Mere gaon per nibandh: मेरा गांव पर निबंध

Ticker

Mere gaon per nibandh: मेरा गांव पर निबंध

Mere gaon per nibandh: मेरा गांव पर निबंध

नमस्कार आज हम मेरा गांव पर निबंध easy on my village in Hindi प्रस्तुत कर रहे हैं . छोटी कक्षाओं के बच्चों को मेरा गांव, आदर्श गांव, गंदगी गांव मुक्त गांव यदि विषयों पर शार्ट एस्से निबंध लिखने को कहा जाता आज का है आर्टिकल, पैराग्राफ , अनुच्छेद निबंध, स्पीच आपको सुंदर मेरे गांव के निबंध को लिखने में मदद करेगा.


मेरा गांव पर निबंध easy on my village e in Hindi

10 line essay on my village in hindi, Essay on my village in hindi, essay on my village, मेरा गांव पर निबंध हिंदी में, my village hindi me nibandh, mera gaon nibandh hindi mein, mera gao per nibandh, my village nibandh, mera gaon par nibandh, nibandh mera gaon, my village essay in hindi, hindi essay on my village my village hindi essay, mera gaon nibandh, mera gaon essay, essay on mera gaon in hindi, mera gao par nibandh, nibandh mera gao, mera gaon par nibandh hindi mein, gaon per nibandh, मेरा गाव निबंध, mera gav nibandh in hindi, gaon per nibandh



मेरे गांव का नाम रामनगर है. मेरा गांव छोटा है लेकिन हरियाली से भरा हुआ है. खेती मेरे गांव का मुख्य व्यवसाय है. हमारे गांव में गन्ने की फसल बहुत होते हैं. इसलिए यहां पर शक्कर और गुड़ बनाने के कई कारखाने हैं. जो लोग खेती नहीं करते उन्हें एक कारखाने में नौकरी मिलती हैं.


मेरे गांव में घर घर मैं शौचालय है. मेरे गांव में साक्षरता एवं स्वच्छता के अधिक महत्व दिया जाता है. अस्पताल की भी व्यवस्था है. मेरे गांव में जो नदी है उसमे हमेशा निर्मल जल बहता रहता है. इसलिए हमारे गांव में कभी भी पानी की किल्लत नहीं होती है.


हमारे गांव में हिंदुओं के लिए मंदिर मुसलमानों के लिए मस्जिद व ईसाइयों के लिए एक चर्च बना हुआ है. गांव का शिव मंदिर ख्याति प्राप्त है. विशेष अवसरों पर दूर-दूर से लोग इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं.


हमारा गांव मिट्टी के बेहतरीन खिलौने बनाने की कला के लिए भी जाना जाता है. कई महीनों में मेरे गांव के कुम्हार खिलौनों को लेकर बेचने जाते हैं, जिससे उनको अच्छा रोजगार मिल जाता है. मेरा गांव मुझे बहुत पसंद है.


Mere gaon Hindi nibandh (100 words)


मेरे गांव शहर से करीब 200 किलोमीटर स्थित है। यहां का वातावरण बहुत ही शांत रहता है। यहां चारों और पेड़ लगे हुए हैं। जिसके कारण यहां शुद्ध और ताजी हवा बहती है मेरे गांव में एक मंदिर स्थित है जहां सुबह और शाम गांव के सभी लोग एकत्रित होकर पूजा करते हैं। यहां सभी लोगों के घर एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर स्थित है जिसके कारण सभी को पर्याप्त ताजी हवा और सूर्य का प्रकाश मिलता है।


लेकिन शहरों में बड़ी बड़ी बिल्डिंग सोने के कारण न तो पर्याप्त रूप मिल पाती है ना ही हवा जिसके चलते लोगों को कई प्रकार की बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है। गांवों में लोग ताजा और सात्विक आहार लेते हैं जिसके कारण वे शहरों के लोगों की तुलना में अधिक स्वस्थ होते हैं। मैं अधिकतर अपनी गर्मियों की छुट्टी बिताने गांव आता हूं, मुझे यहां बहुत शांति और सुख का अनुभव होता है मैं अपने गांव से बहुत प्यार करता हूं।


Mere gaon Hindi nibandh 150 words)


मेरे गांव नदियों और पहाड़ों के बीच है यहां पर सभी लोग आपस में बड़े प्रेम के साथ रहते हैं मेरे गांव के मैदानों में पेड़ पौधे तथा नदियां है जिससे कि यहां वातावरण काफी शुध और शांत रहता है। मेरा गांव शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है यहां गांव में सभी वस्तुएं उपलब्ध है, इसलिए हमें शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।


हमारा जीवन हमारे गांव की सीमा तक सीमित है। हमारे गांव के खेत खलियान बाग बगीचे नदी तालाब पशु-पक्षी ही हमारा जीवन है। मेरे गांव में किसी भी सुविधा की कमी नहीं है यहां लोगों को हर प्रकार की सुविधा मिलती है। गांव में दो सीनियर विद्यालय तथा 4 प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां गांव के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं।

इसके साथ-साथ मेरे गांव में अस्पताल और मंदिर भी हैं। मेरे गांव की कुल जनसंख्या 4000 है यहां सभी जाति धर्म के लोग एक साथ रहते हैं यह किसी भी प्रकार का जातिवाद का भेदभाव नहीं किया जाता। मेरे हिसाब से ग्रामीण जीवन ही सबसे अच्छा जीवन है।


निबंध (essay)2


मेरे गांव का नाम रामपुर है, यह शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर है. या मेरे दादा दादी रहते हैं. यहां का वातावरण बहुत ही शांत और शुद्ध है. यहां के लोग हर समय मदद के लिए तैयार रहते हैं. जहां बच्चे मोबाइल कंप्यूटर से नहीं मिट्टी से खेलते हैं.


अब गांव में 12वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था है. मेरे गांव में अस्पताल और पोस्ट ऑफिस भी है. यहां लोग सुबह उठकर काम पर लग जाते हैं. और खेतों को चले जाते हैं. लोग शाम को चौपाल पर बैठकर आपस में चर्चा करते हैं.


यहां आस-पास बहुत सारे खेत और पेड़ हैं. मेरे गांव में बारिश आने पर नाचते हुए मोर दिखाई देते हैं. यहां पुराने रीति रिवाज और तौहार बड़े उत्सव से मनाए जाते हैं. जब भी छुट्टियां होती है. मैं वहां जाने के लिए आतुर रहता हूं. मुझे अपने गांव से प्यार है और मुझे यहां. खुशी और आराम मिलता है.


मेरे गांव पर निबंध हिंदी में


मेरा गांव खुले मैदानों और पहाड़ियों के मध्य है. जहां हम सभी प्रेम के साथ रहते हैं. मेरे गांव में हरे भरे पेड़ पौधे मैदान और नदी झरने हैं, जो हमारे वातावरण को शुद्ध बनाते हैं.


मेरा गांव शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मेरे गांव में हर वस्तु की व्यवस्था उपस्थित है. जिस कारण हमें शहर जाने को कोई जरूरत नहीं पड़ती है.


हम अपने गांव तक ही सीमित रहते हैं. हमारे गांव के खेत खलियान बाग बगीचे हमारा जीवन है. खेती करना हमारा प्रमुख व्यवसाय है. हम हर समय खेती पर निर्भर रहते हैं.


हमारे गांव में हमें हर सुविधा मिलती है. आरा से लेकर अन्य वस्तु का निर्माण हम गांव में ही कर लेते हैं. मेरे गांव में एक सीनियर विद्यालय तथा 4 प्राथमिक विद्यालय भी है. जहां हम शिक्षा प्राप्त करते हैं. विद्यालय के साथ साथ यहां अस्पताल, मंदिर और कार्यालय भी है.


मेरे गांव में 5लोग निवास करते हैं मेरे गांव की एकता सबसे श्रेष्ठ है. यहां धर्म जाति का कोई भेदभाव नहीं होता है. हमारे यहां वृक्षारोपण का बड़ा महत्व दिया जाता है.


हम हर जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाते हैं. जिस कारण आज हमारे गांव में पेड़ बहुतायत संख्या में उपस्थित है. हमारे गांव में आज भी  यातायात के साधना के रूप में हम ऊंट और बैल का प्रयोग करते हैं. ईंधन में रूप में लकड़ियों का प्रयोग अधिक करते हैं.


हमारे गांव में जागरूकता काफी बेहतर है. इसलिए हम हर कार्यक्रम को आसानी से सफलता तक पहुंचा देते हैं. आज हमारे संपूर्ण गांव में शौचालय बनाए गए, जिस कारण हमारा गांव खुले में शौच से मुक्त गांव है. इस पर्व हमें गर्व है.


मेरे गांव में भी मनोरंजन का साधन खेल है. जिस कारण हमारे यहां मोबाइल को इतना महत्व नहीं दिया जाता है. जितना शहरों में दिया जाता है.


हमारे यहां के सभी लोग स्वस्थ रहते हैं. जिसका प्रमुख कारण खेलना है. हमारे गांव में हर महीने खेल की प्रतियोगिता होती है. जिस कारण हमारे गांव के सभी नागरिक अच्छे खिलाड़ी हैं. और हम सभी खेल में अधिक रूचि रखते हैं.


कृषि हमारा सबसे बड़ा व्यवसाय है. हम कृषि पर आधारित जीवन व्यापक  करते हैं. सुबह उठकर हम खेत में जाते हैं. तथा रात को वापस आते हैं. दिनभर खेतों में मेहनत करते हैं. जिसका परिणाम हमें फसल बताने के बाद मिलता है.


मेरा गांव बहुत सुंदर है और स्वच्छ है. हमारा गांव अमन का प्रतीक है. हम बड़े बुजुर्गों को विशेष महत्व देते हैं. तथा उनके अनुसार चलते हैं. हमारे गांव का मुखिया भी बड़े बुजुर्ग होते हैं. जो अपने अनुभव के अनुसार गांव का संचालन करते हैं. मैं मेरे गांव से और मेरे गांव वासियों से बहुत खुश हूं. मैं मेरे गांव से और मेरे गांव वासियों से बहुत खुश हूं मैं सात जन्म ऐसे ही गांव में जीवन जीना चाहता हूं.

           

Mere gaon per nibandh long essay in Hindi


My village essay in Hindi 400 words)

 

प्रस्तावना


भारत को गांवो का देश कहा जाता है, क्योंकि देश की कुल आबादी कह दो त तिहाही भाग गांवों मैं बसता है. सभी को अपना गांव में होता है. मुझे भी अपने गांव से बेहद लगाव है . मेरे गांव का नाम सुमेरपुर भेजो पश्चिम राजस्थान के जोधपुर जिले के अंतर्गत आता है. शेर शेर महज 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.


छुट्टियों या तीज त्यौहार के मौके पर मुझ जैसे लाखों लोग गांव जाने का हर अवसर का पूरा लाभ उठाते हैं. मेरा पूरा बचपन गांव में ही बीता, स्कूली शिक्षा में वही हुई, मेरा परिवार आज भी अपने इसी गांव में रहता है. मेरे गांव की कुल आबादी 4000 के आसपास है.


गांव में बसने वाले अधिकतर लोगों की आजीविका साधन कृषि और पशुपालन हैं. लोग सुनारी, कुमारी लोहारी और माई के काम मैं भी लगे हुए हैं.


शयरी आबोहवा से दूर मेरा गांव प्राकृतिक रम्य स्थान है. जा उतनी हाईटेक सुविधाएं तो नहीं है मगर आम आदमी का जीवन आसानी से चल जाता है. गांव में किरणे से लेकर हर जरूरत की चीज की दुकानें हैं.


शांति, सद्भाव और मेलजोल के सामाजिक मूल्य आज भी यहां के लोगों में है. प्रकृति और पर्यावरण की अहमियत को समझाने वाले लोग एक दूसरे की पीड़ा को अपनी पीड़ा मानते हैं, ऐसा जीवन है मेरा गांव का.


गांव का जीवन


जब-जब शहर से गांव की ओर लौटता हूं तो एक नए जीवन का आभास होता है. शहर के कोलाहल और गंदगी से दूर रेगिस्तानी भूमि में हरे भरे खेतों के बीच बसा गांव अमूमन शांत ही रहता है.


स्वच्छता मेरे गांव के लोगों की पहली प्राथमिकता है. घर घर पक्के शौचालय बने हुए हैं. कुएं का पानी घर घर नल के जरिए आता है. गांव की गलियों और नालियों की नियमित सफाई की जाती है.


ना गांव में अधिक भीड़भाड़ होती है ना कल कारखानों और वहनों का प्रदूषण, चारों ओर हरे भरे पेड़ और खुले खेत गांव के अच्छे स्वास्थ्य के निशानी है. शहरी जीवन से एवं सुखमय शांतिपूर्ण जीवन का एहसास तो गांव में ही मिलता है.


गांव के प्रति घर नल से स्वच्छ जल आता है. राजस्थान में जल की कमी और अकाल के हालात अमूमन होते हैं. ऐसी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए घर में पानी का टंकी बनाययी जाती है.


मेरे गांव के हर घर में टंकी बनी होती है जिसमें बरसात के जल का भंडारण किया जाता है. गांव में सुबह के समय का वातावरण बेहद मनभावन लगता है पक्षियों के कलर के साथ सूरज की किरणों को देखने का नजारा बेहद खास होता है.


गांव का महत्व

गांव का महत्व उतना ही है जितना कि एक इंसान के शरीर में दिल। पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर और साधारण गांव कोही भारत की रीड की हड्डी माना जाता है। गांव में बसने वाले किसान देश के लोगों को जीवन देने वाले देवता के समान होते हैं, यहां के लोग मेहनत कर कर खेती-बाड़ी में फसल और अनाज होगा कर देश के सभी लोगों का भरण-पोषण करते हैं। लेकिन एक सच यह भी है कि अब गांव में भी आबादी बढ़ रही है जिसके साथ साथ गांव तेजी से विकसित हो रहा है अब आधुनिक और विकसित गांव की ओर मेरा गांव भी चल पड़ा है।


उपसंहार


शहर के जीवन में आपको सिर्फ भौतिक सुख कुछ पल की खुशी ही मिल सकती है। अगर आपको मन और आत्मा की शांति चाहिए तो इसके लिए आपको गांव अवश्य आना होगा। लोग शहर की भागदौड़ से कुछ पल की शांति के लिए नीलू दूर का सफर कर गांव की ओर आते हैं। क्योंकि गांव का वातावरण काफी शुध और आरामदायक होता है। गांव में रहने से आपके स्वस्थ और मन पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है। लोगों को गांव का व्यक्तिगत आचरण में आता है जब उन्नीस सौ और आत्मा की शांति के लिए आपको अच्छा वातावरण अच्छे लोग अच्छी प्रकृति की आवश्यकता होती है गांव का जीवन ही सर्वश्रेष्ठ जीवन है इसलिए मुझे मेरा गांव पर गर्व है।


इसे भी पढ़ें

भगवान महावीर की जयंती 2023


जमीन की रजिस्ट्री कैसे कराएं सभी जानकारी हिंदी में


बौद्ध धर्म का इतिहास


मोर पर निबंध संस्कृत में




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2