कुलदीप यादव का जीवन परिचय//Kuldeep Yadav biography in Hindi

Ticker

कुलदीप यादव का जीवन परिचय//Kuldeep Yadav biography in Hindi

कुलदीप यादव का जीवन परिचय//Kuldeep Yadav biography in Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव उत्तर प्रदेश राज्य से बिलॉन्ग करते हैं जिन्होंने वर्ष 2017 में टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। यादव इससे पूर्व मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं 25 वर्षीय कुलदीप यादव घरेलू क्रिकेट उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से खेलते हैं। भारत-वेस्टइंडीज क्रिकेट सीरीज 2017 में इन्होंने अपना पहला मैच खेला। तो दोस्तों इस आर्टिकल में आप लोगों को देखने को मिलेगा कुलदीप यादव का जीवन परिचय जो आज भारत के क्रिकेटर में से एक हैं इसी की जानकारी आप लोगों को संक्षेप में दी जाएगी तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

कुलदीप यादव का जीवन परिचय//Kuldeep Yadav biography in Hindi
कुलदीप यादव का जीवन परिचय//Kuldeep Yadav biography in Hindi

Table of contents


कुलदीप यादव का घर

कुलदीप यादव किस टीम में है

कुलदीप यादव मोबाइल नंबर

Kuldeep Yadav wife

Kuldeep Yadav age

उमेश यादव का जन्म स्थान

कुलदीप यादव का जीवन परिचय

Kuldeep Yadav ki biography ine Hindi

Kuldeep Yadav ki jivani

FAQ


जन्म और परिचय


चाइनामैन गेंदबाज के नाम से विख्यात कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में हुआ था। इस की वर्तमान आयु 25 वर्ष है बचपन से ही पढ़ाई की वजह इनका ध्यान क्रिकेट में था यह बड़ा खिलाड़ी बनना चाहते थे। अपने बेटे का सपना पूरा करने में इनके पिताजी राम सिंह यादव ने भरपूर योगदान दिया। ईद के भट्टे का बिजनेस करने वाले राम सिंह ने अपने बेटे को क्रिकेट में आगे बढ़ाने के लिए अपना भट्टा तक भेज दिया।


पूरा नाम

कुलदीप यादव

जन्म

14 दिसंबर 1994

जन्म स्थान

उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत

उम्र 2023 में

29 साल

बल्लेबाजी की शैली

बाए हाथ से

गेंदबाजी की शैली

बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी

घरेलू टीम

उत्तर प्रदेश

पिता का नाम

राम सिंह यादव

माता का नाम

उषा देवी

कोच का नाम

कपिल देव पांडे

एकेडमी

रोवर्स क्लब अकैडमी कानपुर

स्कूल

करम देवी मेमोरियल अकैडमी कानपुर

अंतरराष्ट्रीय टीम

भारतीय अंडर-19 भारतीय वनडे टेस्ट मैच

ऊंचाई

5 से 6 फीट

वजन

61 किलो

आंखों का रंग

गहरा भूरा

बालों का रंग

काला


इन्हें घर में ही चाइनामैन गेंदबाज के नाम से बुलाते हैं बचपन में पढ़ाई के बजाय खेलकूद से ज्यादा रुचि रखने का कारण मां इन्हें पढ़ने का जोर देती थी। फिरने लगा कुलदीप यादव का मन तो खेल में ही है फिर उन्होंने भी रोकना टोकना बंद कर दिया।


कुलदीप यादव का परिवार

कुलदीप राम सिंह यादव की तीसरी संतान है इकलौते बेटे हैं। इनसे दो बड़ी और एक छोटी बहन है कुलदीप यादव की बड़ी बहनों के नाम अनीता यादव और मधु यादव है इनकी शादी हो चुकी है छोटी बहन का नाम अनुष्का यादव है जो अभी पढ़ाई कर रही हैं इनके पापा पहले मजदूरी का काम करते थे जबकि मां घर का काम करती थी। कुलदीप टेनिस की गेंद से क्रिकेट खेलते थे लेकिन वास्तव में उन्हें क्रिकेट में कोई खास रुचि नहीं थी वह पढ़ाई में होनहार छात्र थे लेकिन उनके पिता को क्रिकेट पसंद था जाताल middle-class परिवारों में देखा जाए तो कि बच्चे को यदि खेलने दिया तो वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं देगा और उसे कोई अच्छी जॉब नहीं मिलेगी वही कुलदीप के पिताजी अपने बच्चे की क्रिकेट में रुझान और विधवा को देखते हुए उसके खेल में भविष्य को लेकर आश्वस्त थे और इसी कारण उन्होंने कुलदीप को कपिल पांडे की देखरेख में क्रिकेट सीखने को लोकल क्लब में भेजा।


कुलदीप का शुरुआती जीवन और शिक्षा

कुलदीप के दोस्त जा पढ़ाई में व्यस्त थे तब वह खेल के मैदान में अपना पसीना बहा रहे थे जिस पर उनके पड़ोसी भी ताने देते थे जिनसे कुलदीप बहुत परेशान रहते थे और उन्हें लगता था कि वह पागल है जो इतनी मेहनत कर रहे हैं।


कुलदीप अपने स्कूल के दिनों और छूटी हुई पढ़ाई को बहुत मिस करते हैं। वह दो बार 12वीं का एग्जाम नहीं दे सके थे उन्होंने दसवीं का अभी 1 साल मिस किया था वह जब 12वीं में थे तब अंडर-19 वर्ल्ड कप हो रहा था जबकि दसवीं के दौरान स्टेट में चल रहे थे।


कुलदीप ने फास्ट बॉलर के जैसे खेलना शुरू किया था लेकिन फिर उनके कोच ने कहा कि वह स्पिन गेंद डालें, कुलदीप को बुरा लगा उन्होंने सोचा कि वह अच्छा खेल रहे हैं इन्होंने एक बार में माना था। कि वह सिम बॉलर बनना चाहते हैं लेकिन उन्होंने जो खोज के बताए अनुसार सबसे पहली गेंद डाली वह चाइनामैन थी।


13 वर्षीय कुलदीप की जिंदगी में तब परिवर्तन आया था जब उन्हें उत्तर प्रदेश के अंडर 15 टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था तब वह बुरी तरह से रोने लगे और बहुत निराश हो गए उन्होंने सोचा कि जीवन में अब कुछ अच्छा नहीं होगा उन्होंने तक खेल छोड़ने का भी फैसला कर लिया था इन्होंने यह स्वीकार किया था कि वह आगे खेलना नहीं चाहते थे क्योंकि तब इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी और वह समय आत्महत्या करना चाहते थे उनका मानना है कि ऐसा अक्सर सबकी जिंदगी में होता है लेकिन तब उनके कुछ और पिता ने कहा कि अब तुम्हें खेलना ही होगा।



कुलदीप सेन का आईपीएल में प्रदर्शन

आईपीएल में कुलदीप का अभी तक प्रदर्शन अच्छा रहा है। 


राजस्थान रॉयल्स ने कुलदीप को 20 लाख के बेस्ट प्राइज में 2022 आईपीएल के लिए खरीदा था।


अगर कुलदीप के आईपीएल के आंकड़ों की बात की जाए तो सात मैच में 29.6 के औसत से 8 विकेट लिए हैं।


कुलदीप ने आईपीएल में एक मैच में अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया के ताबड तोड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस के सामने 15 रन बचाने के लिए ओवर डाला जहां सबको लग रहा था इस युवा गेंदबाज को स्टोइनिस धो डालेगा वही इस मैच में लास्ट ओवर में 11 रन देकर मैच राजस्थान को जीता कर कुलदीप छा गए।


कुलदीप सेन की ताकत खासियत

मध्य प्रदेश के इसी युवा गेंदबाज में गेंद को दोनों तरफ घुमाने की काबिलियत है।


कुलदीप 140 150 की गति से सटीक वाइड याॖंर्कर डालने में माहिर है।


मुश्किल परिस्थितियों में जीतना इनकी खासियत है।


बांउस बहुत अच्छी डालते हैं।


कभी हार नहीं मानने वाला इनका एटीट्यूड है।


FAQ


1-कुलदीप सेन कौन से राज्य से हैं

 उत्तर मध्य प्रदेश से


2-कुलदीप को आईपीएल में किस टीम ने और कितने प्राइज में खरीदा है? 

उत्तर कुलदीप को राजस्थानी 2000000 रुपए में खरीदा है।


3-कुलदीप सेन की बॉलिंग स्पीड कितनी है उत्तर कुलदीप की बाउलिंग स्पीड 140 से 150 है।


4-आईपीएल में कुलदीप से ने सबसे तेज गेंद किस स्पीड से डाली। 

उत्तर 146.5 की स्पीड से कुलदीप ने आईपीएल में अपनी सबसे तेज गेंद डाली।






कुलदीप यादव का जीवन परिचय//Kuldeep Yadav biography in Hindi
कुलदीप यादव का जीवन परिचय//Kuldeep Yadav biography in Hindi






Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2