Class 12th Sanskrit UP Board model paper 2024//कक्षा 12 संस्कृत मॉडल पेपर 2024
नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे कक्षा 12 संस्कृत यूपी बोर्ड का मॉडल पेपर जो आप लोगों के फाइनल पेपर में पूछे जाने के चांस है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Class 12th Sanskrit UP Board model paper 2024//कक्षा 12 संस्कृत मॉडल पेपर 2024 |
Click Here To Join Our PDF Group
यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
कक्षा 12
विषय संस्कृत
समय-तीन घण्टे, 15 मिनट
पूर्णांक - 100
निर्देश- प्रारम्भ के पन्द्रह मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है।2x5=10
प्र01. निम्नलिखित गद्यखण्ड पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सा तु समुत्थाय महाश्वेता स्नेहनिर्भरं कण्ठे जग्राह महाश्वेतापि दृढतरदत्तकण्ठग्रहा ताम् अवादीत् सखि कादम्बरि । भारते वर्षे राजा तारापीडो नाम। तस्यायम् आत्मजः चन्द्रापीडो नाम दिग्विजयप्रसङ्गेन अनुगतो भूमिमिमाम् । एष च दर्शनात् प्रभृति में निष्कारणबन्धुता गतः । कथिता चास्य बहुप्रकारके प्रियसखी।
(i) उपर्युक्त गद्यांश किस पुस्तक से लिया गया है?
(ii) का महाश्वेतां स्नेहनिर्भर कण्ठे जग्राह
(iii) सखि कादम्बरि, भारते वर्षे राजा तारापीडो नाम रेखांकित अंश का अनुवाद कीजिए।
(iv) भारते में कौन सी विभक्ति है?
(v) 'आत्मज:' का शाब्दिक अर्थ लिखिए।
अथवा
कादम्बरीवर्जम् अशेषः कन्यकाजनः तं व्रजन्तम् आबहिस्तारणात् अनुवव्राज निवृत्ते च कन्यकाजने, चन्द्रापीडः केयूरकेण उपनीतं वाजिनम् आरुहय, गन्धर्वकुमारैः तैः अनगम्यमानः, हेमकूटात निर्गस्य प्राप्य महाश्वेताश्रमम्, अच्छोदसरस्तीरे सन्निविष्टम् इन्द्रायुधखेरपुटानुसारेणैव आगतम् आत्मनः स्कन्धावारम् अपश्यत् निवर्तिताशेषकुमाराश्च सानन्देन सकुतूहलेन सविस्मयेन च स्कन्धावारजनेन प्रणम्यमानः स्वभवनं विवेश।
(i) अस्य गद्यांशस्य प्रणेता का?
(ii) व्रजन्तं चन्द्रापीडम आबहिस्तारणात् कः अनुवव्राज ?
(iii) वाजिनम्" का शाब्दिक अर्थ लिखिए।
(iv) निर्गत्य में कौन सा प्रत्यय है?
(v) प्राप्य महाश्वेताश्रमम् रेखांकित अंश का अनुवाद कीजिए।
प्र02. अपनी पाठ्यपुस्तक के आधार पर किसी एक पात्र का हिन्दी में चरित्र-चित्रण कीजिए-4
(अधिकतम 100 शब्द) (iii) चन्द्रापीड
(i) महाश्वेता
(ii)वैशम्पायन
(iii) चन्द्रापीड
प्र03. बाणभट्ट की गद्यशैली की संक्षेप में हिन्दी अथवा संस्कृत में विवेचना कीजिए।(अधिकतम 100 शब्द) 4
प्र04 (अ) केयूरक: क. आसीत्?
(i) कादम्बर्याः सेवकः
(ii) कादम्बर्या भ्राता
(iii) कादम्बर्याः पिता
(iv) महाश्वेतायाः भ्राता ।
(आ) केयूरकः माता का आसीत्?
(i) पत्रलेखा
(ii) मदलेखा
(iii) मदिरा
(iv) विलासवती ।
प्र05. अधोलिखित में से किसी एक श्लोक की हिन्दी में सन्दर्भसहित व्याख्या कीजिए 2+5=7
(अ) एकातपत्रं जगतः प्रभुत्वं नवं वयः कान्तमिदं वपुश्च ।
अल्पस्य हेतोर्बहुहातुमिच्छन, विचारमूढः प्रतिभासि गे त्वम् ।।
(आ) तस्मिन् क्षणे पालयितु प्रजानाम् उत्पश्यतः सिंहनिपातमुग्रम।
अवाङ्मुखस्योपरि पुष्पवृष्टि, पपात विद्याधरहस्तमुक्ता ।।
प्र06. अधोलिखित में से किसी एक श्लोक की सन्दर्भसहित संस्कृत में व्याख्या कीजिए- 2+5=7
(अ) स त्वं मदीयेन शरीरवृत्तिं देहेन निर्वर्तयितुं प्रसीद ।
दिनावसानोत्सुकबालवत्सा, विसृज्यतां धेनुरियं महर्षेः ।
(आ) भूतानुकम्पा तव चेदियं गौरेका भवेत्स्वस्तिमती त्वदन्ते ।
जीवन्पुनः शश्वदुपप्लवेभ्यः प्रजाः प्रजानाथ पितेव पासि ।।
प्र07. कालिदास की काव्यशैली पर प्रकाश डालिए। (अधिकतम 100 शब्द)4
प्र08 (अ) इक्ष्वाकुवंशे समुत्पन्नः बभूव___
(i) दिलीपः
(ii) अज
(iii) रघुः
(iv) सर्वे ।
(आ) नन्दिनी कस्य धेनुः आसीत् ?
(i) वशिष्ठस्य
(ii) विश्वामित्रस्य
(iii) दिलीपस्य
(iv) कण्वस्य
प्र09. अधोलिखित में से किसी एक अंश की हिन्दी में सन्दर्भहित व्याख्या कीजिए।
(अ) रम्यान्तर कमलिनीहिरत सरोभिः छाया द्रुमैर्नियमितार्कमयूखतापः ।
भूयात् कुशेशयरजोमृदुरेणुरस्याः शान्तानुकूलपवनश्च शिवश्च पन्थाः ।।
(आ) अर्थो हि कन्या परकीय एवं तामद्य संप्रेष्य परिग्रहीतुः ।
जातो ममायं विशदः प्रकामं प्रत्यर्पितन्यास इवान्तरात्मा ।।
प्र010 निम्नलिखित में से किसी एक सूक्ति की सन्दर्भसहित हिन्दी में व्याख्या किजिए-2+5=7
(i) न खलु धीमतां कश्चिदविषयो नाम
(ii) ओदकान्तं स्निगधो जनोऽनुगन्तव्यः ।
(iii) अतिस्नेहः पापशंकी।
प्र011 कालिदास का जीवन परिचय संक्षेप में लिखिए। (अधिकतम 100 शब्द)
प्र012 (अ) मालविकाग्निमित्रम् किसकी रचना हैं-
(i) कालिदास
(ii) भवभूति
(iii) भास
(iv) शूद्रक।
(आ) शकुन्तलायै शापं कः अददात्
(i) कण्वः
(ii) दुर्वासा
(iii) प्रियंवदा ।
(iv) गौतमी
प्र013. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 10 पंक्तियों का संस्कृत में निबन्ध लिखिए। 10
(i) प्रयागवर्णनम्
(ii) पर्यावरण संरक्षणम्
(iii) आचारः परमो धर्मः
(iv) उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथै ।।
प्र014 रूपक अलंकार की परिभाषा हिन्दी या संस्कृत में लिखिए।3
अथवा
'उपमा अलंकार का उदाहरण संस्कृत में लिखिए।
प्र015. निम्नलिखित में से किन्हीं चार वाक्यों का अनुवाद कीजिए-
(i) कृष्ण के दोनों ओर गोप हैं।
(ii) कृष्ण के चारों ओर गोप हैं।
(iii) पुत्र के साथ पिता जाता है।
(iv) नदी कोश भर टेढ़ी है।
(v) विष्णु को नमस्कार हैं।
(vi) गाँव के पास नदी बहती है।
प्र016 (अ) अधोलिखित रेखांकित पदों में से किसी एक में नियम-निर्देश का उल्लेख कीजिए।2
(i) विप्राय गां ददाति ।
(ii) चौराद् विभेति ।
(iii) कटे आस्ते ।
(आ) हरये रोचते भक्ति में रेखांकित पद में कौन सी विभक्ति है।
(i) चतुर्थी
(ii) पंचमी
(iii) सप्तमी ।
(iv) षष्ठी
प्र017 (अ) निम्नलिखित पदों में से किसी एक में विग्रह कीजिए-2
i) उपकृष्णम् ii) पंचवटी iii)रामकृष्णौ
(आ) यथाशक्ति में प्रयुक्त समास का नाम हैं-
(i) इन्द्रः
(ii) द्विगु
(iii) अव्ययीभावः
(iv) कर्मधारयः
प्र018 (अ) सज्जन' का सन्धि विधायक सूत्र लिखिए।
(आ) सच्चित् का सन्धि विच्छेद हैं-
(i) सत् + चित्
(ii) सच् + चित्
(iii) सच्चि +त्
(iv) स च्चित्
प्र019 (अ) वारिणा पद में वारि प्रातिपादिक के किस विभक्ति एवं वचन का रूप हैं। 2
(आ) 'नाम्ने' पद में 'नामन् प्रातिपादिक के किस विभक्ति व वचन का रूप हैं।
(i) सप्तमी विभक्ति, बहुवचन
(ii) तृतीया विभक्ति एकवचन
(iii) चतुर्थी विभक्ति, द्विवचन
(iv) चतुर्थी विभक्ति एकवचन
प्र020 (अ) नयामि क्रियापद का पुरुष और वचन लिखिए।
(आ) 'दा धातु के लोट् लकार, उत्तम पुरुष एकवचन का रूप होगा-
(i) ददामि (ii) ददाव (iii) ददानि (iv) ददातु
प्र021 (अ) पीत्वा पद में प्रयुक्त प्रकृति एवं प्रत्यय हैं-
(i) पा + तुमुन् (ii) पा + क्त्वा (iii) पा + अनीयर् (iv) पा+ ल्युट् ।
(आ) भू' धातु में तुमुन् प्रत्यय लगाने पर शब्द बनेगा-
(i) भूतम् (ii) भवितुम् (iii) भवतम् (iv) भूत्वा ।
प्र022 अधोलिखित वाक्यों में से किसी एक का वाच्य परिवर्तन कीजिए-
(i) रमा पत्र लिखति ।
(ii) तेन हस्यते ।
(iii) सः रामायण पठति ।
इसे भी पढ़ें
कक्षा कक्षा 12 जीव विज्ञान यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
कक्षा 12 रसायन विज्ञान यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
कक्षा 12 भौतिक विज्ञान यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
कक्षा 12 अंग्रेजी यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
समाजशास्त्र यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
कक्षा 12 हिंदी यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
कक्षा 12 मनोविज्ञान यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
कक्षा 12 इतिहास यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
कक्षा 12 भूगोल यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
कक्षा 12 अर्थशास्त्र यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
कक्षा 12 नागरिक शास्त्र यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2024
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
एक टिप्पणी भेजें