रोबोट टेक्नोलॉजी पर निबंध | Essay on robot technology in Hindi (UP board.live)

Ticker

रोबोट टेक्नोलॉजी पर निबंध | Essay on robot technology in Hindi (UP board.live)

रोबोट टेक्नोलॉजी पर निबंध | Essay on robot technology in Hindi (UP board.live)

प्रस्तावना


रोबोट एक ऐसा यंत्र जो मानव के समान ही कार्य करता है अथवा मानव से भी खतरनाक कार्यों को कर सकता है.रोबोट टेक्नोलॉजी के माध्यम से मानव के कई सारे कार्य आसान हो गए हैं इस तकनीकी आविष्कार से मानव के कार्य सरल और कम समय में पूरे हो जाते हैं। रोबोट के द्वारा कठिन से कठिन कार्य पूरा हो जाता है।


हमारे भारत देश में विज्ञान के प्रयोग से विभिन्न प्रकार के यंत्रों का निर्माण किया गया है जिससे हमारे सभी कार्य आसान हो गए हैं। जैसे- कपड़े धोने की मशीन, रोटी बनाने के लिए रोटी मेकर आदि सभी यंत्र मनुष्य की दैनिक कार्यों को बहुत ही सरल कर देते हैं।


रोबोट टेक्नोलॉजी पर निबंध | Essay on robot technology in Hindi (UP board.live)
रोबोट टेक्नोलॉजी पर निबंध | Essay on robot technology in Hindi (UP board.live)


रोबोट को मनुष्य की जगह पर कम के लिए उपयोग में लाया जाता है क्योंकि वह मनुष्य के समान ही सभी कार्य करने में सक्षम है। यह मानव की तरह सेवा करने के लिए बनाया गया है इस रोबोट को मानव भी कहा जाता है।


Table of contents 

प्रस्तावना

रोबोट क्या है?

रोबोट की जानकारी (Robot Information In Hindi)

रोबोट टेक्नोलॉजी कैसे कार्य करता है?

रोबोट टेक्नोलॉजी के लाभ और हानियां

रोबोट टेक्नोलॉजी का इतिहास 

रोबोट पर 10 लाइन इन हिंदी

मनुष्य के जीवन में रोबोट की क्या भूमिका है?

रोबोट का क्या महत्व है?

FAQ-question answer



रोबोट क्या है?


रोबोट एक ऐसी प्रोग्रामेबल मशीन है, जिसको बनाने का उद्देश्य वास्तविक दुनिया में इंसानों से तालमेल बनाकर इंसानों के जटिल कामों को सुगमता से करना है।


रोबोट्स को सॉफ्टवेर और हार्डवेयर का बेजोड़ नमूना भी कहा जाय तो अतिशयोक्ति नही होगा। इन जटिल मशीनों को मनुष्यों द्वारा प्रोग्राम किये जाते है। शुरुवाती दिनों में रोबोट बनाने का काम सिर्फ इंसान ही करते थे।


लेकिन आपको जानकर हैरानी होगा कि आज के रोबोट्स, तकनीकी तौर पर इतने उन्नत एवं सटीक हो चुके है कि, आज रोबोट ही दुसरे रोबोट्स को बनाते है, वह भी बिना थके। हालाँकि ये काम छोटे स्तर के रोबोट्स तक ही सीमित है।


रोबोट की जानकारी (Robot Information In Hindi)


विश्व के कई देश मशीनी मानव को बनाने में लगे हुए है। अमेरिका, जापान जैसे देश रोबोट के कार्य क्षेत्र को आगे बढ़ा रहे है। जापान में घर के रोज के काम करने के लिए रोबोट बनाये जा रहे है। रोबोट्स से किसी भी कार्य को करना आसान हुआ है। जटिल कार्यो को रोबोट्स की सहायता से बड़ी आसानी से किया जा सकता है। मैन्युफैक्चरिंग में उत्पादन कई गुना बढ़ चुका है जिसका मुख्य कारण मैन्युफैक्चरिंग में रोबोट्स का इस्तेमाल ज्यादा होना है।


रोबोट्स का वर्तमान में व्यापक इस्तेमाल हो रहा है। भविष्य भी काफी हद तक रोबोट्स पर निर्भर होगा। वेसे दोस्तो खुद सोच समझ के फैसला लेने वाला रोबोट बेहद खतरनाक हो सकता है। रोबोट्स का कंट्रोल मनुष्य के हाथों में ही होना चाहिये।


रोबोट टेक्नोलॉजी कैसे कार्य करता है?


रोबोट टेक्नोलॉजी एक ऐसी तकनीक है, जिसमें वैज्ञानिकों के मदद से मानव ने एक रोबोट का निर्माण किया है, रोबोट को विभिन्न प्रकार के कार्य करने के लिए बनाया गया है,, रोबोट में अलग अलग कार्य करने के लिए अलग-अलग मशीनों को लगाया जाता है। इस रोबोट यंत्र में प्रमुख रूप से 5 पार्ट होते हैं जिनके मदद से रोबोट को कमांड दिया जाता है और रोबोट उन आदेशों का संचालन करते हैं।


  1. स्ट्रक्चर बॉडी- किसी भी प्रकार के रोबोट के निर्माण से पहले उसके स्ट्रक्चर अर्थात शारीरिक संरचना का पूरा स्ट्रक्चर तैयार किया जाता है और उसकी शारीरिक संरचना के ढांचे के हिसाब से मशीनों को लगाया जाता है।

  2. सेंसर सिस्टम – रोबोट में सेंसर सिस्टम को लगाया जाता है ताकि रोबोट सेंसर के जरिए यह पता कर सके कि उन्हें क्या आदेश दिया जा रहा है।

  3. मसल सिस्टम- रोबोट के निर्माण में मसल सिस्टम का भी उपयोग किया जाता है, जिससे रोबोट बिना किसी गलती के कार्य करें।

  4. ब्रेन सिस्टम – रोबोट को कार्य करने के लिए ब्रेन की भी आवश्यकता पड़ती है, रोबोट में जो ब्रेन लगाया जाता है, उसमें आदेशों को मानने के लिए सारी प्रोग्रामिंग की जाती है। रोबोट बिना ब्रेक सिस्टम के कार्य नहीं कर पाता है वह बिना ब्रेन के एक खाली डिब्बे के समान होता है।

  5. पावर सोर्सेज – जिस प्रकार मानव को कार्य करने के लिए एनर्जी की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार रोबोट को भी कार्य करने के लिए पावर रिसोर्सेस की आवश्यकता पड़ती है, इसी कारण रोबोट में भी पावर रिसोर्सेस स्थापित किया जाता है इसके माध्यम से रोबोट को पावर प्राप्त होता है।


रोबोट टेक्नोलॉजी के लाभ और हानियां


जिस तरह से मानव द्वारा जितने भी यंत्र बनाए वह मानव की सुविधाओं के लिए ही है उसी प्रकार रोबोट टेक्नोलॉजी भी मानव सेवा के लिए बनाई गई है जिसके लाभ निम्नलिखित हैं..


  1. रोबोट एक ऐसा मानव यंत्र है जो खतरनाक से भी खतरनाक कार्य को कर सकता है।

  2. रोबोट की तकनीक से मानव के सभी कार्य के बहुत सरल और कम समय में ही पूरे हो सकते हैं।

  3. माना जाता है कि रोबोट टेक्नोलॉजी से किया गया कार्य बारीक और शुद्ध होता है।

  4. रोबोट के माध्यम से कोई भी कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जा सकता है।

  5. कहा जाता है कि आने वाली पीढ़ी रोबोट टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर होगी, जिससे दुनिया का विकास होगा। रोबोट टेक्नोलॉजी की हानियां निम्नलिखित हैं…

  6. रोबोट के पास भावना नहीं होती हैं, जिससे वह दिए गए किसी भी कार्य में गलत और सही की पहचान नहीं कर सकते हैं।

  7. कंपनी में रोबोट का उपयोग करने से बेरोजगारी की समस्या बढ़ जाती है।

  8. रोबोट से निकलने वाले कचरे का हम दुबारा प्रयोग नहीं कर सकते सकते हैं।

  9. रोबोट की रिपेयरिंग में भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

  10. रोबोट के खर्चा बहुत अधिक होता है साथ ही इसके रख-रखाव का खर्च भी अधिक आता है।


रोबोट टेक्नोलॉजी का इतिहास 


रोबोट टेक्नोलॉजी का इतिहास बहुत ही पुराना है, रोबोट टेक्नोलॉजी का निर्माण 15 वी शताब्दी के महान वैज्ञानिक एवं चित्रकार लियोनार्दो द विंची ने एक ऐसे मानव यंत्र के यांत्रिकी का चित्रण अपनी पुस्तकों में किया था, जो मनुष्य की तरह बैठ और चल फिर सकता था।


जापान के कुछ वैज्ञानिकों ने रोबोट के विकास के लिए कार्य करना प्रारंभ कर दिया, सन 1920 में केरल कैपेक ने अपने काल्पनिक नाटक”रोसम्स यूनिवर्सल रोबोट्स”में नाटक के पात्रों ‘यंत्र मानवों ‘के लिए रोबोट शब्द का प्रयोग किया था, उसी के बाद से आधुनिक यंत्र मानव के लिए रोबोट शब्द का प्रयोग होने लगा।


रोबोट पर 10 लाइन इन हिंदी


  1. मुख्य रूप से रोबोट एक मशीन होता है, जो इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विज्ञान के मिश्रण से बनता है।

  2. सबसे पहला सफल रोबोट 1931 में अमेरिका के सपेरों जायरोस्कोप कंपनी द्वारा बनाया गया था।

  3. रोबोट का शाब्दिक अर्थ “बंधुआ मजदूर” होता है, जिसमें वह मनुष्य के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हैं।

  4. रोबोट को लोहे, प्लास्टिक और कंप्यूटर कोडिंग के मिश्रण से बनाया जाता है, जिसमें इसके अंगों को मनुष्य के अंगो के तरह बनाते हैं।

  5. रोबोट को चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है।

  6. रोबोट के आंखों में कैमरे लगे होते हैं, जो देखने का कार्य करते हैं और सही तरीके से चीजों का आकलन करते हैं।

  7. रोबोट बात करने का काम भी कर सकता हैं, जो मुख्य रूप से स्पीकर के माध्यम से हो पाता है।

  8. रोबोट को घरेलू रोबोट, औद्योगिक रोबोट, चिकित्सा रोबोट, अंतरिक्ष रोबोट, सेवा कार्य रोबोट मैं वर्गीकृत किया गया है।

  9. रोबोट के माध्यम से नाभिकीय ऊर्जा में उपयोग होने वाले रेडियोधर्मी रसायनों का प्रबंधन किया जाता है।

  10. इसके अलावा रोबोट के माध्यम से आग बुझाने जैसा कार्य भी किया जा सकता है, जिसके माध्यम से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।


FAQ-question answer


प्रश्न-रोबोट का क्या महत्व है?

 उत्तर- रोबोट की मदद से कोई भी कम सटीकता के साथ किया जा सकता है। रोबोट तकनीक में गलतियां नगार्ड होती हैं खतरनाक जगह पर इसका इस्तेमाल करने से मानव जीवन को कोई खतरा नहीं होता है। रोबोट की मदद से कोई भी काम बहुत जल्दी और तेजी से किया जा सकता है।


प्रश्न - मनुष्य के जीवन में रोबोट की क्या भूमिका है?

 उत्तर- विकसित देशों में अत्यधिक गंदे एवं खतरनाक स्थान पर कार्य करने के लिए रोबोट की मदद ली जाती है। इसके अतिरिक्त अंतरिक्ष में संबंधित कुछ खोज प्रयोगशाला एवं हथियारों की निर्माण में रोबोट सहायक साबित होते हैं।

आजकल कुछ ऐसे रोबोट भी प्रचलन में है जो मनुष्य की सर्जरी करने में सक्षम है।


प्रश्न-रोबोट कैसे मददगार होते हैं?

 उत्तर- रोबोट का उपयोग कर कैंडी बार और इलेक्ट्रॉनिक जैसी चीज बनाने के लिए कारखाने में भी किया जाता है। रोबोट का उपयोग अब चिकित्सा में साइन रणनीति के लिए, पानी के भीतर वस्तुओं को खोजने और अन्य ग्रहों को पता लगाने के लिए किया जाता है रोबोटिक तकनीक ने उन लोगों की मदद की है जो हाथ या पर खो चुके हैं मानव जाति की मदद के लिए रोबोट एक महान उपकरण है।


यह भी पढ़ें👇👇

• शतरंज दिवस पर निबंध


राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर निबंध


• केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर निबंध


• विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर निबंध हिंदी में


• विश्व संगीत दिवस पर निबंध





Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2