Online paise kaise kamae | ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीका (up board.live)

Ticker

Online paise kaise kamae | ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीका (up board.live)

Online paise kaise kamae | ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीका (up board.live) 


घर बैठे internet ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


क्या इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं-


अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या online पैसा कमाना मुमकिन है या यह नामुमकिन  है, तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि हां बिल्कुल यह मुमकिन है आप internet से online पैसे कमा सकते हैं, और आज हजारों लाखों लोग internet से पैसा कमा भी रहे हैं।


हालांकि यह बात सही है,कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो पैसे कमाने की वजह से Scam के शिकार हुए हैं क्योंकि जब भी आप इंटरनेट पर online paise kaise kamaye in Hindi सर्च करते हैं तो आपको उसके मुताबिक बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिलते हैं,


Online paise kaise kamae | ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीका (up board.live) 


लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से online paise kaise kamaye की पूरी जानकारी प्रदान कराने वाले हैं,अब चाहे online paise kaise kamaye App से हो या online paise kaise kamaye website से सभी चीजों के बारे में बहुत ही बारी के से आपको पूरी जानकारी प्राप्त कर आएंगे। ताकि आपको online paise kaise kamaye मे किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।


Table of contents 

घर बैठे internet ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

क्या इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं-

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023 में -

1.Blogging, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

2.Affilate marketing 

कैसे शुरू करें Affiliate marketing

4. Online सामान बेचकर कमा सकते हैं पैसे -

क्या ऑनलाइन पैसे कमाने लिए की fish की जरूरत पड़ती है?

ऑनलाइन से हम रोज कितने पैसे कमा सकते हैं?


हर कोई चाहता है पैसे कमाना.इसलिए लोग Google में हर रोज यह search करते रहते हैं की, "ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए" ; गूगल से पैसे कैसे कमाए"इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए, etc. लोगों को पैसे इसलिए चाहिए, ताकि उनसे वह अपनी जरूरतों को पूरी कर सके. उम्र बढ़ने के साथ-साथ एक जिम्मेदारी भी आ जाती है! और अगर आप अभी से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान लेते हैं, तो आपका तो चांदी ही चांदी है।


लोग बहुत तरीकों से पैसे कमाते हैं, जैसे job करके, अपने खुद का business start करके, या फिर online से. आप यह सोच रहे होंगे कि। How to make money online?  क्या यह संभव है?


यह कोई मजाक नहीं है, आप चाहे तो आसानी से ऑनलाइन यानि इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं, दुनिया में ऐसे लाखों-करोड़ों लोग हैं जो घर बैठे पैसे कमा रहे हैं, ना उनको बाहर जाना पड़ता है ना ही किसी के नीचे काम करना पड़ता है पर इसके लिए भी कुछ प्रतिभा यानी कला की जरूरत है  


ऐसा नहीं है कि आपके पास कोई परवाह नहीं है,

ऊपरवाला हर किसी को कुछ ना कुछ प्रतिवाद देकर धरती पर ही भेजता है, आपके पास जो प्रतिभा है, आप उसके जरिए आसानी से पैसे कमा सकते हैं बस आपको उसको पहचानने की जरूरत है।


घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023 में -


कोई writing मैं अच्छा होता है तो कोई सिंगिंग में सब के पास अलग-अलग कला होता है। हम दूसरों से वह चीजें सीखते हैं, जो हमें पता नहीं होता वैसे ही आप अपने talent के जरिए online आसानी से पैसे कमा पाएंगे और यह कोई गलत बात भी नहीं है।


तो आज के इस लेख में आप जानेंगे, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. आगे बढ़ने से पहले एक बात clear करना चाहती हूं कि यह कोई झूठ नहीं है। क्योंकि मैं भी internet के जरिए इतना पैसा कमा लेती हूं जिससे मैं आराम से अपनी जरूरतों को पूरा कर पाऊं। 


ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको केवल अपनी रुचि को पहचानने की जरूरत है और ऑनलाइन पैसे कमाना ही नहीं किसी भी काम में अगर आपकी रुचि है तो आप उसमें सफल हो सकते हैं लेकिन फिलहाल हम आपको यहां ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं इसलिए अन्त जरूर पढ़ें।


1.Blogging


Blogging आपको तुरंत पैसे नहीं देती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि आप Blogging से पैसे नहीं कमा सकते। आपको Blogging के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। इसमें आपको थोड़ा Patients यानी ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ती है।Blog में आपको थोड़ा टाइम देना पड़ता है।


यदि आपको लिखने का शौक है। और आप बहुत अच्छा लिखते हैं तो आपके लिए Blogging सबसे अच्छा option है आप अपना ब्लॉक शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन, इससे पहले आपको Blogging के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त करनी होगी। यदि आपको

Blogging की जानकारी प्राप्त हो जाते हैं, तो आप एक अच्छे Blogger बन सकते हैं।


2.Affilate marketing 


Affiliate marketing से घर बैठे पैसा कमाना बहुत ही आसान विकल्प है, यदि आपके पास यूट्यूब चैनल वेबसाइट ब्लॉक आदि है, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत सारे Follower और सब्सक्राइब की आवश्यकता पड़ेगी, ताकि वह आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदे और जब वे ऐसा करेंगे तो आपको उसके बदले में कंपनी कुछ कमीशन देंगे। जो आपकी ऑनलाइन कमाई होती हैं, इस तरह से आप घर बैठे अपने डिमार्केटिंग की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।


कैसे शुरू करें Affiliate marketing


एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको कोई invest करने की जरूरत नहीं है, आप अपना पहला selling e-commerce sites जैसे Flipkart, Amazon, से शुरू कर सकते हैं। उनके Affiliate program join करने के बाद आपको हर product का एक मिलेगा Affiliate link से वो product खरीदेगा, आपको उसकी कुछ present commission मिलेगा। आप यह link अपने Blog, video, social midia और email से shear कर सकते हैं।


4. Online सामान बेचकर कमा सकते हैं पैसे -


यह बहुत ही आसान तरीका है, online पैसे कमाने की जैसे की regularly online ऐसे website जैसे कि eBay, olx,quicker , Amazon, meeso, पर जाते हैं जहां पर आप अपने जरूरत के सामान खरीदते होंगे। कभी-कभी आपने बहुत सारे antique, second- hand stuff भी देखा होगा जो की सेल में होते हैं और बहुत ही कम दामों में मिल जाते हैं।


ऐसे online marketplace बिना ज्यादा मेहनत किए पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है, यहां पर आप Seller के हिसाब से उन सामान को भेज सकते हैं जिन्हें आप अभी इस्तेमाल नहीं कर रहे हो। वह चाहे कुछ भी हो सकता है जैसे कि आपका cell- phone, books, electronic appliances से लेकर आपके पूर्वज द्वारा इस्तेमाल किए गए एक पिन तक या कुछ भी हो सकता है।


सामान बेचने के लिए आपको थोड़ा, marketing skill सीखना पड़ेगा। ( जिससे आप अपने items को और उसे अच्छा बता सकते हैं). इसके विषय में आपको internet से जानकारी प्राप्त हो सकती है यहां पर आपको दूसरे seller को थोड़ा study करना होगा कि वह किस प्रकार से अपनी चीजों के विषय में लिखते हैं, क्या Price रखते हैं और कैसे उन चीजों का।


Promotion करते हैं, इससे आप अपने brand की  value को भी बढ़ा सकते हैं इस काम में आप अपने friends और relatives की भी सहायता ले सकते हैं और उनसे पुरानी चीजें। Collect कर सकते हैं


Note 

जो चीजें आपके लिए बहुत उपयोगी नहीं है, वह कई लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है कभी-कभी, आपको उनके लिए अच्छी कीमत मिल जाती है।


एक बात का हमेशा से ध्यान रखें कि केवल भरोसेमंद online marketplace के साथ register करते ही आगे बढ़े और देखने के लिए अपने सामान को record करें


एक और चीज जो मैं आपको शेयर जरूर करना चाहती हूं कि यदि आप अपनी चीजों को जल्दी भेजना चाहते हैं तो उस particular item के लिए ऐसा price tag रखे जो reasonable हो और कोई व्यक्ति से खरीद सके।


क्या ऑनलाइन पैसे कमाने लिए की fish की जरूरत पड़ती है?


इसका जवाब हां भी है और नहीं भी। कुछ ऐसे जरिए हैं, जिसमें आपको online Fees देने की जरूरत होती है. वहीं कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिसमें कि online पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी तरह की Fees चुकाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप Free में online पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं.


ऑनलाइन से हम रोज कितने पैसे कमा सकते हैं?


इस बात का कोई सरल जवाब नहीं है. आप हर रोज कितने पैसे कमा सकते हैं यह बात आप और आपके काम पर निर्भर है क्योंकि यह बात तो सब जानते हैं कि आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ही हमको उसकी कीमत मिलेगी वैसे आपको काम करने का तरीका और आपका experience भी काफी माईने रखता है.


ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?


मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी है लेख ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आई होगी. आशा करती हूं आप को इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके से संबंधित कुछ जानकारी मिल गए होंगे. मैं इसी post में आगे ऐसे बहुत सारे आसान तरीके में बारे में update करती रहूंगी जिससे आप आसानी से online पैसे कमा सकते हैं. आप चाहे तो इस page  को book mark  कर लीजिए.


यदि आपको यह लेख घर से पैसे कैसे कमाए पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को social networks जैसे कि facebook,Twrtter और दूसरे social midia sister share कीजिए।


आपको यह लेख कैसा लगा हमें  comments लिखकर जरूर बताइए ताकि हमें भी आपको विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने को मौका मिले.


यह भी पढ़ें👇👇

• शतरंज दिवस पर निबंध


राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर निबंध


• केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर निबंध


• विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर निबंध हिंदी में


• विश्व संगीत दिवस पर निबंध


• सिंगल यूज प्लास्टिक पर निबंध हिंदी मे





Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2