मोबाइल फोन पर निबंध//mobile phone essay in Hindi

Ticker

मोबाइल फोन पर निबंध//mobile phone essay in Hindi

मोबाइल फोन पर निबंध//mobile phone essay in Hindi

मोबाइल फोन आज की जीवन का अभिन्न अंग बन गया है हमारे दिन की शुरुआत भी मोबाइल फोन से होती है और अंत भी बड़े तो बड़े बच्चों को अभी इसकी लत लग गई है आजकल के अभिभावक भी अपनी परेशानी से बचने के लिए छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में फोन पकड़ा देते हैं वही बच्चों की आदत हो जाती है जो कि बिल्कुल ठीक नहीं है।

मोबाइल फोन पर निबंध//mobile phone essay in Hindi
मोबाइल फोन पर निबंध//mobile phone essay in Hindi


Table of contents

मोबाइल का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव है?

मोबाइल फोन से हमें क्या हानि है?

मोबाइल फोन का महत्व क्या है?

मोबाइल से क्या लाभ है और क्या हानि है

मोबाइल फोन से क्या लाभ है?

मोबाइल से सबसे बड़ा खतरा कौन सा है?

मोबाइल का उपयोग क्यों नहीं करना चाहिए?

मोबाइल पर निबंध हिंदी में

मोबाइल के लाभ

FAQ

मोबाइल फोन पर निबंध 200 शब्दों में

आजकल आदमी के सभी जरूरी काम फोन ने संभाल लिए हैं व्यस्त से व्यस्त आदमी भी फोन इस्तेमाल करने के लिए समय निकाल ही लेता है आजकल व्हाट्सएप फेसबुक ने इतनी आदत खराब कर दी है कि हर कोई दो-दो मिनट पर व्हाट्सएप चेक करता रहता है अगर आप खाली हैं तो यह आपका सर्वोत्तम समय बिताने का जरिया बन जाएगा।


मोबाइल फोन के फायदे

अब हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों से किसी भी समय कई एप्स के माध्यम से जुड़ सकते हैं अब हम अपने मोबाइल फोन या स्मार्टफोन को संचालित करके जिस किसी से भी चाहे वीडियो चैट कर सकते हैं इसके अलावा मोबाइल हमें पूरी दुनिया के बारे में अपडेट भी रखता है।


आज मोबाइल फोन ने दैनिक जीवन की गतिविधियों के लिए हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है आज कोई मोबाइल फोन पर लाइव ट्रैफिक स्थिति का आकलन कर सकता है और समय पर पहुंचने के लिए उचित निर्णय ले सकता है इसके साथ मौसम की जानकारी कैब बुक करना और भी बहुत कुछ भी जा सकता है।


प्रस्तावना

अपने परिचितों मित्रों और घर के लोगों से बात करना और अपने से दूर होने की दशा में उनका कुशल-प्रेम जानना प्रत्येक मनुष्य की इच्छा होती है पहले यह कार्य संदेशवाहको, दूतों पत्रों आदि के माध्यम से होता था शीघ्र सूचना देने का काम तार द्वारा होता था फिर टेलीफोन आया और अब मोबाइल का युग चल रहा है।


मोबाइल

चार पद्धति टेलीफोन का प्रयोग बातचीत करने के लिए किया जाता था यह तारों से जुड़ा रहता था आज टेलीफोन का स्थान मोबाइल फोन ने ले लिया है परस्पर बातचीत करने और सूचना देने के लिए मोबाइल एक उपयोगी यंत्र है। इसमें कोई तार नहीं होता ध्वनि तरंगों के प्रेशर और ग्रहण द्वारा ही मोबाइल अपना काम करता है।

मोबाइल फोन पर निबंध//mobile phone essay in Hindi
मोबाइल फोन पर निबंध//mobile phone essay in Hindi

एक उपयोगी यंत्र

मोबाइल एक उपयोगी यंत्र है यह अत्यंत छोटा होता है इसको जेल में रखा जा सकता है अथवा हाथ में पकड़ा जा सकता है इस में लगी हुई सिम इस यंत्र के संचालन में मुख्य भूमिका अदा करती है। अपनी बात दूसरे तक पहुंचाने तक इसकी बात सुनने में यह यंत्र हमारी सहायता करता है।


अत्यंत छोटा और कम भार का होने के कारण इसको अपने पास रखना और एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाना ले जाना बहुत आसान है। अब तो मोबाइल अनेक भूमिकाएं निभा रहा है नित्य नए एप्स की सहायता से मोबाइल सहस्त्र भुजी रूप मिल गया है। ई बैंकिंग इन व्यापार फोटो लेना भेजना और डिजिटल इंडिया के स्वप्न को साकार करने में मोबाइल एक विश्वसनीय सहायक बनता जा रहा है।


संचार क्रांति में योगदान

यह संचार क्रांति का योग है इस क्रांति में मोबाइल का महत्वपूर्ण योगदान है आज हम किसी दूरस्थ व्यक्ति से बहुत कम समय में संपर्क कर सकते हैं कुछ समय पूर्व तक मोबाइल का उपयोग करने वालों की संख्या बहुत कम थी।


अब एक बड़ी संख्या में लोग इसका प्रयोग करते हैं संचार उपग्रहों के अंतरिक्ष में स्थापित होने से इस कार्य क्षेत्र में कुशलता की बहुत वृद्धि हुई है। संचार के क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों की सेवाएं भी सुधरी हैं। मोबाइल हमारी एक जरूरत बन गया है।


लाभ और हानि

प्रत्येक वस्तु से कुछ लाभ होता है। तो कुछ हाल भी होता है एक दूसरों को परस्पर जोड़ना मोबाइल का सबसे बड़ा लाभ है मोबाइल का अधिक समय तक प्रयोग करने से यह हमारा स्वास्थ्य तथा समय नष्ट करता है मोबाइल गेम तथा चैटिंग में समय तथा धन दोनों ही नष्ट होते हैं मोबाइल अनेक प्रकार के अपराधों का जनक और सहायक भी बन गया है।


उपसंहार

मोबाइल का प्रयोग सोच समझकर किया जाना चाहिए इस यंत्र की उपयोगिता आपस में बातचीत करने में ही है मोबाइल पर संगीत सुनना फिल्में देखना चैटिंग करना आज किसी भी प्रकार से प्रशंसनीय नहीं है। यदि इनसे बचा जाए तो मोबाइल एक उपयोगी उपकरण है।



FAQ

1-मोबाइल पर निबंध कैसे लिखें?

 उत्तर-यह मुख्य रूप से वायरस कॉल के लिए उपयोग किए जाने वाला उपकरण है। वर्तमान में तकनीकी प्रगति ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है। आज एक मोबाइल फोन की मदद से हम दुनिया भर में किसी से भी आसानी से बात कर सकते हैं या वीडियो चैट कर सकते हैं। 1973 से पहले मोबाइल टेलीफोन कारों और अन्य वाहनों में स्थापित फोन तक सीमित था।


2-मोबाइल का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव है? 

उत्तर-मोबाइल मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन है जिससे लोगों का मूड लाइट हो जाता है मोबाइल के माध्यम से हम अपनों से कितने भी दूर हो उनका हाल पूछ सकते हैं उनसे जुड़े सकते हैं। उनसे बात भी कर सकते हैं इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन से हम घर बैठे ही खाना ऑर्डर कर सकते हैं टिकट बुकिंग शॉपिंग मोबाइल बैंकिंग जैसे विशेष काम भी कर सकते हैं।


3-मोबाइल फोन से हमें क्या हानि है? 

उत्तर-मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमेगनेटिक विकारों से डीएनए क्षतिग्रस्त हो सकता है इसके अलावा मोबाइल का अधिक इस्तेमाल आपको मस्तिष्क रोगी कैंसर ब्रेन ट्यूमर डायबिटीज हृदय रोग आदि। कई बड़ी बीमारियां भी दे सकता है। आजकल अधिकतर लोग मोबाइल फोन में अपनी गोपनीय जानकारियां सेव करके रखते हैं जो कि गलत है।


4-मोबाइल का उपयोग क्यों नहीं करना चाहिए? 

उत्तर-मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करना कभी-कभी नींद ना आने का कारण भी बन सकता है स्ट्रेस तनाव सामान्य है लेकिन जब सेलफोन से तनाव की बात आती है तो यह कई कारणों की वजह से हो सकता है जैसे इंटरनेट पर कुछ पढ़ना देर तक फोन का इस्तेमाल करना नींद पूरी ना होना यह आगे चलकर गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकता है।


Read more 

मोबाइल फोन पर निबंध हिंदी में


भारत का विकास पर निबंध


रेलवे स्टेशन पर निबंध हिंदी में


ऊर्जा संरक्षण पर निबंध




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2