शिक्षक दिवस पर हिंदी में निबन्ध / (Essay on Teachers Day)

Ticker

शिक्षक दिवस पर हिंदी में निबन्ध / (Essay on Teachers Day)

शिक्षक दिवस पर हिंदी में निबन्ध / (Essay on Teachers Day)

शिक्षक दिवस पर हिंदी में निबन्ध / (Essay on Teachers Day)


Teachers Day Essay in Hindi: 


teachers day speech in hindi,essay on teachers day,paragraph on teachers day, teachers day essay in english,teachers day essay in hindi,shikshak din nibandh, teachers day speech in odia,shikshak diwas par nibandh,teachers day celebration essay,essay writing about teachers day,teachers day composition, happy teachers day essay,teachers day essay in marathi,shikshak din nibandh marathi,paragraph on teachers day in engish,शिक्षक दिवस पर निबंध हिंदी में,शिक्षक दिवस पर निबंध 100 शब्दों में,शिक्षक दिवस पर निबंध,शिक्षक दिवस पर निबंध 10 लाइन, शिक्षक दिवस पर लेख,शिक्षक दिवस पर निबंध 100 शब्द,शिक्षक दिवस पर निबंध 200 शब्दों में,शिक्षक दिवस पर निबंध 150 शब्दों में


शिक्षक दिवस के बारे में सामान्य जानकारी


शिक्षक दिवस कि शुरूआत भारत में 1962 से हुई थी और ये हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस भारत में ही नहीं पूरे विश्व में International Teachers Day मनाया जाता है। पूरे विश्व में ये अलग-अलग दिन में मनाया जाता है। इसके मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की मेहनत को उचित मान-सम्मान देना है।


भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर को हुआ था। वो एक अच्छे शिक्षक भी थे। इसी कारण इनके जन्मदिवस को पूरे भारत में शिक्षक दिन के रूप में मनाया जाता है।



शिक्षक दिवस पर निबन्ध 

Teachers Day Essay in Hindi 


शिक्षक दिवस पर निबन्ध (100 शब्द)


Teachers Day in Hindi Essay टीचर्स डे हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 1662 में हुई थी। इस दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और पहले उप-राष्ट्रपति Dr. Sarvepalli Radhakrishnan का भी जन्म दिन है। जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके साथियों उनका जन्मदिन मनाने की सोची। तो डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा मेरे जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे ख़ुशी होगी।


इस कारण उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। शिक्षक दिवस विश्व के सभी देशों में अलग-अलग दिनांक पर मनाया जाता है। International Teachers Day 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।


शिक्षक दिवस निबंध (300 शब्द)


प्रस्तावना


भारत में पूर्व से ही गुरू-शिक्षक की परम्परा चलती आ रही है। हमारे माता-पिता ही हमारे पहले गुरू होते हैं। क्योंकि उन्होंने ही हमें यह रंगीन और खूबसूरत दुनिया दिखाई है। इनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। लेकिन हमें जीने का सही तरीका अपने शिक्षक से मिलता है और उनके मार्गदर्शन में हम अपनी सफ़लता को हासिल करते हैं।


शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?


टीचर्स डे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 हुआ था । शिक्षक दिवस हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन में एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण विद्यमान थे।


डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के उप-राष्ट्रपति बने तो उनके छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की बात कही तो तब महोदय ने कहा कि मेरे जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे बहुत गर्व होगा। फिर इसके बाद शिक्षक दिवस हर साल उनके जन्मदिवस 5 सितम्बर को मनाया जाने लगा।


शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?


हर एक सफ़ल व्यक्ति के पीछे उसके शिक्षक का हाथ होता है। वह व्यक्ति अपने शिक्षक के बताएं रास्ते पर चल कर अपनी सफ़लता प्राप्त करता है। इस सफ़लता के पीछे उसके शिक्षक की कड़ी मेहनत होती है। गुरू का हर किसी के जीवन बहुत ही महत्व होता है। इसी कड़ी मेहनत को उज्जाले में लाने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं।


इस दिन क्या होता है?


इस दिन स्कूल, कॉलेजों आदि स्थानों में शिक्षकों का सम्मान किया जाता हैं और इस दिन सभी योग्य शिक्षक अपने छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं। इस दिन सरकार योग्य शिक्षकों को उचित सम्मान देकर पुरस्कृत करती है। इस प्रकार पूरे दिन उत्सव का माहौल बना रहता है और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयन्ती पर स्मरण किया जाता है।


उपसंहार


आज के समय में हमें शिक्षकों के सम्मान, उनके प्रयास और उनके योगदान की सराहना करनी चाहिए। हमें शिक्षकों का उचित सम्मान करना चाहिए और उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए।


शिक्षक दिवस निबंध (500 शब्द)


प्रस्तावना


जब बच्चे का जन्म होता है तो उसकी पहली शिक्षक मां होती हैं। लेकिन जब बच्चा स्कूल जाता है तो उसको एक अच्छा नागरिक शिक्षक ही बनाता है। एक व्यक्ति के जीवन में टीचर का महत्व बहुत अहम हिस्सा होता है। इसके मार्गदर्शन में ही वह सफ़लता के शिखर को पाता है।


शिक्षक का महत्व


जीवन में विजय और सफ़लता के लिए शिक्षा ही सबसे अच्छा और शक्तिशाली हथियार है। शिक्षक के ही हाथ में होता है कि वह अपने छात्रों को किस और अग्रेसित करें। जिससे उसको एक सफ़ल जीवन मिल सके। अर्थात् शिक्षक पर पूरे देश की जिम्मेदारी होती है कि वह उसके लिए कैसे नागरिक का पैदा करें और उसको कैसे लक्षण दे? जिससे कि उसमें देश का हित


जब हम जन्म लेते है तो हमें कुछ भी नहीं आता तब एक शिक्षक ही होता है, जो हमारी जिम्मेदारी लेता है कि हमें वो सफ़ल जीवन देगा। हमारे अंधकर के जीवन को प्रकाश की ओर आगे करता है। इसमें वो अपना स्वार्थ नहीं देखता है।


एक शिक्षक ही हमें वो सभी संस्कार देता है, जिससे कि हमें किसी भी जगह पर रूकावट नहीं आती और हर जगह पर बिना किसी स्वार्थ के लिए हमारी मदद के लिए खड़ा रहता है।


आज चाहे कोई भी हो जो सफ़ल है, उसके पीछे एक शिक्षक की कड़ी मेहनत का परिणाम है।


शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य


डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक ऐसे महान और प्रतिष्ठित शिक्षक थे, जिन्होंने अपने जीवन के 40 साल शिक्षक के रूप में दिए और उन्होंने सभी शिक्षकों के हित का सोचा और अनुरोध किया कि 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएं। विद्यार्थिओं और शिक्षकों के मध्य रिश्तों को और भी मधुर बनाने के लिए शिक्षक दिवस अहम योगदान देता है। अर्थात् ये एक ऐसा अवसर है जिसमें सभी छात्र अपने शिक्षक का आभार व्यक्त कर कर सकते हैं।


उपसंहार


शिक्षक ही एक जीवन को अन्धकार से उजाले में ला सकता है। हमें अपने शिक्षकों को ही नहीं बल्कि सभी शिक्षकों को उतना ही सम्मान देना चाहिए जितना कि हम अपने माता-पिता और शिक्षक को देते हैं। शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्ति है जो हमें एक सफल जीवन देता है। अतः हमें इनका निस्वार्थ भाव से सम्मान देना चाहिए।


शिक्षक दिवस पर 10 लाइन का निबंध-


•अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिये विद्यार्थियों द्वारा ये हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है ।


• इसी दिन हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 1888 को हुआ था ।


• शिक्षक और विद्यार्थी के बीच के रिश्तों की खुशी को मनाने के लिये शिक्षक दिवस एक बड़ा अवसर है।


• देश में रहने वाले नागरिकों के भविष्य निर्माण के  द्वारा शिक्षक राष्ट्र-निर्माण का कार्य करते हैं। है ।


• शिक्षक हमारे व्यक्तित्व, विश्वास और कौशल स्तर को भी सुधारते हैं।


• यह दिन शिक्षकों को सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए समर्पित किया गया है ।


• इस दिन छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के लिए ग्रीटिंग कार्ड, फूल और तमाम तरह के कई उपहार लाते है


• इस प्रकार के कार्यक्रम और सम्मान द्वारा छात्रों और शिक्षकों के रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाते है ।


•कहा जाता है कि जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता-पिता होते हैं। भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।


• वर्ष 1962 में, यह पहली बार मनाया गया था। 


•हमें हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए और उनके प्रति आभारी रहना चाहिए।


शिक्षक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?


शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितंबर को  पूर्व उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्म दिवस पर मनाया जाता है।


इसे भी पढ़ें👇👇👇



















Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2