मेरे गांव पर निबंध || my village || mare gaon nibandh in Hindi
Mere gaon nibandh
नमस्कार आज हम मेरा गाँव पर निबंध Essay On My Village in Hindi प्रस्तुत कर रहे हैं. छोटी कक्षाओं के बच्चों को मेरा गाँव, हमारा गाँव, आदर्श गाँव, गंदगी मुक्त गाँव आदि विषयों पर शोर्ट एस्से निबंध लिखने को कहा जाता हैं. आज का यह आर्टिकल, पैराग्राफ, अनुच्छेद निबंध, स्पीच आपकों सुंदर मेरे गाँव के निबंध को लिखने में मदद करेगा.
मेरे गांव पर निबंध || my village || mare gaon nibandh in Hindi |
यहां हम आपको एक शानदार Mera gaon nibandh उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध को आप कक्षा 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12, के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. यदि आपको किसी स्पीच के लिए टॉपिक (Mera gaon nibandh in Hindi) मिला है तो आप इस लेख को स्विच के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी निबंध प्रतियोगिता के लिए भी Mera gaon nibandh in Hindi लिखना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों और मित्रों में जरूर शेयर करें।
मेरा गांव पर निबंध easy on my village e in Hindi
मेरे गांव का नाम रामनगर है. मेरा गांव छोटा है लेकिन हरियाली से भरा हुआ है. खेती मेरे गांव का मुख्य व्यवसाय है. हमारे गांव में गन्ने की फसल बहुत होते हैं. इसलिए यहां पर शक्कर और गुड़ बनाने के कई कारखाने हैं. जो लोग खेती नहीं करते उन्हें एक कारखाने में नौकरी मिलती हैं.
मेरे गांव में घर घर मैं शौचालय है. मेरे गांव में साक्षरता एवं स्वच्छता के अधिक महत्व दिया जाता है. अस्पताल की भी व्यवस्था है. मेरे गांव में जो नदी है उसमे हमेशा निर्मल जल बहता रहता है. इसलिए हमारे गांव में कभी भी पानी की किल्लत नहीं होती है.
हमारे गांव में हिंदुओं के लिए मंदिर मुसलमानों के लिए मस्जिद व ईसाइयों के लिए एक चर्च बना हुआ है. गांव का शिव मंदिर ख्याति प्राप्त है. विशेष अवसरों पर दूर-दूर से लोग इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं.
हमारा गांव मिट्टी के बेहतरीन खिलौने बनाने की कला के लिए भी जाना जाता है. कई महीनों में मेरे गांव के कुम्हार खिलौनों को लेकर बेचने जाते हैं, जिससे उनको अच्छा रोजगार मिल जाता है. मेरा गांव मुझे बहुत पसंद है.
Mere gaon Hindi nibandh (100 words)
मेरे गांव शहर से करीब 200 किलोमीटर स्थित है। यहां का वातावरण बहुत ही शांत रहता है। यहां चारों और पेड़ लगे हुए हैं। जिसके कारण यहां शुद्ध और ताजी हवा बहती है मेरे गांव में एक मंदिर स्थित है जहां सुबह और शाम गांव के सभी लोग एकत्रित होकर पूजा करते हैं। यहां सभी लोगों के घर एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर स्थित है जिसके कारण सभी को पर्याप्त ताजी हवा और सूर्य का प्रकाश मिलता है।
लेकिन शहरों में बड़ी बड़ी बिल्डिंग सोने के कारण न तो पर्याप्त रूप मिल पाती है ना ही हवा जिसके चलते लोगों को कई प्रकार की बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है। गांवों में लोग ताजा और सात्विक आहार लेते हैं जिसके कारण वे शहरों के लोगों की तुलना में अधिक स्वस्थ होते हैं। मैं अधिकतर अपनी गर्मियों की छुट्टी बिताने गांव आता हूं, मुझे यहां बहुत शांति और सुख का अनुभव होता है मैं अपने गांव से बहुत प्यार करता हूं।
Mere gaon Hindi nibandh 150 words)
मेरे गांव नदियों और पहाड़ों के बीच है यहां पर सभी लोग आपस में बड़े प्रेम के साथ रहते हैं मेरे गांव के मैदानों में पेड़ पौधे तथा नदियां है जिससे कि यहां वातावरण काफी शुध और शांत रहता है। मेरा गांव शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है यहां गांव में सभी वस्तुएं उपलब्ध है, इसलिए हमें शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
हमारा जीवन हमारे गांव की सीमा तक सीमित है। हमारे गांव के खेत खलियान बाग बगीचे नदी तालाब पशु-पक्षी ही हमारा जीवन है। मेरे गांव में किसी भी सुविधा की कमी नहीं है यहां लोगों को हर प्रकार की सुविधा मिलती है। गांव में दो सीनियर विद्यालय तथा 4 प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां गांव के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं।
इसके साथ-साथ मेरे गांव में अस्पताल और मंदिर भी हैं। मेरे गांव की कुल जनसंख्या 4000 है यहां सभी जाति धर्म के लोग एक साथ रहते हैं यह किसी भी प्रकार का जातिवाद का भेदभाव नहीं किया जाता। मेरे हिसाब से ग्रामीण जीवन ही सबसे अच्छा जीवन है।
निबंध (essay)2
मेरे गांव का नाम रामपुर है, यह शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर है. या मेरे दादा दादी रहते हैं. यहां का वातावरण बहुत ही शांत और शुद्ध है. यहां के लोग हर समय मदद के लिए तैयार रहते हैं. जहां बच्चे मोबाइल कंप्यूटर से नहीं मिट्टी से खेलते हैं.
अब गांव में 12वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था है. मेरे गांव में अस्पताल और पोस्ट ऑफिस भी है. यहां लोग सुबह उठकर काम पर लग जाते हैं. और खेतों को चले जाते हैं. लोग शाम को चौपाल पर बैठकर आपस में चर्चा करते हैं.
यहां आस-पास बहुत सारे खेत और पेड़ हैं. मेरे गांव में बारिश आने पर नाचते हुए मोर दिखाई देते हैं. यहां पुराने रीति रिवाज और तौहार बड़े उत्सव से मनाए जाते हैं. जब भी छुट्टियां होती है. मैं वहां जाने के लिए आतुर रहता हूं. मुझे अपने गांव से प्यार है और मुझे यहां. खुशी और आराम मिलता है.
मेरे गांव पर निबंध हिंदी में
मेरा गांव खुले मैदानों और पहाड़ियों के मध्य है. जहां हम सभी प्रेम के साथ रहते हैं. मेरे गांव में हरे भरे पेड़ पौधे मैदान और नदी झरने हैं, जो हमारे वातावरण को शुद्ध बनाते हैं.
मेरा गांव शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मेरे गांव में हर वस्तु की व्यवस्था उपस्थित है. जिस कारण हमें शहर जाने को कोई जरूरत नहीं पड़ती है.
हम अपने गांव तक ही सीमित रहते हैं. हमारे गांव के खेत खलियान बाग बगीचे हमारा जीवन है. खेती करना हमारा प्रमुख व्यवसाय है. हम हर समय खेती पर निर्भर रहते हैं.
हमारे गांव में हमें हर सुविधा मिलती है. आरा से लेकर अन्य वस्तु का निर्माण हम गांव में ही कर लेते हैं. मेरे गांव में एक सीनियर विद्यालय तथा 4 प्राथमिक विद्यालय भी है. जहां हम शिक्षा प्राप्त करते हैं. विद्यालय के साथ साथ यहां अस्पताल, मंदिर और कार्यालय भी है.
मेरे गांव में 5लोग निवास करते हैं मेरे गांव की एकता सबसे श्रेष्ठ है. यहां धर्म जाति का कोई भेदभाव नहीं होता है. हमारे यहां वृक्षारोपण का बड़ा महत्व दिया जाता है.
हम हर जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाते हैं. जिस कारण आज हमारे गांव में पेड़ बहुतायत संख्या में उपस्थित है. हमारे गांव में आज भी यातायात के साधना के रूप में हम ऊंट और बैल का प्रयोग करते हैं. ईंधन में रूप में लकड़ियों का प्रयोग अधिक करते हैं.
हमारे गांव में जागरूकता काफी बेहतर है. इसलिए हम हर कार्यक्रम को आसानी से सफलता तक पहुंचा देते हैं. आज हमारे संपूर्ण गांव में शौचालय बनाए गए, जिस कारण हमारा गांव खुले में शौच से मुक्त गांव है. इस पर्व हमें गर्व है.
मेरे गांव में भी मनोरंजन का साधन खेल है. जिस कारण हमारे यहां मोबाइल को इतना महत्व नहीं दिया जाता है. जितना शहरों में दिया जाता है.
हमारे यहां के सभी लोग स्वस्थ रहते हैं. जिसका प्रमुख कारण खेलना है. हमारे गांव में हर महीने खेल की प्रतियोगिता होती है. जिस कारण हमारे गांव के सभी नागरिक अच्छे खिलाड़ी हैं. और हम सभी खेल में अधिक रूचि रखते हैं.
कृषि हमारा सबसे बड़ा व्यवसाय है. हम कृषि पर आधारित जीवन व्यापक करते हैं. सुबह उठकर हम खेत में जाते हैं. तथा रात को वापस आते हैं. दिनभर खेतों में मेहनत करते हैं. जिसका परिणाम हमें फसल बताने के बाद मिलता है.
मेरा गांव बहुत सुंदर है और स्वच्छ है. हमारा गांव अमन का प्रतीक है. हम बड़े बुजुर्गों को विशेष महत्व देते हैं. तथा उनके अनुसार चलते हैं. हमारे गांव का मुखिया भी बड़े बुजुर्ग होते हैं. जो अपने अनुभव के अनुसार गांव का संचालन करते हैं. मैं मेरे गांव से और मेरे गांव वासियों से बहुत खुश हूं. मैं मेरे गांव से और मेरे गांव वासियों से बहुत खुश हूं मैं सात जन्म ऐसे ही गांव में जीवन जीना चाहता हूं.
Mere gaon per nibandh long essay in Hindi
My village essay in Hindi 400 words)
प्रस्तावना
भारत को गांवो का देश कहा जाता है, क्योंकि देश की कुल आबादी कह दो त तिहाही भाग गांवों मैं बसता है. सभी को अपना गांव में होता है. मुझे भी अपने गांव से बेहद लगाव है . मेरे गांव का नाम सुमेरपुर भेजो पश्चिम राजस्थान के जोधपुर जिले के अंतर्गत आता है. शेर शेर महज 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.
छुट्टियों या तीज त्यौहार के मौके पर मुझ जैसे लाखों लोग गांव जाने का हर अवसर का पूरा लाभ उठाते हैं. मेरा पूरा बचपन गांव में ही बीता, स्कूली शिक्षा में वही हुई, मेरा परिवार आज भी अपने इसी गांव में रहता है. मेरे गांव की कुल आबादी 4000 के आसपास है.
गांव में बसने वाले अधिकतर लोगों की आजीविका साधन कृषि और पशुपालन हैं. लोग सुनारी, कुमारी लोहारी और माई के काम मैं भी लगे हुए हैं.
शयरी आबोहवा से दूर मेरा गांव प्राकृतिक रम्य स्थान है. जा उतनी हाईटेक सुविधाएं तो नहीं है मगर आम आदमी का जीवन आसानी से चल जाता है. गांव में किरणे से लेकर हर जरूरत की चीज की दुकानें हैं.
शांति, सद्भाव और मेलजोल के सामाजिक मूल्य आज भी यहां के लोगों में है. प्रकृति और पर्यावरण की अहमियत को समझाने वाले लोग एक दूसरे की पीड़ा को अपनी पीड़ा मानते हैं, ऐसा जीवन है मेरा गांव का.
गांव का जीवन
जब-जब शहर से गांव की ओर लौटता हूं तो एक नए जीवन का आभास होता है. शहर के कोलाहल और गंदगी से दूर रेगिस्तानी भूमि में हरे भरे खेतों के बीच बसा गांव अमूमन शांत ही रहता है.
स्वच्छता मेरे गांव के लोगों की पहली प्राथमिकता है. घर घर पक्के शौचालय बने हुए हैं. कुएं का पानी घर घर नल के जरिए आता है. गांव की गलियों और नालियों की नियमित सफाई की जाती है.
ना गांव में अधिक भीड़भाड़ होती है ना कल कारखानों और वहनों का प्रदूषण, चारों ओर हरे भरे पेड़ और खुले खेत गांव के अच्छे स्वास्थ्य के निशानी है. शहरी जीवन से एवं सुखमय शांतिपूर्ण जीवन का एहसास तो गांव में ही मिलता है.
गांव के प्रति घर नल से स्वच्छ जल आता है. राजस्थान में जल की कमी और अकाल के हालात अमूमन होते हैं. ऐसी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए घर में पानी का टंकी बनाययी जाती है.
मेरे गांव के हर घर में टंकी बनी होती है जिसमें बरसात के जल का भंडारण किया जाता है. गांव में सुबह के समय का वातावरण बेहद मनभावन लगता है पक्षियों के कलर के साथ सूरज की किरणों को देखने का नजारा बेहद खास होता है.
गांव का महत्व
गांव का महत्व उतना ही है जितना कि एक इंसान के शरीर में दिल। पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर और साधारण गांव कोही भारत की रीड की हड्डी माना जाता है। गांव में बसने वाले किसान देश के लोगों को जीवन देने वाले देवता के समान होते हैं, यहां के लोग मेहनत कर कर खेती-बाड़ी में फसल और अनाज होगा कर देश के सभी लोगों का भरण-पोषण करते हैं। लेकिन एक सच यह भी है कि अब गांव में भी आबादी बढ़ रही है जिसके साथ साथ गांव तेजी से विकसित हो रहा है अब आधुनिक और विकसित गांव की ओर मेरा गांव भी चल पड़ा है।
उपसंहार
शहर के जीवन में आपको सिर्फ भौतिक सुख कुछ पल की खुशी ही मिल सकती है। अगर आपको मन और आत्मा की शांति चाहिए तो इसके लिए आपको गांव अवश्य आना होगा। लोग शहर की भागदौड़ से कुछ पल की शांति के लिए दूर का सफर कर गांव की ओर आते हैं। क्योंकि गांव का वातावरण काफी शुध और आरामदायक होता है। गांव में रहने से आपके स्वस्थ और मन पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है। लोगों को गांव का व्यक्तिगत आचरण में आता है जब उन्नीस सौ और आत्मा की शांति के लिए आपको अच्छा वातावरण अच्छे लोग अच्छी प्रकृति की आवश्यकता होती है गांव का जीवन ही सर्वश्रेष्ठ जीवन है इसलिए मुझे मेरा गांव पर गर्व है।
Mere gaon aise ine Hindi (500 words)
प्रस्तावना
भारत को गांवों का देश कहा जाता है ऐसा इसलिए कि भारत के 70% आबादी गांव में रहती है। भारत के अनेक गांव में से एक मेरा गांव भी है, जिसका नाम बहादुरपुर है। मेरा गांव शहर से काफी दूर स्थित है जिसकी वजह से हम शहर की सारी समस्याओं से काफी दूर है। मेरे गांव की आबादी 6000 है और मेरे गांव के कुछ लोग अपना जीवन गुजर बस में करने के लिए शहर चले गए हैं। लेकिन शहर के कामों से छुट्टियां मिलते हैं विश्वास ऊपर अपने गांव भागे चले आते हैं मेरा गांव काफी छोटा और काफी सुंदर है।
मेरे गांव की रचना
भारत देश की रचना भारत के गांव से मिलकर हुई है। भारत की संस्कृति व सभ्यता मुख्य रूप से गांव में ही जीवित है और हमारे गांव की रचना हमारे पुरुषों द्वारा की गई है हमारे गांव की रचना में प्राकृतिक सुंदर नदी ,पेड़ ,पौधे ,वृक्ष ,पहाड़ पशु पक्षी इत्यादि शामिल है। और हर शहर की रचना उन लोगों ने की है जिन्हें अपने जीवन में पैसे की चाहत बहुत थी पैसे और आधुनिकीकरण के चलते वे गांव को छोड़ कर शहर में बसने लगे। भले ही शहर में उन्हें जीवन के भौतिक सुख मिल रहे हो परंतु आनंदमय जीवन के लिए उन्हें सभी का आधार गांव ही है।
गांव का जीवन (gaon ka jivan)
मेरे गांव के लोगों का जीवन बड़ा ही सरल है यहां के लोग खेती बाड़ी को ही अपना जीवन मानते हैं। गांव में कई सारी नदियां पेड़-पौधे और पहाड़ है, जिसके कारण यहां का वातावरण और हवा काफी शुद्ध और ताजा होती है। ताजी हवा होने के कारण यहां के लोग बहुत ही स्वस्थ होते हैं मेरे गांव की आबादी काफी कम है इसलिए मेरे गांव में ना तो भीड़ भाड़ होती है और ना ही शहर की तरह गाड़ी वाहनों कारखानों की कलकल आवाज। मेरे गांव में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाती है मेरा मैं आपको सुख में और शांतिपूर्ण जीवन का एहसास अवश्य होगा।
मेरे गांव का वर्णन (mere gaon ka varnan)
मेरे गांव के सभी लोग बड़े ही सरल स्वभाव के हैं यहां लोगों की भलाई करना ही परम धर्म माना जाता है। मेरे गांव का वातावरण बहुत अच्छा है। गांव चारों तरफ से पेड़ पौधों नदियों से घिरा हुआ है। इसके साथ-साथ मेरे गांव में कई सुंदर-सुंदर पशु-पक्षी भी है। या हमेशा खुशनुमा माहौल रहता है सारे लोग अपने कामों में व्यस्त रहते हैं। मेरे गांव में स्वच्छता को भी प्राथमिकता दी जाती है यहां के सभी लोग शौचालय का इस्तेमाल करते हैं तथा अपने गांव के खेत खलियान नदियों को काफी स्वच्छ रखते हैं।
उपसंहार
शहर के जीवन में आपको सिर्फ भौतिक सुख कुछ पल की खुशी मिल सकती है अगर आपको मन और आत्मा की शांति चाहिए तो इसके लिए आपको गांव अवश्य आना होगा। लोग शहर की भागदौड़ से कुछ पल की शांति के लिए मीनू दूर का सफर तय हर गांव की ओर आते हैं क्योंकि गांव का वातावरण काफी शोध और आरामदायक होता। गांव में रहने से आपके स्वस्थ और मन पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है। लोगों को गांव का महत्व पर तब समझ में आता है जब उन्हें सुख और आत्मा की शांति चाहिए होती है मन की शुद्धि और आत्मा की शांति के लिए आपको अच्छा वातावरण अच्छी-अच्छी प्रकृति की आवश्यकता होती है जो कि सिर्फ आपको गांव में ही मिल सकती है गांव का जीवन में सर्वश्रेष्ठ जीवन है इसलिए मुझे गांव पर गर्व है।
Mere gaon nibandh Hindi
हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस mere gaon nibandh जरूर मदद मिली होगी यदि आपको यह मेरा गांव निबंध अच्छा लगा है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह है मेरे गांव निबंध कैसा लगा? हमें आपकी कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला ऐसे कौन से टॉपिक पर चाहिए इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगली टॉपिक पर आप के लिए निबंध ला सकें।
FAQ question
Q-मेरे गांव निबंध।
Ans- गांव का वातावरण और कान मेरे गांव का वातावरण काफी शुद्ध और शांत है मेरे गांव चारों ओर से नदी पार उसे गिरा हुआ है जिसके कारण यहां की जमीन बहुत ही उपजाऊ है। यहां सभी लोग खेती करते हैं और महिलाएं घर के काम के साथ-साथ खेती का काम भी करती हैं। मेरे गांव में लोगों की सुबह की शुरुआत गाय की सेवा के साथ होती है।
Q-गांव से आप क्या समझते हैं?
Ans- गांव या ग्राम छोटी-छोटी मानव बस्तियों को कहते हैं, जिनकी जनसंख्या 500 से 5000 के बीच होती है तथा जहां की बड़ी आबादी खेती और अन्य परंपरागत पेशे से जुड़ी होती है। जनगणना में पूरे देश को दो समूह में रखा जाता है नगर और ग्रामीण क्षेत्र।
Q- मेरा स्वच्छ गांव पर निबंध।
Ans- स्वच्छता के कारण मेरे गांव का माहौल बहुत ही खुशहाल रहता है। यहां लोग पहले से कम बीमार पड़ते हैं और सभी का परिवार काफी खुश रहता है। इसके कारण हमारे आसपास का वातावरण काफी स्वस्थ रहता है। मेरा गांव गंदगी से मुक्त रहकर समाज और देश की अभियान मैं अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है
Q-गांव के जीवन के बारे में सुंदर क्या है?
Ans- गावों में उनके लिए एक प्राकृतिक सुंदरता होती है, और वे सरल शांत लेकिन सुंदर होते हैं गावों में रहने वाले लोग जाकर अपने दैनिक जीवन यापन के लिए खेतों में जाते हैं, वे आमतौर पर मेहनती होते हैं और उनका दिन शहर या कस्बे में रहने वाले अधिकांश लोगों की तुलना में बहुत पहले शुरू हो जाता है।
Q- गांव में रहना बेहतर क्यों है?
Ans- अनुशासन। गांव में रहने वाले लोग शहर में रहने वाले लोगों की तुलना में अधिक अनुशासित होते हैं। गांव में देखा जाता है कि लोग बहुत सारे नियम कायदों के साथ रहते हैं उनके सोने और जागने का समय निश्चित होता है।
Q-गांव का क्या फायदा है ग्राम जीवन के लाभ
Ans-प्राकृतिक संसाधनों तक पहुंच- ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित गांवों में अक्सर प्राकृतिक संसाधनों जैसे ताजी हवा, स्वच्छ पानी और उपजाऊ भूमि तक पहुंच होती है। रहने की कम लागत एक गांव में रहने की लागत अक्सर एक शहर की तुलना में कम होती है, क्योंकि आवास और अन्य जरूरतें सस्ती हो सकती है।
यह भी पढ़ें👇👇👇👇
एक टिप्पणी भेजें