CA (chartered accountant) कैसे बने?
CA chartered accountant कैसे बने? |
सामान्य रूप से देखा जाता है कि आज के समय में युवा वर्ग वित्तीय क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं क्योंकि यहां उन्हें बाकी क्षेत्रों की तुलना में अच्छा पैसा मान सम्मान और एक सुरक्षित करिए नजर आता है। ऐसे में बीते कुछ सालों में सीए अर्थात चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिमांड बढ़ती चली जा रही है जहां पर छात्रों को अपना कैरियर उच्च स्तर पर स्थापित व्यक्ति के रूप में जान पड़ता है।
Table of contents
CA सीए क्या है?
सीए अर्थात चार्टर्ड अकाउंटेंट वह पेशेवर व्यक्ति होता है जो बजट ऑडिटिंग टैक्स को मैनेज करने के साथ-साथ कंपनियों को व्यापार में सही रणनीति बनाने में मदद करता है। आज के समय में चार्टर्ड अकाउंटेंट का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है जिन्हें माध्यम से निश्चित रूप से ही अपने वित्तीय लेखे जोखे को संतुलित रखा जा सकता है साथ ही साथ अपने व्यापार फाइनेंस से जुड़ी समस्याओं को भी सही मायने में चार्टर्ड अकाउंटेड के माध्यम से समझा जा सकता है।
ऐसे लोग जो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं, वे आगे चलकर किसी विशेष कंपनी में वित्तीय रूप से सलाहकार बनते हैं और साथ-साथ युवा वर्ग चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अपने सपने को सही तरीके से साकार कर पाते हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स की अवधि
चार्टर्ड अकाउंटेंट ऐसा कोर्स है जिसे आप अपने 12th के बाद या फिर ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं यह आपकी क्षमता पर आधारित होता है कि आप कितनी तेजी से इस काम को सीख पाते हैं ऐसे में अगर 12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो उसमें आपको लगभग 5 वर्ष का समय लगेगा और यदि आप इससे अपने ग्रेजुएशन के बाद करना चाहते हैं तो लगभग साडे 4 वर्ष का समय लगता है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए बनने की प्रक्रिया
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है इस वजह से युवा वर्ग थोड़ी विचलित हो सकते हैं लेकिन अगर आप ध्यान रखते हैं तो निश्चित रूप से ही इस परीक्षा को पास कर पाएंगे और कोर्स पूरा कर पाएंगे।
ऐसे में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए परीक्षा तीन चरणों में होती है जो फाउंडेशन इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम के रूप में पूरी होती है। अगर आप इन तीनों परीक्षा को पास कर लेते हैं तो निश्चित रूप से आप सीए अर्थात चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न चरणों से गुजरना होगा।
अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए बनना चाहते हैं इसके लिए आपको सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाना होता है।
सीए की होने वाली परीक्षा को पास करने के बाद आप सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
अगर आप इनमें से होने वाली परीक्षाओं को पास करते हैं तो आप को सीए आर्टिकलशिप के लिए अप्लाई करना होता है और जिसके बाद आप इन्हें विभिन्न समूह के अंतर्गत पास करते हुए प्रशिक्षण ले सकते हैं।
इन सभी चरणों के पूरा होने के बाद आप सीए फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं और फिर आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए सीए फाइनल परीक्षा की तैयारी करते हुए उसे क्लियर करना होगा।
एक चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए बनने के लिए आपको मुख्य रूप से तीन चरणों में परीक्षाएं देनी होती हैं जिसकी हम आपको विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।
चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए फाउंडेशन कोर्स
चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए बनने की होड़ में यह पहला स्टेप है। जब आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसके लिए आपको 12वीं परीक्षा कॉमर्स विषय से पास करना होगा अगर आप एक बार चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा देते हैं तब आप इस परीक्षा को देने के लिए 3 साल तक के लिए वैलिडिटी प्राप्त कर लेते हैं। इसके अंतर्गत आने वाले दिनों में चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा दे सकते हैं। यदि आप 3 वर्षों में इस कोर्स को पास नहीं कर पाते हैं ऐसी स्थिति में आप को फिर से फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस प्रक्रिया के लिए आपको पूरे 4 महीने का समय दिया जाता है जिसके अंतर्गत आपको फाउंडेशन परीक्षा पास करनी होती है।
फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत आपको चार पेपर देने होते हैं जिसमें हर पेपर 100 अंक का होता है और समय आपको 3 घंटे मिलता है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए इंटरमीडिएट कोर्स
जब आप चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए फाउंडेशन कोर्स पूरा कर लेते हैं उसके बाद आपको इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके लिए भी आपको अलग से समय दिया जाता है जिसके अंतर्गत आप इंटरमीडिएट परीक्षा देकर आगे बढ़ सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको आर्ट पेपर देने होते हैं जो लगभग 2 भागों में विभाजित होते हैं। जैसे ही आप इंटरमीडिएट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको 4 साल की वैलिडिटी मिल जाती है जिसके अंतर्गत ही आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करनी होती है।
अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट परीक्षा दे रहे हैं इसके अंतर्गत आपको आठ पेपर देने होते हैं, जो दो भागों में बंटे होते हैं। यहां पर प्रत्येक पेपर 100 नंबर का होता है जिसमें आपको काफी अच्छे नंबर लाने होते हैं ताकि आप सही तरीके से आगे बढ़ सके।
चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए आर्टिकलशिप
चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए परीक्षा में यह अंतिम चरण होता है जब आपको इंटरमीडिएट परीक्षा पूरी करने के बाद आर्टिकलशिप का मौका मिलता है इसके अंतर्गत आपको प्रैक्टिस ट्रेनिंग दी जाती है इसके लिए 3 साल का समय होता है और इन 3 सालों में ही प्रैक्टिस ट्रेनिंग पूरी होती है। इसके बाद आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट हेतु फाइनल परीक्षा देना होता है। आर्टिकलशिप फाइनल परीक्षा में 8 पेपर होते हैं जिसमें दो भागों में पेपर बटे होते हैं। इसके अंतर्गत वित्तीय रिपोर्टिंग, रणनीति वित्तीय प्रबंधन कारपोरेट और संबंध कानून प्रत्यक्ष कर कानून अप्रत्यक्ष कर कानून एडवांस्ड मैनेजमेंट एकाउंटिंग सूचना प्रणाली नियंत्रण के बारे में जानकारी निहित होती है।
इसके लिए आपको शुरुआत में 3 साल की ट्रेनिंग दी जाती है और फिर इस फिल्म को पूरा करने के बाद ही आपको 6 महीने के अंदर सारे परीक्षा देना होता है जिसके लिए आपके पास कम से कम 5 सालों का समय होता है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए बनने के लिए विभिन्न प्रकार के फीस
इसके लिए सबसे पहले जब आप फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तब आपको लगभग 9800 की फीस देनी होती है। इसके बाद जब आप चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं उस समय आपको लगभग 27200 फीस देनी पड़ती है अंत में जब आप सीए फाइनल परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको कम से कम ₹32200 की फीस अदा करनी पड़ेगी।
चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए बनने के बाद सैलरी कितनी मिलती है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए बनना एक बहुत ही मेहनत का काम है जिसके पीछे सच्ची लगन और मेहनत काम करती है। अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं तो आसानी के साथ 500000 से 800000 सालाना पैकेज प्राप्त कर सकते हैं जैसे-जैसे आप का अनुभव प्राप्त करते हुए आप अपने दिशा में आगे बढ़ते हैं और लोगों को आपका काम पसंद आने लगता है ऐसी स्थिति में आपकी 2000000 से ₹2500000 सालाना इनकम हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें
एक टिप्पणी भेजें