नवीकरणीय और अनवीकरणीय संसाधन में अंतर || (naveekaraneey aur anaveekaraneey sansadhan mein antar)
नवीकरणीय और अनवीकरणीय संसाधन में अंतर || (naveekaraneey aur anaveekaraneey sansadhan mein antar |
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि नवीकरणीय और अनवीकरणीय संसाधन में क्या अंतर है नवीकरण की परिभाषा, अनवीकरणीय की परिभाषा तो संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी तो आपको इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ना है।
Table of contents
1.नवीकरणीय और अनवीकरणीय ऊर्जा में क्या अंतर है
2. नवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं?
3.नवीकरणीय और अनवीकरणीय संसाधन में अंतर-
4. संसाधन क्या है?
5.संसाधन की परिभाषा क्या है?
6.नवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं?
नवीकरणीय और अनवीकरणीय ऊर्जा में क्या अंतर है
नवीकरणीय संसाधन असीमित होते हैं। उदाहरण - सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा। अनवीकरणीय संसाधन वे वस्तुएं जिनका भंडार सीमित होता है तथा जिनके निर्माण होने की नहीं रहती या निर्माण होने में बहुत अधिक समय लगता है, अनवीकरणीय संसाधन कहलाते हैं। उदाहरण-कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक, गैस
नवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं?
वैसा संसाधन जिसमें चक्री उपयोग की प्रक्रिया पाई जाती है अर्थात इस प्रकार के संसाधन के उपयोग करने के बाद पुनः उपयोग किया जा सकता है उसे नवीकरणीय संसाधन कहते हैं।
उदाहरण - ऑक्सीजन, जल, सौर, ऊर्जा आदि।
नवीकरणीय और अनवीकरणीय संसाधन में अंतर -
संसाधन क्या है?
मनुष्य को जीवन यापन करने के लिए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की जरूरत पड़ती है मनुष्य अपने परिवेश में उपस्थित वस्तुओं का इस्तेमाल करता है मनुष्य के द्वारा उपयोग किए जाने वाले सारे वस्तु को संसाधन कहते हैं।
संसाधन की परिभाषा क्या है?
वे सारी वस्तु हैं जिनका पर मनुष्य अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए करता है उसे संसाधन कहते हैं।
नवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं?
वैसा संसाधन जिसके चकरी उपयोग की प्रक्रिया पाई जाती है अतः इस प्रकार के संसाधन के उपयोग करने के बाद पुनः प्रयग किया जा सकता उसे नवीकरणीय संसाधन कहते हैं
नवीकरणीय संसाधन के उदाहरण ऑक्सीजन जल और ऊर्जा इत्यादि है।
एक भाषा में हम यह कह सकते हैं की नवीकरणीय संसाधन उन संसाधनों को कहते हैं जो कभी खत्म नहीं होते जिनका उपयोग हम बार-बार कर सकते हैं उन्हें हम नवीकरणीय संसाधन कहते हैं। जैसे कि इसका बहुत बड़ा उदाहरण आपका सूर्य है। सूर्य की ऊर्जा कभी भी समाप्त नहीं हो सकती अतः सूर्य एक प्रकार का नवीकरणीय संसाधन है।
अनवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं?
वैसा संसाधन जिसका उपयोग सिर्फ एक बार ही कर सकते हैं जिसमें चक्री उपयोगी की प्रक्रिया नहीं पाई जाती है उसे अनवीकरणीय संसाधन कहते हैं और नवीकरणीय संसाधन की उदाहरण कोयला प्राकृतिक गैस इत्यादि।
अनवीकरणीय संसाधन को सरल भाषा में यह भी कह सकते हैं कि इनका केवल एक बारी उपयोग किया जा सकता है अता इन को पुनः उपयोग में नहीं लाया जा सकता। जैसे कि जीवाश्म ईंधन इसका बहुत बड़ा उदाहरण है। जैसा कि हम जानते हैं कि हम अपनी दैनिक जिंदगी में वाहनों में पेट्रोल और डीजल डलवा ते है एक समय ऐसा भी आएगा जब यह संसाधन पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे और इनका अस्तित्व मिट जाएगा जीवाश्म ईंधन बनने में लाखों समय का वक्त लग जाता है इसलिए हमें पेट्रोल-डीजल इसकी जगह पर हमें सीएनजी और एलपीजी गैस का उपयोग करना चाहिए जिसका दोबारा से चक्रण हो सके।
इसे भी पढ़ें👇👇
एक टिप्पणी भेजें