफ का शेड्यूल कभी भी जारी किया जा सकता है. आईपीएल शेड्यूल के अनुसार अंतिम लीग मैच 21 मई को खेला जाएगा, वहीं फाइनल मुकाबला 28 मई को होना है..
आईपीएल 2023 में प्रत्येक टीम अपने पहले कुछ मैच खेल चुकी है, ऐसे में उनके बीच अंक तालिका में टॉप पर रहने की होड़ भी साफ़ देखी जा सही है. आइये एक नजर डालते है आईपीएल अंक तालिका 2023 (IPL ank talika 2023) पर और जानते है उन 4 टीमों के बारे में जो प्ले ऑफ में जाने की प्रबल दावेदार है.
आईपीएल अंक तालिका 2023 (IPL ank talika 2023)
ताजा आईपीएल अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर चल रही है. राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए, वहीं चेन्नई जवाब में 172 रन ही बना पायी, राजस्थान ने इस मैच को जीतकर एक बार फिर अंक तालिका में तहलका मचा दिया.
ये 4 टीमें कर सकती है प्लेऑफ में क्वालिफाय
आईपीएल अभी शुरू हुआ है, अभी तक सभी टीमों के बीच 3- 3 मैच ही खेले जा चुके है. ताजा अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स 4 अंको के साथ टॉप पर चल रही है. वहीं दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है. आईपीएल में अभी बहुत उल्ट फेर होने बाकी है, लेकिन एक चीज तो साफ़ है की राजस्थान, गुजरात और चेन्नई की टीमें प्ले ऑफ की और तेजी से बढ़ रही है.
Trending article.
English Premier League 2023 Live streaming: Get Premier League Live Streaming, Tv channel & Fixture | EPL 2023 live streaming
रिंकू राजपूत की उम्र कितनी है?
वीर महान रिंकू सिंह राजपूत का जन्म 8 अगस्त 1988 को उत्तरप्रदेश में लखनऊ जिला के भदोही ग्राम के एक गरीब परिवार में हुआ था।
रिंकू सिंह का गांव कौन सा है?
वीर महान उर्फ रिंकू सिंह राजपूत (Rinku Singh Rajput) यूपी के भदोही जिले के रहने वाले हैं. ज्ञानपुर तहसील के होलपुर गांव के रहने वाले रिंकू सिंह का जीवन शुरूआत में काफी मुश्किलों भरा था.
रिंकू का असली नाम क्या है?
कौन हैं रिंकू सिंह राजपूत ? (Who is Rinku Singh Rajput in Hindi?)
रिंकू सिंह कौन से खेल से संबंधित है?
यह नाम क्रिकेट इतिहास में अमर हो गया। कुछ ऐसे ही रिंकू सिंह ने रविवार को खेले गए आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को गुजरात टाइंटस के खिलाफ जीत दिलाई।
रिंकू सिंह क्यों प्रसिद्ध है?
सिंह ने अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 स्तर पर उत्तर प्रदेश और अंडर-19 स्तर पर मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने मार्च 2014 में 16 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण किया और उस मैच में 83 रन बनाए।
रिंकू की शादी कब हुई?
वो 2 मई को यश कुमार (Yash kumar Mishra) संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी. उनके घर पर शादी की रस्मों की भी शुरुआत हो गई है. बीते दिन ही हल्दी और मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया था. शादी की रस्मों से जुड़ी फोटोज और वीडियोज (Nidhi jha Video) वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं.
रिंकू को क्या हुआ?
आकाश ने आगे कहा कि 'जब जाकर देखा तो रिंकू के घर पर अटैक हुआ था, लोग डंडे मार रहे थे. भीड़ बहुत थी. उसकी फैमिली को बचा रहे थे. तभी शोर मचा कि रिंकू को चाकू लग गया है.
यूपी का पहलवान कौन है?
बृजभूषण शरण सिंह यूपी के गोंडा जिले के
बिशनोहर गांव के रहने वाले हैं. बचपन और युवावस्था में उन्होंने कुश्ती में खूब हाथ आजमाया.
महान एमएलबी में थे?
जबकि महान कभी मेजर के लिए नहीं बने, फिर भी उन्होंने कुछ ऐसा किया जो कई लोगों के लिए असंभव था। उन्होंने और पटेल ने युवा भारतीय एथलीटों के लिए भी द्वार खोले, जो एक बार उनके समान सपने को साझा कर सकते हैं। बेसबॉल छोड़ने के बाद, उन्होंने अपना ध्यान प्रो रेसलिंग में बदल दिया।
रिंकू राजगुरु अभी क्या कर रहा है?
बाद में वह कागर, मेकअप और अनपॉज्ड जैसी फिल्मों में नजर आईं। 2022 में, उन्होंने झुंड के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की ।
रिंकू एक शब्द है?
इसके अलावा, रिंकू नाम हिंदी का शब्द है। इसके अलावा, रिंकू नाम एक प्रसिद्ध हिंदू नाम है। रिंकू नाम का लकी नंबर 1 होता है।
पांडे के पूर्वज कौन हैं?
पांडे उत्तरी और मध्य भारत के हिंदू ब्राह्मण समुदायों का उपनाम है। यह संभवतः संस्कृत शब्द पंडिता से लिया गया है, जिसका अर्थ है 'आध्यात्मिक विद्वान' या 'विद्वान' ।
रिंकू का मतलब क्या होता है गुजराती में?
रिंकू गुजराती लड़के का नाम है और इस नाम का अर्थ " स्वीट बॉय " है।
पांडे का मतलब क्या होता है?
भारतीय (उत्तरी राज्य): हिंदी पाण्डे 'ज्ञानी' से ब्राह्मण नाम । पंडित की तुलना करें। हिंदी में पाण्डे का अर्थ दो पारंपरिक ब्राह्मण व्यवसायों में से किसी एक में लगे व्यक्ति को भी दर्शाता है: शिक्षण और खाना बनाना । स्रोत: डिक्शनरी ऑफ अमेरिकन फैमिली नेम्स 2 संस्करण, 2022 1
गूगल रिंकू का बर्थडे कब है?
रिंकू राजगुरु का जन्म 3 जून 2001 (Rinku Rajguru Birthday) को हुआ था. साल 2021 में उनकी उम्र 20 साल (Rinku Rajguru Age) है. रिंकू राजगुरु का जन्म महाराष्ट्र के अकलुज में हुआ था जो एक छोटा सा कस्बा है. उनके पिता महादेव राजगुरु हैं.
हिमांशु की शादी कब हुई?
सादगी से शादी
नेहा सिंह राठौर और हिमांशु सिंह की शादी 21
जून को लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में सादगी से हुई।
रिंकू का ऊंदेखी में पापाजी से क्या संबंध है?
दमन महान अटवाल उर्फ पापाजी (हर्ष छाया) का विदेश से लौटा मंद पुत्र है। पापाजी मनाली में लकड़ी और दवा के कारोबार को नियंत्रित करते हैं, और सभी संचालन उनके भतीजे रिंकू (सूर्या शर्मा) द्वारा नियंत्रित और चलाए जाते हैं।
इस रिंकू पपजीस बेटा
बाकी कहानी इस बारे में थी कि कैसे पापाजी का पालक पुत्र रिंकू (सूर्या शर्मा) अपने पिता को पकड़े जाने से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाता है।
विश्व का सबसे खतरनाक पहलवान कौन है?
गोल्डबर्ग के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो दुनिया का कोई भी रेसलर नहीं तोड़ पाया है. दरअसल गोल्डबर्ग ने अपने से तीन गुना अधिक वजनी पहलवान को भी रिंग में पटखनी दी है. 129 किलो के 'ब्रॉक लेजनर' से लेकर 235 किलो के 'द जाइंट' तक को रिंग में उठा के पटक चुके हैं..
भारत में सबसे ताकतवर पहलवान कौन है?
महान गामा पहलवान का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, उनका जन्म 22 मई 1878 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था, उनका असली नाम गुलाम मोहम्मद बक्श बट्ट था, उन्होंने अपने पांच दशक से भी लंबे करियर में पांच हजार से भी ज्यादा मुकाबले लड़े और कभी नहीं हारे, वह भारत के सबसे महान पहलवान हैं।
भारत में सबसे अच्छा कुश्ती खिलाड़ी कौन है?
TOP 10 FAMOUS WRESTLE
सुशील कुमार निस्संदेह अपनी बेजोड़ उपलब्धियों के कारण भारतीय इतिहास के सर्वश्रेष्ठ पहलवान हैं। कुमार दो बार के ओलंपिक पदक विजेता (2008- कांस्य, 2012- रजत) और 2010 विश्व कुश्ती चैंपियन हैं। कुमार ने भारत में पहलवानों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया ।
क्या वीर महान पाइरेट्स के लिए खेलते थे?
वीर महान
2008 के रियलिटी टेलीविजन शो द मिलियन डॉलर आर्म में पिचिंग प्रतियोगिता जीतने के बाद सिंह को पिट्सबर्ग समुद्री डाकू संगठन द्वारा हस्ताक्षरित किया गया था। वह पेशेवर बेसबॉल खेलने वाले पहले भारतीय थे और सिंगल-ए स्तर तक पहुंचने के लिए उन्होंने छोटी-छोटी गों में कई सीज़न बिताए ।
डब्ल्यूडब्ल्यूई में नया भारतीय पहलवान कौन है?
सौरव गुर्जर, जिन्हें उनके रिंग नाम सांगा के नाम से भी जाना जाता है, NXT 2.0 ब्रांड पर कुश्ती लड़ते हैं । सांगा वीर के साथ इंडस शेर टैग टीम के सदस्य थे और अब एक एकल स्टार के रूप में अपना नाम बना रहे हैं। सूची में भारत के एकमात्र उच्च उड़ने वाले पहलवान गुरु राज हैं।
वीर महान को किसने हराया?
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ परिणाम: सैथ रॉलिंस ने पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन को हराया, वीर महान ने अपनी क्रूरता को उजागर किया और अधिक: शीर्ष 3 क्षण देखें: नवीनतम
रिंकू नाम का लकी नंबर क्या है?
रिंकू नाम का शुभ अंक - Rinku naam ka lucky number
यदि आपका नाम रिंकू है, तो आपका राशि ग्रह शुक्र और शुभ अंक 6 है। रिंकू नाम वाली 6 अंक की लड़कियां बहुत आकर्षक व खूबसूरत होती हैं।
पांडे कौन से ब्राह्मण होते हैं?
पाण्डेय अथवा पाण्डे/पाँडे उत्तर एवं मध्य भारत तथा नेपाल में हिन्दू ब्राह्मण समुदाय का एक उपनाम है। नेपालमें ये क्षत्रिय समुदायके भी पारिवारिक नाम होता है। पाँडे वंश
नेपालके क्षत्रिय शासकोंकी परिवार है।
क्या गायकों को गाने के पैसे मिलते हैं?
If you plan to sing live gigs as the front person for a group, you'll likely be paid per event or concert . एक शादी का बैंड, उदाहरण के लिए, प्रति शो कमाई में कुछ हजार विभाजित कर सकता है। यदि आप एक बैकअप गायक हैं, तो आपको प्रति शो भुगतान किया जा सकता है या दौरे के दौरान प्रति घंटा वेतन अर्जित किया जा सकता है।
गूगल का मालिक 1 दिन में कितने रुपए कमाता है?
रोजाना 3.6 करोड़ रुपए कमाते हैं पिचाई, ये हैं उनसे जुड़े इंटरेस्टिंग Facts | Google CEO Sundar Pichai 3.6 Crore Per Day As Salary - Dainik Bhaskar.
सोनू निगम कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
मुंबई। पॉपुलर सिंगर सोनू निगम 44 साल के हो चुके हैं।
सोनू की सैलरी कितनी है?
जूम डॉट कॉम के मुताबिक प्रकाश सिंह उर्फ सोनू की सालाना सैलरी करीब 1.2 करोड़ रुपए है। इसका मतलब है कि सोनू की सैलरी कई कंपनियों के सीईओ के सीटीसी से भी ज्यादा है।
अरिजीत सिंह 1 साल में कितना कमाते हैं?
1. अरिजीत सिंह 1 साल में कितना कमाते हैं? उनका अनुमानित मासिक वेतन 2022 तक लगभग 45 लाख रूपए है, जो सालाना 4.5 करोड़ रुपये होते है।
विश्व में सबसे महंगा हीरो कौन है?
दुनिया का सबसे महंगा हीरो कौन सा है? ड्वेन जॉनसन विश्व में "द रॉक" के नाम से जाने जाते हैं। आपको बता दें कि पिछले 3 वर्षों में ड्वेन जॉनसन की कुल कमाई 253.3 मिलियन डॉलर रही। ड्वेन जॉनसन ने साल 2016 में 1.5 मिलियन डॉलर, 2017 में 65 मिलियन और 2018 में 120 मिलियन डॉलर की कमाई की।
Rinku Singh Net worth: घट गई थी रिंकू सिंह की कमाई, गरीबी ऐसी कि पिता घर-घर पहुंचाते थे गैस सिलेंडर... अभी है इतनी संपत्ति
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्मे रिंकू सिंह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. रिंकू को पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपये में खरीदा था. इसके अगले सीजन में वो KKR की टीम का हिस्सा बन गए.
रविवार की शाम अलीगढ़ के एक लड़के ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने हुनर का ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरे देश की जुबां पर उसका नाम चढ़ गया. सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ में पोस्ट की नदियां बह निकलीं. ऐसा नहीं है कि क्रिकेट में एक ओवर में पांच छक्के पहले कभी नहीं लगे हैं, लेकिन जिस नाजुक मोड़ पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पांच बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा वो अहम था. रिंकू सिंह गरीबी से लड़कर क्रिकेट के मैदान तक पहुंचे हैं और बीते दिन मैदान पर उनका ये जुझारूपन नजर भी आया. कभी खराब आर्थिक हालात की वजह से क्रिकेट छोड़ने वाले रिंकू सिंह की किस्मत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जमकर चमकी है और आज वो हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
पहली बार मिले थे 10 लाख
रिंकू सिंह को पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने साल 2017 की नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन आईपीएल के उस सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. साल 2018 के सीजन में रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में शामिल किया. तब से वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं.
क्रिकेटर रिंकू सिंह का जीवन परिचय | Rinku Singh Biography in Hindi, Age, Wiki, IPL and Cricket Career
रिंकू सिंह का जीवन परिचय | Rinku Singh (Cricketer) Biography in Hindi : आज की तारीख में रिंकू सिंह मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं कि उन्होंने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हारा हुआ मैच जिता कर दिया था क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स स्कोर 1 ओवर में 29 रनों की जरूरत थी और उन्होंने 1 ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी | इसके अलावा आईपीएल में रिंकू सिंह ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम स्थापित कर दिया है यही वजह है कि इस उभरते हुए युवा खिलाड़ी की चर्चा चारों तरफ हो रही है और मीडिया में सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है ऐसे में लोगों के मन में रिंकू सिंह के निजी जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता तेजी के साथ बढ़ रही है रिंकू सिंह कौन है? Girl Friend, Wife, Family Member.
रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर Rinku Singh IPL Auction Price History | रिंकू सिंह का आईपीएल में प्राइस
नेट वर्थ/सैलरी | Net Worth अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारा लेख पूरा पड़े तभी जाकर आपको पूरी बात समझ में आएगी आइए जानते हैं-
Highlight Rinku Singh (Cricketer) Biography in Hindi
कौन है रिंकू सिंह (Who is Rinku Singh)
रिंकू सिंह एक उभरते हुए युवा भारतीय बल्लेबाज आज के समय में वह कोलकाता नाइट राइडर्स से आईपीएल का मैच खेले हैं लेकिन वह आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि 9 अप्रैल 2023 को आईपीएल मैच के दौरान 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई इसके अलावा रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश टीम के लिए खेलते हैं रिंकू राईट हैंडेड बल्लेबाज और राईट आर्म बॉलर है. रिंकू के पिता एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी करते है और उनका भाई ऑटो चलाता है पढ़ाई में रुचि ना होने के कारण रिंकू सिंह ने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट में लगाया और उनका सपना क्रिकेटर बनने का था 2018 की आईपीएल की नीलामी में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा 80 लाखों में खरीदा गया था उस सीजन में उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था इसके बावजूद भी दोबारा से उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स में खेलने का मौका मिला | उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट 2023 का आईपीएल साबित हो रहा है | जहां उन्होंने अपनी टीम को हारा हुआ मैच जीता कर दिया | इस मैच में आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे और उन्होंने 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी | जो अपने आप में एक ऐतिहासिक जीत थी और इस प्रकार का रिकॉर्ड बनाकर रिंकू सिंह ने आईपीएल में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है | जो आने वाले दिनों में उनके करियर के लिए काफी अच्छा साबित होगा |
रिंकू सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था. उनके पिता का नाम खानचंद्र सिंह है जो एलपीजी गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन थे और उनकी मां वीना देवी एक गृहिणी हैं. उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है लेकिन उन्होंने उस बात की परवाह किए बिना अपने जीवन के सपने को पूरा किया और घरेलू क्रिकेट में लगातार खेलते रहे जिसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला और रोने आईपीएल में एक ओवर में 5 छक्के मारकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया और साथ में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने में अपनी भूमिका निभाई थी |
रिंकू सिंह- गर्ल फ्रेंड , पत्नी, परिवार | Girl Friend, Wife, Family Member.
रिंकू सिंह के गर्लफ्रेंड के बारे में बात करें तो उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और ना ही उनकी कोई पत्नी है अगर हम उनके परिवार के बारे में बात करें तो उनके परिवार में माता-पिता भाई-बहन जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं
रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर
रिंकू सिंह के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसके बावजूद वाला के साथ क्रिकेट खेलते रहे और उनके इस अभियान में उनके माता-पिता ने उनका काफी सपोर्ट किया उन्होंने अंडर -16, अंडर -19 और अंडर -23 स्तरों पर उत्तर प्रदेश का और अंडर -19 स्तर पर सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व किया है। 2014 को 16 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश ए क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला जहां पर उन्होंने 87 गेंदों पर 83 रन बनाए | नवंबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपना पदार्पण किया |
Rinku Singh IPL Auction Price History | रिंकू सिंह का आईपीएल में प्राइस
रिंकू सिंह के आईपीएल करियर में उन्होंने किस टीम में कितने पैसे में खेला है उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-
नेट वर्थ/सैलरी | Net Worth
रिंकू सिंह की कुल संपत्ति और सैलरी के बारे में बात करें तो उनके पास आज की तारीख में कुल मिलाकर 40000000 रुपए उनके पास है इसके अलावा उनकी सैलरी के बारे में बात करें तो वह 55 लाख रुपए है क्योंकि आईपीएल में इस साल उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा 55 लाख रुपए में खरीदा गया है |
आईपीएल आँकड़े (IPL Stats)
रिंकू सिंह का आईपीएल करियर
रिंकू सिंह के आईपीएल करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 2017 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा की थी इस सीजन में उन्हें 1000000 रुपए में खरीदा गया था हालांकि उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला इसके बाद 2018 में विजय हज़ारे ट्रॉफी के एक मैच में त्रिपुरा के विरूद्ध ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में नाबाद 91 रन बनाये और इसकी मदद से उन्हें 2018 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने उन्हें 80 लाख रुपये में ख़रीदा। लेकिन उस दिन में इनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है जितना कि होना चाहिए | इसके बावजूद भी 2019 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें दोबारा से टीम में खेलने का मौका दिया |
Rinku Singh Latest News ( 5 Sixes in IPL)
रिंकू सिंह मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे इसके पीछे की वजह है कि 9 अप्रैल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला गया इस मैच में आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीतने के लिए 29 रनों की जरूरत थी इसके बाद रिंकू से उन्हें यस दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के इतिहास में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया |
FAQs: Rinku Singh Biography in Hindi
Q. रिंकू सिंह कौन हैं?
Ans. रिंकू सिंह (जन्म 12 अक्टूबर 1997) एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और सामयिक दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं।
Q. रिंकू सिंह का प्राइस कितना है?
Ans. रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 लाख रुपये में ख़रीदा था।
Q. रिंकू सिंह कहाँ के रहने वाले हैं?
Ans.रिंकू सिंह अलीग़ढ , उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
Q. रिंकू सिंह क्यों प्रसिद्ध हैं?
Ans. रिंकू सिंह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं, हल ही में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21 गेंद में एक चौके और छह गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 48 रन बनाये , जिसमें से 5 छक्के तो इन्होने आखिरी ओवर में लगाए।
एक टिप्पणी भेजें