कक्षा आठवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 |class- 8th science half yearly paper 2023 MP board

Ticker

कक्षा आठवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 |class- 8th science half yearly paper 2023 MP board

कक्षा आठवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 |class- 8th science half yearly paper 2023 MP board

नमस्कार प्यारे विद्यार्थियों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा कक्षा आठवीं विज्ञान  का पेपर संपूर्ण हल के साथ बताने वाले हैं। प्यारे विद्यार्थियों जैसा कि आप सभी को पता होगा कि आपके अर्धवार्षिक पेपर 9 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं। आपको हमारी इस Website पर सभी कक्षा के पेपर उपलब्ध करवाए जाएंगे। तो इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट पर विजिट करना है। प्यारे विद्यार्थियों अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful हो तो अपने सभी दोस्तों को share जरूर करिएगा।

कक्षा आठवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 |class- 8th science half yearly paper 2023 MP board

अर्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023- 24 

कक्षा- 8 वी

                        विषय - विज्ञान 

समय 3.15 घंटे             

पूर्णांक-50

—--------------------------------------------------

Note:- 1. सभी प्रश्न हल करने अनिवार्य हैं। 

            2. विद्यार्थी सर्वप्रथम पेपर के ऊपर अपना 

नामांकन लिखें।

—----------------------------------------------


प्रश्न 1.भारत देशमें मौसम की रिपोर्ट किस विभाग द्वारा तैयार की जाती है.

(A)शिक्षा विभाग द्वारा

(B)मौसम विभाग द्वारा

©गृह विभाग द्वारा

(D)स्वास्थ विभाग द्वारा

Ans- मौसम विभाग द्वारा

Click Here To Join Our PDF Group


प्रश्न 2. LED का हिंदी में पूरा नाम है-

(A)प्रकाश अवशोषक डायोड

(B)प्रकाश प्रवर्तक डायोड

©प्रकाश उत्सर्जक डायोड

(D) प्रकाश आपतन डायोड

Ans- प्रकाश उत्सर्जक डायोड


प्रश्न 3.एक किसान अदरक की खेती करना चाहता है वह परिवर्तन की कौन सी विधि प्रयोग में लायेगा ।

1.मुकुलन

(B)कायिक प्रवर्धन

(C) खण्डन

(D)बीजाणु निर्माण

Ans- कायिक प्रवर्धन


प्रश्न 4.निम्न में से कौन से परिवर्तन से पदार्थ अपनी अवस्था पुनः प्राप्त कर सकता है.

(A)भोजन का पाचन

(B)बर्फ का पिघलना

©लकड़ी का जलना

(D)जंग लगना

Ans- बर्फ का पिघलना


प्रश्न5.क्या कारण है कि ध्रुव भालू अधिकतम समय विश्राम करने में व्यतीत करता है.

1.अपने शरीर को बहुत अधिक गर्म होने से बचने के लिए.

2.भोजन को पचाने के लिए

3.अपने शरीर को ठंड से बचने के लिए

4.आराम करने के लिए

Ans- अपने शरीर को बहुत अधिक गर्म होने से बचने के लिए


प्रश्न 6.पहेली मेले में 'मेरी गो राउंड' (गोल झूला) में झूल रही थी। झूलते समय पहेली की गति निम्न में से कौन सी होगी ?

(A) दोलन गति

(B) वर्तुल गति

(C) सरल रेखीय गति

(D) कोई गति नहीं होगी

उत्तर –(B) वर्तुल गति


प्र-7 दंत चिकित्सक द्वारा मरीज के दाँतों का बड़ा प्रतिविम्ब देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग किया जाता है- 


(A) अवतल - उत्तल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(D) समतल दर्पण

उत्तर –(B) अवतल दर्पण


प्रश्न 8.क्षारीय विलयन में हल्दी पाउडर मिलाने पर, विलयन निम्न में से किस रंग में परिवर्तन होगा?

(A) लाल

(B) हरा

(C) नीला

(D) पीला

उत्तर –(C) नीला


प्रश्न 9..बूझो ने कॉपर सल्फेट के विलयन में एक लोहे की कील डाल दी। कुछ देर रखा रहने के बाद विलयन का रंग नीला हो गया। इस प्रक्रिया में निम्न में से कौन सा परिवर्तन हुआ ।

(A) भौतिक परिवर्तन

 (B) रसायनिक परिर्वतन

(C) उदासीनीकरण 

(D) कोई परिर्वतन नही

उत्तर –(B) रसायनिक परिर्वतन 


प्रश्न 10. ए में से कौन से सत्य है ।

(1) गुलाब के पौधे द्वारा लगाए आते हैं। 

(2) फिल्म में पत्ती के किनारे में कलिकाएँ होती हैं।

(3) निषेचन के पश्चात् अंडाशय फूल में विकसित होता है

(4) प्राकृतिक रूप से बीजों का प्रकीर्णन पवन और जल द्वारा होता है।


Ans- (A) केवल कंथन (1) सत्य है


(B) केवल कंपन (1) सा एवं (M) भ PRC) केवल कंमेन (1) सत्य है"(D) कोई भी कर्म नहीं है.


लघु उत्तरीय प्रश्न 


निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए


प्र-11 स्वेत प्रकाश कितने रंगों से मिलकर बना है? सभी रंगों के नाम क्रम से लिखिए। 

उत्तर– श्वेत प्रकाश सात रंगों का मिश्रण है: सही क्रम": बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी ,लाल 


प्रश्न 12 "लकड़ी का काटना एक भौतिक परिवर्तन है परंतु लकड़ी का जलना एक रासायनिक परिवर्तन से स्पष्ट करिए। 


उत्तर –"लकड़ी के काटने पर उनके मूल अवस्था में कोईपरिवर्तन नहीं आता है, इसलिए यह भौतिक परिवर्तन है जबकि जलने पर वह अपनी मूल अवस्था को खो देता है, इसलिए यह एक रासायनिक परिवर्तन है।


प्र-13 दो स्टेशनों के बीच की दूरी 320 किमी है, कोई रेलगाड़ी दूरी को तय करने में 4 घंटे लेती है। रेलगाड़ी की चाल जात काँजिए। 


उत्तर – चाल=दूरी/समय

= 320/4

= 80 किलोमीटर/घंटा 


लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें

Join Telegram Channel

Click Here

Join WhatsApp Group

Click Here

Join Instagram Channel

Click Here

UP BOARD LIVE  Home

Click Here


यह भी पढ़ें



Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2