सब्जी मंडी पर निबंध || Essay on vegetable market in Hindi

Ticker

सब्जी मंडी पर निबंध || Essay on vegetable market in Hindi

सब्जी मंडी पर निबंध || Essay on vegetable market in Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और मेडिकल में आज हम सब्जी बाजार या सब्जी मंडी पर निबंध बता रहे हैं, बाजारों में आप सब ने देखा होगा कि ताजे फल और सब्जी खरीदने के लिए लोग मंडी जाते हैं मंडी में सभी सब्जियां एवं फल हरे एवं ताजी होते हैं, जिससे सभी सब्जी मंडी में अक्सर शाम और सुबह लोगों की भीड़ दिखाई देती है, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सब्जी मंडी पर निबंध बिल्कुल आसान भाषा में बताने जा रहे हैं अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।


सब्जी मंडी पर निबंध || Essay on vegetable market in Hindi


Table of contents 

सब्जी मंडी पर निबंध || Essay on vegetable market in Hindi

प्रस्तावना

सब्जी मंडी का महत्व:-

सब्जी मंडी का नजारा:-

सब्जी मंडी का सुबह का नज़ारा

 Essay on Vegetable Market in Hindi  

सब्जी मंडी पर निबंध 100 शब्द

सब्जी बेचने वाली की महत्वपूर्ण है?

सब्जी मंडी का क्या महत्व है?

FAQ-question

उपसंहार:-


प्रस्तावना


सब्जियाँ जिनका हम प्रायः हर समय भोजन में प्रयोग करते है इनको किसान ताज़ा अपने खेत से हमारे तक पहुंचाता है. हरी सब्जियाँ हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक होती है क्योंकि ये सभी जरुरी पोषक तत्वों की मात्रा से भरपूर होती है. हरी सब्जी का सेवन करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है.


जब भी हम सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी जाते है तो अधिकतर आलू, गोभी, बेंगन, टमाटर, मिर्च, पालक, लौकी जैसी सब्जियाँ हर दूकान पर देखने को मिल जाती है और ये सब्जियाँ हर सीजन में पायी जाती है. सब्जी मंडी से लोग अपनी पसंदीदा सब्जियाँ खरीद सकते है वहां पर अलग-अलग प्रकार की सब्जियाँ उपलब्ध होती है.


सब्जी मंडी छोटी भी हो सकती है और बहुत बड़ी भी हो सकती है यह सब उस शहर या कस्बे की जनसँख्या, सब्जियाँ की आवक, ट्रांसपोर्ट की सुविधा जैसे बहुत सारे कारकों पर निर्भर कर सकती है. बड़े शहरों में बड़ी सब्जी मंडी होती है जहाँ पर थोक में खेतों से सब्जियाँ आती है.


सब्जी मंडी का महत्व:-


मंडी एक ऐसा साधन होता है जिसमें किसान आसानी से अपने सब्जियों को अच्छी कीमत पर बेच सकता है, इससे किसान को बहुत सुविधा मिलती है क्योंकि मंडी की उपलब्धता होने के कारण किसान को घर घर जाकर सब्जी बेचने की आवश्यकता नहीं पड़ती, तथा सब्जी मंडी से लोग ताजे फल और सब्जी की खरीदारी कर सकते हैं, मंडी में सभी प्रकार के फल और सब्जियां मिलते हैं जिससे लोगों को सुविधा होती है।


ताजा हरा सब्जी शरीर के लिए बहुत ही लाभप्रद होता है, हरी सब्जी में आयरन और पौष्टिक की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है, हरी सब्जी में पाई जाने वाली विटामिन, आयरन और अन्य पोषण पदार्थ शरीर को स्वस्थ रखते हैं और बीमारियों से लड़ने की शक्ति भी प्रदान करते हैं, तथा मंडी सब्जी से किसी शादी पार्टी, या अन्य त्यौहारों में आसानी से अपने पसंद के फल और सब्जी खरीदे जा सकते हैं। हम सभी के लिए सब्जी मंडी का होना बहुत ही महत्व होता है सब्जी मंडी से किसानों को बहुत सुविधा होता है वे अपने सब्जियों को मंडी सब्जी में ले जाकर अच्छी कीमत में बेचते हैं।


सब्जी मंडी का नजारा:-


सब्जी मंडी में सुबह के अपेक्षा शाम को अधिक चहल-पहल रहता है, सभी लोग मंडी में अपने काम को पूरा करके शाम को सब्जी तथा फलों की खरीदारी करने के लिए जाते हैं, मंडी में विक्रेता अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अलग अलग तरीका अपनाते हैं। शाम को मंडी में बहुत ज्यादा भीड़ होता है जिससे लोगों का चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है, कभी-कभी मंडी में झगड़ा भी हो जाता है अर्थात जब विक्रेता ग्राहक को खराब सब्जी दे देता है , या ग्राहक विक्रेता को कम पैसे देता है तो दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है।


सब्जी मंडी का सुबह का नज़ारा

 Essay on Vegetable Market in Hindi  


सब्जी मंडी का सुबह का दृश्य देखने लायक होता है ये वो समय होता है जब आप खेत से आई हुई एकदम ताज़ा सब्जी खरीद सकते है. किसान टेम्पो, ट्रक और अन्य साधनों की मदद से मंडी में सब्जी लेकर आते है. खरीददार किसान से सब्जी खरीदता है और ग्राहकों को बेचता है. 


बहुत सारे छोटे विक्रेता रोज़ाना सुबह मंडी में सब्जी और फल खरीदने आते है जो अपने ठेले की सहायता से गली-मौहल्ले जाकर लोगों को सब्जी और फल बेचते है. ये उन लोगों के लिए सुविधा प्रदान करने का काम करते है जो ज्यादा व्यस्त रहते है या फिर किसी और कारणवश सब्जी खरीदने के लिए मंडी में जाने के लिए सक्षम नहीं होते है.


सब्जी मंडी पर निबंध 100 शब्द


किसान कितना परिश्रम करते है , तब जाकर हमे इन सब्ज़ियों को खाने का अवसर मिलता है। सब्ज़ी मंडियों में सरलता से हर प्रकार की सब्ज़ी उपलब्ध है।  इसलिए आम लोगो को सब्ज़ियां आसानी से मिल जाती है। लोगो को यह सोचना समझना चाहिए कि सब्ज़ी वाले ज़्यादा पैसे नहीं कमाते है।  वह ज़रूरतमंद होते है और चौब्बिस घंटे परिश्रम करते है और लोगो को सब्ज़ियां बेचते है। हमारा यह कर्त्तव्य बनता है कि हम उनसे सब्ज़ी उचित दामों में खरीदें । लोगो को सब्ज़ी वाले से बिना बहस किये,  खुद अच्छी सब्ज़ी खरीदनी  चाहिए और  सब्ज़ीवालों को सब्ज़ियों  की सही कीमत देनी चाहिए।


सब्ज़ी मंडी में वहीं कुछ लोग ऐसे होते है जो बिना जांच के भी बहुत सारे सब्ज़ियों को खरीद लेते है।  कुछ व्यक्ति सब्ज़ी वालों के साथ एक या दो रूपए के लिए लड़ते है और कुछ लोग एक -दो रूपए सब्ज़ी वाले को अधिक देकर चले जाते है। सब्ज़ी मंडी में हमे बहुत तरह  के लोग देखने को मिलेंगे। हम एक हफ्ते में दो बार तो सब्ज़ी मंडी जाकर सब्ज़ियां खरीदते है।  सर्दी के मौसम में सब्ज़ी मंडी की भीड़ देखने लायक होती है।  सर्दियों के मौसम में हरे पत्तीदार सब्ज़ी भारी मात्रा में सब्ज़ी मंडी में दिखती है , जिसे पाने के लिए लोग टूट पड़ते है।


उपसंहार:-


सब्जी हम‌ सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है, इससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है, सब्जी में आयरन, विटामिन और प्रोटीन मिलता है जिससे हमारा सेहत स्वस्थ रहता है। सब्जी मंडी से हमें सभी प्रकार का सब्जी मिल जाता है जिसमें भरपूर मात्रा में आयरन और विटामिन रहता है। किसानों के परिश्रम से हमें सब्जियों को खाने का अवसर प्राप्त होता है, हमें सब्जी के कीमत में मोलभाव नहीं करना चाहिए क्योंकि किसान बहुत कठिन परिश्रम करके सब्जियों को उगाता है और मंडी में ले जाकर बेचता है। हम सभी को सब्जी वालों को अच्छी कीमत देनी चाहिए, सब्जी हम सभी के भोजन का महत्वपूर्ण अंग होता है इससे हमें स्वाद के साथ साथ विभिन्न प्रकार का प्रोटीन और विटामिन भी मिलता है जिससे हम सभी स्वस्थ रहते हैं।


FAQ-question


प्रश्न-सब्जी मंडी का क्या महत्व है?

उत्तर- मंडी एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां किसान आसानी से अपनी सब्जियां अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं , उन्हें अपनी सब्जियां बेचने के लिए घर-घर जाने की जरूरत नहीं है। जो लोग खरीदारी करना चाहते हैं, उन्हें एक ही स्थान पर कई प्रकार की सब्जियां और फल मिल जाते हैं और वे अपनी मनपसंद सब्जी खरीद सकते हैं।


प्रश्न-सब्जी बेचने वाली की महत्वपूर्ण है?

उत्तर- स्ट्रीट सब्जी विक्रेता कई देशों में शहरी आर्थिक विकास का एक अभिन्न अंग हैं। इस गली में सब्जी विक्रेता ट्रक/ठेले या गलियों व सार्वजनिक स्थानों पर सब्जी बेच रहे हैं. सड़क पर सब्जी बेचने वाले अपने परिवार के सदस्यों और अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए पैसा कमाते हैं।


प्रश्न-भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी कौन है?

उत्तर-भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर सब्जी मंडी है?


प्रश्न-सब्जी मंडी क्या है?

उत्तर- सब्जी मंडी सब्जी और अन्य चीजों को खरीदने के लिए स्थानी जगह है, सड़क और सफाई बनाए रखने की आवश्यकता है।


इसे भी पढ़ें👇👇

चन्द्रगुप्त मौर्य पर निबंध


बिंदुसार पर निबंध


सम्राट अशोक पर निबंध


समुद्रगुप्त पर निबंध




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2