MP TET 2023 Varg 2 Science Syllabus (MCQ)// एमपी टीईटी वर्ग 2 परीक्षा विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न
MP TET 2023 varg 2 science MCQ |
MP TET Varg 2 Science Practice MCQ: मध्य प्रदेश में 2 मई से शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में देखा जाए तो परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है ताकि एग्जाम क्वालीफाई किया जा सके बता दें कि इस पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी आने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे यदि आपकी परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो विज्ञान विषय से परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न एक बार जरूर पढ़ें।
एग्जाम पैटर्न पर आधारित विज्ञान से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न -
भौतिक विज्ञान (Physics) MCQ.
1.प्रकाश वर्ष किसके मापन की इकाई है?
(a)हवाई जहाज की गति की
(b)एक वर्ष में निर्वात में प्रकाश द्वारा चली गई दूरी की
(c)एक वर्ष में निर्वात में ध्वनि द्वारा चली गई दूरी की
(d)एक वर्ष में मापी गई रॉकेट की गति की
उत्तर- (b)एक वर्ष में निर्वात में प्रकाश द्वारा चली गई दूरी की
2. सागर की गहराई को मापने के लिए कौन सा उपकरण इस्तेमाल किया जाता है?
(a)फैदोमीटर
(b)युडियोमीटर
(c)बैरोमीटर
(d)पेरिस्कोप
उत्तर- (a)फैदोमीटर
3. विद्युत प्रतिरोध को मापने के लिए निम्नलिखित किस उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है?
(a)ओम मीटर
(b)वोल्ट मीटर
(c)अमीटर
(d)गैल्वेनोमीटर
उत्तर- (a)ओम मीटर
4. पराध्वनि गति का मापांकन किस इकाई से होता है?
(a)हर्ट्ज
(b)मैक
(c)नाटक
(d)रिक्टर
उत्तर- (b)मैक
5. नींबू निचोड़ ने की मशीन…….. है।
(a)प्रथम श्रेणी का उत्तोलक
(b)द्वितीय श्रेणी का उत्तोलक
(c)तृतीय श्रेणी का उत्तोलक
(d)कोई नहीं
उत्तर-(b)द्वितीय श्रेणी का उत्तोलक
6. आर्द्रता किससे मापी जाती है?
(a)हाइड्रोमीटर
(b)बैरोमीटर
(c)हाइग्रोमीटर
(d)थर्मामीटर
उत्तर- (c)हाइग्रोमीटर
7. किसी वस्तु का भार उस समय न्यूनतम होता है ,जब उसे रखा जाए-
(a)उत्तरी ध्रुव पर
(b)दक्षिणी ध्रुव पर
(c)विषुवत रेखा पर
(d)पृथ्वी के केंद्र पर
उत्तर- (d)पृथ्वी के केंद्र पर
8. मोटर गाड़ियों में साइड की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त दर्पण होता है-
(a)उत्तल दर्पण
(b)अवतल दर्पण
(c)समतल दर्पण
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (a)उत्तल दर्पण
9. लाल गुलाब को जब नीले फिल्टर से देखा जाता है, यह दिखाई पड़ता है।
(a)लाल
(b)नीला
(c)हरा
(d)काला
उत्तर- (d)काला
10. समुद्र जल के नीला रंग का होने का क्या कारण है?
(a)समुद्र तल में अशुद्ध वस्तुओं द्वारा नीले रंग की रोशनी का अपवर्तन
(b)पानी द्वारा रोशनी का छितराव
(c)पानी द्वारा लाल रंग का अपवर्तन
(d)समुद्री पानी में संपूर्ण आंतरिक परावर्तन
उत्तर- (b)पानी द्वारा रोशनी का छितराव
11. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है?
(a)2 मिनट 8 सेकंड
(b)6 मिनट 10 सेकंड
(c)8 मिनट 20 सेकंड
(d)9 मिनट 16 सेकंड
उत्तर- (c)8 मिनट 20 सेकंड
12. किसका तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है?
(a)नीला
(b)आरा
(c)पीला
(d)नारंगी
उत्तर- (d)नारंगी
13. ध्वनि तरंग की कौन सी विशेषता इसके तारत्व को तय करती है?
(a)आयाम
(b)तरंग का आकार
(c)आवृत्ति
(d)ध्वनि की प्रबलता
उत्तर-(c)आवृत्ति
14. निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए (अल्ट्रा साउंड वेव्स )पराश्रव्य तरंगों का प्रयोग नहीं किया जाता है?
(a)चमगादड़ द्वारा अपने शिकार का पता लगाना
(b)जलपोत द्वारा समुद्र की तह की गहराई ज्ञात करना
(c)मानव शरीर के आंतरिक अंगों में दोषों का निदान करना
(d)आकाशीय क्षेत्र में वायुयान का पता लगाना
उत्तर- (d)आकाशीय क्षेत्र में वायुयान का पता लगाना
15. निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक ऊर्जा होती है?
(a)हरा प्रकाश
(b)पीला प्रकाश
(c)लाल प्रकाश
(d)नीला प्रकाश
उत्तर- (d)नीला प्रकाश
16.सबसे कम तापमान जिस पर कोई पदार्थ आग पकड़ता है, उसे क्या कहा जाता है?
(a)गलनांक तापमान
(b)प्रज्ज्वलन तापमान
(c)क्वथनांक तापमान
(d)हिमांक तापमान
उत्तर- (b)प्रज्ज्वलन तापमान
17.वह तापमान जिस पर सेंटीग्रेड एवं फारेनहाइट पैमाना समान होता है-
(a)100°C
(b)40°C
(c)-40°C
(d)0°C
उत्तर- (c)-40°C
18. दो कांच के गिलास एक - दूसरे से ( एक अन्दर दूसरा) चिपक जाते हैं। उन्हें कैसे न किया जा सकता है?
(a)बाहरी गिलास को गर्म पानी में डालकर
(b)जोरो से पीट-पीटकर
(c)अंदरूनी गिलास में गर्म पानी डाल कर
(d)गिलासों को शीतल जल में डालकर
उत्तर- (a)बाहरी गिलास को गर्म पानी में डालकर
19. भारी पानी की खोज किसने की?
(a)अर्फवेडमेन
(b)रिचार्ज
(c)हैंडवेल
(d)यूरे
उत्तर- (d)यूरे
20. जेट इंजन किस घटना के आधार पर काम करता है?
(a)वेग का संरक्षण
(b)रैखिक संवेग का संरक्षण
(c)त्वरित का संरक्षण
(d)वृत्तीय संवेग का संरक्षण
उत्तर- (b)रैखिक संवेग का संरक्षण
रसायन विज्ञान (Chemistry) MCQ.
21. हीरा तथा ग्रेफाइट में समान है-
(a)विद्युत चालकता
(b)क्रिस्टल संरचना
(c)घनत्व
(d)परमाणु भार
उत्तर- परमाणु भार
22. ग्रेफाइट मुख्य रूप से, निम्नलिखित में से किस तत्व से बना है?
(a)सिलिकॉन
(b)लोहा
(c)कार्बन
(d)तांबा
उत्तर- (c)कार्बन
23. प्लास्टर ऑफ पेरिस निम्नलिखित में से किसका एक उत्पाद है?
(a)मैग्नीशियम
(b)एलुमिनियम
(c)कैल्शियम
(d)सोडियम
उत्तर- (c)कैल्शियम
24. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है?
(a)सोडियम क्लोराइड NaCl
(b)सोडियम बाई कार्बोनेट NaHCO₃
(c)कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड CaOCl₂
(d)कैलशियम सल्फेट CaSO₄
उत्तर- (c)कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड CaOCl₂
25. निम्नलिखित में से किन विकल्पों में थर्मोसेटिंग प्लास्टिक उपस्थित होता है?
(a)पॉलिथीन एवं मेलामाइन
(b)पीवीसी एवं बेकेलाइट
(c)पॉलिथीन एवं पीवीसी
(d)बेकेलाइट एवं ईपॉक्सी रेसिंन
उत्तर- (d)बेकेलाइट एवं ईपॉक्सी रेसिंन
26. त्वरित चांदी, निम्नलिखित में से किसका एक उत्पाद है?
(a)चांदी
(b)लोहा
(c)पारा
(d)मैगनीज
उत्तर- (c)पारा
27. एल्युमिनियम के सबसे महत्वपूर्ण अयस्क का नाम बताइए-
(a)बॉक्साइट
(b)कैलसाइट
(c)कैलेमाइन
(d)गेलेना
उत्तर- (a)बॉक्साइट
28. एप्सन का औद्योगिक नाम क्या है?
(a)मैग्नीशियम सल्फेट
(b)फैरस सल्फेट
(c)लेड ऑक्साइड
(d)लेड पराक्साइड
उत्तर- (a)मैग्नीशियम सल्फेट
29. चंद्रमा की सतह पर कौन सा तत्व पाया जाता है?
(a) टिन
(b)टंगस्टन
(c)टेंटलम
(d)टाइटेनियम
उत्तर- (d)टाइटेनियम
30. निम्नलिखित में से सबसे अधिक ऋण विद्युतीय तत्व कौन सा है?
(a)सोडियम
(b)ब्रोमीन
(c)फ्लुओरीन
(d)ऑक्सीजन
उत्तर- (c)फ्लुओरीन
31. निम्नलिखित में से कौन सा योगिक संगमरमर का एक प्रमुख घटक है?
(a)मैग्नीशियम सल्फेट
(b)सिलीकान डाइऑक्साइड
(c)कैल्शियम कार्बोनेट
(d)पोटेशियम नाइट्रेट
उत्तर- (c)कैल्शियम कार्बोनेट
32. निम्नलिखित में से कौन -सी गैस ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a)मेथेन
(b)नाइट्रोजन
(c)जलवाष्प
(d)कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर- (b)नाइट्रोजन
33. कमरे के तापक्रम पर कौन -सी अधातु तरल अवस्था में पाई जाती है?
(a)फास्फोरस
(b)क्लोरीन
(c)ब्रोमीन
(d)हीलियम
उत्तर- (c)ब्रोमीन
34. लाफिंग गैस निम्नलिखित में से किसका एक यौगिक है?
(a)हाइड्रोजन
(b)हीलियम
(c)नाइट्रोजन
(d)नियान
उत्तर- (c)नाइट्रोजन
35. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस कौन -सी है?
(a)एसिटिलीन
(b)एथेन
(c)हाइड्रोजन
(d)कार्बन डाई ऑक्साइड
उत्तर- (a)एसिटिलीन
36. माचिस की डिब्बी की सतह से जब माचिस की तीली टकराती है, तो ऊर्जा का कौन सा रूप एक चमकीली लौ में प्रज्वलित होने का कारण बनता है?
(a)स्थितिज ऊर्जा
(b)गतिज ऊर्जा
(c)रासायनिक ऊर्जा
(d)वायु ऊर्जा
उत्तर- (c)रासायनिक ऊर्जा
37. टेप रिकॉर्डर में टेप की चाल कितनी होती है?
(a)10 सेंटीमीटर / सेकंड
(b)4.76 सेमी. / सेकेंड
(c)5 सेंमी./ सेकेंड
(d)3.75 सेमी./ सेकेंड
उत्तर- (b)4.76 सेमी. / सेकेंड
38. निम्नलिखित में से किसने उसी विषय में दो नोबेल पुरस्कार प्राप्त किए?
(a)पियरे क्यूरी
(b)मैडम क्यूरी
(c)जॉन बरदीन
(d)लिनुस पाउलिंग
उत्तर- (c)जॉन बरदीन
जीव विज्ञान (Biology) MCQ.
39.चीटियों के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(a)मर्मिकोलाजी
(b)हरपैटोलाजी
(c)निमैटोलॉजी
(d)निडोलॉजी
उत्तर- (a)मर्मिकोलाजी
40. जीव की आंतरिक संरचना का अध्ययन करने वाला शास्त्र कहलाता है-
(a)शरीर रचना विज्ञान
(b)कृषि विज्ञान
(c)एग्रोलॉजी
(d)मानव विज्ञान
उत्तर- (a)शरीर रचना विज्ञान
41. हमारे शरीर में ,हमारे कुल पोषक तत्व और खनिज और अवशोषण का 90% हिस्सा कहां होता है?
(a)वृक्क
(b)बड़ी आंत
(c)आमाशय
(d)छोटी आंत
उत्तर- (d)छोटी आंत
42. कौन सा अंग वसा को तोड़कर कोलेस्ट्रोल बनाता है?
(a)आंत
(b)यकृत
(c)फेफड़ा
(d)वृक्क
उत्तर- (b)यकृत
43. मानव शरीर रचना में कौन सी दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि होती है?
(a)पित्ताशय
(b)पीयूषिका
(c)अग्न्याशय
(d)यकृत
उत्तर- (c)अग्न्याशय
44. मनुष्य में लाल रुधिराणु का जीवनकाल होता है-
(a)80 दिन
(b) 90 दिन
(c)120 दिन
(d)140 दिन
उत्तर- (c)120 दिन
45. मानव रक्त के किस समूह को सर्वजन दानी कहा जाता है?
(a)A
(b)AB
(c) O
(d)B
उत्तर- (c) O
46. मानव रक्त में प्लाज्मा की लगभग कितनी मात्रा होती है?
(a)25 से 30%
(b)55 से 60%
(c)70 से 75%
(d)80 से 85%
उत्तर- (b)55 से 60%
47. मानव रक्त का PH मान कितना होता है?
(a)8.3
(b)9.5
(c)7.4
(d)10.6
उत्तर- (c)7.4
48. 'विटामिन' शब्द का जनक कौन है?
(a)एम डेविस
(b)कासीमीर फंक
(c)अलेक्जेंडर फ्लैमिंग
(d)रॉबर्ट कोच
उत्तर- (b)कासीमीर फंक
49. नींबू का खट्टा स्वाद इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(a)फार्मिक अम्ल
(b)ऑक्जेलिक अम्ल
(c)एसिटिक अम्ल
(d)साइट्रिक अम्ल
उत्तर- (d)साइट्रिक अम्ल
50. निम्नलिखित में से किस की कमी के कारण पेलग्रा की बीमारी होती है?
(a)विटामिन B₃
(b)विटामिन B₅
(c)विटामिन B₇
(d)विटामिन B₉
उत्तर- (a)विटामिन B₃
51. वसा में घुलनशील विटामिन कौन सी नहीं है?
(a)विटामिन ए
(b)विटामिन डी
(c)विटामिन के
(d)विटामिन बी एंड सी
उत्तर- (d)विटामिन बी एंड सी
52. खाना बनाते समय निम्नलिखित में से कौन से विटामिन अत्यधिक ताप के कारण आसानी से नष्ट हो जाते हैं?
(a)विटामिन ए
(b)विटामिन डी
(c)विटामिन सी
(d)विटामिन के
उत्तर- (c)विटामिन सी
53. आलू निम्नलिखित में से किस का एक प्रमुख स्रोत है?
(a)प्रोटीन
(b)वसा
(c)खनिज पदार्थ
(d)कार्बोहाइड्रेट
उत्तर- (d)कार्बोहाइड्रेट
54. इंसुलिन के अतिस्रावण से कौन सा रोग होता है?
(a)मधुमेह
(b)हाइपोग्लाइसीमिया
(c)हेपेटाइटिस
(d)एनीमिया
उत्तर- (b)हाइपोग्लाइसीमिया
55. ट्रांस वसा के कारण निम्नलिखित में से किस में वृद्धि होती है?
(a)अच्छा कोलेस्ट्रोल
(b)शुगर का स्तर
(c)खराब कोलेस्ट्रोल
(d)वजन घटना
उत्तर- (c)खराब कोलेस्ट्रोल
56. निम्न में से कौन से मधुमेह के लक्षण नहीं हैं?
(a)बहुत प्यास लगना
(b)सांस की कमी
(c)थकान महसूस करना
(d) वजन घटना
उत्तर- (b)सांस की कमी
57. गायों और भैंसों में एंथ्रेक्स फैलाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रेरक एजेंट जिम्मेदार होता है?
(a)कवक
(b) जीवाणु
(c)विषाणु
(d)प्रोटोजोआ
उत्तर- (b) जीवाणु
58. गेहूं में प्रोटीन का प्रतिशत कितना होता है?
(a)45%
(b)25%
(c)12%
(d)30%
उत्तर- (c)12%
59. दाले किसका अच्छा स्रोत होती हैं?
(a)कार्बोहाइड्रेटो का
(b)वसाओ का
(c)प्रोटीनों का
(d)विटामिनों का
उत्तर- (c)प्रोटीनों का
60. प्रोटीन की कमी के कारण निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी होती है?
(a)गोइटर
(b)क्वाशिओरकोर
(c)एनीमिया
(d)ब्रोंकाइटिस
उत्तर- (b)क्वाशिओरकोर
61. अरे रुधिर में ऑक्सीजन का परिवहन एक प्रोटीन द्वारा होता है, जिसका नाम है-
(a)हीमोग्लोबिन
(b)किरेटिन
(c)कोलेजन
(d)मायोग्लोबिन
उत्तर- (a)हीमोग्लोबिन
62. हमारे शरीर में प्रतिरोधी तंत्र का शमन किस बीमारी के द्वारा होता है?
(a)एड्स
(b)टीवी
(c)कैंसर
(d)गठिया
उत्तर- (a)एड्स
63. पुस्तक 'फंगी एंड डिजीज इन प्लांट्स' के लेखक कौन हैं?
(a)डॉ. के.सी. मेहता
(b)डॉक्टर बी. बी. मुंडुकुर
(c)डा.ई.जे. बटलर
(d)डॉक्टर जे.एस. दस्तुर
उत्तर- (c)डा.ई.जे. बटलर
64. पीने के पानी में फ्लोराइड की कितनी मात्रा की सिफारिश की जाती है?
(a)5 ppm
(b)0.5 ppm
(c)7 ppm
(d)0.7 ppm
उत्तर- b &d
65. पेनिसिलिन की खोज किसने की?
(a)एडवर्ड जेनर
(b)अलेक्जेंडर फ्लैमिंग
(c)लुई पाश्चर
(d)इयान फ्लेमिंग
उत्तर- (b)अलेक्जेंडर फ्लैमिंग
66. एक पेड़ की उम्र का पता कैसे लगाया जा सकता है?
(a)उसके वजन से
(b)उसकी ऊंचाई से
(c)वर्तमान में अपनी वार्षिक छल्ले से
(d)कितनी गहराई तक अपनी जड़ों के प्रवेश से
उत्तर- (c)वर्तमान में अपनी वार्षिक छल्ले से
67. "रोजा हिबिस्कस" किसका वैज्ञानिक नाम है
(a)गाय
(b)गुड़हल
(c)उल्लू
(d)बंदर
उत्तर- (b)गुड़हल
68. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने चेचक हेतु टीका की खोज किया था?
(a)एडवर्ड जेनर
(b)इवा एंगवाल
(c)लुई पाश्चर
(d)एमिली रॉक्स
उत्तर- (a)एडवर्ड जेनर
Also read this 👇
MP TET Varg 2 science MCQ
एक टिप्पणी भेजें