ऊर्जा संरक्षण पर निबंध//Urja Sanrakshan per nibandh
ऊर्जा संरक्षण मतलब किसी भी काम में ऊर्जा का कम से कम उपयोग करना। क्योंकि ऊर्जा संरक्षण हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत जरूरी होता है इसलिए अपना काम कम से कम ऊर्जा का उपयोग करके पूरा करना चाहिए, जिससे ऊर्जा संरक्षण हो सकता है इस ऊर्जा संरक्षण में बिजली की बचत और ईंधन की बचत शामिल है।
जैसे कि आज के समय में लोग अपने नजदीक में रहने वाली जगह पर जाने के लिए भी कार का उपयोग करते हैं जिसके लिए बहुत सारा ईंधन लगता है लेकिन अगर हम उसी जगह पर जाने के लिए साइकिल का उपयोग करें तो ईंधन की बचत हो सकती है।
ऊर्जा संरक्षण पर निबंध//Urja Sanrakshan per nibandh |
Table of contents
ऊर्जा संरक्षण क्यों जरूरी है?
जैसा कि हम सब जानते हैं की उर्जा(energy conversation project) एक प्रकार का प्राकृतिक संसाधन है जो सीमित मात्रा में है पूरी दुनिया में सिर्फ 1% भाग जहां से उर्जा उत्पादित होती है या ऐसा कह सकते हैं कि दुनिया के सिर्फ 1% भाग में ही ऊर्जा पाई जाती हैं। ऊर्जा संसाधनों को पुनः नवीनीकरण प्रक्रिया से नहीं गुजारा जा सकता।
इसका मतलब यह हुआ कि ऊर्जा संसाधनों(energy conversation importance) को पुनः उपयोग में नहीं लाया जा सकता है इसलिए ऐसा कहा जाता है कि आने वाले 40 साल के पश्चात ऊर्जा के संसाधन पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे।
इसलिए दोस्तों आज के समय में जितनी उर्जा बचाई जा सकेगी वह भविष्य के लिए काम आएगी इसमें कोई शक नहीं है कि भविष्य ऊर्जा की कमी आने वाली है कई वैज्ञानिक प्रयोगों में भी सिद्ध हुआ है। की आने वाली 40000 पश्चात धरती पर ऊर्जा की कमी महसूस होने लगेगी। इसलिए यदि वर्तमान समय से ही दैनिक जीवन में व्यक्ति ऊर्जा को बचाना शुरू कर दे तो भविष्य के लिए काफी ज्यादा बेहतरीन रहेगा।
ऊर्जा संरक्षण के उपाय
यहां हम निम्नलिखित बिंदुओं द्वारा आपको ऊर्जा संरक्षण के उपाय energy saving tips in Hindi से अवगत करा रहे हैं जो इस प्रकार हैं
थोड़ी दूर जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करें और हो सके तो थोड़ा पैदल चले।
हमें पंखे लाइट आज को बिना प्रयोग के खुला नहीं छोड़ना चाहिए।
निजी वाहनों का प्रयोग छोड़कर सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें।
हमें एलईडी बल्ब का प्रयोग करना चाहिए जिससे बिजली की खपत कम हो और कोयले को बचाया जा सके।
ऊर्जा संरक्षण पर निबंध//Urja Sanrakshan per nibandh |
ऊर्जा के प्रति जागरूकता फैलाएं
जैसा कि हमने ऊपर पड़ा उससे यही सिद्ध होता है की ऊर्जा का संरक्षण अति आवश्यक हो गया है इसके लिए यह जरूरी है कि हम लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करें। उन्हें समझाये कि हम ऊर्जा को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं तथा इसका अत्यधिक दोहन होने से बचा सकते हैं।
FAQ
1-ऊर्जा संरक्षण के बारे में कैसे लिखें? उत्तर-जब उपयोग में ना हो बल्ब बुझा दे
ट्यूब लाइट बल्ब तथा अन्य उपकरणों पर जमी हुई धूल को नियमित रूप से साफ करें.
हमेशा आईएसआई मुहर लगी बिजली उपकरणों और साधनों का प्रयोग करें.
अपनी ट्यूबलाइट और बल्ब को ऐसी जगह लगाएं जहां प्रकाश आने में दिक्कत ना हो
2-ऊर्जा संरक्षण का महत्व क्या है?
उत्तर-गैर अक्षय ऊर्जा स्रोतों का ईंधन उपयोग में हिस्सा 80% है। इसीलिए ऐसा कहा गया है कि अगले 40 सालों में हमारे ऊर्जा के सभी स्रोत समाप्त हो सकते हैं हम ऊर्जा की बचत करके अपने देश की बहू मूल्य मुद्रा की बचत करते हैं। लगभग 75% अपनी जरूरतों का कच्चे तेल आयात से पूरा करते हैं।
3-ऊर्जा संरक्षण के 3 नियम क्या है?
उत्तर-अर्थात ऊर्जा का नाम तो निर्माण संभव है ना ही विनाश केवल इसका रूप बदला जा सकता है। उदाहरण के लिए गतिज ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा में बदल सकती है विद्युत ऊर्जा ऊष्मीय ऊर्जा में बदल सकती है। यांत्रिक कार में ऊष्मा उत्पन्न हो सकती है। अर्थात उर्जा अविनाशी है।
4-ऊर्जा संरक्षण का अर्थ क्या है?
उत्तर-ऊर्जा का संरक्षण प्रकृति के एक मौलिक नियम को संदर्भित करता है। जिसमें कहा गया है कि किसी प्रणाली में ऊर्जा की कुल मात्रा कभी नहीं बदलती है।
5-ऊर्जा की खोज किसने की थी?
उत्तर-इसके आधार पर ऊर्जा एक बहुत ही सरल अवधारणा है इस शब्द का आविष्कार पहली बार 1807 में थॉमस सिंह द्वारा ग्रीक शब्द एनर्जिया के बाद किया गया था। जिसका मोटे तौर पर अनुवाद गतिविधि होता है। ऊर्जा एक वस्तु की दूसरी वस्तु पर कार्य करने की क्षमता है।
6-ऊर्जा से क्या तात्पर्य है?
उत्तर किसी वस्तु के कार्य करने की क्षमता को उस वस्तु की उर्जा कहते हैं अतः प्रत्येक कार्य करने वाली वस्तु में कुछ ना कुछ ऊर्जा होती है जैसे फेंका गया पत्थर खिड़की के शीशे को तोड़ सकता है जलता हुआ कोयला जल को भाप में बदल सकता है आदि। ऊर्जा का मात्रक एस आई पद्धति में ऊर्जा का मात्रक जूल अथवा न्यूटन प्रति मीटर होता है।
7-ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर-लिखित उत्तर वैश्विक पारिस्थितिक तंत्रों की धारिता पर उर्जा के प्रभाव इसके अभाव हमारे दैनिक जीवन में ऊर्जा के प्रयोग और इसके उपयोग के महत्व पर विशेष बल देने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है।
8-ऊर्जा कहां से आती है?
उत्तर-प्राथमिक ऊर्जा स्रोतों में जीवाश्म ईंधन (पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस और कोयला) परमाणु ऊर्जा और ऊर्जा नवीकरणीय स्रोत शामिल है बिजली एक माध्यमिक ऊर्जा स्रोत है जो प्राथमिक ऊर्जा स्रोतों से उत्पन्न होती है।
9-ऊर्जा संरक्षण कब शुरू हुआ था?
उत्तर-देश में ऊर्जा की बढ़ती जरूरतों एवं भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2001 में भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी बी ई ई द्वारा ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 को लागू किया गया था।
10- ऊर्जा के चार उपयोग क्या है?
उत्तर-संयुक्त राज्य अमेरिका में ऊर्जा का उपयोग चार अलग-अलग क्षेत्रों द्वारा किया जाता है आवासीय, वाणिज्यिक,औद्योगिक और परिवहन।
Read more
भगवान श्रीराम पर निबंध हिंदी में
एक टिप्पणी भेजें