आमिर खान का जीवन परिचय//Aamir Khan biography in Hindi
आमिर खान जिनका पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है हिंदी फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ निर्देशक स्क्रीन राइटर निर्माता और टीवी प्रस्तोता भी हैं आमिर खान ऐसे मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं जो कि अच्छी स्क्रिप्ट और परफेक्ट स्टोरी वाली फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं उनकी हर मूवी कुछ नया रहता है इसलिए लोग उन्हें मिस्टर परफेक्शिनिस्ट के भी नाम से पुकारते हैं।
आमिर खान का जीवन परिचय//Aamir Khan biography in Hindi |
Table of contents
आमिर खान हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं हिंदी फिल्मों में उनका बहुमूल्य योगदान अद्भुत और अतुलनीय है फिल्म जगत में अपने सफल कैरियर और मेहनत के बल पर उन्होंने खुद को हिंदी फिल्म जगत का सबसे मशहूर कलाकार बनाया आमिर को अपने कार्यों के लिए कई अवार्ड भी मिल चुके हैं उनके परिवार के कई सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं उनके पिता ताहिर हुसैन फिल्म निर्माता थे उनके अंकल नासिर हुसैन निर्माता-निर्देशक थे वह मौलाना अबुल कलाम आजाद और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ हुसैन के वंशज हैं।
प्रारंभिक जीवन
आमिर खान का जन्म महाराष्ट्र मुंबई में हुआ था उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन और माता का नाम जीनत हुसैन है आमिर खान का एक भाई है जिनका नाम फैजल खान और दो बहने भी हैं फरहत खान और निखत खान ने अपने चार भाई बहनों से सबसे बड़े हैं।
आमिर खान ने अपनी स्कूली शिक्षा जेबी पेटिट स्कूल से हुई थी। इसके बाद आठवीं कक्षा तक वे सेंड एनी हाई स्कूल में पढ़े और नवी और दसवीं कक्षा की पढ़ाई मुंबई एस्कॉर्ट इस स्कूल माहिम से की। उन्होंने 12वीं कक्षा की पढ़ाई नर्सी मूंजी कॉलेज से पूरी की।
आमिर खान का निजी जीवन
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं लड़के का नाम जुनैद और लड़की का नाम ईरा है। रीना ने आमिर के करगिल को सफल बनाने में उनकी बहुत सहायता की थी लेकिन फिर भी दिसंबर 2002 में दोनों के बीच तलाक हो गया और इस तरह 15 साल की शादी टूट गई। रीना को ही उनके दोनों बेटे की देखभाल करने के लिए दिया गया था 28 दिसंबर 2005 को खान का दूसरा विवाह किरण राव से हुआ जो लगान फिल्म बनाते समय आशुतोष गोवारिकर की सह निर्देशक थी 5 दिसंबर 2011 को उन्हें एक बेटा जिसका नाम है आजाद राव खान।
फिल्मी करियर
आमिर खान ने अपना करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में नासिर हुसैन की फिल्में 11 वर्ष की उम्र में यादों की बारात 1973 और मदहोश 1974 की। उसके बाद उन्हें अपने भाई मशहूर खान के साथ मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्म कयामत से कयामत तक शुरू की जो कि उस समय की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ मेल नवोदय पुरस्कार भी दिया गया उसे समय उनकी एक और थ्रिलर फिल्म राख 1989 ने कई पुरस्कार अपने नाम किये।
उसके बाद भी 80 और 90 की शुरूआत में कई फिल्मों में दिखे दिल 1990 जो साल का सबसे बड़ा वेबसाइट हिट रही। दिल है कि मानता नहीं 1991 जो जीता वही सिकंदर 1992 हम हैं राही प्यार के 1993 जिसके लिए उन्होंने पटकथा भी लिखा। और रंगीला 1995 इनमें से अधिकतर फिल्में आलोचनात्मक एवं व्यवसायिक दृष्टि से सफल रहे दूसरी सफल फिल्में अंदाज अपना अपना जिसमें सह अभिनेता सलमान खान थे इसके स्विच के समय फिल्म असफल रही पंत बाद में इसमें अच्छी स्थिति बना ली।
आमिर खान साल में एक या दो फिल्में ही करते हैं जो मैंने स्ट्रीम हिंदी सिनेमा अभिनेता के लिए कुछ अलग बात है उनकी 1996 में एकमात्र लिस्ट थी धर्मेंद्र दर्शन द्वारा निर्देशित वेबसाइट ब्लैकबस्टर राजा हिंदुस्तानी जिसमें उनके विपरीत करिश्मा कपूर थी इस फिल्म से उन्हें पिछले आठ नाम अनकुनू के बाद पहला फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला जो 1990 साल का बहुत बड़ी हिट थी और तीसरा सर्वाधिक कमाई करने वाला भारतीय फिल्म रही।
इसके बाद आमिर ने कई फिल्मों की जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए पैमाने बनाएं और बॉलीवुड के सफल अभिनेता बने हालांकि शुरुआती दौर में उनका फैमिली नहीं चाहती थी कि आमिर अभिनेता उनके घर वाले चाहते थे कि आमिर खान इंजीनियर डॉक्टर बने।
आमिर खान का जीवन परिचय//Aamir Khan biography in Hindi |
आमिर खान ने बहुत सारी हिट फिल्में दी लेकिन किसी इंसान का अच्छा समय हमेशा नहीं रहता आमिर की 2000 रिलीज फिल्म मेला जो उनके करियर के लिए बहुत ही बुरी साबित हुई और आमिर का कैरियर डूब गया इसके बाद आमिर ने 2002 में अपना प्रोडक्शन हाउस फोन लिया जिसकी पहली फिल्म थी लगान।
आमिर खान का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम आमिर खान प्रोडक्शन नस है अपने प्रोडक्शन में पहली फिल्म लगान रिलीज की जो उस समय की सबसे हिट फिल्म हालांकि इस फिल्म में आमिर ने आलोचना और तारीफ दोनों मिली साथ ही इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए 74 वे अकादमी पुरस्कार में भारत की आधिकारिक सूची में चुन लिया गया इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला और लगान को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का दर्जा दिया दिया लाला के डायरेक्टर आशुतोष ग्वारिकर थे। खान हमेशा प्रेरणा दाई भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं।
हालांकि आमिर की सभी फिल्में सुपर डुपर हिट रही है लेकिन रियल स्टोरी अपनी फिल्म में दंगल जिसमें में पिता की भूमिका है जो कि 2016 के लास्ट महीने में रिलीज हुई बहुत जबरदस्त फिल्म रहे इस फिल्म में आमिर की भूमिका काबिले तारीफ है।
2018 में उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दर्शकों को निराश किया इस फिल्म में आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन कैटरीना कैफ थी इस फिल्म की कहानी उतनी अच्छी नहीं थी जितना कि आमिर खान की फिल्मों से किया जाता है।
FAQ
1-आमिर खान का जन्म स्थान क्या है ?
उत्तर-मुंबई जिसका प्रणाम मुंबई था भारत के महाराष्ट्र राज्य की राजधानी है सन 2016 में यह दिल्ली के बाद जनगणना की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा और विश्व का सातवां सबसे बड़ा शहर था।
2-आमिर खान का घर कहां है?
उत्तर-रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान के मुंबई में 3 फ्लैट हैं दो मरीना कंपलेक्स में और एक बेला विस्ता बांद्रा में है अभिनेता आमिर खान अब अपने बांद्रा स्थित घर में रह रहे हैं अनुराधा पारीक एक प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर ने बेला विस्टा बिल्डिंग में आमिर खान के घर दो मंजिला लग्जरी अपार्टमेंट का निर्माण किया है।
3-आमिर खान के पास कितनी संपत्ति है? उत्तर-आमिर खान की कमाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्टर के प्रति दिन की कमाई 3300000 की करीब है वही उनकी नेटवर्क लगभग अट्ठारह सौ करोड़ है आमिर साल भर में मेहनत करके जितना कमाते हैं उतना ही टैक्स भी भरते हैं।
इसे भी पढ़ें
नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया का जीवन परिचय
अर्जित सिंह सिंगर का जीवन परिचय
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय
अभिनेत्री अदा शर्मा का जीवन परिचय
एक टिप्पणी भेजें