10 Lines on Basant Panchami in Hindi || बसंत पंचमी पर 10 लाइन का निबंध
10 Lines on Basant Panchami in Hindi (बसंत पंचमी पर 10 लाइन का निबंध)
1. बसंत पंचमी हिन्दुओ का प्रसिद्द त्यौहार है।
2.बसंत ऋतु के आगमन के स्वागत में बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है।
3.बसंत ऋतु को ऋतुओ का राजा कहा जाता है।
4.बसंत पंचमी माघ माह के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को मनाया जाता है।
5. वसंत पंचमी के दिन सभी छात्र एवं विद्यार्थी मां सरस्वती से विद्या और ज्ञान मांगते हैं।
6.बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है।
7. इस दिन सभी लोग स्नानादि करके हंस वाहिनी मां सरस्वती जी की पूजा करते हैं
8.माता सरस्वती को आज के दिन पीले फूल पूजा में अर्पित किये जाते है।
9. बसंत पंचमी के दिन सामान्यतया सभी लोग पीले वस्त्र धारण करते हैं।
10.माता सरस्वती के पूजा के लिए बड़े बड़े पंडालों का आयोजन भी होता है। जहां पर विद्या की देवी सरस्वती जी की पूजा और वंदना की जाती है।
कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र प्री बोर्ड पेपर सम्पूर्ण हल
साहित्य समाज का दर्पण है पर निबंध
भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण संशोधन
एक टिप्पणी भेजें