MP board class 12th chemistry half yearly exam 2023 24//कक्षा 12 रसायन विज्ञान एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक पेपर 2023-24
मध्य प्रदेश बोर्ड के अर्धवार्षिक परीक्षा नवंबर या दिसंबर में स्टार्ट होने जा रहे हैं एमपी बोर्ड क्लास 12th केमेस्ट्री हॉफ ईयरली पेपर 2023 यह परीक्षा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इन परीक्षाओं में मिले अंक का आपके फाइनल अंक में भी जोड़ा जाएगा तो यह परीक्षा आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आप लोग अच्छे से तैयारी करिएगा।
![]() |
MP board class 12th chemistry half yearly exam 2023 24//कक्षा 12 रसायन विज्ञान एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 |
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कक्षा 12वीं अर्धवार्षिक परीक्षा का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर बताएंगे मध्य प्रदेश शिक्षा संचनालय द्वारा मध्य प्रदेश अर्धवार्षिक परीक्षा समय साड़ी के साथ ही कक्षा नवी से 12वीं तक के अर्धवार्षिक सिलेबस भी जारी कर दिया गया है दोस्तों इस वर्ष आपका मॉडल पेपर क्वेश्चन बैंक भी जारी कर दी गई है उनको आप लोग ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं।
इस परीक्षा से विद्यार्थियों की पढ़ाई का स्तर पता चलता है और वह अपने बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कैसे कर रही है इसका अंदाजा भी मालूम पड़ता है अर्धवार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों के आत्मविश्वास बढ़ता है जिसमें वह अपने बोर्ड परीक्षा के लिए कितने अच्छे से तैयार हुए हैं यह भी पता चलता है।
Table of contact
एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक पेपर 2023-24
कक्षा 12
विषय रसायन विज्ञान
समय-3 घण्टा पूर्णांक-70
निर्देश:
(i) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
(ii) प्रश्न क्रमांक 01 से 04 तक प्रत्येक सात-सात वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। कुल अंक 28 है।
(iii) प्रश्न क्रमांक 05 से 12 प्रत्येक 2 अंक के है और उत्तर शब्द सीमा 40 शब्द है।
(iv) • प्रश्न क्रमांक 13 से 16 प्रत्येक 3 अंक के है और उत्तर शब्द सीमा 75 शब्द है ।
(v)
प्रश्न क्रमांक 17 केवल 4 अंक का है और उत्तर शब्द सीमा 120 शब्द है।
(vi) प्रश्न क्रमांक 18 व 19, 5 अंक के है और उत्तर शब्द सीमा 150 शब्द है।
(vii) प्रश्न क्रमांक 2 से 19 प्रत्येक में आंतरिक विकल्प उपस्थित है।
सही विकल्प चुनकर लिखिये :
(i) शुद्ध जल की मोललता है।
(a) 53.3
(c) 55.5
(d) 56.6
(b) 54.4
(ii) सैल स्थिरांक है-
(a) A/l (b) L/A
(c) l.A (d) e.l/A
(iii) कौन सा संक्रमण धातु आयन रंगीन है-
(a) Cu (b) Sc3
(c) Ti++ (d) V2+
(iv) ऐरिल हैलाइड में हैलोजन परमाणु से जुड़े कार्बन में संकरण होता है-
(a) sp (b) sp
(c) sp (d) sp'd
(v) एमीन की आकृति होती है-
(a) पिरैमिडी (b) चतुष्कफलकीय
(c) समतल त्रिकोणीय (d) वर्गाकार समतलीय
(vi) . जंतुओं में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संचित होता है।
(a) ग्लूकोस (b) ग्लाइकोजन
(c) स्टार्च
(d) सूर्कोज
(c) समतल त्रिकोणीय (d) वर्गाकार समतलीय
(vi) . जंतुओं में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संचित होता है।
(a) ग्लूकोस (b) ग्लाइकोजन
(c) स्टार्च (d) सूर्कोज
(vii) अमिनो अम्ल की प्रकृति होती है।
(a) अम्लीय (b) क्षारीय
(c) उभयधर्मी (d) उदासीन
(vii) अमिनो अम्ल की प्रकृति होती है।
(a) अम्लीय (b) क्षारीय
(c) उभयधर्मी (d) उदासीन
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(i) प्रतिरोध का व्युक्रम ………..है ।
(ii) अभिक्रिया की दर अभिकारक के सान्द्रण के …….... होता है ।
(iii) Zn केवल……... ..ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाता है।
(iv) · [CoFg]- एक ………..चक्रण संकुल है।
(v) काष्ठ स्प्रिट का रासायनिक सूत्र……. .. है ।
(vi) çh + HI —---- product
NH-
(vii). का IUPAC नाम
3. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिये-
(i) नॉर्मलता ज्ञात करने का सूत्र लिखिये ।
(ii) अर्हिनियस समीकरण लिखिए।
(iii) Cu±² का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए।
(iv) - E.D.T.A की संरचना बनाईये ।
(v) उपसहसंयोजन संख्या छः वाले संकुल यौगिकों में सामान्यतः किस प्रकार का संकरण पाया जाता है।
(vi) बेंजीन से एनीलीन प्राप्त करने का रासायनिक समीकरण लिखिए ।
(vii) D.N.A में अणु में उपस्थित शर्करा का नाम लिखिए।
4. सही जोड़ी बनाइये-
A B
(i) Ce (a) रोजनेमुण्ड
(ii). K[Fe(CN)″] (b) डाइएजोनियम लवण
(iii) C2H5OH (c) एल्डोहेक्सोस
(iv) RCHO. (d) किटोहेक्सोस
(v) CH,N₂C1 (e) शीरे
(vi) ग्लूकोज (f) +2
(vii) फ्रक्टोज (g) +4
(h) +3
(h) +3
5. यदि 22 gm बेंजीन 122gm प्रतिशत की गणना कीजिए । कार्बन टेट्रा क्लोराइड में घुली हुई है, बेंजीन का द्रव
अथवा
अणुसंख्यक गुण की परिभाषा लिखिए।
6. किसी विलयन की चालकता तनुता के साथ, क्यों घटती है ?
अथवा
विशिष्ट चालकता को परिभाषित किजिए व इसकी इकाई लिखिए ।
7. दर स्थिरांक के निम्न मान से अभिक्रिया की कोटि की पहचान कीजिए।
(a) k=2.3 x 105 L mol¹ sec¹
(b) k= 3 x 10 sec -1
अथवा
दिये गये स्थितिज उर्जा एवं अभिक्रिया निर्देशांक के मध्य आलेख में बिंदु x व y की पहचान कर नाम लिखिए। I
8. निम्ललिखित उपसहसंयोजन यौगिकों के IUPAC नाम लिखिए
(i) K3 [ Cr(CO4)3]
(ii) [ Pt (NH3)2 (H2O) C1 ] Cl
अथवा
निम्नलिखित उपसहसंयोजन यौगिकों के सूत्र लिखिए।
(i) पोटेशियमट्राइहाइड्रॉक्सीडोजिंकेट (II)
(ii) ट्रेटाएमीनाएक्वाक्लोरिडोकोवाल्ट (II) क्लोराइड
9. वर्नर के उपसहसंयोजकता सिद्धान्त के कोई दो प्रमुख बिंदु लिखिये ।
अथवा
संलग्नी किसे कहते है।
10. रोजेनमुण्ड अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए ।
अथवा
निम्न यौगिकों के IUPAC नाम लिखिए ।
(iii) CH3 CH(OCH3) CHO
ऐनिलिन जल में अविलेय है लेकिन HCl में विलेयशील क्यों?
अथवा / or
11. ऐल्किल हेलाइड का ऐमिनो अपघन रासायनिक अभिक्रिया लिखिए ।
अथवा
ऐल्किल हेलाइड का ऐमिनो अपघनी रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
12. पेप्टाइड बन्ध किसे कहते है ?
अथवा
विटामिन B व C की कमी से होने वाले एक-एक रोग का नाम लिखिए।
13. 293 K पर जल का वाष्पदाब 17.535 mm Hg है। 25g ग्लूकोस को 450g जल में घोलकर 293 K पर जल के वाष्पदाब की गणना कीजिए।
अथवा
आदर्श व अनादर्श विलयन में कोई तीन अंतर लिखिए।
14. एक अभिक्रिया A+B→ उत्पाद के लिए वेग विमय r=k[A]2 [B]2 से दिया गया है। अभिक्रिया की कोटि की गणना कीजिए ।
अथवा
दर्शाइएं कि प्रथम कोटि की अभिक्रिया में 99% अभिक्रिया पूर्ण होने में लगा समय 90% अभिक्रिया पूर्ण होने में लगने वाले समय से दुगुना होता है।
15. आप किस आधार पर कह सकते है कि स्कैन्डियम (Z=21) एक संक्रमण तत्व है परंतु जिंक (Z=30) नहीं ।
अथवा
लन्थैनाइड संकुचन परिभाषित करें व इसका कोई दो परिणाम लिखिए ।
16. फीनॉल से निम्न यौगिक कैस प्राप्त करेंगे। (केवल रासायनिक समीकरण - लिखिए।)
(i) पीकरिक अम्ल (2,4,6 टाइनाट्रोफिनॉल)
(ii) आर्थो एवं पैरा ब्रोमो फिनॉल
(iii) सैलिसिलिक अम्ल (2 - हाइड्राक्सी बेन्जोइक अम्ल)
17 . निम्न अभिक्रिया को रासायनिक समीकरण सहित लिखिए
(i) वृर्द्ध-फिटिंग अभिक्रिया (ii). फ्रीडेल क्राफ्ट अभिक्रिया
अथवा
Sñ¹ Sñ² अभिक्रिया में कोई चार अंतर लिखिए।
18. मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड का वर्णन निम्न बिंदुओं पर कीजिए।
(i) नामांकित चित्र
(ii) कार्याविधि व उपकरण का वर्णन
(iii) सेल अभिक्रिया (एनोड एवं कथेड के रूप में)
अथवा
फैराड के विद्युत अपघटन के प्रथम व द्वितीय नियम के कथन व सूत्र लिखिए ।
19. निम्न अभिक्रियाओं समीकरण सहित लिखिए।
(i) गाटरमैन कोच अभिक्रिया
(ii) एल्डोल संघनन
(iii) कैनिजारो अभिक्रिया
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
एक टिप्पणी भेजें