GST Kya hai//1 जुलाई को सरकार बनाएगी जीएसटी डे

Ticker

GST Kya hai//1 जुलाई को सरकार बनाएगी जीएसटी डे

GST Kya hai//1 जुलाई को सरकार बनाएगी जीएसटी डे

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को बताएंगे जीएसटी क्या है, जीएसटी का फुल फॉर्म क्या है, जीएसटी भारत में कब से लागू किया गया, सभी की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। और अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


इंडिया में जीएसटी दिन 1 जुलाई को मनाया जाता है इंडिया में जीएसटी 2017 से लागू की गई है। देश में जीएसटी लागू होने के 6 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार 1 जुलाई को जीएसटी दिवस के रूप में मनाने जा रही है। जीएसटी गुड्स एवं सर्विस टैक्स को लागू किया गया था।

GST Kya hai//1 जुलाई को सरकार बनाएगी जीएसटी डे
GST Kya hai//1 जुलाई को सरकार बनाएगी जीएसटी डे

भारतीय कर सुधार की दिशा में यह सबसे बड़ा कदम था जीएसटी लागू करने का मकसद है एक देश एक कर वन नेशन वन टैक्स प्रणाली।

Table of contents


GST kab lagu hua

GST kya hai

GST ka full form

GST कब लागू हुआ 1 जुलाई 2017 से

GST क्या है यह कब भारत में लागू हुआ

जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा है?

भारत को जीएसटी की आवश्यकता क्यों है?

जीएसटी का जनक कौन है?

जीएसटी का पूरा नाम क्या है?

FAQ


जीएसटी का जनक कौन है?

भारत में जीएसटी का जनक केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी प्रणाली के लागू होने के 6 वर्ष पूर्ण होने की पूर्व संध्या पर फेसबुक पर एक पोस्टर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान प्रत्यक्ष कर संग्रह में 44 फ़ीसदी की जोरदार बढ़ोतरी होने का जिक्र किया


जीएसटी से क्या मतलब है।


जीएसटी लागू करने का मकसद देश में एक-एक मार्केट एक टैक्स विचार को मूर्तरूप देना था, जीएसटी लागू होने से सर्विस टैक्स, वैट, क्रय कर, एक्सरसाइज ड्यूटी और अन्य कई टैक्स समाप्त हो गए, जिनकी जगह जीएसटी ने ले ली, हालांकि अभी भी शराब पेट्रोलियम पदार्थ और इस टाइम ड्यूटी को जीएसटी से मुक्त रखा गया है और यह पुरानी टेक्सी व्यवस्था ही लागू होती है,


ऐसे शुरू हुआ जीएसटी का सफर

देश में पुरानी कर व्यवस्था की जगह नहीं प्रत्यक्ष कर व्यवस्था लाने का विचार वर्ष 2000 में आया, तब एक समिति का गठन जीएसटी लागू का मसौदा तैयार करने के लिए किया गया. 2004 में समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी. इसके 2 साल बाद 2006 में अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने वर्ष 2010 से जीएसटी को देश में लागू करने की घोषणा की, लेकिन यह 2010 में लागू नहीं हो पाया, क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारों के बीच अनेक प्रावधानों को लेकर मतभेद था।


1 जुलाई 2017 से लागू हुआ जीएसटी

देश में कई कर व्यवस्था को लागू होने में 17 साल लग गए जीएसटी को 2016 में राज्यसभा और लोकसभा ने पास कर दिया, जीएसटी कोड 101 वें संविधान संशोधन अधिनियम 2016 के रूप में अधिनियम किया गया, 1 जुलाई 2017 को इसे देश में लागू कर दिया गया, जीएसटी देश में सभी ढंग से लागू करने के लिए एक जीएसटी परिषद का गठन किया, परिषद में केंद्रीय वित्त, राज्य मंत्री (रेवेन्यू) और राज्यों के वित्त मंत्रियों की जगह दी गई.


जीएसटी की खास बातें


  • जीएसटी के अंतर्गत तीन टेक्स लगते हैं- सिजीएसटी, एसजीएसटी, और आईजीएसटी

  • जीएसटी का कलेक्शन केंद्र सरकार करती है, इंट्रा स्टेट सेल्स पर लागू होती है, वही एसजीएसटी राज्य सरकारें वसूल ती है, वहीं इंटर स्टेट सेल पर केंद्र सरकार आईजीएसटी संग्रह करती है,

  • वर्तमान में जीएसटी k4 टैक्स स्लैब है- 5 फ़ीसदी, 12 फ़ीसदी, 18 फ़ीसदी और 28 फ़ीसदी।

  • जीएसटी कानूनों का एक मुख्य उद्देश्य करो कि व्यापक प्रभाव को खत्म करना था, जीएसटी से पहले करदाता एक टैक्स के टैक्स क्रेडिट को दूसरे के खिलाफ सेट नहीं कर सकते थे,

  • जीएसटी का उद्देश्य भारत में कराधान की प्रक्रिया को सरल करके टैक्स पेयर के बेस को बढ़ावा था।

  • जीएसटी से व्यापार डिजिटलाइजेशन को भी बढ़ावा मिला है, ऐसा जीएसटी के तहत ज्यादातर टैक्स फाइलिंग के ऑनलाइन होने से हुआ है

  • जीएसटी से देश के खजाने को भी बहुत लाभ हुआ है और इससे कर संग्रहण बड़ा है, मई 2022 में सरकार को जीएसटी से 1,40,885 करोड रुपए मिले, ऐसा चौथी बार हुआ है जीएसटी रैना व्यू 1.4 लाख करोड़ से ज्यादा आ रहा है।

GST Kya hai//1 जुलाई को सरकार बनाएगी जीएसटी डे
GST Kya hai//1 जुलाई को सरकार बनाएगी जीएसटी डे

FAQ

1-जीएसटी कब लागू हुआ 1 जुलाई 2017 से 

उत्तर-भारत में जीएसटी 1 जुलाई 2017 को लागू हुआ 30 जून और 1 जुलाई के मध्य रात्रि को संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लांच किया इससे पहले जीएसटी संबंधित विधेयकों को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में पारित कराया गया था।


2-जीएसटी क्या है यह भारत में कब लागू हुआ? 

उत्तर-1 जुलाई 2017 को लागू किया गया वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी भारत में 1 जुलाई 2017 को तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लागू किया गया था।


3-जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा है? उत्तर-असम राज्य ने 12 अगस्त 2016 को जीएसटी संबंधी विधेयक को सबसे पहले पारित किया था इस कारण बहुत से लोग समझते हैं कि जीएसटी सबसे पहले असम राज्य में लागू हुआ था लेकिन वास्तव में इस दिन असम राज्य की विधानसभा में जीएसटी संबंधी बिल को मंजूरी दी थी।


4-भारत को जीएसटी की आवश्यकता क्यों है?

 उत्तर-जीएसटी ने बिक्री कर सेवा कर आदि जैसे कई कारों का स्थान ले लिया है जिसने भारत को एक एक ही तरफ राष्ट्रीय बाजार बना दिया है और अधिक लोगों को कराधान के दायरे में लाया है जो जीएसटी की आवश्यकता है दक्षता में सुधार करके यह देश के वित्त के साथ-साथ विकास में भी काफी वृद्धि कर सकता है।


5-जीएसटी का जनक कौन है? 

उत्तर-फ्रांस को विश्व में जीएसटी का जनक कहा जाता है क्योंकि वस्तु और सेवा कर जीएसटी लागू करने वाला फ्रांस दुनिया का पहला था इसने 1954 में ही जीएसटी को लागू किया था आज दुनिया भर के 140 से अधिक देशों में जीएसटी लागू किया है भारत में यह 2017 में लागू किया गया था।


6-जीएसटी का पूरा नाम क्या है?

उत्तर-जानकारी के लिए बता दें जीएसटी का फुल फॉर्म goods and service tax होता है जीएसटी का मतलब गुड्स एंड सर्विस टैक्स। सरल शब्दों में कहें तो जीएसटी संपूर्ण देश के लिए अप्रत्यक्ष कर है जो भारत को एक जैसा बाजार बनाएगा संपूर्ण भारत में 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू की गई थी।


Read more 

मोबाइल फोन पर निबंध हिंदी में


भारत का विकास पर निबंध


रेलवे स्टेशन पर निबंध हिंदी में


ऊर्जा संरक्षण पर निबंध




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2