बालों से डैंड्रफ खत्म करने के आसान घरेलू उपाय|home remedies for dandruff

Ticker

बालों से डैंड्रफ खत्म करने के आसान घरेलू उपाय|home remedies for dandruff

बालों से डैंड्रफ खत्म करने के आसान घरेलू उपाय|home remedies for dandruff

home remedies for dandruff,dandruff home remedies,dandruff,dandruff treatment,dandruff removal,dandruff treatment at home,how to get rid of dandruff,डैंड्रफ हटाने के घरेलू उपाय,natural remedies for dandruff,रूसी को जड़ से खत्म करने के उपाय,home remedy for dandruff,home remedies,dandruff removal at home,how to remove dandruff,home remedies for dandruff and itchy scalp,dandruff treatment at home in hindi,डैंड्रफ के लिए घरेलू उपाय,dandruff remedies
बालों से डैंड्रफ खत्म करने के आसान घरेलू उपाय|home remedies for dandruff

सिर में रूसी यानी डैंड्रफ होना आम बात है। गर्मी का मौसम हो बरसात का या सर्दी का बालों में रूसी की समस्या बहुत परेशान करती है।इतना ही नहीं गलत खानपान फंगल इंफेक्शन के चलते ज्यादातर लोग रूसी की समस्या से परेशान रहते हैं।

क्यों होता है सिर में डैंड्रफ, यह कारण है जिम्मेदार-

अगर सिर में ज्यादा रूचि हो रही हो तो दवाइयों की वजह कुछ घरेलू उपाय अपनाने बेहतर होते हैं ऐसे में एलोपैथिक दवाओं की बजाय अगर आप अपनी रसोई में मौजूद कुछ लाभकारी चीजों का इस्तेमाल करेंगे तो रूसी छूमंतर हो जाएगी और आपकी बाल भी लंबे और मजबूत रहेंगे।


रूसी भगाने के घरेलू तरीके-

(1).4 चम्मच खसखस दूध में पीसकर बालों की जड़ों में लगाएं, आधे घंटे बाद सिर धोएं, धोने में शैंपू का इस्तेमाल करें सप्ताह में दो बार इस तरह बाल धो लें।


(2)4 बड़े चम्मच बेसन एक बड़े गिलास पानी में घोलकर बालों पर मले और सिर धो लें डैंड्रफ खत्म हो जाएगा।


(3)रात को छिलके सहित अरहर की दाल पानी में भिगो दें सुबह से पीसकर सिर में लगा ले आधे घंटे बाद सिर धोएं फिर गीले बालों में ही कंघी करें।


(4)सप्ताह में दो बार दही से बालों को धोने से डैंड्रफ मिट जाती है।


(5)5 चम्मच पिसे आंवले को रात को आधा कप पानी में भिगो दें सुबह इस पानी से सिर धो लें।


(6)चुकंदर के पत्तों को पानी में उबालकर सिर धोने से डैंड्रफ दूर हो जाती है।


(7)रीठे से सिर धोने पर भी डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाता है।


(8)नारियल के तेल में कपूर मिलाएं और यह तेल अच्छी तरह बालों में तथा सिर पर लगाएं।


(9)नींबू के रस को बालों में लगाएं कुछ समय बाद सिर धो लें।


(10)बालों में तेल लगाने के बाद अच्छे से शैंपू करें और उसके बाद किसी भी अच्छे माउथवॉश को स्कैल्प पर लगाएं 5-10 मिनट लगाएं रखने के बाद ऐसे पानी से धो लें।


(11)नींबू में हल्का सा बेसन और दही मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं इसके अलावा नींबू में लहसुन का पेस्ट मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


(12)2 टेबल स्पून बेकिंग सोडा में उतना ही पानी मिलाए जिससे वह जेल की तरह दिखने लगे इस जल को सिर में लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद सिर को अच्छी तरह धो लें।


(13)पानी में सिरका मिलाकर सिर को अच्छी तरह धोएं इस उपाय को सप्ताह में दो बार जरूर करें।


(14)सिर की त्वचा पर अंडे का पेस्ट लगाकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें इसके बाद सिर को अच्छी तरह धो लें।


(15)4 से 5 चम्मच नींबू का रस लें और इसमें उतनी ही मात्रा में नारियल तेल मिला लें इससे स्कैल्प पर अच्छी तरह से मालिश करें और सिर पर गीला तौलिया लपेट लें आधे घंटे बाद सिर धो लें।


(16).मेथी के कुछ दाने लेकर रात भर के लिए भिगो दें सुबह इनको पीसकर उनका लेप सिर की त्वचा पर लगाएं।


(17)सरसों के तेल से रात को सिर की अच्छी तरह मालिश करें रात को गर्म पानी में भिगोया हुआ तो लिया सिर पर कुछ देर के लिए लपेटे और सो जाएं अगले दिन सिर को धो लें।


(18).मुल्तानी मिट्टी को रात भर पानी में भिगोकर रख दें सुबह इसका लेप बनाकर उसमें नींबू का रस मिलाएं और बालों पर 20 मिनट तक के लिए लगाएं और फिर सिर धो लें।


(19)एलोवेरा का जेल बाजार में मिलता है इस जल से सिर की अच्छी तरह मालिश करें और घंटे भर बाद धो लें।


 इन उपायों के बल पर आपके सिर से रो से छूमंतर हो जाएगी और आपके बाल भी मुलायम और रेशमी बने रहेंगे यह सभी उपाय बालों को लंबे समय तक मजबूती भी प्रदान करते हैं।


इसे भी पढ़ें👇👇

Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2