प्रश्न पत्र की आत्मकथा पर हिंदी में निबंध / Essay on Autobiography of Question Paper in Hindi

Ticker

प्रश्न पत्र की आत्मकथा पर हिंदी में निबंध / Essay on Autobiography of Question Paper in Hindi

प्रश्न पत्र की आत्मकथा पर हिंदी में निबंध / Essay on Autobiography of Question Paper in Hindi

essay on autobiography of a pencil,autobiography of question paper,essay on autobiography of a pencil in english,autobiography of a book,essay on autobiography on a pencil,autobiography,autobiography of a pen,autobiography of a pencil,types of autobiography,autobiography on a pencil,autobiography of a pencil box,autobiography of a bag,previous year question paper of meg03,autobiography of a school,autobiography of a pencil in english,features of autobiography
               प्रश्न पत्र की आत्मकथा पर हिंदी में निबंध

नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारे एक और नये आर्टिकल पर। आज की पोस्ट में हम आपको प्रश्न-पत्र की आत्मकथा पर हिंदी में निबंध (Essay on Autobiography of Question Paper in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे एवं इस निबंध से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पर भी परिचर्चा करेंगे। ये सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित हैं।  तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में भी शेयर करिए।


Table of Contents

1).प्रस्तावना

2).परीक्षार्थी की योग्यता की कसौटी 

3).परीक्षा के लिए खाका तैयार 

4).गोपनीयता

5).सावधानी

6).प्रश्न-पत्र के खुलने की बारी

7).मेरे प्रति छात्रों की प्रतिक्रिया

8).परीक्षा के बाद का माहौल

9).मेरा सम्मान और अपमान

10).FAQs


प्रस्तावना

परीक्षा और प्रश्नपत्र परीक्षार्थी की योग्यता की कसौटी हैं। प्रश्नपत्र को सही हल करने वाला व्यक्ति सफल माना जाता है और प्रश्नपत्र को हल न कर सकने वाला अयोग्य अथवा असफल घोषित कर दिया जाता है। वास्तव में अनेक बार तो यह भी देखा जाता है कि एक साधारण योग्यता का व्यक्ति अपने अनुकूल प्रश्न पूछे जाने के कारण प्रश्नपत्र को पूरी तरह हल कर लेता है और एक अत्यन्त योग्य व्यक्ति उसी प्रश्नपत्र को हल नहीं कर पाता या आंशिक रूप से हल कर पाता है। यही कारण है कि परीक्षा और प्रश्नपत्र का सामना करते हुए सब परीक्षार्थी घबराते हैं। अपनी घबराहट को दूर करने तथा अपने अन्दर आत्मविश्वास का भाव पैदा करने के लिए प्रायः परीक्षार्थी-चाहे वे स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी हों और चाहे किसी प्रतियोगितात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले, परीक्षा से पहले पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र अवश्य देखते हैं।


परीक्षार्थी की योग्यता की कसौटी

परीक्षा की तैयारी में लगे हुए परीक्षार्थी पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र देख रहे थे। उन्हें एक प्रश्न बहुत कठिन मालूम हुआ। वे उसकी आलोचना करने लगे और गालियाँ देने लगे। एक परीक्षार्थी ने प्रश्न-पत्र को उठाकर फेंक दिया। कुछ परीक्षार्थी फिर पढ़ने में लग गए। तभी उस दिशा से, जिधर प्रश्न-पत्र फेंका गया था, आवाज सुनाई देने लगी। परीक्षार्थी ने देखा, मालूम हुआ जैसे प्रश्न-पत्र कुछ कह रहा है। वे ध्यान से सुनने लगे। प्रश्न-पत्र कह रहा था। प्यारे परीक्षार्थियो ! कितना आश्चर्य है कि कठिन होने के कारण तुम मुझे गालियाँ दे रहे हो। जरा सोचो, इसमें मेरा क्या दोष है ? मैं तो वही हूँ जो परीक्षक ने बना दिया था। तब तुम मेरे बजाय परीक्षक को क्यों नहीं कोसते ? शायद तुम मेरी कहानी सुनकर आगे इस बात का ध्यान रख सको। इसलिए मैं तुम्हें अपनी आत्म-कथा सुनाता हूँ। 


परीक्षा के लिए खाका तैयार

मुझे डी.ए.वी कॉलेज देहरादून के प्रोफेसर ने बनाया था। उन्होंने पहले मेरा एक खाका-सा बनाया। एक कागज पर बीसियों प्रश्न लिखे। फिर उनमें अनेक बार संशोधन किए। सचमुच मैं भी उस समय परीक्षक के लिए सिर दर्द बना हुआ था। अन्त में मेरी रूपरेखा तैयार हो गई और मुझे एक साफ कागज पर सुन्दरता के साथ लिखा गया। तब मुझे रजिस्टर्ड डाक से यूनिवर्सिटी में भेजा गया और वहाँ से में प्रेस में पहुंचा। वहाँ मेरे अन्य साथी भी विद्यमान थे। हमें पाकर प्रेस के कर्मचारी बहुत गर्व का अनुभव कर रहे थे। वे सोचते थे कि यदि वे हमारे प्रश्नों को बाहर बता दें अर्थात् ऑउट कर दें तो हजारों विद्यार्थियों की किस्मत बदल सकती है और भी बहुत-साधन पा सकते हैं, किन्तु उन्होंने ऐसा नहीं किया, कारण वे इसे पाप समझते थे।


गोपनीयता

प्रेस में मुझे अन्य साथियों सहित बड़ी सावधानी एवं गोपनीयता के साथ रखा गया। यही मेरे जीवन की सबसे बड़ी विशेषता है कि परीक्षा के दिन से पहले तक मुझे सर्वथा गुप्त रखा जाता है। मेरे सम्बन्ध में पूरी जानकारी मेरा निर्माण करने वाले परीक्षक के अतिरिक्त और किसी को नहीं होती । जिस प्रेस में हमें छापा जाता है, उसके कर्मचारियों को इस बात के लिए वचनबद्ध किया जाता है कि वे मेरे बारे में कोई बात बाहर नहीं निकलने देंगे। 


सावधानी

प्रेस में मैंने एक और बात अनुभव की और वह यह कि मुझे मुद्रित रूप देते हुए भी बहुत सावधानी बरती गई। दो व्यक्तियों ने मेरी प्रूफ की त्रुटियाँ दूर की ये दोनों यही कहते थे कि प्रश्नपत्र में कोई अशुद्धि नहीं रहनी चाहिए, क्योंकि प्रश्नपत्र की एक अशुद्धि सहस्रों परीक्षार्थियों का अहित कर सकती है। अब मैं छपकर तैयार हो गया था। मेरे साथ मेरे ही जैसे हजारों साथी और भी तैयार किये गये। हमें बण्डलों में बाँधकर फिर यूनिवर्सिटी भेज दिया गया, जहाँ से हम समय पर परीक्षा-केन्द्रों में पहुंचाए गये। यहाँ बन्द बण्डल में पड़े-पड़े मेरा दम घुट रहा था। 


प्रश्न-पत्र के खुलने की बारी

एक दिन हमारे बण्डल खुलने की बारी आई और मेरी खुशी का ठिकाना न रहा। जब परीक्षा भवन के व्यवस्थापक ने निरीक्षकों के सामने हमारा बण्डल खोला तो बहुत दिनों के बाद मुझे खुली हवा में साँस लेने का अवसर मिला। मैंने इसके लिए भगवान् को धन्यवाद दिया। अब हमें विद्यार्थियों में बाँटा जाने लगा। आपस में बिछुड़ने का हमें बड़ा दुःख हो रहा था, किन्तु हम कर भी क्या सकते थे? 


मेरे प्रति छात्रों की प्रतिक्रिया

मैं एक महोदय की सुपुत्री के हाथ में गया। भाग्य की बात है कि वह लड़की उन्हीं प्रश्नों को तैयार करके आयी थी, जो परीक्षक ने पूछे थे। लड़की ने मुझे पढ़ा, वह मारे खुशी के झूम उठी उसने मुझे चूमा और माथे से लगाया । मन-ही-मन वह मेरी खूब प्रशंसा कर रही थी।विद्यार्थियो! अब शायद तुम सोचरहे होगे कि हम भी प्रश्न-पत्र क्यों नहीं बन गये, किन्तु ऐसा नहीं सोचना चाहिए। यह तो भाग्य की बात है। मेरे दूसरे साथी जो उन परीक्षार्थियों के हाथ में गये, जिनकी तैयारी नहीं थी और प्रश्न-पत्र को कठिन समझ रहे थे, उनके साथ क्या बीती होगी? इसका भी अनुमान करो। उनमें से कुछ को तो खूब निरादर का सामना करना पड़ा होगा, गालियाँ सुननी पड़ी होंगी और कुछ तो शायद टुकड़े-टुकड़े करके फाड़ डाले गये होंगे। सोचो, जिनकी यह दशा हुई होगी, उन्हें कितना दुःख हुआ होगा!हाँ, तो उक्त लड़की ने खुशी-खुशी सारे प्रश्नों के उत्तर लिखे।


समाचार पत्र की आत्मकथा,समाचार पत्र की आत्मकथा का निबंध हिंदी में,प्रश्नपत्र की आत्मकथा निबंध हिंदी में,हिंदी निबंध,समाचार पत्र की आत्मकथा निबंध हिंदी,समाचार पत्र की आत्मकथा पर निबंध,प्रश्नपत्र की आत्मकथा पर निबंध,प्रश्नपत्र की आत्मकथा निबंध,प्रश्नपत्र की आत्मकथा का निबंध,किसान पर निबंध हिंदी में,दशहरा पर निबंध हिंदी में,प्रश्नपत्र की आत्मकथा पर लेख,प्रश्नपत्र की आत्मकथा पर भाषण,पत्र की आत्मकथा,हिमालय की आत्मकथा निबंध

परीक्षा के बाद का माहौल

समय समाप्त होने पर परीक्षा भवन से बाहर आई और उछलती-कूदती घर पहुंची। आज वह खुशी के मारे पागल हो रही थी। उसके ट्यूटर ने भी जब उसका प्रश्न-पत्र देखा तो वे भी प्रसन्न हुए। लड़की ने एक बार फिर मेरा गुणगान किया और पुस्तकों में रख दिया। 


मेरा सम्मान और अपमान

प्यारे विद्यार्थियो ! पुस्तकों के ढेर में से आज मैं तुम्हारे हाथ लगा और अपमानित हुआ। आगे भी मुझे मान और अपमान मिलते रहेंगे, किन्तु मैं समझता हूँ कि मेरा मान-अपमान, मेरी अपेक्षा परीक्षार्थी के ज्ञान पर अधिक निर्भर रहता है।


FAQs


1. वर्तमान समय में परीक्षार्थी की योग्यता किससे मापी जाती है?

उत्तर- वर्तमान समय में परीक्षार्थी की योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मापी जाती है।


2.प्रश्नपत्र निर्माण में क्या- क्या सावधानियां रखी जाती है?

उत्तर-प्रश्नपत्र निर्माण करते समय गोपनीयता एवं अशुद्धियों का ध्यान रखा जाता है।


3.प्रश्न-पत्र को कब खोला जाता है?

उत्तर-प्रश्न-पत्र को परीक्षा के दिन खोला जाता है।


ये भी पढ़ें 👇👇👇






Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2